gkforyou.com ने अपने पाठकों के लिए Current Affairs quiz daily, Current Affairs quiz in hindi के इस सीरीज में 21-24 December, 2018 के मध्य घटित महत्वपूर्ण घटनाओं Important Current Affairs को संकलित कर प्रस्तुत कर रहा है, जैसे Important Current Affairs Questions:राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कब मनाया जाता है, राज्यों की स्टार्ट-अप-रैकिंग 2018 में भारत के सबसे बेहतर राज्य किसे घोषित किया गया, शेयर बाजार दुनिया का सातवां सबसे बड़ा शेयर बाजार कौन सा देश बन गया है इत्यादि important current affairs को इस करेंट अफेयर्स क्विज में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है :
Current Affairs Quiz in Hindi
1. राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कब मनाया जाता है:
a. 12 दिसंबर
b. 13 दिसंबर
c. 23 दिसंबर
d. 24 दिसंबर
Correct Answer: d. 24 दिसंबर
• विवरण: राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस प्रतिवर्ष 24 दिसंबर को मनाया जाता है । इसदिन 24 दिसंबर 1986 को उपभोक्ताओं को शोषण से बचाने के लिए उपभोक्त सरंक्षण अधिनियम 1986 लागू किया गया है ।
• भारत में 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि उपभोक्ताओं को शोषण से बचाने के लिए 24 दिसंबर 1986 को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम-1986 लागू किया गया था
• हाल ही में 21 दिसंबर 2018 को लोकसभा में उपभोक्ता संरक्षण विधेयक 2018 पास किया गया जो तीन दशक पुराने उपभोक्ता संरक्षण कानून 1986 की जगह लेग । और इसे अब राज्य सभा में भेजा
2. दिसंबर 2018 में राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) का निदेशक किसे नियुक्त किया गया :
a. वी.एन.झा
b. रामफल पवार
c. निर्मला चौधरी
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer b. रामफल पवार
• विवरण: राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) का निदेशक रामफल पवार को नियुक्त किया गया है, वे पश्चिम बंगाल कैडर से आईपीएस अधिकारी है ।
• राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो, की स्थापना 1986 में अपराध और अपराधियों की सूचना के संग्रह एवं स्रोत (repository) के रूप में की गई थी जिससे कि अपराध को अपराधियों से जोड़ने में खोजकर्ताओं को सहायता मिल सके। इसकी स्थापना राष्ट्रीय पुलिस कमीशन (1977-1981) तथा गृह मंत्रालय के टास्क फोर्स (1985) की सिफ़ारिश के आधार पर की गई थी
3. दिसंबर 2018 में जारी राज्यों की स्टार्ट-अप-रैकिंग 2018 में भारत के सबसे बेहतर राज्य किसे घोषित किया गया :
a. हरिणाणा
b. उत्तर प्रदेश
c. बिहार
d. गुजरात
Correct Answer: d. गुजरात
• विवरण: 20 दिसंबर 2018 को औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल पॉलिसी ऐंड प्रमोशन, डीआईपीपी) की ओर से जारी राज्यों की पहली स्टार्टअप रैंकिंग में 100 प्रतिशत अंकों के साथ गुजरात को सबसे बेहतर राज्य घोषित किया गया । इसके बाद कर्नाटक, केरल, उड़ीसा और राजस्थान को स्थान दिया गया ।
4. ब्लूमबर्ग के रिर्पार्ट के अनुसार शेयर बाजार दुनिया का सातवां सबसे बड़ा शेयर बाजार कौन सा देश बन गया है :
a. पाकिस्तान
b. नेपाल
c. भारत
d. रूस
Correct Answer: c. भारत
• विवरण: ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, सात वर्षों में पहली बार भारतीय शेयर बाजार ने यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जर्मनी के शेयर बाजार को पछाड़कर दुनिया का सातवां सबसे बड़ा शेयर बाजार बन गया है ।
5. हाल ही में किस देश ने दुनिया भर में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने के पहला संचार उपग्रह को छोड़ा है :
a. नेपाल
b. इराक
c. ईरान
d. चीन
Correct Answer: d. चीन
• विवरण: 22 दिसंबर 2018 को चीन ने गूगल तथा अन्य अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को सीधा टक्कर देते हुये चीन ने दुनिया भर में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने के लिए शनिवार को अपना पहला संचार उपग्रह प्रक्षेपित किया । यह उत्तर-पश्चिमी चीन के जियुक्वान उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र से ‘लॉन्ग मार्च 11’ रॉकेट के जरिये उपग्रह को लांच किया गया ।।
6. दिसंबर 2018 में साइकिल से विश्व का चक्कर लगाने वाली सबसे तेज़ एशियाई महिला कौन बनीं है :
a. निर्मला कुलकर्णी
b. वेदांगी कुलकर्णी
c. ममता कुलकर्णी
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. वेदांगी कुलकर्णी
• साइकिल से दुनिया का चक्कर लगाने वाले सबसे तेज एशियाई महिला पुणे की 20 वर्षीय वेदांगी कुलकर्णी बन गयी हैं । वेदांगी ने कुल 29,000 किलोमीटर की मानक दूरी को तय किया । 14 देशों का सफर किया और 159 दिनों तक रोजाना लगभग 300 किलोमीटर साइकिल चलाती थी ।
7. हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने खिलाड़ियों को ओलंपिक खेलों हेतु प्रशिक्षित करने के लिए किस कंपनी के साथ समझौता किया है:
a. जेएसडब्ल्यू
b. पारले
c. योनेक्स
d. नोकिया
Correct Answer: a. जेएसडब्ल्यू
• विवरण: 20 दिसंबर 2018 को निशानेबाजी की शीर्ष संस्था भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने भारतीय कारोबारी घराने जेएसडब्ल्यू समूह से 2020 के टोकियो ओलंपिक खेल एवं 2024 के पेरिस के ओलंपिक खेलों हेतु खिलाड़ियों को प्रतिभाओं को पहचानने, प्रशिक्षित करने तथा उनको विकास करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये है ।
• जेएसडब्ल्यू समूह भारत के सबसे बड़े व्यावसायिक समूहों में से एक है। इसका नेतृत्व सज्जन जिंदल और ओ पी जिंदल ग्रुप के हिस्से में है
8. हाल ही में अन्तर्राष्ट्रीय टेनिस संघ ने किस पुरूष खिलाड़ी को विश्व चैंपियन के खिताब से सम्मानित किया :
a. रोजर फेडरर
b. राफेल नडाल
c. नोवाक जोकोविच
d. एंडी मुरे
Correct Answer: c. नोवाक जोकोविच
• विवरण: अन्तर्राष्ट्रीय टेनिस संघ ने पुरूष खिलाड़ी नोवाक जोकिविच तथा महिला खिलाड़ी सिमोना हालेप को विश्व चैंपियन के खिताब से सम्मानित किया है । इन दोनों खिलाडि़यों ने रैंकिंग में पहले स्थान पर रहे व दोनों ने ग्रैंड स्लैम टाइटल भी जीते हैं ।
9. हाल ही में भारतीय महिला टीम का मुख्य कोच किसे नियुक्त किया गया है :
a. कपिल देव
b. वेंकटेश प्रसाद
c. डब्ल्यू.वी. रमन
d. गैरी कर्स्टिन
Correct Answer: c. डब्ल्यू.वी. रमन
• विवरण: 20 दिसंबर 2018 को भारत के पूर्व टेस्ट खिलाड़ी डब्ल्यू. वी. रमन को भारतीय महिला किकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है । इनसे पूर्व रमेश पोवार भारतीय महिला किकेट टीम का कोच थे जिनका कार्यकाल नबंवर 2018 में पूरा हुआ था । वे वर्तमान में बेंगलुरु में नैशनल क्रिकेट अकैडमी में सलाहकार हैं ।
• डब्ल्यू. वी. रमन 11 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट व 27 अंतर्राष्ट्रीय एकविसीय मैच खेल चुके हैं । उन्हें वर्ष 1992-93 में दौरे के दौरान साउथ अफ्रीका में शतक लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर के रूप में भी याद किया जाता है। इन्होंने आखिरी अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ जनवरी 1997 में केप टाउन में सचिन तेंडुलकर की कप्तानी में खेले थे ।
10. हाल ही में दिसंबर 2018 में टाइम मैगज़ीन द्वारा जारी 25 प्रतिभाशाली किशोरों की सूची में से निम्न में से कौन भारतीय मूल का किशोर शामिल नहीं है :
a. काव्या कोप्पारापू
b. अमित राज
c. ऋषभ जैन
d. अमिका जॉर्ज
Correct Answer: b. अमित राज
• विवरण: अमेरिका की टाइम पत्रिका द्वारा जारी वर्ष 2018 की दुनिया के 25 प्रभावशाली किशोरों की सूची में तीन भारतीय मूल के छात्र/छात्रा अमेरिका में पढ़ रही छात्रा काव्या कोप्पारापू, छात्र ऋषभ जैन तथा ब्रिटिश भारतीय छात्रा अमिका जॉर्ज को शामिल किया गया है । 2018 की इस सूची में दुनियाभर के उन छात्र/छात्राओं को सम्मिलत किया गया है जो विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किए हैं ।
11. हाल ही में गृह मंत्रालय द्वारा जारी देश के टॉप-10 पुलिस स्टेशनों की सूची 2018 में किस पुलिस स्टेशन को पहले स्थान पर रखा गया है :
a. कालू (राजस्थान)
b. केम्पबेल बे (अंडमान निकोबार द्वीप समूह)
c. फरक्का (पश्चिम बंगाल)
d. माधोपुर (पंजाब)
Correct Answer: a. कालू (राजस्थान)
• विवरण: हाल ही गृह मंत्रालय ने भारत के टॉप 10 पुलिस थानों की सूची जारी की गई जिसमें राजस्थान के कालू थाने को पहला स्थान प्राप्त हुआ है । इस सूची में देश भर के उन थानों को रखा गया है जो कि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम किया है । इस सूची में दूसरा स्थान अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के कैम्पबेल बे थाना व तीसरा स्थान पश्चिम बंगाल के फरक्का थाना को जगह मिला है ।
• गृहमंत्रालय ने यह सूची पुलिसिंग की गुणवत्ता सुधारने एवं उसे नागरिकों के अनुकूल बनाने के उद्देश्य से देश के टॉप-10 पुलिस थानों की सूची जारी की है ।
12. 20 दिसंबर 2018 को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने किस राज्य में 9 हजार 533 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी है :
a. बिहार
b. उत्तर प्रदेश
c. अरुणाचल प्रदेश
d. सिक्किम
Correct Answer: c. अरुणाचल प्रदेश
• विवरण: 20 दिसंबर 2018 को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने 9 हजार 533 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला अरुणाचल प्रदेश में रखी है
।
13. हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा कितने केंद्रीय एजेंसियों को किसी भी कंप्यूटर के डेटा को डेटा की निगरानी करने, उन्हें देखने के और उनका विश्लेषण करने अधिकार दिए हैं:
a. 08
b. 09
c. 10
d. 11
Correct Answer: c. 10
• विवरण: केंद्र सरकार ने 10 केंद्रीय एजेंसियों को सूचना प्रौद्योगिकी कानून के तहत किसी कंप्यूटर में रखी गई जानकारी देखने, उन पर नजर रखने और उनका विश्लेषण करने का अधिकार दिए हैं ।
• इन 10 एजेंसियों में खुफिया ब्यूरो (आईबी), नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी), राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई), केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ), सिग्नल खुफिया निदेशालय (जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर और असम में सक्रिय) और दिल्ली पुलिस शामिल हैं ।
यदिCurrent Affairs Quiz की यह
सीरिजपसंद आया हो तो like करें तथा अपने दोस्तों के बीच share करें
तथा Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल
मीडियााTwitter, Facebook, You tube को Followकरें ।
0 Comments