gkforyou.comने अपने पाठकों के लिएLatest Current Affairs Quiz, Current Affairs quiz
daily, Current Affairs quiz weeklyके सीरीज में 28-30 नवंबर, 2018Important Current
Affairs 2018 के महत्वपूर्ण
घटनाओं को संकलित कर प्रस्तुत कर रहा है, जिसमें important current
affairs Questionsजैसे नवीन
प्रत्यक्ष कर कानून की टास्क फ़ोर्स का संयोजनक (कन्वीनर) किसे नियुक्त किया गया है, हाल ही संघ लोक सेवा आयोग
काचेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है,
सलोम जुराबिश्विली किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनी है,
राष्ट्रीय कानुन दिवस कब मनाया जाता है, छठी
बार महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियशिप जीतने वाली विश्व की एक मात्र महिला बाक्सर
कौन बन गई हैं इत्यादि important current affairs
quiz questionsको शामिल किया
गया है, जोकि आगामी
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है :
1. नवीन प्रत्यक्ष कर कानून की टास्क फ़ोर्स का संयोजनक (कन्वीनर) किसे नियुक्त किया गया है :
a. विपिन गोस्वामी
b. अखिलेश रंजन
c. सुशील चंद्र
d. अमित रंजन
Correct Answer: b. डॉ अखिलेश रंजन
• विवरण: केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के सदस्य अखिलेश रंजन को नए प्रत्यक्ष कर कानून का निर्माण करने वाली टास्क फ़ोर्स का नए संयोजन (कन्वीनर) नियुक्त किया गया है ।
• सीबीडीटी Central Board of Direct Taxes) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यह पैनल 28 फरवरी, 2019 तक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा ।
2. हाल ही में परमाणु उर्जा रेगुलेटरी बोर्ड (AERB) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है :
a. अखिलेश रंजन
b. नागेश्वर राव गुंटूर
c. डी बी सारस्वत
d. संजीवन महापात्रा
Correct Answer: b. नागेश्वर राव गुंटूर
• विवरण: परमाणु उर्जा रेगुलेटरी बोर्ड (Atomic Energy Regulatory Board ,AERB) का अध्यक्ष प्रसिद्ध वैज्ञानिक नागेश्वर राव गुंटूर को नियुक्त किया गया है । इनका कार्यकाल 3 वर्षों के लिए रहेगा । नागेश्वर राव गुंटूर, Shri S .A. Bhardwaj की जगह लेंगे ।
• 15 नवंबर 1983 को भारत के राष्ट्रपति द्वारा परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड (एईआरबी) का गठन किया गया था ।
• परमाणु उर्जा रेगुलेटरी बोर्ड का मुख्यालय मुंबई में स्थित है ।
3. हाल ही संघ लोक सेवा आयोग का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है:
a. डॉ. एस.आर. हाशिम
b. बी. एन. झा
c. राहुल सचदेवा
d. अरविंद सक्सेना
Correct Answer: d. अरविंद सक्सेना
• विवरण: 28 नवम्बर 2018 को अरविंद सक्सेना को संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission, UPSC ) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ! इनका कार्यकाल 07 अगस्त 2020 तक रहेगा ।
• अनुच्छेद-316 के तहत लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों की नियुक्ति, यदि वह संघ आयोग तो राष्ट्रपति द्वारा तथा यदि वह राज्य आयोग है तो राज्य के राज्यपाल द्वारा की जाती है ।
• लोक सेवा आयोग का सदस्य, अपने पद ग्रहण की तारीख से 6 वर्ष की अवधि तक या संघ आयोग की स्थित में 65 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक और राज्य आयोग या संयुक्त आयोग की दशा में 62 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक इनमें से जो भी पहले हो, पद पर रह सकता है ।
4. हाल ही में राष्ट्रीय कौशल विकास कारपोरेशन (NSDC) का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है:
a. एस. रामादोरई
b. मनोज कुमार सिंह
c. अनिल मणिभाई नाइक
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. अनिल मणिभाई नाइक
• विवरण: राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) का अध्यक्ष अनिल मणिभाई नाइक (एएम नाइक) को नियुक्त किया गया है ।
• वर्तमान में अनिल मणिभाई नायक भारत के सबसे बड़ी इंजीनियरिंग एवं निर्माण कंपनी लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड के समूह कार्यकारी अध्यक्ष हैं।
• अनिल मणिभाई नायक को 26 जनवरी 2009 को पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है तथा वर्ष 2008 के लिए 'इकोनॉमिक टाइम्स अवॉर्ड्स-बिजनेस लीडर ऑफ द इयर' पुरस्कार प्रदान किया गया था ।
• राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की स्थापना 31 July 2008 को वित्त मंत्रालय द्वारा की गई थी तथा वर्तमान में भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के अधीन है
• राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (National Skill Development Corporation / NSDC) भारत की एकमात्र संस्था है जिसका मूल उद्देश्य कौशल विकास है तथा जो निजी एवं सरकारी साझेदारी में काम करने वाली संस्था है ।
5. हाल ही सलोम जुराबिश्विली किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनी है :
a. अर्जेंटीना
b. जॉर्जिया
c. ईरान
d. इराक
Correct Answer: b. जॉर्जिया
• विवरण: जॉर्जिया के राष्ट्रपति चुनाव में सत्तारूढ़ दल के उम्मीदवार और पूर्व जॉर्जियाई विदेश मंत्री सलोम जुराबिश्विली 59.6% वोट से जीत हासिल कर जॉर्जिया की पहली महिला राष्ट्रपति बन गई हैं ।
6. बार्कलेज़ की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2017-18 में देश की कौन सी सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी बन गई है :
a. स्नैपडील
b. इंडिया मार्ट
c. एमेज़ॉन इंडिया
d. जाबोंग
Correct Answer: c. एमेज़ॉन इंडिया
• विवरण: वर्ष 2017-18 में बार्कलेज़ की रिपोर्ट के मुताविक एमेज़ॉन इंडिया कुल बिक्री के मामले में देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी बन गई है ।
• वित्तीय वर्ष 2017-18 'अमेज़ॅन' ने 'फ्लिपकार्ट' को पीछे छोड़ दिया । वर्ष 2017-18 में अमेज़ॅन का कारोबार 7.5 अरब डॉलर रहा, जबकि फ्लिपकार्ट ने 6.2 अरब डॉलर कमाए
• अमेज़ॅन दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है ।
7. नवंबर 2018 में किस कम्पनी मिनीरत्न कंपनी का दर्जा दिया गया :
a. बिरला सॉफ्टकॉर्प
b. जेसीसी
c. जे के ग्रुप
d. एनपीसीसी
Correct Answer: d. एनपीसीसी
• विवरण: नेशनल प्रोजैक्ट्स कंसट्रक्शन कारपोरेशन लिमिटेड (National Projects Construction Corporation Limited, NPCC) को 27 नवंबर 2018 को भारत सरकार द्वारा मिनीरत्न कंपनी का दर्जा दिया गया है ।
• सिंचाई तथा जलविद्युत परियोजनाओं की जिम्मेदारी निभाने हेतु तत्कालीन सिंचाई मंत्रालय (इस समय जल संसाधन) के अधीन एक मात्र निर्माण संगठन एनपीसीसी की 9 जनवरी 1957 को स्थापना की गई थी ।
• नेशनल प्रोजैक्ट्स कंसट्रक्शन कारपोरेशन लिमिटेड के वर्तमान अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री मनोहर कुमार हैं ।
8. राष्ट्रीय कानुन दिवस कब मनाया जाता है :
a. 26 नवंबर
b. 27 नवंबर
c. 28 नवंबर
d. 29 नवंबर
Correct Answer: a. 26 नवंबर
• राष्ट्रीय कानुन दिवस प्रति वर्ष 26 नवंबर को मनाया जाता है ।
• 26 नवंबर 1949 ई. को भारतीय संविधान को स्वीकार किया गया था । इसी के उपलक्ष्य में प्रति वर्ष 26 नवंबर को भारत में राष्ट्रीय कानुन दिवस मनाया जाता है ।
• भारतीय संविधान को 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था ।
9. हाल में नवंबर 2018 में किसे फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘नाइट ऑफ द लीजियन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया :
a. अज़ीम प्रेमजी
b. अनिल अंबानी
c. शाहरूख खान
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. अज़ीम प्रेमजी
• विवरण: 28 नवंबर 2018 को विप्रो के चेयरमैन अज़ीम प्रेमजी को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान‘नाइट ऑफ द लीजियन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया ।
• उन्हें यह पुरस्कार भारत में आईटी उद्योग को विकसित करने में अहम योगदान और फ्रांस में उनकी आर्थिक पहुंच के लिए दिया गया है ।इसके साथ ही अजीम प्रेमजी फाउंडेशन एवं अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय के माध्यम से समाज का कल्याण द्वारा किये गये सामाजिक कार्य को भी सराहा गया ।
• भारत में वैज्ञानिक सी.एन.आर. राव, तमिल फिल्म कलाकार शिवाजी गणेशन, कमल हसन, बंगाली फिल्म कलाकार सौमित्र चटर्जी एवं हिंदी फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को भी यह पुरस्कार दिया जा चुका है।
• फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘नाइट ऑफ द लीजियन ऑफ ऑनर’ की स्थापना की वर्ष 1802 ई. में नेपालियन बोनापार्ट ने की थी ।
10. हिमांशु जोशी का संबंध मुख्यत: किससे है, जिनका हाल ही निधन हो गया है :
a. साहित्य से
b. फिल्म से
c. खेल से
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. साहित्य से
• विवरण: हिमांशु जोशी हिंदी के प्रसिद्ध उपन्यासकार, कहानीकार एवं पत्रकार थे । 23 नवंबर 2018 को उनका निधन हो गया है ।
• हिमाशु जोशी द्वारा लिखित उपन्यास ‘अरण्य’, ‘महासागर’, ‘छाया मत छूना मन’ कगार की आग, समय साक्षी है, तुम्हारे लिए, सुराज काफी प्रसिद्ध रहे हैं ।
11. भारत के किस शहर को संयुक्त राष्ट्र संघ ने वैश्विक सतत शहर-2025 पहल के लिए चुना है:
a. नोएडा
b. बेंगलुरु
c. मुंबई
d. नई दिल्ली
Correct Answer: a. नोएडा
• विवरण: 25 नवंबर 2018 को संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा को वैश्विक सतत शहर-2025 पहल में भाग लेने के लिए चयनित किया है ।
• संयुक्त राष्ट्र द्वारा विश्व के पांच श्रेणियों में 25 शहरों को चयनित किया गया है जिसमें भारत का एकमात्र शहर नोएडा को चुना गया है ।
12. हाल ही में भारत के किस राज्य ने ने ग्रीन यूनिवर्सिटी (संशोधन) बिल, 2018 को पारित किया है :
a. पश्चिम बंगाल
b. असम
c. मध्य प्रदेश
d. सिकिकिम
Correct Answer: a. पश्चिम बंगाल
• विवरण: पश्चिम बंगाल के विधानसभा ने पश्चिम बंगाल ग्रीन यूनिवर्सिटी (संशोधन) बिल, 2018 को पारित किया है ।
• इस बिल के उद्देश्य वेस्ट बंगाल ग्रीन यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर रानी राशमोनी ग्रीन यूनिवर्सिटी किया जाएगा ।
• रानी राशमोनी पश्चिम बंगाल में शिक्षा के प्रचार-प्रसार लिए काफी कार्य किया है । इन्होंने ही कलकता के दक्षिणेश्वर काली मंदिर का स्थापना की थी ।
13. हाल ही में रक्षा मंत्री ने रक्षा उद्योग में आविष्कार एवं नए उत्पादों के विकास को प्रोत्साहित करने हेतु किस मिशन का शुरूआत की है :
a. मिशन रक्षा ज्ञान शक्ति
b. मिशन रक्षा शक्ति
c. मिशन ज्ञान शक्ति
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. मिशन रक्षा ज्ञान शक्ति
• विवरण: हाल ही में भारत के रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने रक्षा उद्योग में आविष्कार तथा नए उत्पादों के विकास को प्रोत्साहित करने के लिए मिशन रक्षा ज्ञान शक्ति का शुभारंभ किया है ।
14. भारतीय अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-2018 का आयोजन किस शहर में किया गया :
a. पुणे
b. दिल्ली
c. गोवा
d. मुंबई
Correct Answer: c. गोवा
• विवरण: भारतीय अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-2018 का आयोजन 28 नवंबर 2018 को गोवा में संपन्न हुआ ।
• इस महोत्सव की शुरुआत ईरानी फिल्मकार माजिद मजिदी की फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' से हुई ।
• भारतीय अंतराष्ट्रीय फिल्म -2018 का स्वर्ण मयूर पुरस्कार सर्गेई लोज़नित्सा द्वारा निर्देशित फिल्म डोनबास को दिया गया ।
• भारतीय अभिनेता सलीम खान को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
• भारतीय अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की शुरूआत 1952 में हुआ था ।
Current Affairs Quiz in 1st week November, 2018
15. हाल ही महाराष्ट्र सरकार ने मराठा समुदाय को नौकरियों एवं शैक्षणिक संस्थानों में कितने प्रतिशत आरक्षण देने का बिल पारित किया है :
a. 10%
b. 16%
c. 20%
d. 18%
Correct Answer: b. 16%
• विवरण: मराठा समुदाय को नौकरियों एवं शैक्षणिक संस्थानों में 16% आरक्षण देने का बिल महराष्ट्र विधानसभा ने एकमत से पारित कर दिया गया ।
• मराठा समुदाय को आरक्षण देने के साथ ही महाराष्ट्र में दिया जाने वाला कुल आरक्षण 68% हो गया है ।
Correct Answer: c. मैरी कॉम
• विवरण: भारत की महिला मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप (World Boxing Championship) में सबसे ज्यादा (6) गोल्ड मेडल जीतने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर ली है।
• एमसी मेरीकॉम ने नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में 48 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में यूक्रेन की हन्ना ओखोटा को 5-0 से हरकार यह उपलब्धि हासिल की है ।
• महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में सर्वाधिक 7वां (6 गोल्ड+ एक सिल्वर) मेडल जीतने का रिकॉर्ड भी अब मेरीकॉम के नाम हो गया है । इससे पहले यह रिकार्ड आयरलैंड की मुक्केबाज केटी टेलर के (5 गोल्ड+ 1 ब्रॉन्ज ) नाम दर्ज था
यदि Current affairs quizपसंद आया हो तो like करें तथा अपने दोस्तों के बीच share
करें तथा Website से जुड़े रहने के लिए हमारे
सोशल मीडियााTwitter, Facebook, You tube को Followकरें ।
0 Comments