gkforyou.com ने अपने पाठकों के लिए
Current Affairs Quiz weekly, Current Affairs Questions with answer को नवंबर
माह 2018 के 4td Week से Important
Current Affairs 2018 के घटनाओं को संकलित
कर प्रस्तुत कर रहा है, जिसमें important
current affairs जैसेरेडियो कश्मीर - इन टाइम्स ऑफ
पीस एंड वॉर’ पुस्तक के लेखक कौन हैं, हाल
ही में किसे भारत का मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया, नवंबर 2018 में किसे भारतीय
अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है इत्यादि important current affairs quiz questions को
शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है :
1. हाल ही विमोचित ‘रेडियो कश्मीर - इन टाइम्स ऑफ पीस एंड वॉर’ पुस्तक के लेखक कौन हैं :
a. प्रोफ़ेसर विजय गुलाटी
b. डॉ. राजेश भट्ट
c. डॉ. अर्जुन सहाय
d. डॉ. सुनील भट्ट
Correct Answer: b. डॉ. राजेश भट्ट
• विवरण: पुस्तक ‘रेडियो कश्मीर- इन टाइम्स ऑफ पीस एंड वॉर के लेखक डां राजेश भट्ट हैं जिसे हाल ही में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने विमोचन किया है ।
• ‘रेडियो कश्मीर- इन टाइम्स ऑफ पीस एंड वॉर’ नामक पुस्तक गहरे और विस्तृत शोध पर आधारित है तथा लेखक ने देश के कल्याण एवं सुरक्षा संबंधी विभिन्न मुद्दों के मद्देनजर सरकार और जनता के रणनीतिक हितों को सुरक्षित बनाने में मीडिया द्वारा निभाई गई अहम भूमिका को रेखांकित किया है। वर्ष 1947 के बाद से सामाजिक और सांस्कृतिक ताने-बाने को कायम रखने में रेडियो कश्मीर महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है, जिसे लेखक ने अपनी पुस्तक में पेश किया है।
• पुस्तक के लेखक डॉ. राजेश भट्ट इस समय आकाशवाणी, नई दिल्ली के नीति प्रभाग निदेशालय में कार्यरत हैं। डॉ. भट्ट ने 250 से अधिक अकादमिक शोधपत्र और लेख लिखे हैं।
2. हाल ही में किसे भारत का मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया :
a. डां राजेश भट्ट
b. जलज श्रीवास्तव
c. सुनील अरोड़ा
d. संदीप मिश्रा
Correct Answer: c. सुनील अरोड़ा
• विवरण: वरिष्ठ चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को भारत का मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया गया है । वे 2 दिसम्बर से देश के मुख्य चुनाव आयुक्त का पद ग्रहण करेंगे ।
• मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु जो भी पहले हो तब तक रहता है जबकि अन्य चुनावा आयुक्त का कार्यकाल 6 वर्ष या 62 वर्ष की आयु जो भी पहले हो ।
• मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति राष्ट्रपति के द्वारा की जाती है ।
• मुख्य चुनाव आयुक्त का दर्जा मुख्य न्यायाधीश के समान ही होता है ।
• मुख्य चुनाव आयुक्त को महाभियोग प्रक्रिया से ही हटाया जा सकता है ।
3. हाल ही भारत के किस राज्य द्वारा ‘कूल’ नामक ऑनलाइन ओपन लर्निंग प्लेटफार्म लांच किया गया है :
a. उत्तर प्रदेश
b. गुजरात
c. हरियााणा
d. केरल
Correct Answer: d. केरल
• विवरण: केरल के इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड टेक्नोलॉजी फॉर एजुकेशन ने ‘कूल’ नामक ऑनलाइन ओपन लर्निंग प्लेटफार्म लांच किया जिसका प्रयोग अध्यापकों, छात्रों एवं आम जनता के प्रशिक्षण के लिए किया जाएगा।
4. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र को अंतरीक्ष में कब स्थापित किया गया था :
a. 1998 ई. में
b. 1999 ई. में
c. 2000 ई. में
d. 2001 ई. में
Correct Answer: a. 1998 ई. में
• विवरण: अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आइएसएस) को 20 नवंबर 1998 को अंतरिक्ष में स्थापित किया गया था ।
• हाल ही में 20 नवम्बर 2018 को अंतरिक्ष में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र की स्थापना के 20 साल पूरे हुए ।
Correct Answer: a. जलज श्रीवास्तव
• विवरण: भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) का अध्यक्ष आईएएस अधिकारी जलज श्रीवास्तव को बनाया गया है ।
• भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (Inland Waterways Authority of India, IWAR ) की स्थापना 27 अक्टूबर 1986 को हुआ था इसका मुख्यालय नोएडा (उत्तर प्रदेश) में अवस्थित है ।
6. नवंबर 2018 में 7वां अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मार्ट कहां आयोजित किया गया :
a. उत्तर प्रदेश
b. नई दिल्ली
c. त्रिपुरा
d. झारखंड
Correct Answer: c. त्रिपुरा
• विवरण: 22-24 नवंबर, 2018 को पर्यटन मंत्रालय के द्वारा अगरतला (त्रिपुरा) में सातवां ‘अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मार्ट’ का आयोजन किया गया ।
7. हाल ही सींग वाले मेंढक की कितने नयी प्रजातियाँ उत्तर-पूर्वी हिमालय में खोजी गयीं है :
a. 2
b. 3
c. 4
d. 5
Correct Answer: c. 4
• हाल ही उत्तर-पूर्वी हिमालय के क्षेत्रों में सींग वाले मेंढक की चार नयी प्रजातियाँ की खोज की गई है । इन मेंढकों की आंख का ऊपरी भाग सींग की भांति प्रतीत होता है । मेंढक की चार नयी प्रजातियाँ प्रजातियों को मेघालय तथा अरुणाचल प्रदेश के जंगलों में खोजा की गई है ।
8. स्पेसएक्स ने लोगों को चंद्रमा तथा एक दिन मंगल ग्रह पर ले जाने के उद्देश्य से बनाए गए रॉकेट बिग फाल्कन रॉकेट (BFR) का नया नाम रखा है:
a. गनशिप
b. मोनिकर सुपर हेवी
c. मूनशिप
d. स्टारशिप
Correct Answer: d. स्टारशिप
• विवरण:स्पेसएक्स ने लोगों को चंद्रमा तथा एक दिन मंगल ग्रह पर ले जाने के उद्देश्य से बनाए गए बिग फाल्कन रॉकेट का नया नाम मोनिकर सुपर हेवी से स्टारशिप कर दिया है ।
• द बिग फाल्कन रॉकेट स्पेसएक्स द्वारा विकसित एक निजी रूप से वित्त पोषित, पूरी तरह से पुन: प्रयोज्य लॉन्च वाहन और अंतरिक्ष यान प्रणाली है।
• नवंबर 2018 में दूसरे चरण और जहाज का नाम एलोन मस्क ने स्टारशिप में बदल दिया, जबकि पहले चरण को मोनिकर सुपर हेवी दिया गया था। 2020 के लिए पहली कक्षीय उड़ान की योजना बनाई गई है
9. 26 नवंबर, 2018 को नासा के किस यान ने मंगल ग्रह की सतह पर सफलतापूर्वक उतरा है :
a. पाथफाइंडर
b. इनसाईट
c. क्यूरियोसिटी
d. डिस्कवरी
Correct Answer: b. इनसाईट
• विवरण: नासा का इनसाइट लैंडर मंगल ग्रह की सतह पर सफलतापूर्वक लैंड हो गया है ।
• यह यान सोमवार-मंगलवार की रात्रि भारत के समयानुसार 1 बजकर 24 मिनट पर मंगल ग्रह की सतह पर उतरा ।
• नासा ने इस यान को मंगल ग्रह के निर्माण की प्रक्रिया को समझने के लिए और इस ग्रह से जुड़े नए तथ्यों का पता लगाने के लिए तैयार किया है। नासा का यह यान सिस्मोमीटर की मदद से मंगल की आंतरिक परिस्थितियों का अध्ययन करेगा।
• मार्स ‘इनसाइट, ( इंटीरियर एक्सप्लोरेशन यूजिंग सीस्मिक इंवेस्टिगेशंस, जियोडेसी एंड हीट ट्रांसपोर्ट) को 5 मई 2018 को लांच किया गया था ।
• मंगल पर उतरने वाला नासा का पहला अंतरिक्ष यान ‘क्यूरियोसिटी रोवर’ है जो 2012 में सफलतापूर्वक लैंडिंग की थी ।
10. 22 नवंबर 2018 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किस देश में किया है :
a. नेपाल
b. अमेरिका
c. ऑस्ट्रेलिया
d. दक्षिण अफ्रीका
Correct Answer: c. ऑस्ट्रेलिया
• विवरण:22 नवम्बर 2018 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में महात्मा गांधी की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया है ।
11. ब्रिटेन के 50 पाउंड नए नोट पर छपने के लिए नामित वैज्ञानिकों में किस भारतीय वैज्ञानिक का नाम का नाम शामिल है :
a. जगदीश चंद्र बोस
b. सी. वी. रमण
c. a व b दोनो
d. इनमें कोई नहीं
Correct Answer: a. जगदीश चंद्र बोस
• विवरण: ब्रिटेन के 50 पाउंड के नए नोट पर छपने के लिए नामित वैज्ञानिकों में भारतीय वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बोस का नाम भी शामिल किया गया है ।
• जगदीश चंद्र बोस का जन्म 30 नवंबर, 1858 को बंगाल (अब बांग्लादेश) में ढाका जिले के फरीदपुर में हुआ था ।
• जगदीश चंद्र बोस ने क्रेस्कोग्राफ़ का आविष्कार किया तथा इसके मदद से इन्होंने सिद्ध किया कि वनस्पतियों तथा पशुओं के ऊतकों में काफी समानता है ।
• जगदीश चंद्र बसु को रेडियो विज्ञान का पिता माना जाता है ।
12. निसान ऑटो कम्पनी के चेयरमैन कौन है जिसे आय छिपाने एवं कंपनी की कमाई को निजी लाभ के लिए उपयोग करने के कारण गिरफ्तार किया गया है:
a. कार्लोस घोस
b. डेविड मैकरून
c. निक एंडरसन
d. जॉर्ज ब्रावो
Correct Answer: a. कार्लोस घोस
• विवरण: निसान ऑटो कंपनी के चेयरमैन कार्लोस घोस हैं जिसको भ्रष्टाचार और कम्पनी की कमाई को अपने निजी लाभ के लिए उपयोग करने के लिए गिरफ्तार किया गया है ।
• Nissan Motor Company, Ltd का मुख्यालय निशि-कु, योकोहामा (जापान) में स्थित है ।
13. भारत के पहले हाइपर कन्वर्जड इन्फ्रास्ट्रक्चर (HCI ) टेक्नोलॉजी युक्त स्टेट डेटा सेंटर का उद्घाटन किस राज्य में किया गया:
a. उत्राखंड
b. उत्तर प्रदेश
c. हरियााणा
d. केरल
Correct Answer: a. उत्राखंड
• विवरण: भारत के पहले हाइपर कन्वर्जड इन्फ्रास्ट्रक्चर (HCI ) टेक्नोलॉजी युक्त स्टेट डेटा सेंटर का उद्घाटन 26 नवम्बर 2018 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में किया है ।
• हाइपर-कंवर्ज्ड इंफ्रास्ट्रक्चर (एचसीआई) एक सॉफ्टवेयर-परिभाषित आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर है जो परंपरागत "हार्डवेयर-परिभाषित" सिस्टम के सभी तत्वों को वर्चुअल करता है।
14. “वज्र प्रहार’ भारत और किस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास है :
a. जापान
b. अमेरिका
c. फ्रांस
d. नेपाल
Correct Answer: b. अमेरिका
• विवरण: “वज्र प्रहार’ भारत एवं अमेरिका के मध्य संयुक्त सैन्य अभ्यास है ।
• 'वज्र प्रहार-2018 का आरंभ 19 नवम्बर 2018 को राजस्थान के बीकानेर में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में हुआ जो 2 दिसम्बर 2018 को समाप्त होगा ।
15. रणजी क्रिकेट में 11,000 रन बनाने वाला पहला बल्लेबाज कौन है :
a. सचिन तेंदूलकर
b. विराट कोहली
c. वसीम जाफर
d. अमोल मजोमदार
Correct Answer: c. वसीम जाफर
• विवरण: रणजी ट्रॉफी में 11,000 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज वसीम जाफर बन गए हैं। उनहोंने 21 नवंबर 2018 को बड़ौदा के खिलाफ पहली पारी में 153 रन बनाकर 11,000 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं ।
• रणजी ट्रॉफी में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी मुंबई के अमोल मजूमदार हैं।
16. भारत के किस राज्य में हॉकी विश्व कप-2018 का आयोजन किया जा रहा है :
a. उत्तर प्रदेश
b. केरल
c. पश्चिम बंगाल
d. उड़ीसा
Correct Answer: d. उड़ीसा
• विवरण: 14 वां विश्व कप फील्ड हॉकी टूर्नामेंट 2018 का आयोजन उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में 28 नवंबर से 16 दिसंबर 2018 तक किया जा रहा है ।
• इस विश्व कप हांकी-2018 प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों की संख्या 16 है, इससे पहले विश्वकप हांकी 2014 में कुल 12 टीमें भाग लीं थी ।
यदिCurrent Affairs Quizपसंद आया हो तो like करें तथा अपने दोस्तों के बीच share
करें तथा Website से जुड़े रहने के लिए हमारे
सोशल मीडियााTwitter, Facebook, You tube को Followकरें ।
0 Comments