gkforyou.comने अपने पाठकों के लिएWeekly
Current Affairs quiz, Current Affairs quiz dailyके सीरीज में 8-14 December, 2018 से Important Current Affairs, December, 2018 के महत्वपूर्ण घटनाओं को संकलित
कर प्रस्तुत कर रहा है, जैसे Important Current
Affairs Questionsहाल ही में भारत का मुख्य
आर्थिक सलाहकार किसे नियुक्त किया गया है, मिस वर्ल्ड 2018 का खिताब किसने जीता, भारतीय रिज़र्व बैंक के वर्तमान गवर्नर हैइत्यादि important current affairsको इसकरेंट अफेयर्स क्विज में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के
लिए महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है :
1. हाल ही में भारत का मुख्य आर्थिक सलाहकार किसे नियुक्त किया गया है :
a. कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन
b. बी.एन. झा
c. शशिकांत दास
d. उर्जित पटेल
Correct Answer: a. कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन
• विवरण:07 दिसम्बर 2018 को केंद्र सरकार ने कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम को 17वें मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया है । कृष्णमूति का कार्यकाल तीन वर्षों के लिए होगा । इनसे पूर्व 16वें मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविन्द सुब्रमनियन थे, जिनहोंने 20 जून 2018 को व्यक्तिगत कारणों से मुख्य आर्थिक सलाहकार के पद से इस्तीफ़ा दे दिया था । कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस हैदराबाद में प्रोफेशर हैं।
• मुख्य आर्थिक सलाहकार (Chief Economic Adviser) भारत सरकार के आर्थिक सलाहकार होते हैं जो वित्त मंत्री के अधीन कार्यरत होते हैं ।
• भारत के प्रथम मुख्य आर्थिक सलाहकार जे जे अंजरिया ( 1956-1961) थे ।
2. ग्लोबल कार्बन प्रोजेक्ट के अनुसार विश्व में कार्बन डाइआक्साइड का सबसे बड़ा उत्सर्जक देश कौन है :
a. अमेरिका
b. चीन
c. भारत
d. रूस
Correct Answer b. चीन
• विवरण:ग्लोबल कार्बन प्रोजेक्ट के अनुसार वर्ष 2017 में कार्बन उत्सर्जित करने वाले टॉप चार देश चीन के 27%, अमेरिका के 15%, यूरोपीय यूनियन के 10% तथा भारत के 7% हैं । कार्बनडाइऑक्साइड उत्सर्जन के मामले में भारत विश्व में चौथे नंबर पर है ।
• ग्लोबल कार्बन परियोजना के अनुसार विश्व कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में 2.7 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है ।
3. मिस वर्ल्ड 2018 का खिताब किसने जीता :
a. वेनेसा पोन्स डि लियोन
b. निकोलेन पिशापा
c. मानुषी छिल्लर
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. वेनेसा पोन्स डि लियोन
• मिस वर्ल्ड 2018 का ख़िताब मेक्सिको की वेनेसा पोन्स डि लियोन (Vanessa Ponce de Leon) ने जीता है, वेनेसा पोन्स मिस वर्ल्ड खिताब जीतने वाली मेक्सिको की पहली महिला हैं ।
• 08 दिसंबर 2018 को मिस वर्ल्ड 2018 प्रतियोगिता के फाइनल का आयोजन चीन के सान्या शहर में किया गया था
4. हाल ही में, एक टेस्ट मैंचे में सर्वाधिक कैच लेने वाला भारतीय विकेटकीपर कौन बन गए है :
a. ऋषभ पंत
b. महेंद्र सिंह धोनी
c. दिनेश कार्तिक
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. ऋषभ पंत
• विवरण: 10 दिसंबर 2018 को ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध सर्वाधिक 11 कैच लेने वाला भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं । तथा इसके साथ ही किसी विकेटकीपर द्वारा एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक 11 कैच लेने के पूर्व इंग्लैंड के क्रिकेटर जैक रसल तथा दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है ।
• भारत की तरफ से इससे पूर्व एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक कैंच लेने का रिकॉर्ड ऋद्धिमान साहा के नाम पर था जिन्होंने जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध केपटाउन में 10 कैच लिए थे।
Correct Answer: b. चीन
• विवरण: हैण्ड इन हैण्ड’ युद्ध अभ्यास भारत और चीन के संयुक्त युद्ध अभ्यास है । इस युद्ध अभ्यास के उद्घाटन समारोह का आयोजन 10 दिसम्बर 2018 को चेंगदू में किया गया ।
7. शाहपुरकंडी बांध परियोजना को किस नदी पर निर्माणाधीन है, जिसकी मंजूरी केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में प्रदान की गई है :
a. रावी
b. सतलुज
c. सिंधु
d. झेलम
Correct Answer: a. रावी
• विवरण: शाहपुरकंडी बांध परियोजना पंजाब में रावी नदी पर निर्माणाधीन है, जिसे केंद्र सरकार ने हाल ही क्रियान्वयन के लिए मंजूदी दी है ।
8. जलवायु जोखिम सूचकांक-2019 के अनुसार भारत को कौन सा स्थान प्रदान किया गया है :
a. 11वें
b. 12वें
c. 13वें
d. 14वें
Correct Answer: d. 14वें
• विवरण: जर्मनवॉच द्वारा जारी जलवायु जोखिम सूचकांक-2019 के अनुसार भारत को विगत ले 20 वर्षों की जलवायु संबंधी घटनाओं के आधार पर 14वां स्थान प्रदान किया गया है ।
9. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी रिपोर्ट 2018 के अनुसार विश्व में सड़क हादसों में मरने वालों की वार्षिक संख्या कितनी हो गई है :
a. 2.30 मिलियन
b. 1.35 मिलियन
c. 1.45 मिलियन
d. 1.25 मिलियन
Correct Answer: b. 1.35 मिलियन
• विवरण:विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार विश्व में सड़क हादसों में मरने वालों की वार्षिक संख्या 1.35 मिलियन हो गई है ।
10. हाल ही में भारत ने जापान के बाद किस देश को वीज़ा ऑन अराइवल सुविधा देने की घोषणा की है:
a. रूस
b. अमेरिका
c. चीन
d. दक्षिण कोरिया
Correct Answer: d. दक्षिण कोरिया
• विवरण:भारत ने जापान के बाद दक्षिण कोरिया को वीजा ऑन अराइवल सुविधा देने की घोषणा की है । इस कदम से पर्यटकों तथा व्यावसायिक आगंतुकों की संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद है ।
• जापान के बाद दक्षिण कोरिया ऐसा दूसरा देश है जिसके नागरिकों को भारत आगमन पर वीजा की सुविधा दिया जा रहा है, यह सुविधा 1 अक्टूबर, 2018 से प्रभावी हो गई है।। जापान के नागरिकों को यह सुविधा मार्च 2016 दी जा रही है ।
11. विश्व मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है :
a. 7 दिसंबर
b. 8 दिसंबर
c. 9 दिसंबर
d. 10 दिसंबर
Correct Answer: d. 10 दिसंबर
• विवरण: विश्व मानवाधिकार दिवस प्रतिवर्ष 10 दिसंबर को मनाया जाता है ।
• विश्व मानवाधिकार घोषणा पत्र जारी कर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 10 दिसंबर 1948 को विश्व मानवाधिकार दिवस की घोषणा की गई थी ।
12. भारत के किस व्यक्ति को संयुक्त राष्ट्र लेखापरीक्षक पैनल का उपाध्यक्ष बनाया गया है :
a. राहुल सचदेवा
b. राजीव महर्षि
c. मुकेश महर्षि
d. रतन लाल
Correct Answer: b. राजीव महर्षि
• विवरण: भारत के वर्तमान नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) राजीव महर्षि को संयुक्तराष्ट्र की लेखापरीक्षक पैनल का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।
13. भारतीय रिज़र्व बैंक के वर्तमान गवर्नर है :
a. उर्जित पटेल
b. शक्तिकांत दास
c. राजीव महर्षि
d. कोई नहीं
Correct Answer: b. शक्तिकांत दास
• विवरण: भारतीय रिज़र्व बैंक के वर्तमान गवर्नर शक्तिकांत दास है, जिन्हें 11 दिसम्बर 2018 को भारतीय रिज़र्व बैंक के 25वें गवर्नर के रूप में नियुक्त किया गया है । उनका यह कार्यकाल तीन वर्ष तक रहेगा । इससे पूर्व भारतीय रिजर्व बैंक गवर्नर उर्जित पटेल थे ।
14. खेलो इंडिया युवा खेल-2019 का आयोजन किस शहर को सौंपी गई है :
a. दिल्ली
b. पटना
c. पुणे
d. रांची
Correct Answer: c. पुणे
• विवरण: खेल मंत्रालय ने 'खेलो इंडिया स्कूल खेल' की सफलता के बाद कॉलेज के छात्रों को इसमें शामिल करने हेतु ' खेलो इंडिया युवा खेल' करने का फैसला लिया है तथा जिसका आयोजन 2019 में महाराष्ट्र, पुणे में किया जाएगा ।
15. ग्लिंका विश्व मृदा पुरस्कार 2018 किसे दिया गया :
a. जगन लाल
b. अंजू श्रीवास्तव
c. रतन लाल
d. मुशीरुल हसन
Correct Answer: c. रतन लाल
• विवरण: भारतीय मूल के वैज्ञानिक और अमेरिका की ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रतन लाल ने ग्लिंका विश्व मृदा पुरस्कार 2018 रतन लाल को ग्लिंका विश्व मृदा पुरस्कार 2018 (Glinka World Soil Prize 2018) से सम्मानित किया गया है ।
• ग्लिंका विश्व मृदा पुरस्कार, रतन लाल को संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) के द्वारा दा प्रबंधन में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया है
• ग्लिंका विश्व मृदा पुरस्कार रूसी वैज्ञानिक कॉन्स्टेंटिन डी. ग्लिंका के नाम पर दिया जाता है तथा यह मृदा विज्ञान (Soil Science) में सर्वोच्च सम्मान माना जाता है ।
यदिCurrent Affairs Quizपसंद आया हो तो like करें तथा अपने दोस्तों के बीच share
करें तथा Website से जुड़े रहने के लिए हमारे
सोशल मीडियााTwitter, Facebook, You tube को Followकरें ।
0 Comments