gkforyou.comने
अपने पाठकों के लिए Current
Affairs quiz daily, Current Affairs quiz in hindi के सीरीज
में 15-17 December, 2018 से, के
महत्वपूर्ण घटनाओं Important Current Affairs
को संकलित कर प्रस्तुत कर रहा है, जैसे Important
Current Affairs Questions दिसंबर 2018 में तेलंगाना
के मुख्यमंत्री की शपथ किसने ली, वर्ल्ड टूर ख़िताब जीतने वाली
पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी कौन बन गयीं हैं, वर्ष 2018 के
लिए 54वां ज्ञानपीठ पुरस्कार इत्यादि important
current affairs को इस करेंट अफेयर्स क्विज में शामिल
किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है :
1. अशोक गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री पहली बार कब बने थे :
a. दिसंबर 1993
b. दिसंबर 1998
c. दिसंबर 2008
d. दिसंबर 2018
Correct Answer: b. दिसंबर 1998
• विवरण: 17 दिसंबर 2018 को अशोक गहलोत ने राजस्थान के मुख्यमंत्री पद के रूप में तीसरी बार शपथ ली हैं । अशोक गहलोत पहली बार 1 दिसबंर 1998 में मुख्यमंत्री बने थे एवं पांच वर्ष तक सरकार चलाई थी । दूसरी बार वर्ष 2008 में मुख्यमंत्री बने थे ।
• 67 साल के अशोक गहलोत जोधपुर यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में मास्टर्स व कानून, विज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल किए हुए हैं । 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने 97,081 वोटों से जीत हासिल की है । राजस्थान के 199 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने 99 सीटों पर विजय हासिल की है जबकि बीजेपी 73 सीटें जीत हासिल की है ।
2. दिसंबर 2018 में तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री की शपथ किसने ली :
a. केसीआर
b. जोरमथंगा
c. ई.एस.एल नरसिम्हन
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer a. केसीआर
• विवरण: 13 दिसंबर 2018 को के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने मुख्यमंत्री की शपथ ली । के. चंद्रशेखर राव लगातार दूसरी बार तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है । के. चंद्रशेखर राव तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रमुख एवं अलग तेलंगाना राष्ट्र आंदोलन के प्रमुख कार्यकर्ता हैं । वे तेलंगाना राष्ट्र समिति के पूर्व तेलुगु देशम पार्टी के सदस्य थे ।
• नवंबर व दिसंबर 2018 के पांच राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना व मिजोरम के विधानसभा चुनावों के बाद निम्न मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण किए हैं :
• राजस्थान की मुख्यमंत्री : अशोक गहलोत
• छत्तीसगढ़ की मुख्यमंत्री : भूपेश बघेल
• मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री : कमलनाथ
• तेलंगाना के मुख्यमंत्री : के. चंद्रशेखर राव (केसीआर)
• मिजोरम के मुख्यमंत्री : जोरमथंगा
3. वर्ल्ड टूर ख़िताब जीतने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी कौन बन गयीं हैं :
a. पीवी सिंधु
b. साइना नेहवाल
c. ज्वाला गुट्टा
d. सानिया मिर्ज़ा
Correct Answer: a. पीवी सिंधु
• विवरण: भारतीय शटलर पी.वी. सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स में जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर स्वर्ण पदक हासिल की है । इस प्रकार वे वर्ल्ड टूर ख़िताब जीतने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बन गयीं है ।
Correct Answer: a. बेल्जियम
• वर्ष 2018 का विश्व हॉकी कप बेल्जियम ने जीता है । विश्व हांकी कप के फाइनल में बेल्जियम ने नीदरलैंड को शूटआउट में नीदरलैंड को 3-2 से हराकर विश्व हांकी कप 2018 का खिताब पहली बार जीत हासिल किया है ।
Correct Answer: c. अंग्रेजी
• विवरण: वर्ष 2018 के लिए 54वां ज्ञानपीठ पुरस्कार अंग्रेजी के प्रतिष्ठित साहित्यकार अमिताव घोष को दिया गया है । वे ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाले वे पहले अंग्रेजी लेखक हैं ।
• उनके द्वारा रचित उपन्यास पॉप ऑफ पीपियों (Sea of Poppies) को वर्ष 2008 के मैन बुकर पुरस्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था तथा उनके प्रसिद्ध उपन्यास द शैडो लाइन्स के लिए वर्ष 1986 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था । अमिताब घोष को वर्ष 2007 में भारत सरकार ने उनहें पद्मश्री से सम्मानित किया था ।
• The Circle of Rason, The Shadow Lines, The Glass Palace, The Hungry Tide, Sea of Poppies, River of Smoke तथा Flood of Fire इत्यादि उनके द्वारा रचित प्रमुख उपन्यास है ।
6. किस भारत के पूर्व प्रधानमंत्री की 95वीं जन्मदिन पर केंद्र सरकार द्वारा 100 रूपए की स्मारक सिक्का जारी करने की घोषणा की गई है :
a. इंदिरा गांधी
b. अटल बिहारी वाजपेयी
c. चरण सिंह
d. इंद्रकुमार गुज़राल
Correct Answer: b. अटल बिहारी वाजपेयी
• विवरण: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत श्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर भारत सरकार ने 100 रूपए का स्मारक सिक्का जारी करने की घोषणा की है ।
7. दिसंबर, 2018 में अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ के ब्रेकथ्रू स्टार पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी कौन बन गई है :
a. मणिका बत्रा
b. पी.वी. सिंधु
c. मोना दास
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. मणिका बत्रा
• विवरण: दिसंबर 2018 में भारत की प्रसिद्ध टेबल टेनिस खिलाड़ी मणिका बत्रा को अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ के ब्रेकथ्रू स्टार पुरस्कार से सम्मानित किया गया । मणिका बत्रा ब्रेकथ्रु स्टार टेनिस आवार्ड जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं हैं ।
• मनिका बत्रा ने वर्ष 2018 में अपनी करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 52वां स्थान हासिल की हैं तथा भारत की सबसे ऊंची रैंकिंग की महिला खिलाड़ी बनीं हैं ।
8. वर्ष 2019 के जलवायु परिवर्तन सूचकांक में भारत को कौन सा स्थान हासिल हुआ है :
a. 21वां
b. 42वां
c. 11वां
d. 14वां
Correct Answer: c. 11वां
• विवरण: जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक (CCPI) 2019 के 56 देशों की सूची में भारत को 11वां स्थान पर रखा गया है ।
• जबकि जोखिम सूचकांक-2019 के अनुसार भारत को विगत 20 वर्षों की जलवायु संबंधी घटनाओं के आधार पर 14वां स्थान प्रदान किया गया है ।
9. भारत में किस उच्च न्यायालय ने देश में ऑनलाइन दवाओं की बिक्री पर पाबंदी लगा दी है:
a. उत्तर प्रदेश
b. असम
c. दिल्ली
d. सिक्किम
Correct Answer: c. दिल्ली
• विवरण: दिल्ली उच्च न्यायालय ने ऑनलाइन फार्मेसियों द्वारा खुली बिक्री या डाक्टरों के सुझाव पर दी जाने वाली दवाओं की बिक्री पर तब तक के लिए पाबंदी लगा दी है जब तक कि इस संबंध में कोई नियम नहीं बन जाते ।
10. मिस युनिवर्स 2018 का खिताब किसने जीती है :
a. कैटरिओना इलिसा ग्रे
b. नेहल चुडास्मा
c. डेमी ले नेल-पीटर्स
d. इनमें कोई नहीं
Correct Answer: a. कैटरिओना इलिसा ग्रे
• मिस युनिवर्स 2018 का खिताब 24 वर्षीय कैटरिओना इलिसा ग्रे (Catriona Elisa Gray) ने जीती है । मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली कैटरिओना फिलीपीन्स की चौथी महिला है । मिस यूनिवर्स 2018 की प्रतियोगी का आयोजन बैंकॉक (थाईलैंड) में हुई थी
11. दिसंबर 2018 में जारी किस अंतरराष्ट्रीय संस्था के रिपोर्ट के अनुसार विश्व में 3 करोड़ नवजात बच्चे मौत की कगार पर हैं :
a. यूनिसेफ
b. इनटैक
c. आईएलओ
d. विश्व बैंक
Correct Answer: a. यूनिसेफ
• विवरण: दिसंबर 2018 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) और संयुक्त राष्ट्र बाल निधि (UNISEF) सहित वैश्विक गठबंधन की जारी एक नई रिपोर्ट के अनुसार समय से पूर्व पैदा हुए लगभग तीन करोड़ बच्चे मौत की कगार पर हैं ।
12. दिसंबर 2018 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा भारत के किस राज्य के स्टार्ट-अप हेल्प अस ग्रीन को सम्मानित किया गया है :
a. बिहार
b. उत्तर प्रदेश
c. हरियाणा
d. सिक्किम
Correct Answer: b. उत्तर प्रदेश
• विवरण: दिसंबर 2018 में संयुक्त राष्ट्र के जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के स्टार्ट-अप हेल्प अस ग्रीन को गंगा नदी को स्वच्छ बनाने में योगदान के लिए सम्मानित किया गया है ।
• यह स्टार्ट अप मंदिरों में चढ़ाए जाने वालों फूलों को एकत्रित करता है । इन एकत्रित फूलों को रिसाइकिल कर चारकोल रहित अगरबत्तियां बनाई जाती हैं। तथा इसके साथ ही इस अपशिष्ट से ऑर्गेनिक वर्मीकम्पोस्ट एवं बायोडिग्रेबल पैकिंग का सामान तैयार किया जाता है। संयुक्त राष्ट्र के दस्तावेजों में इसे फ्लावरसाइकिलिंग नाम दिया गया है ।
13. दिसंबर 2018 में भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है :
a. अनुपम खेर
b. ब्रिजेंद्र पाल सिंह
c. गजेंद्र चौहान
d. हेमा मालिनी
Correct Answer: b. ब्रिजेंद्र पाल सिंह
• विवरण: 13 दिसंबर 2018 को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (Film and Television Institute of India, FTII) का अध्यक्ष श्री ब्रिजेंद्र पाल सिंह को नियुक्त किया है । ब्रिजेंद्र पाल सिंह एफटीआईआई के उपाध्यक्ष थे ।
• भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान की स्थापना 1960 में 'फिल्म इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया' के नाम से पुणे में पूर्व प्रभात स्टूडियो परिसर में स्थापित हुई थी । 1971 ई. में इस संस्थान का नाम बदलकर 'Film and Television Institute of India, FTII रखा गया था । इस संस्थान की ट्रेनिंग विंग पहले नई दिल्ली में काम कर रही है, लेकिन 1974 ई में पुणे स्थानांतरित कर दिया गया ।
14. एशियाई विकास बैंक ने (एडीबी) ने चालू वित्त वर्ष वर्ष 2018-19 में भारत की आर्थिक विकास दर कितना रहना का अपने अनुमान को बरकरार रखा है :
a. 6.3%
b. 8.3%
c. 9.3%
d. 7.3%
Correct Answer: d. 7.3%<
• विवरण: एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank) ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष वर्ष 2018-19 में 7.3 प्रतिशत रहने के अपने अनुमान को कायम रखा है ।
15. हाल ही में स्काईडाइविंग करने वाली विश्व की सबसे बुजुर्ग महिला कौन बन गईं हैं :
a. थेरेसा मे
b. इरेन ओशिया
c. नतालिया एंड्रयूज़
d. जेमिला पार्कर
Correct Answer: b. इरेन ओशिया
• विवरण: आस्ट्रेलिया के 102 वर्षीय महिला इरेन ओशिया ने 14,000 फुट की ऊंचाई से छलांग लगाया है । ऐसा कर वह दुनिया की स्काईडाइविंग करने वाली सबसे बुजुर्ग महिला बन गई हैं ।
16. दिसंबर 2018 में, टाइम पर्सन ऑफ़ द इयर - 2018 निम्नलिखित में से किसे चुना गया है :
a. जमाल खाशोगी
b. नरेंद्र मोदी
c. डोनाल्ड ट्रम्प
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. जमाल खाशोगी
• विवरण: विश्व प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय पत्रिका टाइम मैगज़ीन ने वॉशिंगटन पोस्ट के स्तंभकार जमाल खाशोगी के अलावा कैपिटल गजट, फिलीपींस की पत्रकार मारिया रेसा, रॉयटर के रिपोर्टर वा लोन तथा क्याव सोइ उ को । वर्ष 2018 के 'टाइम पर्सन ऑफ द ईयर' के लिए चुना है । जमाल खाशोगी को यह सम्मान मरणोपरांत मिला है ।
17. दिसंबर 2018 में, नासा के किस अंतरिक्ष यान ने सौरमंडल के छोर तक पहुंचने वाला दूसरा अंतरिक्ष यान बन गया है:
a. वॉएजर-1
b. वॉएजर-2
c. स्कोप-1
d. स्कोप-2
Correct Answer: b. वॉएजर-2
• विवरण: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का वॉएजर-2 (Voyager 2) सौरमंडल के आखिरी छोर पर पहुंचने वाला दूसरा अंतिरक्ष यान बन गया है । इससे पहले वर्ष 2012 में वॉएजर-1 इस सीमा को पार किया था ।
• Voyager 2 को बाहरी ग्रहों का अध्ययन करने के लिए 20 अगस्त, 1977 को नासा द्वारा लॉन्च किया गया था तथा इसके 16 दिनों के बाद वॉयजर-1 को 5 सितंबर 1977 को लांच किया गया था । वॉएजर-2 एकमात्र ऐसा अंतरिक्ष यान है जोकि चार बड़े ग्रहों - बृहस्पति, शनि, यूरेनस व नेप्च्यून की यात्रा कर चुका है ।
यदिCurrent Affairs Quiz की यह
सीरिजपसंद आया हो तो like करें तथा अपने दोस्तों के बीच share करें
तथा Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल
मीडियााTwitter, Facebook, You tube को Followकरें ।
0 Comments