Current Affairs Quiz Daily 18-20 December 2018

gkforyou.com ने अपने पाठकों के लिए Current Affairs quiz daily, Current Affairs quiz in hindi के इस सीरीज में 18-20 December, 2018 के मध्‍य घटित महत्‍वपूर्ण घटनाओं Important Current Affairs को संकलित कर पेश कर रहा है, जैसे Important Current Affairs Questions: अमेरिका में भारत का राजदूत किसे नियुक्त किया गया है,  इंडिया@75, भारत के किस राज्‍य के द्वारा छात्रों की सहायता के लिए शिक्षा सेतुएप्प लॉन्च की है,  संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार पुरस्कार-2018 किसे देने की घोषणा की गई है इत्‍यादि important current affairs को इस करेंट अफेयर्स क्विज में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्‍वपूर्ण एवं उपयोगी है 

current-affairs-quiz


1. दिसंबर 2018 में अमेरिका में भारत का राजदूत किसे नियुक्त किया गया है :
a. नवतेज सरना
b. हर्षवर्धन श्रृंगला
c. रिवा गांगुली दास
d. देवेन्द्र मलिक





2. दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) का पहला मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब किस क्षेत्र में स्थापित करने की घोषणा की गई है :
a. मानेसर
b. ग्रेटर नोएडा
c. अलवर
d. कोंडली






3. हाल ही में सीबीआई का अतिरिक्त निदेशक किसे नियुक्त किया है: 
a. रिवा गांगुली दास
b. जतिन दास गुप्ता
c. एम.एम. पल्लवराजू
d. एम. नागेश्वर राव



4. हाल ही में विश्व बैंक द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भरोसेमंद बिजली आपूर्ति की 137 देशों की सूची में किस पायदान पर है :
a. 45वें
b. 46वें
c. 80वें
d. 81वें





5. हाल ही में नीति आयोग ने वर्ष 2022-23 के लक्ष्‍यों को हासिल करने के लिए किस नाम से राष्ट्रीय कार्यनीति जारी की गई है :
a. इंडिया@2022
b. इंडिया@75
c. बिलियन ड्रीम्स
d. इनमें से कोई नहीं



6. बिहार सरकार के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों की सेविकाओं को मिलने वाला मासिक मानदेय 3000 रुपये से बढ़ाकर कितने रुपये कर दिया गया है:
a. 4000 रुपये
b. 4500 रुपये
c. 5000 रुपये
d. 5500 रुपये



7. दिसंबर 2018 में किस देश के इंजीनियरों ने वन्य प्राणियों को नया जीवन देने के उद्देश्य से कृत्रिम द्वीपसमूह बनाया है :
a. कनाडा
b. नीदरलैंड्स
c. स्‍वीडन
d. चीन




8. भारत के किस राज्‍य के द्वारा छात्रों की सहायता के लिए “शिक्षा सेतु” एप्प लॉन्च की है :
a. बिहार
b. राजस्‍थान
c. हरियाणा
d. छत्‍तीसगढ़


Weekly Current Affairs Questions from 27 - 31 August 2018

9. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार पुरस्कार-2018 निम्‍न में किसे दी गई है :
a. रेबेका ग्युमी
b. अस्मां जहांगीर
c. जोएना वापीचाना
d. उपर्युक्‍त में सभी को



10. पुस्तक ‘चेंजिंग इंडिया’ भारत के किस पूर्व प्रधानमंत्री ने लिखा है, जिसमें उन्‍होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में बताया है :
a. अटल बिहारी वाजपेयी
b. एच.डी. देवगौड़ा
c. मनमोहन सिंह
d. इनमें से कोई नहीं



11. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) वर्ष 2018 की लैंगिक असमानता रिपोर्ट में भारत को कौन सा स्थान प्रदान किया गया :
a. 111वां
b. 110वां
c. 109वां
d. 108वां



12. भारत में पहली मानव रहित विमान (UAV या ड्रोन) निर्माण फैक्ट्री कहां स्थापित की गई है :
a. ग्रेडर नोएडा
b. हैदराबाद
c. कोच्चि
d. पुणे



13. हाल ही में भारत ने राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन के तहत फ्रांस की किस कम्पनी के साथ 4500 करोड़ रुपये के समझौते किए हैं :
a. मेवरिक ब्रदर्स
b. जॉन एंड जेनिस
c. एटॉस
d. क्योरोकेन



14. अंतर्राष्‍ट्रीय प्रवासी दिवस कब मनाया जाता है :
a. 15 दिसम्बर
b. 16 दिसम्बर
c. 17 दिसम्बर
d. 18 दिसम्बर



15. अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस कब मनाया जाता है :
a. 18 दिसंबर
b. 19 दिसंबर
c. 20 दिसंबर
d. 21 दिसंबर


FCurrent Affairs Quiz in 15-17 December, 2018

16. “इंद्र नौसेना” युद्ध अभ्‍यास भारत और किन दो देशों के बीच संयुक्‍त नौसना युद्ध अभ्यास है :
a. अमेरिका
b. रूस
c. नेपाल
d. जापान




यदि Current Affairs Quiz की यह सीरिज पसंद आया हो तो like करें तथा अपने दोस्‍तों के बीच share करें तथा Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडियाा Twitter, Facebook, You tube को Follow करें ।


Post a Comment

0 Comments