gkforyou.com ने अपने पाठकों के लिए Current Affairs quiz daily,
Current Affairs quiz in hindi के इस सीरीज में 18-20 December, 2018 के मध्य घटित महत्वपूर्ण घटनाओं Important Current Affairs को संकलित कर पेश कर रहा है, जैसे Important Current Affairs Questions: अमेरिका में भारत का राजदूत किसे नियुक्त किया गया है, इंडिया@75,भारत
के किस राज्य के द्वारा छात्रों की सहायता के लिए “शिक्षा सेतु” एप्प लॉन्च की है, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार पुरस्कार-2018 किसे देने
की घोषणा की गई है इत्यादि
important current affairs को इस करेंट अफेयर्स क्विज में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण एवं
उपयोगी है
1. दिसंबर 2018 में अमेरिका में भारत का राजदूत किसे नियुक्त किया गया है :
a. नवतेज सरना
b. हर्षवर्धन श्रृंगला
c. रिवा गांगुली दास
d. देवेन्द्र मलिक
Correct Answer: b. हर्षवर्धन श्रृंगला
• विवरण: दिसंबर 2018 में हर्षवर्धन श्रृंगला को अमेरिका में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है, जो नवतेज सरना के जगह लेंगे । हर्षवर्धन श्रृंगला भारतीय विदेश सेवा के 1984 बैच के अधिकारी तथा वर्तमान में बांग्लादेश में भारत के राजदूत हैं ।
• बांग्लादेश में भारत के राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला के जगह रिवा गांगुली दास को नियुक्त किया गया है । रिवा गांगुली वर्तमान में भारतीय सांस्कृतिक संबंद्ध परिषद् के महानिदेशक हैं ।
2. दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) का पहला मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब किस क्षेत्र में स्थापित करने की घोषणा की गई है :
a. मानेसर
b. ग्रेटर नोएडा
c. अलवर
d. कोंडली
Correct Answer b. ग्रेटर नोएडा
• विवरण: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) की बढ़ती आबादी को विश्व स्तरीय परिवहन सुविधा देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब (MMTH) के निर्माण करने की मंजूरी प्रदान की है । इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से 4,304 करोड़ रुपये का निवेश की मंजूरी दी है ।
3. हाल ही में सीबीआई का अतिरिक्त निदेशक किसे नियुक्त किया है:
a. रिवा गांगुली दास
b. जतिन दास गुप्ता
c. एम.एम. पल्लवराजू
d. एम. नागेश्वर राव
Correct Answer: d. एम. नागेश्वर राव
• विवरण: CBI के अंतरिम निदेश एम नागेश्वर राव को सीबीआई का अतिरिक्त निदेशक बनाया गया है । वे 1986 बैच के ओडिशा कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं ।
4. हाल ही में विश्व बैंक द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भरोसेमंद बिजली आपूर्ति की 137 देशों की सूची में किस पायदान पर है :
a. 45वें
b. 46वें
c. 80वें
d. 81वें
Correct Answer: c. 80वें
• विवरण: विश्व बैंक द्वारा जारी रिपोर्ट “इन द डार्क: हाऊ मच डू पावर सेक्टर डिस्टॉर्शन्स कॉस्ट साऊथ एशिया” के मुताबिक भरोसेमंद बिजली आपूर्ति की 137 देशों की सूची में भारत को 80वें स्थान पर रखा गया है ।
5. हाल ही में नीति आयोग ने वर्ष 2022-23 के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए किस नाम से राष्ट्रीय कार्यनीति जारी की गई है :
a. इंडिया@2022
b. इंडिया@75
c. बिलियन ड्रीम्स
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. इंडिया@75
• विवरण: नीति आयोग ने आजादी के 75वें साल 2022 में नये भारत के लिए रणनीति पर अपने दस्तावेज में तेज़ आर्थिक विकास, किसानों की दोगुणी आय करने और सामाजिक सुरक्षा का दायरा बढ़ाने का सुझाव दिया है । इसी क्रम आयोग ने 19 December, 2018 को भारत के 75 वें साल में नये भारत की रणनीति (स्ट्रैटजी फॉर न्यू इंडिया @75) शीर्षक से दस्तावेज जारी किया है । इस रणनीति दस्तावेज को 40 से अधिक भागों में बांट कर स्पष्ट लक्ष्य तय किए गए हैं ।
6. बिहार सरकार के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों की सेविकाओं को मिलने वाला मासिक मानदेय 3000 रुपये से बढ़ाकर कितने रुपये कर दिया गया है:
a. 4000 रुपये
b. 4500 रुपये
c. 5000 रुपये
d. 5500 रुपये
Correct Answer: b. 4500
• विवरण: बिहार सरकार ने आंगनवाड़ी केंद्रों की सेविकाओं को मिलने वाला मासिक मानदेय 3000 रुपये से बढ़ाकर 4500 रुपये तथा मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों की सेविकाओं का मानदेय 3500 रुपये कर दिया है ।
7. दिसंबर 2018 में किस देश के इंजीनियरों ने वन्य प्राणियों को नया जीवन देने के उद्देश्य से कृत्रिम द्वीपसमूह बनाया है :
a. कनाडा
b. नीदरलैंड्स
c. स्वीडन
d. चीन
Correct Answer: b. नीदरलैंड्स
• विवरण: नीदरलैंड्स के इंजीनियरों ने वन्य जीवों के जीवनयापन के उद्देश्य से पांच कृत्रिम द्वीपसमूह बनया हैं । इस कृत्रिम द्वीप का नाम मार्कर वैडन रखा गया है जोकि मार्करमेर झील में अवस्थित है ।
8. भारत के किस राज्य के द्वारा छात्रों की सहायता के लिए “शिक्षा सेतु” एप्प लॉन्च की है :
a. बिहार
b. राजस्थान
c. हरियाणा
d. छत्तीसगढ़
Correct Answer: c. हरियाणा
• विवरण: हाल ही में हरियाणा सरकार के द्वारा“शिक्षा सेतु” एप्प को लॉन्च किया गया है, इस ऐप के द्वारा छात्रों को हरियाणा के स्कूल व कॉलेज में अटेंडेंस, फीस, ऑनलाइन एडमिशन तथा सरकारी स्कॉलरशिप के बारे में जानकारी मिलेगी।
9. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार पुरस्कार-2018 निम्न में किसे दी गई है :
a. रेबेका ग्युमी
b. अस्मां जहांगीर
c. जोएना वापीचाना
d. उपर्युक्त में सभी को
Correct Answer: d. उपर्युक्त में सभी को
• विवरण: वर्ष 2018 का संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार पुरस्कार पाकिस्तान की दिवंगत मानवाधिकार कार्यकर्ता असमा जहांगीर सहित चार लोगो को दिया गया है । अस्मां जहांगीर की पुरस्कार उसकी बेटी मुजीजाए जहांगीर ने ग्रहण किया ।अन्य विजेताओं में से तंजानिया की मानवाधिकार कार्यकर्ता रेबेका ग्युमी, ब्राजील की जोएना वापीचाना तथा आयरलैंड के मानवाधिकार संगठन फ्रंट लाइन डिफेंडर्स भी शामिल हैं । यह पुरस्कार 5 वर्ष में एक बार मानवाधिकार क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों व संगठनों को मिलता है ।
10. पुस्तक ‘चेंजिंग इंडिया’ भारत के किस पूर्व प्रधानमंत्री ने लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में बताया है :
a. अटल बिहारी वाजपेयी
b. एच.डी. देवगौड़ा
c. मनमोहन सिंह
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. मनमोहन सिंह
• विवरण: पुस्तक चेंजिंग इंडिया’ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लिखा है । 5 हिस्सों में प्रकाशित 'चेंजिंग इंडिया' में मनमोहन सिंह ने 10 साल प्रधानमंत्री रहने के दौरान के किए गए कामों तथा एक अर्थशास्त्री के रूप में अर्थव्यवस्था का आकलन किया है ।
11. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) वर्ष 2018 की लैंगिक असमानता रिपोर्ट में भारत को कौन सा स्थान प्रदान किया गया :
a. 111वां
b. 110वां
c. 109वां
d. 108वां
Correct Answer: d. 108वां
• विवरण: वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की वर्ष 2018 की Gender Gap रिपोर्ट में भारत को 108वां स्थान हासिल हुआ है ।
12. भारत में पहली मानव रहित विमान (UAV या ड्रोन) निर्माण फैक्ट्री कहां स्थापित की गई है :
a. ग्रेडर नोएडा
b. हैदराबाद
c. कोच्चि
d. पुणे
Correct Answer: a. ग्रेडर नोएडा
• विवरण: पहली निजी मानव रहित विमान (Unmanned Aerial Vehicle या ड्रोन) निर्माण फैक्ट्री की स्थापना हैदराबाद में स्थापित की जा रही है । पहली निजी मानव रहित विमान (यूएवी) निर्माण फैक्ट्री की स्थापना अडानी समूह और इज़राइल की कंपनी एल्बिट सिस्टम्स द्वारा संयुक्त रूप से की गई है ।
13. हाल ही में भारत ने राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन के तहत फ्रांस की किस कम्पनी के साथ 4500 करोड़ रुपये के समझौते किए हैं :
a. मेवरिक ब्रदर्स
b. जॉन एंड जेनिस
c. एटॉस
d. क्योरोकेन
Correct Answer: c. एटॉस
• विवरण: भारत ने राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन के अंतर्गत फ्रांसीसी कंपनी एटॉस के साथ 70 से अधिक सुपरकंप्यूटर तैयार करने के लिए 4500 करोड़ रुपये के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं । आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति के द्वारा 25 मार्च, 2015 को राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन की स्वीकृति दी गई थी ।
14. अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस कब मनाया जाता है :
a. 15 दिसम्बर
b. 16 दिसम्बर
c. 17 दिसम्बर
d. 18 दिसम्बर
Correct Answer: d. 18 दिसम्बर
• विवरण: अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस प्रतिवर्ष 18 दिसंबर को मनाया जाता है । वर्ष 2018 का अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस का थीम -सम्मान के साथ प्रवास (Migration with Dignity) है
• विश्व में प्रवासियों की बढ़ती संख्या के देखते हुए वर्ष 2000 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 18 दिसंबर को प्रत्येक वर्ष 'अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस' के रूप में मनाने का घोषणा किया था ।
15. अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस कब मनाया जाता है :
a. 18 दिसंबर
b. 19 दिसंबर
c. 20 दिसंबर
d. 21 दिसंबर
Correct Answer: c. 20 दिसंबर
• विवरण: अन्तर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस (International Human Solidarity Day) प्रतिवर्ष 20 दिसंबर को मनाया जाता है । संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा दिसंबर 2005 में विविधता में एकता के महत्व को समझाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस मनाने की घोषणा की गई थी
Correct Answer: b. रूस
• विवरण: “इंद्र नौसेना” युद्ध अभ्यास भारत और रूस की संयुक्त नौसेना युद्ध अभ्यास है, जिसका 10वां संस्करण हाल ही में आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में संपन्न हुआ । इंद्र नौसेना युद्ध अभ्यास का आयोजन भारत और रूस के बीच वर्ष 2003 से किया जा रहा है ।
यदिCurrent Affairs Quiz की यह
सीरिजपसंद आया हो तो like करें तथा अपने दोस्तों के बीच share करें
तथा Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल
मीडियााTwitter, Facebook, You tube को Followकरें ।
0 Comments