gkforyou.comने अपने पाठकों के लिएWeekly Current Affairs quiz hindi, Current
Affairs quiz daily के सीरीज में 1-7 December, 2018 से Important Current Affairs 2018 के महत्वपूर्ण
घटनाओं को संकलित कर प्रस्तुत कर रहा है, जिसमें important current affairs Questions हिंदी में जैसे हाल ही में भारत का वित्त सचिव किसे नियुक्त किया गया है, 2022 का जी-20 शिखर सम्मेलन किस
देश में प्रस्तावित है, हाल ही में किस देश ने ओपेक देशों के समूह से अलग होने की
घोषणा की है, भारतीय नौसेना दिवस कब मनाया जाता है इत्यादि important
current affairs quiz questionsको शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है :
1. ट्रांसफैट के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिये भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने किस अभियान की शुरूआत की है :
a. फ़ूड सेफ्टी वॉयस
b. हार्ट अटैक रिवाइंड
c. ज़ीरो ट्रांस फैट
d. लाइफ विदाउट ऑयल
Correct Answer: हार्ट अटैक रिवाइंड
• विवरण: भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (Food Safety and Standards Authority of India, FSSAI) ने औद्योगिक रूप से उत्पन्न ट्रांसफैट से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिये हार्ट अटैक रिवाइंड नामक अभियान की प्रारंभ की है ।
• खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के तहत 5 सितंबर 2008 को भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ अंबमानी रामदास ने एफएसएसएआई की स्थापना की थी । श्री आशीष बहुगुणा, भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के वर्तमान अध्यक्ष है ।
2. 2022 का जी-20 शिखर सम्मेलन किस देश में प्रस्तावति है, जिसकी घोषणा हाल ही में की गई है :
a. इटली
b. भारत
c. चीन
d. रूस
Correct Answer b. भारत
• विवरण: वर्ष 2022 का जी-20 शिखर सम्मेलन का मेजवानी भारत को सौंपा गया है, वर्ष 2022 में जी-20 सम्मेलन की मेजबानी इटली को करनी थी ।
• जी 20 , जी-20 विश्व की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है । अंतरराष्ट्रीय वित्तीय स्थिरता के प्रचार से संबंधित नीति पर चर्चा करने के उद्देश्य से 26 September 1999 में जी 20 समूह की स्थापना किया गया था ।
3. हाल ही में, जी-20 का 13वां शिखर सम्मेलन 2018 में कहां संपन्न हुआ :
a. अर्जेटीना
b. भारत
c. रूस
d. चीन
Correct Answer: a. अर्जेटीना
• जी-20 का 13वां शिखर सम्मेलन अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स शहर में 30 नवंबर से 1 दिसंबर 2018 को आयोजित किया गया था । दक्षिण अमेरिका में आयोजित होने वाला यह पहला जी -20 शिखर सम्मेलन था
4. हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा भारत में ड्रोन उड़ाने के लिए पंजीकरण करने के लिए किस वेबसाइट को लांच किया गया है :
a. ड्रोन इन परमिशन
b. ड्रोन फ्लाई
c. डिजिटल स्काई
d. ड्रोन फ्लाई हाई
Correct Answer: c. डिजिटल स्काई
• विवरण: हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्रालय के द्वारा भारत में ड्रोन उड़ाने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आरंभ की गई है । इसके लिए केंद्र सरकार ने एक ऑनलाइन वेबसाइट ‘डिजिटल स्काई' पोर्टल की शुरूआत की गई है ।
5. ‘एक्स कोप इंडिया- 2018’ भारत और किस देश के बीच हवाई युद्ध अभ्यास है :
a. चीन
b. रूस
c. अमेरिका
d. नेपाल
Correct Answer: c. अमेरिका
• विवरण: ‘एक्स कोप इंडिया- 2018’ भारत और अमेरिका के बीच हवाई युद्ध अभ्यास है, जिसका आयोजन पश्चिम बंगाल में 3 दिसम्बर से 14 दिसंबर 2018 तक किया जा रहा है ।
6. हाल ही में भारत का वित्त सचिव किसे नियुक्त किया गया है :
a. ए एन झा
b. विमलेन्दु प्रकाश
c. अर्जुन सोबती
d. कृष्णा कुमार पाण्डेय
Correct Answer: a. ए एन झा
• विवरण: भारत के नया वित्त सचिव ए एन झा को बनाया गया है ।
7. वर्ष 2018 का बैलोन डी'ओर पुरस्कार किसने जीता है :
a. क्रिस्टियानो रोनाल्डो
b. लियोनल मेसी
c. लुका मॉड्रिक
d. लुईस सुआरेज़
Correct Answer: c. लुका मॉड्रिक
• विवरण: वर्ष 2018 का बैलोन डी' ओर पुरस्कार लुका मॉड्रिक ने जीता है । इन्होंने क्रिस्टियानो रोनाल्डो तथा लियोनल मेसी का विगत 10 वर्षों से चला आ रहा वर्चस्व खत्म कर दिया है । 33 वर्षीय लुका यह पुरस्कार जीतने वाले क्रोएशिया के पहले फुटबॉलर बने ।
• फ्रांस और पेरिस सेंट जर्मेन के युवा फॉरवर्ड काइलियन म्बापे को वर्ष 2018 का सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी चुना गया । म्बापे ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले के बाद विश्व कप में गोल दागने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने थे ।
8. हाल ही में किस देश ने ओपेक देशों के समूह से अलग होने की घोषणा की है:
a. कतर
b. सऊदी अरब
c. ओमान
d. ईराक
Correct Answer: a. कतर
• विवरण: 03 दिसंबर 2018 को कतर के ऊर्जा मंत्री साद अल-काबी ने घोषणा की है कि कतर जनवरी 2019 से तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक से अलग हो जाएगा ।
• Organization of the Petroleum Exporting Countries , OPEC पेट्रोलियम निर्यात करने वाले देशों का संगठन 15 देशों का संगठन है । इसकी स्थापना सितंबर 1960 में बगदाद में पहले पांच सदस्य देश ईरान, इराक, कुवैत, सऊदी अरब और वेनेज़ुएला द्वारा किया गया था तथा 1965 से इसका मुख्यालय वियना में स्थित है ।
• ओपेक के वर्तमान सदस्य निम्नवत हैं: अल्जीरिया, अंगोला, इक्वाडोर, इक्वेटोरियल गिनी, गबन, ईरान, इराक, कुवैत, लीबिया, नाइजीरिया, कतर, कांगो गणराज्य, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, और वेनेज़ुएला । इंडोनेशिया ओपेक का पूर्व सदस्य है, तथा कतर 1 जनवरी 2019 से ओपेक का सदस्य नहीं रहेगा ।
9. एक साथ 64 उपग्रह प्रक्षेपित करके इसरो के बाद दूसरे सबसे ज्यादा उपग्रह छोड़ने का विश्व रिकॉर्ड किस अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी ने बनाया है:
a. स्पेसएक्स
b. रॉसकॉसमॉस
c. चाइना स्पेस एजेंसी
d. नासा
Correct Answer: a. स्पेसएक्स
• विवरण: स्पेसएक्स अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी ने कैलिफोर्निया के वांडेनबर्ग एयरफोर्स बेस से एक साथ 64 उपग्रह प्रक्षेपित करके इसरो के बाद सबसे ज्यादा उपग्रह छोड़ने का विश्व रिकार्ड है ।
10. अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग (विकलांग) दिवस कब मनाया जाता है :
a. 1 दिसंबर
b. 2 दिसंबर
c. 3 दिसंबर
d. 4 दिसंबर
Correct Answer: c. 3 दिसंबर
• विवरण: 3 दिसंबर को प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के रूप में मनाया जाता है, इसका उद्देश्य समाज में दिव्यांगजनों का विकास को सुनिश्चित करना है ।
• सयुंक्त राष्ट्र संघ द्वारा 3 दिसंबर 1991 से प्रतिवर्ष अन्तरराष्ट्रीय विकलांग दिवस को मनाने की स्वीकृति प्रदान की गई थी ।
• वर्ष 1983-92 को सयुंक्त राष्ट्र महासभा ने अन्तरराष्ट्रीय विकलांग दिवस दशक घोषित किया था ।
11. भारतीय नौसेना दिवस कब मनाया जाता है :
a. 2 दिसंबर
b. 3 दिसंबर
c. 4 दिसंबर
d. 5 दिसंबर
Correct Answer: c. 4 दिसंबर
• विवरण: भारततीय नौसेना दिवस (Indian Navy Day 2018) प्रतिवर्ष 4 दिसंबर को मनाया जाता है ।
• नौसेना दिवस 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारतीय नौसेना की जीत के जश्न के उपलक्ष्य में मनाया जाता है ।
• पाकिस्तानी सेना ने 3 दिसंबर को हमारे हवाई क्षेत्र एवं सीमावर्ती क्षेत्र में हमला किया था, इस हमले ने 1971 के युद्ध की शुरुआत हुई थी । पाकिस्तान को मुह तोड़ जवाब देने के लिए भारतीय नौसेना ने 'ऑपरेशन ट्राइडेंट' चलाया था । 'ऑपरेशन ट्राइडेंट' के तहत 4 दिसंबर, 1971 को भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान के कराची नौसैनिक अड्डे पर हमला बोल दिया था । इस ऑपरेशन की सफलता को ध्यान में रखते हुए 4 दिसंबर को प्रतिवर्ष नौसेना दिवस मनाया जाता है ।
• भारतीय नौसेना की स्थापना 1612 में ईस्ट इंडिया कंपनी ने अपने जहाजों की सुरक्षा के लिए East India Company's Marine के रूप की थी । जिसे बाद में रॉयल इंडियन नौसेना नाम पड़ा । भारत की स्वतंत्रता के बाद 1950 ई. में नौसेना का पुनर्गठन के बाद इसे भारतीय नौसेना नाम रखा गया ।
12. भारत-आसियान इन्नोटेक का पहला शिखर सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया गया :
a. इस्तांबुल
b. नई दिल्ली
c. टोकियो
d. सिंगापुर
Correct Answer: b. नई दिल्ली
• विवरण: भारत-आसियान इन्नोटेक का पहले शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया गया । इस शिखर सम्मेल का आयोजन फिक्की (भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ) व विदेश मंत्रालय के विज्ञान एवं तकनीकी विभाग के साथ मिलकर किया है ।
• आसियान (Association of Southeast Asian Nations, ASEAN) दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के संगठन है, जिसकी स्थापना 8 अगस्त 1967 को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में की गई थी । संगठन के स्थापना के समय सदस्य देश थाईलैंड, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलिपींस एवं सिंगापुर था । वर्तमान में आसियान के सदस्य देशों की संख्या 10 है, जो निम्न है, थाईलैंड, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलिपींस, सिंगापुर, ब्रुनेई, कंबोडिया, लाओस, म्यांनमार व वियतनाम ।
•आसियान का मुख्यालय इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में स्थित है ।
• आसियान ने 1994 में एशियाई क्षेत्रीय फोरम की स्थापना की जिसके सदस्य देश अमेरिका, रूस, भारत, चीन, जापान और उत्तरी कोरिया सहित 23 देश हैं ।
13. हाल ही में क्रिकेटर गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर किस नाम से वीडियो जारी कर क्रिेकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है :
a. अनबीटन
b. क्रिकेट अलविदा
c. अनमैच्ड
d. ट्रांसफार्मर
Correct Answer: a. अनबीटन
• विवरण: पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने 04 दिसंबर 2018 सोशल मीडिया पर 'अनबीटन' नाम से वीडियो पोस्ट कर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है ।
• गौतम गंभीर अपनी अंतिम मैच 6 दिसंबर 2018 को रणजी ट्रॉफी में दिल्ली क्रिकेट टीम से आंध्र क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले । गंभीर ने अपनी अंतिम पारी में first-class cricket में 112 रन के साथ 43 वें शतक लगाए ।
• गौतम गंभीर ओडीआई में पदार्पण मैच 2003 में टीवीएस कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेले थे तथा पहला टेस्ट मैंच 2004 में, गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरूआत की ।
14. भारत के सबसे भारी सेटेलाइट का क्या नाम है, जिसे हाल ही में प्रक्षेपित किया गया है :
a. जीसैट-11
b. जीसैट-9
c. जीएसएलवी-15
d. पीएक्सवाई-20
Correct Answer: a. जीसैट-11
• विवरण: भारत के सबसे भारी सैटेलाईट का नाम जीसैट-11 है, जिसे 5 दिसंबर 2018 को इसरो ने फ्रेंच गुयाना अंतरिक्ष केंद्र (फ्रांस) से एरिएयनस्पेस रॉकेट की सहायता सफलपूर्वक प्रक्षेपण किया है । जीसैट-11 का वजन 5,854 किलोग्राम है । जीएसएटी -11 अगली पीढ़ी का एक भारतीय 'हाई थ्रोपुट' संचार उपग्रह है ।
15. फोर्ब्स द्वारा जारी वर्ष 2018 के विश्व की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में भारत की कितनी महिलाओं को शामिल किया गया है :
a. 2
b. 3
c. 4
d. 5
Correct Answer: c. 4
• विवरण: फोर्ब्स द्वारा जारी वर्ष 2018 के विश्व की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में भारत की चार महिलाएं को जगह दी गई है जो निम्न है : रोशनी नाडार मल्होत्रा, किरन मजूमदार शॉ, शोभना भारतीय एवं प्रियंका चोपड़ा
• रोशनी नाडार मल्होत्रा: एचसीएल इंटरप्राइजेज की सीईओ और एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर रोशनी नादर मलहोत्रा का इस सूची में टॉप 51वें स्थान पर रहने वाली भारतीय महिला हैं । किरण मजूमदार बायोकॉन इंटरप्राइजेज की एमडी हैं, शोभना हिंदुस्तान टाइम्स ग्रुप की एडिटोरियल डायरेक्टर हैं, तथा प्रियंका चोप्ड़ा अमेरिकी सीरियल में काम करने वाली वह एकमात्र भारतीय अभिनेत्री हैं
• विश्व की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में टेलर स्विफ्ट (28 साल) सबसे कम उम्र की ताकतवर महिला हैं जबकि क्वीन एलीजाबेथ (उम्र 92) सबसे ज्यादा उम्र की ताकतवर महिला हैं ।
16. वर्ष 2018 के साहित्य अकादमी पुरस्कार हिंदी भाषा के लिए किसे चुना गया है :
a. अनीता सेठी
b. इंदरजीत केसर
c. राजेश कुमार व्यास
d. चित्रा मुद्गल
Correct Answer: d. चित्रा मुद्गल
• विवरण: हिंदी के प्रसिद्ध लेखिका चित्रा मुद्गल को उनके उपन्यास ‘पोस्ट बॉक्स नं. 203-नाला सोपारा’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार-2018 से हिंदी भाषा के लिए चयनित किया गया है ।
• श्री अनीस सलीम को अंग्रेज़ी में, श्री रहमान अब्बास को उर्दू में, श्री इंद्रजीत केसर (डोगरी), श्री श्याम बेसरा (संताली) और श्री एस. रामकृष्णन (तमिळ) के उपन्यासों के लिए चयनित किया गया है ।
• साहित्य अकादमी पुरस्कार 29 जनवरी 2019 को एक विशेष समारोह में एक लाख रुपये की राशि नई दिल्ली में आयोजित साहित्योत्सव के दौरान दिए जाएंगे ।
• साहित्य अकादमी पुरस्कार की स्थापना 1954 ई. में हुआ था । यह पुरस्कार भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल 22 भाषाओं के अलावा ये राजस्थानी एवं अंग्रेज़ी भाषा सहित कुल 24 भाषाओं में प्रदान किया जाता है ।
17. रेटिंग एजेंसी मूडीज़ के अनुसार वर्ष 2019 में भारत का सकल घरेलू उत्पाद कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है :
a. 5.6 प्रतिशत
b. 7.2 प्रतिशत
c. 9.4 प्रतिशत
d. 2.6 प्रतिशत
Correct Answer: b. 7.2 प्रतिशत
• विवरण: रेटिंग एजेंसी मूडीज़ ने वर्ष 2019 में भारत का सकल घरेलू उत्पाद 7.2 प्रतिशत तथा वर्ष 2020 में 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ।
18. भारत ने हाल ही में किस देश के साथ मुद्रा स्वैप समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं :
a. संयुक्त अरब अमीरात
b. सऊदी अरब
c. ईरान
d. इराक
Correct Answer: a. संयुक्त अरब अमीरात
• विवरण: 04 दिसंबर 2018 को भारत तथा संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने परस्पर मुद्रा अदला-बदली की व्यवस्था सहित दो समझौतों पर हस्ताक्षर किये । भारत के विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एवं यूएई के विदेशी मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल नहयान ने ये समझौते पर हस्ताक्षर किए ।
20. हाल ही में किस वैज्ञानिक के ईश्वर/धर्म को लेकर उनके विचारों पर आधारित हस्तलिखित पत्र को नीलामी में 20.45 करोड़ रुपये में बिका है :
a. अल्बर्ट आइंसटीन
b. स्टीफन हांकिंग
c. सी. वी. रमन
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. अल्बर्ट आइंसटीन
• विवरण: जर्मन वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन का ईश्वर/धर्म को लेकर उनके विचारों पर आधारित हस्तलिखित पत्र अमेरिका में हुई नीलामी में करीब 20.45 करोड़ रुपये में बिका है ।
• अल्बर्ट आइंस्टीन को प्रकाशवैधुत प्रभाव की खोज के लिए 1922 ई. में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था । सापेक्षता के सिद्धांत तथा द्रव्यमान-ऊर्जा समीकरण E = mc2 वैज्ञानिक अल्बर्ट की देन है ।
यदिOnline GK Quiz in hindiपसंद आया हो तो Comment करें तथा अपने दोस्तों के बीच share
करें तथा Website से जुड़े रहने के लिए हमारे
सोशल मीडियााTwitter, Facebook, You tube को Followकरें ।
0 Comments