Daily Current Affairs Quiz 25-28 December 2018

gkforyou.com ने अपने पाठकों के लिए Current Affairs quiz daily, Current Affairs quiz in hindi के इस सीरीज में 25-28 December, 2018 के मध्‍य घटित महत्‍वपूर्ण समसमायिक घटनाओं Important Current Affairs को संकलित कर प्रस्‍तुत कर रहा है, जिसमें Important Current Affairs Questions: दिसंबर 2018 में देश के सबसे लम्बे सड़क रेल पुल “बोगीबील” का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किस राज्‍य में किया गया, अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर किस राज्य सरकार द्वारा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल स्कूल की स्थापना करने की घोषणा की गई है, वर्ष 2018 का तानसेन पुरस्कार से किसे सम्मारनित किया गया है  इत्‍यादि important current affairsको इस करेंट अफेयर्स क्विज में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्‍वपूर्ण एवं उपयोगी है :

current-affairs-quiz


1. हाल ही में, संजय गांधी जैविक उद्यान (चिड़ियाघर), पटना में किस से संक्रमण के कारण 6 मोरों की मौत हो गई है :
a. HN1
b. H5N1
c. H5N
d. H10N1




भारत में यूरोपीय कंपनियों का आगमन से 51 Most Important GK Questions


2. हाल ही में, हरियाणा सरकार ने “बाल देखभाल संस्थान” का नाम बदलकर कौन-सा नया नाम करने घोषणा की है :
a. मुख्‍यमंत्री बाल देखभाल संस्‍थान
b. जगन्नाथ आश्रम
c. हरिहर आश्रम
d. इनमें से कोई नहीं





3. दिसंबर 2018 में देश के सबसे लम्बे सड़क रेल पुल “बोगीबील” का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किस राज्‍य में किया गया :
a. मेघालय
b. उत्‍तराखंड
c. बिहार
d. असम





4. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर किस राज्य सरकार द्वारा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल स्कूल की स्थापना करने की घोषणा की गई है :
a. बिहार
b. महाराष्ट्र
c. उत्‍तर प्रदेश
d. हरियाणा


Weekly Current Affairs Quiz 24-31 October, 2018

5. दिसंबर 2018 में, नीति आयोग द्वारा जारी आकांक्षी जिला कार्यक्रम की दूसरी डेल्टा रैंकिंग के सूची में सर्वाधिक बेहतरीन दर्शानो वाले जिला कौन सा है :
a. औरंगाबाद, बिहार
b. विरुधुनगर, तमिलनाडु
c. नुआपाड़ा, ओडिशा
d. सिद्धार्थनगर, उत्‍तर प्रदेश

Play GK Quiz for Railway Exams


6. दिसंबर 2018 में, आसियान के किस सदस्‍य देश ने मारिजुआना (cannabis) के चिकित्सा उपयोग को मंजूरी प्रदान की है :
a. वियतनाम
b. थाईलैंड
c. फिलिपींस
d. लाओस



7. हाल ही में सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करने वाला देश का पहला राज्‍य कौन बना है :
a. बिहार
b. पंजाब
c. कर्नाटक
d. उत्‍तराखंड

Current affairs quiz 28-30 November, 2018


8. हाल ही में किस राज्‍य ने भारत का पहला संगीत संग्रहालय स्थापित करने की घोषणा की है :
a. कर्नाटक
b. बिहार
c. तमिलनाडु
d. केरल

Current affairs quiz daily 18-20 November 2018


9. दिसंबर 2018 में इंटरनेशनल व्हेलिंग कमीशन (आईडब्ल्यूसी) से किस देश ने अलग होने की घोषणा की है :
a. जापान
b. ऑस्ट्रेलिया
c. न्यूज़ीलैंड
d. नेपाल



10. वर्ष 2018 का तानसेन पुरस्कार से किसे सम्मारनित किया गया है :
a. मंजू मेहरा
b. पंडित डालचंद शर्मा
c. पंडित विश्वदमोहन भट्ट
d. मंजू मेहता



11. भारत के किस पूर्व प्रधानमंत्री के जन्‍मदिवस को 25 दिसंबर को प्रतिवर्ष सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है :
a. राजीव गांधी
b. जवाहर लाल नेहरू
c. अटल बिहारी वाजपेयी
d. इंदिरा गांधी



12. दिसंबर 2018 में पुरुष मुक्केबाजी का मुख्य कोच किसे बनाया गया :
a. एसआर सिंह
b. विजेन्द्र सिंह
c. शिव थापा
d. सीए कटप्पा




यदि Current Affairs Quiz Daily  की यह सीरिज पसंद आया हो तो like करें तथा अपने दोस्‍तों के बीच share करें तथा Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडियाा Twitter, Facebook, You tube को Follow करें ।

Post a Comment

0 Comments