gkforyou.com
ने अपने पाठकों के लिए Current Affairs quiz daily,
Current Affairs quiz in hindi के इस सीरीज में 25-28 December, 2018के
मध्य घटित महत्वपूर्ण समसमायिक घटनाओंImportant
Current Affairs को संकलित कर प्रस्तुत कर रहा है,
जिसमें Important Current Affairs Questions: दिसंबर 2018 में देश के सबसे
लम्बे सड़क रेल पुल “बोगीबील” का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किस राज्य
में किया गया, अटल
बिहारी वाजपेयी की जयंती पर किस राज्य सरकार द्वारा भारत रत्न अटल बिहारी
वाजपेयी इंटरनेशनल स्कूल की स्थापना करने की घोषणा की गई है, वर्ष 2018 का तानसेन पुरस्कार
से किसे सम्मारनित किया गया है इत्यादि important
current affairsको इस करेंट अफेयर्स क्विज में शामिल
किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है :
1. हाल ही में, संजय गांधी जैविक उद्यान (चिड़ियाघर), पटना में किस से संक्रमण के कारण 6 मोरों की मौत हो गई है :
a. HN1
b. H5N1
c. H5N
d. H10N1
Correct Answer: b. H5N1
• विवरण: संजय गांधी जैविक उद्यान (चिड़ियाघर), पटना में H5N1 से संक्रमण के कारण 6 मोरों की मौत हो गई है । जिसके बाद इस चिडि़याघर को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है ।
• H5N1 एवियन इन्फ्लुएंजा वायरस है, जिसे आमतौर पर "बर्ड फ्लू" के नाम से जाना जाता है
2. हाल ही में, हरियाणा सरकार ने “बाल देखभाल संस्थान” का नाम बदलकर कौन-सा नया नाम करने घोषणा की है :
a. मुख्यमंत्री बाल देखभाल संस्थान
b. जगन्नाथ आश्रम
c. हरिहर आश्रम
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer b. जगन्नाथ आश्रम
• विवरण: 25 दिसम्बर 2018 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने “बाल देखभाल संस्थान” का नाम बदलकर “जगन्नाथ आश्रम” करने की घोषणा की है ।
3. दिसंबर 2018 में देश के सबसे लम्बे सड़क रेल पुल “बोगीबील” का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किस राज्य में किया गया :
a. मेघालय
b. उत्तराखंड
c. बिहार
d. असम
Correct Answer: d. असम
• विवरण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में देश के सबसे सड़क रेल पुल “बोगीबील का उद्घाटन किया ! इस पुल का निर्माण ब्रह्मपुत्र नदी पर असम में डिब्रूगढ़ शहर से 17 किमी दूर स्थित है और इसका निर्माण तीन लेन की सड़कों और दोहरे ब्रॉड गेज ट्रैक के साथ किया गया है ।
• बोगीबील पुल 4.94 किलोमीटर लंबी है जो कि असम के डिब्रूगढ को अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट को जोड़ता है । यह पुल स्वीडन और डेनमार्क को जोड़ने वाले पुल की तर्ज पर बनाया गया है ।
• इस पुल की मंजूरी 1996 में ही मंजूरी मिल गई थी लेकिन निर्माण कार्य 2002 में बीजेपी सरकार ने शुरू किया था तथा 2007 में कांग्रेस यूपीए सरकार ने इस पुल परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया था ।
4. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर किस राज्य सरकार द्वारा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल स्कूल की स्थापना करने की घोषणा की गई है :
a. बिहार
b. महाराष्ट्र
c. उत्तर प्रदेश
d. हरियाणा
Correct Answer: b. महाराष्ट्र
• विवरण: 25 दिसम्बर 2018 को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर राज्य के ग्रामीण छात्रों के लिए भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल स्कूल की स्थापना करने की घोषणा की है ।
5. दिसंबर 2018 में, नीति आयोग द्वारा जारी आकांक्षी जिला कार्यक्रम की दूसरी डेल्टा रैंकिंग के सूची में सर्वाधिक बेहतरीन दर्शानो वाले जिला कौन सा है :
a. औरंगाबाद, बिहार
b. विरुधुनगर, तमिलनाडु
c. नुआपाड़ा, ओडिशा
d. सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश
Correct Answer: b. विरुधुनगर, तमिलनाडु
• विवरण: 27 दिसंबर 2018 को आकांक्षी जिलों के लिए दूसरी डेल्टा रैंकिंग जारी की जिसके तहत 1 जून, 2018 से लेकर 31 अक्टूबर, 2018 के बीच स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेश, कौशल विकास और मूल बुनियादी ढांचे से जुड़े छह विकास क्षेत्रों में इन जिलों द्वारा की गई प्रगति को मापा गया है।
• जून और अक्टूबर 2018 के दौरान संयुक्त रूप से हुई बेहतरी को ध्यान में रखते हुए डेल्टा रैंकिंग की गणना में सर्वाधिक बेहतरी दर्शाने वाले जिले में पहला स्थान पर विरुधुनगर, तमिलनाडु, दूसरा नुआपाड़ा, ओडिशा को, तीसरा स्थान सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश व चौथा स्थान औरंगाबाद, बिहार को रखा गया है ।
• डेल्टा रैंकिंग की गणना में सबसे कम बेहतरी दर्शाने वाले जिला 111वां रैक के साथ पाकुड़ , झारखंड है।
6. दिसंबर 2018 में, आसियान के किस सदस्य देश ने मारिजुआना (cannabis) के चिकित्सा उपयोग को मंजूरी प्रदान की है :
a. वियतनाम
b. थाईलैंड
c. फिलिपींस
d. लाओस
Correct Answer: b. थाईलैंड
• विवरण: 25 दिसंबर को को आसियान के सदस्य देश थाईलैंड ने चिकित्सा उपयोग एवं अनुसंधान के लिए cannabis मारिजुआना के उपयोग को मंजूरी प्रदान की है । इस स्वीकृति के बाद चिकित्सा उपयोग और अनुसंधान के अतिरिक्त मारिजुआना (भांग) का आयात, निर्यात, उत्पादन भी वैध हो जाएगा ।
• भांग (cannabis) जिसे मारिजुआना के नाम से भी जाना जाता है । इसका उपयोग चिकित्सा या धूम्रपान आदि प्रयोजनों के लिए किया जाता है ।
7. हाल ही में सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना है :
a. बिहार
b. पंजाब
c. कर्नाटक
d. उत्तराखंड
Correct Answer: d. उत्तराखंड
• विवरण: उत्तराखंड सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर महत्वाकांक्षी योजना 'अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना' का शुभारंभ किया है । इस योजना के अनुसार उत्तराखंड के हर परिवार को निशुल्क उपचार की सुविधा दी जाएगी, इसमें एपीएल, बीपीएल जैसी कोई शर्त नहीं है ।
8. हाल ही में किस राज्य ने भारत का पहला संगीत संग्रहालय स्थापित करने की घोषणा की है :
a. कर्नाटक
b. बिहार
c. तमिलनाडु
d. केरल
Correct Answer: c. तमिलनाडु
• विवरण: तमिलनाडु ने केंद्र सरकार की सहायता से देश का पहला संगीत संग्रहालय थिरुवईयरु में स्थापित करने की घोषणा की है । यह स्थान संत त्यागराज का जन्मस्थान है, जो कर्नाटक संगीत की त्रिनेत्र में से एक हैं ।
• संत त्यागराज, मुथुस्वामी दीक्षितार तथा श्यामा शास्त्री को कर्नाटक संगीत शैली की त्रिनेत्र कहा जाता है, जबकि पुरंदर दास को कर्नाटक शैली का पिता कहा जाता है ।
9. दिसंबर 2018 में इंटरनेशनल व्हेलिंग कमीशन (आईडब्ल्यूसी) से किस देश ने अलग होने की घोषणा की है :
a. जापान
b. ऑस्ट्रेलिया
c. न्यूज़ीलैंड
d. नेपाल
Correct Answer: a. जापान
• विवरण: 26 दिसंबर 2018 को जापान ने घोषणा की है कि वह इंटरनेशनल व्हेलिंग कमीशन (आईडब्ल्यूसी) से अलग हो रहा है और अगले वर्ष से व्हेल पकड़ने का व्यावसायिक काम फिर शुरू करेगा । जापान में इसी वर्ष विवादित सालाना व्हेल शिकार अभियान के दौरान मिंक प्रजाति की 122 गर्भवती व्हेलों को मार दिया था ।
• दुनियाभर में व्हेल को संरक्षित रखने के अंतर्राष्ट्रीय व्हेलिंग आयोग (IWC) की स्थापना वर्ष 1966 में की गई थी । जापान 1951 से आईडब्ल्यूसी का एक सदस्य है ।
10. वर्ष 2018 का तानसेन पुरस्कार से किसे सम्मारनित किया गया है :
a. मंजू मेहरा
b. पंडित डालचंद शर्मा
c. पंडित विश्वदमोहन भट्ट
d. मंजू मेहता
Correct Answer: d. मंजू मेहता
• विवरण: वर्ष 2018 का तानसेन पुरस्कार से संगीत के क्षेत्र में योगदान के लिए सितारवादक मंजू मेहता को सम्मानित किया गया ।
• तानसेन पुरस्कार मध्य प्रदेश के सरकार द्वारा शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में योगदान के लिए प्रदान किया जाता है । इस की स्थापना 1980 में किया गया था ।
11. भारत के किस पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को 25 दिसंबर को प्रतिवर्ष सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है :
a. राजीव गांधी
b. जवाहर लाल नेहरू
c. अटल बिहारी वाजपेयी
d. इंदिरा गांधी
Correct Answer: c. अटल बिहारी वाजपेयी
• विवरण:भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को भारत में सुशासन दिवस (Good Governance Day) मनाया जाता है । दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में इस दिवस की स्थापना 2014 में की गई थी ।
12. दिसंबर 2018 में पुरुष मुक्केबाजी का मुख्य कोच किसे बनाया गया :
a. एसआर सिंह
b. विजेन्द्र सिंह
c. शिव थापा
d. सीए कटप्पा
Correct Answer: d. सीए कटप्पा
• विवरण: भारत का पुरूष मुक्केबाजी का नया मुख्य कोच द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित सीए कटप्पा बनाया गया है । वे एसआर सिंह की जगह लेंगे जो सेवानिवृत्त हो गए हैं । विजेंदर सिंह, एम सुरंजय सिंह तथा शिव थापा आदि के शीर्ष मुक्केबाजों को निखारने का श्रेय कटप्पा को ही जाता है।
यदिCurrent Affairs Quiz Daily की यह
सीरिजपसंद आया हो तो like करें तथा अपने दोस्तों के बीच share करें
तथा Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल
मीडियााTwitter, Facebook, You tube को Followकरें ।
0 Comments