Online GK test in HIndi-87 के इस भाग में 12 Most Important GK Questions, general knowledge in hindi को इस general knowledge to hindi, online GK Quiz, onine Gk test, GK in Hindi 2019, की सीरीज में शामिल किया गया है, जिसमे कुछ gk questions in hindi, gk questions and answers है: प्रयोगशाला में तैयार पहला कार्बनिक यौगिक था, सापेक्ष आर्द्रता किससे मापा जाता है, किस देश को पृथ्वी के निचली देश कहा जाता है, वर्ष 2018 के शांति नोबेल पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है, इत्यादि G.K Questions in hindi को इस Online GK Test, Gk Quiz in hindi series में शामिल किए गए है :
GK in Hindi 2019
1. प्रयोगशाला में तैयार पहला कार्बनिक यौगिक था :
a. यूरिया
b. एसिटिक अम्ल
c. अमोनियम सल्फेट
d. कैल्शियम साइनामाइड
Correct Answer: c. अमोनियम सल्फेाट
• प्रयोगशाला में तैयार पहला कार्बनिक यौगिक यूरिया था । इसका संश्लेशषण वोहलर ने 1828 ई. में किया था ।
2. अंतरीक्ष में जाना वाला पहला अंतरिक्ष यात्री कौन था :
a. नील आर्मस्ट्रांग
b. यूरी गैगरिन
c. राकेश शर्मा
d. एडविन एल्ड्रिन
Correct Answer: b. यूरी गैगरिन
• अंतरिक्ष में जाने वाले पहले व्यक्ति यूरी गागरिन (रूस) था । उन्होंने 12 अप्रैल 1961 को सोवियत अंतरिक्ष यान वोस्टोक-1 से पहली बार अंतरिक्ष पर कदम रखा था ।
• अंतरिक्ष में जाने वाली पहली महिला रूस की वेलेनटाइना टेरिशकोवा थीं जिन्होंने 4 दिसंबर 1963 को अंतरिक्ष यान वोस्टोक-6 से गई थीं ।
5. पृथ्वी के एक उपग्रह से एक अंतरिक्ष यात्री को आकाश किस रंग में दिखाई देगा :
a. गहरे लाल
b. आकाश नीला
c. गहरे नीला
d. काला
Correct Answer: d. काला
• एक उपग्रह से अंतरिक्ष यात्री को आकाश काला दिखायी पड़ता है । वास्तव में पृथ्वी के वायुमंडल के ऊपर सूर्य के प्रकाश का प्रकीर्णन न होने के कारण अंतरिक्ष के सभी स्थानों पर आकश काला दिखायी पड़ता है ।
6. लोहे की कमी से कौन रोग होता है :
a. तंत्रिका संबंधी विकार
b. हृदय रोग
c. एनीमिया
d. द्ष्टि की हानि
Correct Answer: c. एनीमिया
• मानव शरीर में लोहे की कमी से हीमोग्लोबिन का बनना सामान्य से बहुत कम हो जाता है, जिससे शरीर में खून की कमी हो जाती है और एनीमिया रोग हो जाता है ।
7. ‘एक हॉल में ध्वनि की प्रतिध्वनि निरंतर होने के कारण है :
a. परावर्तन
b. हस्तक्षेप
c. विवर्तन
d. अवशोषण
Correct Answer: a. परावर्तन
• एक हॉल में ध्वनि की प्रतिध्वनि( Echo) निरंतर होने का कारण ध्वनि का परावर्तन है। प्रतिध्वनि सुनने के लिए स्रोता एवं परावर्तक के बीच की दूरी कम से कम 17 मीटर होनी चाहिए ।
8. जल की विशिष्ट ऊष्मा होती है :
a. शून्य
b. आधी
c. तीन-चौथाई
d. एक
Correct Answer: d. एक
• जल की विशिष्ट ऊष्मा 1 होती है ।
• किसी वस्तु का ताप बढ़ाने के लिये उसे उष्मा की जरूरत होती है, लेकिन भिन्न-भिन्न पदार्थों की समान मात्रा का ताप समान मात्रा से बढ़ाने के लिये भिन्न–भिन्न मात्रा में उष्मा की आवश्यक होती है ।
• अत: किसी पदार्थ की इकाई मात्रा का तापमान एक डिग्री सेल्सियस बढ़ाने के लिये आवश्यक उष्मा की मात्रा को उस पदार्थ का विशिष्ट उष्मा (Specific heat) कहते है । इससे यह स्पष्ट है कि अगर पदार्थ पदार्थ की विशिष्ट उष्मा अधिक होगी तो उसे गर्म करने के लिये उष्मा की आवश्यकता भी अधिक होगी ।
9. निम्नलिखित में से एक उर्वरक के रूप में इस्तेमाल किया जाना वाला यौगिक है :
a. कॉपर सल्फेट
b. अमोनियम सल्फेट
c. सोडियम सल्फेट
d. एल्युमिनियम सल्फेट
Correct Answer: b. अमोनियम सल्फेट
• अमोनियम सल्फेट (NH4) 2SO4 नामक रासायनिक यौगिक का उपयोग उर्वरक के रूप में होता है ।यह एक नाइट्रोजनी उर्वरक है । इसमें 21% नाइट्रोजन और 24% सल्फर होता है
10. सापेक्ष आर्द्रता किससे मापा जाता है :
a. अनिमोमीटर
b. थर्मोमीटर
c. क्रोनोमीटर
d. हाइग्रोमीटर
Correct Answer: d. हाइग्रोमीटर
• सापेक्ष आर्द्रता को हाइग्रामीटर यंत्र से मापा जाता है ।
• किसी निश्चित तापक्रम पर वायु के किसी आयतन में उपस्थित जलवाष्प की मात्रा तथा उसी ताप पर वायु को संतृप्त करने के लिए जितने जलवाष्प की जरूरत होती है, इन दोनों राशियों के अनुपात को सापेक्ष आर्द्रता (relative humidity) कहा जाता है ।
• ताप बढ़ने पर आपेक्षिक आर्द्रता बढ़ जाती है ।
11. तापमान किससे मापा जाता है :
a. ऑनिमोमीटर
b. थर्मामीटर
c. भूकम्पमान
d. बैरामीटर
Correct Answer: b. थर्मामीटर
• तापमान को थर्मामीटर के द्वारा मापा जाता है ।
• हवा की गति को मापने के लिए एनीमोमीटर का उपयोग किया जाता है ।
• वायुमण्डल के दबाव को मापने के लिए बैरोमीटर या वायुदाबमापी यंत्र का उपयोग किया जाता है । वायुदाब को मापने के लिये बैरोमीटर में पानी, हवा या पारा का उपयोग किया जाता है । इवांजेलिस्ता टोर्रिकेली को सार्वभौमिक रूप से 1643 में बैरोमीटर का आविष्कार करने का श्रेय दिया जाता है ।
12. वर्ष 2018 के शांति नोबेल पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है :
a. डेनिस मुक्वेज
b. नादिया मुराद
c. डोन्ना स्ट्रिकलैंड
d. a और b दोनों
Correct Answer: d. a और b दोनों
• वर्ष 2018 का शांति का नोबेल पुरस्कार कॉन्गो के डेनिस मुक्वेज और इराक की नादिया मुराद को यौन हिंसा रोकने के लिए शांति का नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया ।
JobsFocal provides all Recruitment & Entrance Exams Info with New Updates. Get Latest Notifications of all in Railway, UPSC, SSC, Bank. Visit here: https://jobsfocal.com/
1 Comments
JobsFocal provides all Recruitment & Entrance Exams Info with New Updates. Get Latest Notifications of all in Railway, UPSC, SSC, Bank.
ReplyDeleteVisit here: https://jobsfocal.com/