History of India in Hindi में आज gkforyou.com अपने पाठकों के लिए ancient history of india, से Maurya Empire, maurya empire history, Maurya empire Gk Questions, maurya empire in hindi, से 51 Most Important GK in hindi, gk questions and answer, GK in hindi को संकलित कर आपके समक्ष पेश कर रहा है ।:
दोस्तो, मौर्य साम्राज्य से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य
ज्ञान प्रश्नोत्तरी का यह दूसरा भाग है, जिसमें मुख्यत: मौर्य साम्राज्य की प्रशासन व अशोक के अभिलेख से
संबंधित GK in hindi है जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे
जाते हैं । मौर्य साम्राज्य भाग – 1 के सामान्य
ज्ञान प्रश्नोत्तरी का लिंक नीचे दे दिया गया है, मौर्य साम्राज्य
भाग – 1 को अवश्य पढ़ लें ।
1. अशोक की
अधिकांश अभिलेख किस भाषा व लिपि में है :
उत्तर- प्राकृत एवं ब्राहमी
· अशोक के शिलालेख
में ब्राह्मी, खरोष्ठी, ग्रीक एवं अरमाइक लिपि
का प्रयोग हुआ है, लेकिन अशोक की अधिकांश अभिलेख
प्राकृत भाषा व ब्राह्मी लिपि में है ।
भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन से 51 महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग-2
भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन से 51 महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग-2
2. सम्राट अशोक ने किस भाषा व लिपि को राष्ट्रीय
भाषा व लिपि के रूप में प्रयोग किया था :
उत्तर- पालि भाषा व ब्राहमी लिपि
· अशोक ने राष्ट्रीय
भाषा एवं लिपि के रूप में पालि भाषा एवं ब्राह्मी लिपि का प्रयोग किया था ।
3. अशोक की शिलालेख की खोज सबसे पहले किसने की थी :
उत्तर- पाद्रेटी फेन्थैलर
· अशोक की
शिलालेख की खोज सर्वप्रथम दिल्ली में 1750 ई. में पाद्रेटी फेन्थैलर ने खोज की
थी । भारत में यूरोपीय कंपनियों का आगमन से 51 Most Important GK
Questions
4. अशोक की
शिलालेख को सबसे पहले पढ़ने में सफलता प्राप्त किसने की थी :
उत्तर- जेम्स प्रिसेप
· अशोक के
शिलालेख पढ़ने में सबसे पहले सफलता 1837 ई. में जेम्स प्रिसेप को हुई । लेकिन
जेम्स प्रिसेंप ने लेखों के देवनांप्रिय
की पहचान सिंहल (श्रीलंका) की राजा तिस्स से कर डाली जबकि सिंहली
अनुश्रितियां –दीपवंश व महावंश में यह उपाधी अशोक के लिए है ।
5. अशोक की शिलालेखों की कुल संख्या कितनी है :
उत्तर-
14
· अशोक के
शिलालेखों की संख्या 14 है जो आठ अलग-अलग
स्थानों से मिले हैं ।
· अशोक
के अभिलेख को तीन वर्गो में विभाजित किया गया है । पहला शिलालेख, स्तम्भलेख, तीसरा गुहालेख । गुहालेख के माध्यम से अशोक के व्यक्तिगत जीवन के
इतिहास के बारे में जानकारी मिलती है ।
6. अशोक के मनसेहरा (पाकिस्तान) एवं
शहबाजगढ़ी(पाकिस्तान) से प्राप्त वृहत शिलालेखों में किस लिपि का प्रयोग किया
गया है :
उत्तर- खरोष्ठी लिपि
1885 से 1947 तक भारतीय
राष्ट्रीय कांग्रेस से संबंधित महत्वपूर्ण 45 सामान्य
ज्ञान प्रश्नोत्तरी
7.
किस अभिलेख को रानी का अभिलेख कहा जाता है :
उत्तर-कौशाम्बी का अभिलेख
· प्रयाग स्तंभ
लेख : यह पहले कौशाम्बी में स्थित था जिसे अकबर ने इलाहाबाद के किले में स्थापित
किया था ।
8.
अशोक के सबसे छोटा स्तंभ अभिलेख कौन सा है :
उत्तर- रूम्मिदेई का अभिलेख
· अशोक के सबसे
छोटा स्तंभ अभिलेखरूम्मिदेई का अभिलेख है । इस अभिलेख में लुम्बिनी में धम्म
यात्रा के दौरान अशोक द्वारा भूराजस्व की दर घटा देने की घोषणा की गई है ।
Read President of India related GK
Part-1
9.
रूम्मिदेई अभिलेख का खोज किसने किया था :
उत्तर- फीहरर ने
· रूम्मिदेई
अभिलेख का खोज 1896 ई. में फीहरर ने किया था । यह अभिलेख नेपाल की तराई प्रदेश में
स्थित है ।
10. सारनाथ अभिलेख की खोज किसने किया था :
उत्तर – ओटैल ने
· सारनाथ अभिलेख
की खोज 1 905ई. में ओटैल ने किया था ।
11. अशोक के किस अभिलेख में ग्रीक एवं आर्मेइक
भाषाओं में प्राप्त हुआ है :
उत्तर- शार ए कुना (कंदहार)
· अशोक का
शार-ए-कुना (कंदहार) अभिलेख ग्रीक एवं आर्मेइक भाषाओं में प्राप्त हुआ है ।
Current affairs quiz daily 18-20 November 2018
Current affairs quiz daily 18-20 November 2018
12. अशोक के समय मौर्य प्रांतो की संख्या कितनी थी
:
उत्तर- पांच
· अशोक के समय
मौर्य प्रांतो की संख्या 5 थी । मौर्य काल में प्रांतों को चक्र कहा जाता था ।
13. मौर्य कालीन प्रांंत उत्तरापथ की राजधानी कहां थी :
उत्तर- तक्षशीला
Ø मौर्यकाल में
अन्य चार प्रांत की राजधानी निम्न थे :
· अवन्ति राष्ट्र
: उज्जयिनी
· कलिंग : तोसली
· दक्षिणापथ: सुवर्णगिरि
· प्राशी (पूर्वी
प्रांत) : पाटलिपुत्र
मुगल साम्राज्य से 70 Most Important GK Questions with Answer पार्ट-2
मुगल साम्राज्य से 70 Most Important GK Questions with Answer पार्ट-2
14. सांची किस कला व मूर्तिकला का निरूपण करता है :
उत्तर- बौद्ध
· सम्राट अशोक ने तीसरी शताब्दी में द्वारा मध्य
प्रदेश में साँची का स्तूप बनवाया था ।
15. मौर्य
साम्राज्य में प्रचलित मुद्रा का
नाम क्या था :
उत्तर- पण
· कौटिल्य के
अर्थशास्त्र में मौर्यकालीन मुद्राओं का नाम इस प्रकार वर्णित है :
· चांदी एवं
तांबे दोनों से बना मुद्रा : कर्षापण या पण या धारण
· सोने से बना
मुद्रा : सुवर्ण
· तांबे से बना
मुद्रा : माषक व काकणी
16. अशोक का उत्तराधिकारी कौन
बना था :
उत्तर- कुणाल
17. मौर्यकाल में शिक्षा का सर्वाधिक
प्रसिद्ध केंद्र था :
उत्तर- तक्षशीला
18. मेगास्थनीज
ने भारतीय समाज को कितने श्रेणियों में विभाजित किया है :
उत्तर- सात
· मेगास्थनीज ने
भारतीय समाज को सात वर्गो में विभाजित किया है, दार्शनिक,
किसान,अहीर, कारीगर, सैनिक, निरीक्षक और सभासद
19. केवल वह
स्तंभ जिसमें अशोक ने स्वयं को मगध का सम्राट बताया था :
उत्तर- भाब्रू स्तंभ
20. अशोक के
किस शिालालेख में संगम राज्य के बारे में
हमें बताते हैं :
21. नेपाल में अशोक ने कौन सा नगर बसाया था :
उत्तर- ललितपत्तन
· तिब्बती
जनश्रुति के अनुसार अशोक ने नेपाल में ललितपत्तन नामक एक नगर बसाया था ।
22. श्रीनगर की स्थापना किस मौर्य शासक ने की थी :
23. किस ग्रंथ में शूद्रो के लिए आर्य शब्द का
प्रयोग हुआ है :
उत्तर- अर्शशास्त्र में
24. अशोक के स्तंभ-लेखों की संख्या कितनी है
:
उत्तर- 7
· स्तंभ-लेख
केवल ब्राहमी लिपि में लिखा गया है तथा छ: अलग-अलग स्थानों से प्राप्त हुआ है ।
25. प्रयाग स्तंभ लेख :
· यह पहले कौशाम्बी
में स्थित था जिसे अकबर ने इलाहाबाद के किले में स्थापित किया था । इसी स्तंभ पर
अशोक का दूसरा अभिलेख भी उत्कीर्ण है, जिसमें
अशोक की द्वितीय पत्नी रानी कारूवाकी द्वारा बौद्ध संघ को प्रदत्त दान का उल्लेख
है । इसी कारण इसे रानी अभिलेख भी कहा जाता है । इसी स्तंभ लेख में अशोक के एक
मात्र पुत्र तीवर का उल्लेख है जो रानी कारूवाकी से पैदा हुआ था । इसी अभिलेख में
गुप्त सम्राट समुद्रगुप्त की प्रसिद्ध प्रयाग प्रशस्ति है,
जिसकी रचना हरिषेण ने किया था । इसी स्तंभ पर दूसरा अभिलेख जहांगीर ने करवाया था
।
26. दिल्ली-टोपरा स्तंभ लेख :
· यह स्तंभ
लेख फिरोजशाह तुगलक द्वारा टोपरा से दिल्ली
लाया था । इस पर अशोक के सातो अभिलेखों का उल्लेख है । भारत में नदियों पर बसे
प्रमुख शहर संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
27. दिल्ली-मेरठ स्तंभ लेख :
· यह अभिलेख पहले
मेरठ में स्थित था जिसे फिरोजशाह तुगलक ने दिल्ली लाया था । इसकी खोज 1750 ई. में टीफैनथेलर द्वारा की गई
है ।
28. रामपुरवा स्तंभ लेख :
· यह स्तंभ लेख
बिहार के चंपारण में स्थित है । इसकी खोज
1872 में कारलायल ने किया था ।
Must Read GK Questions on Commonwealth Games 2018
Must Read GK Questions on Commonwealth Games 2018
29. लौरिया अरराज स्तंभ लेख :
· यह स्तंभ लेख
बिहार के चंपारण में स्थित है । इस स्तंभ का शीर्ष कमलाकार है, जिसके
ऊपर की मुख किए हुए सिंह की मूर्ति उत्कीर्ण है और शीर्ष के नीचे उपकण्ठ पर
राजहंसों की पक्षियों को मोती चुगते दिखया गया है । मौर्य वंश से संबंधित 51 अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी भाग-1
30. लौरिया नंदगढ स्तंभ लेख :
· यह अभिलेख भी
चंपारण में स्थित है । इस स्तंभ पर मोर का चित्र बना है ।
31. मौर्यकाल
में एग्रनोमाई किसे कहा जाता था :
उत्तर-
सड़क निर्माण अधिकारी
32. मौर्यकाल में गुप्तचरों को क्या कहा जाता था :
उत्तर- गूढ़ पुरूष
· अर्थशास्त्र
में गुप्तचर को गूढ़ पुरूष कहा गया है जबकि एक ही स्थान पर रहकर कार्य करने वाले
गुप्तचर को संस्था कहा जाता है।
· एक स्थान से
दूसरे स्थान पर भ्रमण करके कार्य करनेवाले गुप्तचार को संचार कहा जाता था ।
33. पशुबली की निंदा अशोक के किस शिलालेख में की गई है :
उत्तर- पहला शिलालेख में
· अशोक के कुल 14 शिलालेख निम्न है :
34. दूसरा शिलालेख में :
·
इसमें अशोक ने मनुष्य एवं पशु दोनों की चिकित्सा व्यवस्था का
उल्लेख किया है
35. तिसरा शिलालेख में :
· इसमें राजकीय अधिकारियों को यह आदेश दिया गया है कि वे हर पांचवे
वर्ष के उपरांत दौरे पर जाएं । इस शिलालेख में कुछ धार्मिक नियमों का उल्लेख किया
गया है ।
Read ALL Nobel Prize Winner 2018 in details
36. चौथा शिलालेख में :
·
इस अभिलेख में भेरिघोष की जगह धम्म घोष की धोषणा की गई है ।
37. 5वां शिलालेख में :
·
इस अभिलेख में धर्म महामत्रों की नियुक्ति (13 वें वर्ष ) के विषय में
जानकारी मिलती है ।
Weekly Current Affairs Quiz 24-31
October, 2018
38. 6ठा शिलालेख में :
·
इस अभिलेख में आत्म नियंत्रण की शिक्षा दी गई है ।
39. अशोक के किस शिलालेख में
तीर्थ यात्राओं का वर्णन किया गया है :
उत्तर- 7वां व
8वां शिलालेख में :
·
इस अभिलेख में अशोक द्वारा तीर्थ यात्राओ का वर्णन किया गया है ।
40. 9वां शिलालेख में :
·
इस अभिलेख में सच्ची भेंट व सच्चे शिष्टाचार का उल्लेख किया गया
है ।
Read 101 facts of 1857 का सैनिक विद्रोह
41. 10वां शिलालेख में :
·
इस अभिलेख में अशोक ने आदेश दिया है कि राजा व उच्च अधिकारी हमेशा
प्रजा के हित में सोचें।
42. अशोक के किस शिलालेख में धम्म की व्याख्या की गई
है :
उत्तर- 11वां शिलालेख
में :
·
11वां शिलालेख में अभिलेख में धम्म की व्याख्या की गई है । जबकि चौथा शिलालेख में भेरिघोष की जगह धम्म घोष की धोषणा की गई है ।
43. 12वां शिलालेख में :
·
इस अभिलेख में स्त्री महामत्रों की नियुक्ति व सभी प्रकार के
विचारो के सम्मान की बात कही गई है ।
44. अशोक के किस अभिलेख में
कलिंग युद्ध का वर्णन किया गया है :
उत्तर- 13वां शिलालेख
में :
·
इस अभिलेख में कलिंग युद्ध, अशोक का हृदय परिवर्तन, पड़ोसी
राजाओं का वर्णन। किया गया है ।
45. 14वां शिलालेख में :
·
इस अभिलेख में धार्मिक जीवन जीने की प्रेरित किया गया है ।
46. किस श्रीलंकाई शासक ने अपने आपको मौर्य सम्राट
अशोक के आदर्शो के अनुरूप ढालने की कोशिश की :
उत्तर- तिस्स ने
47. किस
महिने में मौर्य का राजकोषीय वर्ष आरंभ होता था :
उत्तर- आषाढ़ (जुलाई)
48. अशोक के काल
में कौन सी लिपि दक्षिण भारत में
प्रवर्तित हुई थी :
49. अशोक के अभिलेख भारतीय उपमहाद्वीप से बाहर भी
पाया जाता है, निम्नलिखित में से किस देश में यह पाया जाता है :
उत्तर- अफगानिस्तान में
· अशोक के ग्रीक एवं
अरमाइक लिपि का अभिलेख अफगानिस्तान से, खरोष्टी लिपि का अभिलेख उत्तर-पश्चिम
पाकिस्तान से तथा ब्राहमी लिपि का अभिलेख शेष
भारत से प्राप्त हुआ है ।
50. भारतीय लिखने की कला नहीं जानते यह उक्ति किसकी है :
उत्तर- मेगास्थनीज
51. किस
शिलालेख में अशोक ने घोषणा की सभी
मनुष्य मेरे बच्चे हैं :
उत्तर- पृथक शिलालेख (कलिंग शिलालेख)
52. अशोक ने अपने सभी अभिलेखों में एकरूपता से किस
प्राकृत का प्रयोग किया है :
उत्तर- मागधी
53. मौर्यकाल का प्रमुख उद्योग क्या था :
उत्तर- सुती वस्त्र उद्योग
· सूती वस्त्र
उद्योग मौर्यकाल का प्रमुख उद्योग था । मौर्य काल
में सूती वस्त्र के लिए काशी, बंग,पुण्ड्र, कलिंग एवं मालवा प्रसिद्ध थे ।
54. मौर्यकाल में सुदर्शन झील का निर्माण किसने करवाया था :
उत्तर- पुष्पगुप्त ने
· जूनागढ़ अभिलेख
में किए उल्लेख में स्पष्ट है कि चंद्रगुप्त मौर्य के गवर्नर (सौराष्ट्र
प्रांत) पुष्पगुप्त ने उर्जयंत पर्वत पर
एक सेतु का निमा्रण करवाकर सुदर्शन झील का सिचाई के निर्माण करवाया था ।
55. मौर्यकाल में भूमि कर क्या थी :
उत्तर- 1/6 भाग या ¼ भाग
· मौर्यकाल में
भूमि कर उपज का 1/6 भाग या ¼ भाग लिया जाता था ।
· भूमिकर दो प्रकार के होते थे पहला सेतुकर दूसरा वनकर
56. अशोक ने कुल कितने वर्षों तक शासक किया था :
उत्तर- 36 वर्षों तक
· अशोक की मृत्यु
232 ईसा पूर्व में हुई थी । उसने लगभग 36 वर्षों तक शासन किया था ।
Read MugalVansh Related 101 GK
Questions and answer Part-1
57. अंतिम मौर्य शासक कौन था :
उत्तर- वृहद्रथ
· मौर्य वंश का अंतिम शासक वृहद्रथ था ।
58. मौर्यवंश के बाद मगध पर किस वंश की स्थापना हुई
थी :
उत्तर- शुंग
वंश
· मौर्य वंश का अंतिम शासक वृहद्रथ की हत्या इसके सेनापति
पुष्पमित्र शुंग ने 185 ई.पू. में कर दी और मगध पर शुंग वंश की नींव डाली ।
Click here for read all important gk
questions and answer
यदि मौर्य साम्राज्य से संबंधित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी पसंद आया हो तो like करें तथा अपने दोस्तों के बीच share करें
तथा Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल
मीडियाा Twitter, Facebook, You tube को Follow करें ।
0 Comments