Online GK Quiz
in HIndi-84 के इस भाग में
12
Most Important GK in Hindi 2019 को इस online GK
test, GK in Hindi, की सीरीज में शामिल किया गया है, जिसमे कुछ G.K
Questions in hindi है, सत्यशोधक समाज
की स्थापना किसने की थी, सलबाई की संधि किस बर्ष हुई थी, 2011 में भारत
की जनगणना के अनुसार किस राज्य की सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व है इत्यादि GK in hindi को इस Online GK
Test, Gk Quiz in hindi series में पूछे गए है :
GK in Hindi 2019
1. सत्यशोधक समाज की स्थापना किसने की थी :
a. बाल गंगाधर तिलक
b. ज्योतिबा फुले
c. गोपाल कृष्ण गोखले
d. गोविंद बल्लभ पंत
Correct Answer: b. ज्योतिबा फुले
• सत्यशोधक समाज की स्थापना 1873 ई. में ज्योतिबा फुले ने की थी । यह एक छोटे से समूह के रूप में शुरू हुआ था। इसका उद्देश्य शूद्र एवं अस्पृश्य जाति के लोगों को मुक्त करना था ।।
2. सलबाई की संधि किस बर्ष हुई थी :
a. 1780 ई.
b. 1781 ई.
c. 1782 ई.
d. 1783 ई.
Correct Answer: c. 1782 ई
• सलबाई की संधि 17 मई, 1782 को सिंधिया तथा अंग्रेजों के प्रतिनिधि डेविड एंडरसरसन की बीच सलवाई गांव में संपन्न हुई थी, जिसे सलबाई की संधि कहा जाता है । संधि के शर्तों के अनुसार दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के जीते गए प्रदेशों को छोड़ देने का वायदा किया था ।
3. रामचरित मानस के लेखक कौन है :
a. तुलसीदास
b. नामदेव
c. ज्ञानदेव
d. कबीर
Correct Answer: a. तुलसीदास
• रामचरित मानस के लेखक तुलसीदास हैं । तुलसीदास के अन्य रचनाएं विनयपत्रिका, दोहवली, कवितावली, हनुमान चालीसा, वैराग्य संदीपनी, जानकीमंगल आदि हैं ।
4. स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह,राजगुर, सुखदेव को फांसी कब दी गई थी :
a. 23 अगस्त, 1931
b. 23 मार्च, 1931
c. 31 मार्च, 1931
d. 29 मार्च,1931
Correct Answer: b. 23 मार्च, 1931
• स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को 23 मार्च, 1931 को फांसी पर लटकाया गया था ।
।
5. भारत की आजादी के समय इंग्लैंड के प्रधानमंत्री कौन थे :
a. रामसे मैकडोनाल्ड
b. विंस्टन चर्चिल
c. क्लीमेंट एटली
d. स्टैफोर्ड क्रिप्स
Correct Answer: c. क्लीमेंट एटली
• भारत की स्वतंत्रता के समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री क्लीमेंट एटली थे ।
• क्लेमेंट रिचर्ड एटली 1945 से 1951 तक यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया । 1942 में यूनाइटेड किंगडम के उप प्रधान मंत्री का पद संभालने वाले पहले व्यक्ति थे। ।
• जेम्स रामसे मैकडोनाल्ड 1929 से 1935 तक यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। वह प्रधानमंत्री बनने वाले पहले लेबर पार्टी के राजनेता थे ।
• सर विंस्टन लियोनार्ड चर्चिल 1940 से 1945 तक यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री और फिर 1951 से 1955 तक प्रधानमंत्री रहे ।
6. सिखों के नौंवे गुरू कौन थे :
a. गुरू रामदास
b. गुरू गोविंद सिंह
c. गुरू तेग बहादूर
d. गुरू अमरदास
Correct Answer: c. गुरू तेग बहादूर
• सिखो के 9वें गुरू गुरूतेग बहादूर थे । इन्होंने मुगल शासक औरंगजेब की नीतियों का विरोध किया तथा इस्लाम धर्म स्वीकार करने का विरोध किसया जिस कारण उन्हें दिल्ली में कैद कर दिसंबर 1765 ई. मार दिया गया ।
7. 1527 ई. में राणा सांगा किस लड़ाई में बाबर से हार गए थे :
a. पानीपत
b. हल्दी घाट
c. चौसा
d. खानवा
Correct Answer: d. खानवा
• खानवा का युद्ध 1527 ई. में मुगल सम्राट बााबर तथा मेवाड़ के शासक राणा सांगा के मध्य हुआ था, जिसमें राणा सांगा की हार हुई थी ।
10. रणथंभौर वन्य जीव अभ्यारण्य किस राज्य में स्थित है:
a. गुजरात
b. असम
c. कर्नाटक
d. राजस्थान
Correct Answer: d. राजस्थान
• रणथम्भोर वन्यजीव अभ्यारण्य सवाई माधोपुर के पास रणथम्भोर के चारो तरफ फैला हुआ है । यह बाघ संरक्षण स्थल है । यह राष्ट्रीय उद्यान संरक्षण 392 वर्ग. कि.मी. क्षेत्र में फैला हुआ है ।
11. जर्मन सिल्वर के घटक है :
a. तांबा,निकल, टिन
b. तांबा और चांदी
c. तांबा,निकल और क्रोमियम
d. तांबा,निकल, जस्ता
Correct Answer: d. तांबा,निकल, जस्ता
• जर्मन सिल्वर तांबा, जस्ता और निकेल से निर्मित एक मिश्रधातु है । इसमें तांबा 50%, जस्ता 35% तथा निकेल 15% होता है । इसका उपयोग बर्तन, मूर्तिया एवं सस्ते आभूषण बनाने में होता है ।
12. 2011 में भारत की जनगणना के अनुसार किस राज्य की सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व है :
a. बिहार
b. पश्चिम बंगाल
c. केरल
d. उत्तर प्रदेश
Correct Answer: a. बिहार
• 2011 के जनगणना के अनुसार भारत का सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला राज्य बिहार है । बिहार का जनसंख्या घनत्व 1106 प्रतिवर्ग कि.मी. है ।
• 2011 के जनगणना के अनुसार सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाले राज्य अवरोही क्रम में बिहार (1106) , पश्चिम बंगाल (1028), केरल (860) और उत्तर प्रदेश (829 )
0 Comments