Online GK Test in HIndi-83 के इस भाग
में 12
Most Important GK in Hindi 2019 को इस online GK
test, GK in Hindi, की सीरीज में शामिल किया गया है, जिसमे कुछ G.K
Questions in hindi है, नोबल गैस,
सबसे हल्का धातु , कर्क रेखा भारत के किस राज्य से गुजरती है, जलमार्ग
भारत को श्रीलंका से अलग करती है इत्यादि GK in hindi को इस Online GK
Test, Gk Quiz in hindi series में पूछे गए है :
GK in Hindi 2019
1. भारत की प्रथम रेडियो स्टेशन कहां स्थापित किया गया था :
a. मुंबई
b. दिल्ली
c. इलाहाबाद
d. चेन्नई
Correct Answer: b. दिल्ली
• भारत की प्रथम रेडियों स्टेशन दिल्ली में स्थापित किया गया था ।
3. सबसे हल्की तरल धातु कौन सी है :
a. Hg
b. Ga
c. Cs
d. Fr
Correct Answer: c. Cs
• सबसे हल्की तरल धातु सीजियम Cs है ।
• सबसे हल्का धातु, सबसे कम घनत्व वाला, लिथियम होता है जो सबसे प्रबल अपचायक होता है ।
सबसे भारी धातु, सबसे अधिक घनत्व वाला, ओसमियम होता है तथा सबसे कठोर धातु प्लेटिनम होता है
4. प्रथम विश्व युद्ध के बाद जर्मनी ने किस संधि पर हस्ताक्षर किया था :
a. पेरिस की संधि
b. वर्साय की संधि
c. ब्रेस्ट लिटोव्रस्क
d. डाव्स प्लान
Correct Answer: b. वर्साय की संधि
• प्रथम विश्वयुद्ध में पराजय के पश्चात वर्साय की संधि 28 जुन 1914 ई. को जर्मनी के साथ हुई थी । वर्साय की संधि को ही द्वितीय विश्व युद्ध का बीजारोपण माना जाता है ।
• प्रथम विश्वयुद्ध की शुरूआत 28 जुलाई 1914 ई. को हुई थी जो 11 नबंवर 1918 ई. को चार वर्षों में समाप्त हुई थी
।
5. कौन सा जलमार्ग भारत को श्रीलंका से अलग करती है :
a. 8 डिग्री चैनल
b. अंडमान समुद्र
c. पाक स्ट्रेट
d. 10 डिग्री चैनल
Correct Answer: c. पाक स्ट्रेट
• पाक जलसंधि या पाक स्ट्रेट भारत को श्रीलंका से अलग करती है ।
• 8 डिग्री चैनल मालद्वीप व मिनीकाय के मध्य अवस्थित है ।
• 9 डिग्री चैनल लक्षद्वीप व मिनीकाय के मध्य अवस्थित है ।
• 10 डिग्री चैनल छोटा अंडमान व कार निकोबार के मध्य अवस्थित है ।
6. सॉग्स ऑफ ब्लड एंड स्वोर्ड पुस्तक के लेखक कौन है :
a. सोनिया गांधी
b. अरूंधती राय
c. फातिमा भुट्टो
d. शोभा डे
Correct Answer: c. फातिमा भुट्टो
• Songs of Blood and Sword नामक पुस्तक की लेखिका फातिमा भुट्टो है ।
7. निम्न में से कौन नोबल गैस है :
a. नाइट्रोजन
b. हाइड्रोजन
c. ऑक्सीजन
d. हीलियम
Correct Answer: d. हीलियम
• आवर्त सारणी में शून्य वर्ग में 6 तत्व है, हीलियम, निऑन, आर्गन, क्रिप्टॉन, जीनॉन और रेडॉन । ये सभी तत्व रासायनिक रूप से निष्क्रिय होता है, अत: इन तत्वों को अक्रिय गैस (Insert Gas), उत्कृष्ट गैस (Noble Gas) कहा जाता है । रेडॉन को छोड़कर अन्य सभी अक्रिय गैस वायुमंडल में पायी जाती है ।
8. कर्क रेखा भारत के इनमें से किस राज्य से नहीं गुजरती है :
a. गुजरात
b. ओडिशा
c. त्रिपुरा
d. पश्चिम बंगाल
Correct Answer: b. ओडिशा
• कर्क रेखा भारत के आठ राज्यों राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा एवं मिजोरम से गुजरती है ।
• साढ़े 82 डिग्री पूर्वी देशांतर रेखा भारत के पांच राज्यों उ.प्र., मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश से होकर गुजरती है ।
10. आवर च्वाइस पुस्तक के लेखक कौन है :
a. अरूंधती राय
b. बराक ओबामा
c. अल गोरे
d. नेलसन मंडेला
Correct Answer: c. अल गोरे
• आवर च्वाइस चर्चित पुस्तक पूर्व अमेरिकी उप राष्ट्रपति अल गोर द्वारा लिखित है। मूल रूप से इस किताब का टाइटल The Path to Survival है ।
11. भारतीय मरूस्थल को कहते हैं :
a. थार
b. गोबी
c. सहारा
d. तकलामाकन
Correct Answer: a. थार
• भारतीय मरूस्थल को थार के नाम से जाना जाता है । थार मरूस्थल उत्तरी-पश्चिम भारत और पाकिस्तान में स्थित है । थार मरूस्थल का क्षेत्रफल 2,60,000 वर्ग कि.मी. है ।
• विश्व का सबसे बड़ा मरूस्थल सहारा मरूस्थल है, जो अल्जीरिया, चाड, लीबिया, माली, मारितानिया, नाइजर, सूडान, ट्यूनिशिया, मिस्र और मोरक्को में स्थित है ।
12. भारतीय नौसेना दिवस कब मनाया जाता है :
a. 2 दिसंबर
b. 3 दिसंबर
c. 4 दिसंबर
d. 5 दिसंबर
Correct Answer: c. 4 दिसंबर
• विवरण: भारततीय नौसेना दिवस (Indian Navy Day 2018) प्रतिवर्ष 4 दिसंबर को मनाया जाता है ।
• नौसेना दिवस 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारतीय नौसेनाकी जीत के जश्न के उपलक्ष्य में मनाया जाता है ।
0 Comments