Online GK test
in HIndi-86
के इस भाग में 12 Most Important hindi
general knowledgeको इस general knowledge to hindi, GK Quiz, Gk test, GK
in Hindi 2019, की सीरीज में शामिल किया गया है,जिसमे कुछ general
knowledge in hindi questions and answers है, प्रसिद्ध बंगाली
उपन्यास ‘पथेर दाबी’ के लेखक कौन
थे, वायुमंडल का वह परत जो रेडियो तरंगों को परावर्तित करती है, वर्ष 2017
का दादा साहब फाल्के पुरस्कार से किसे
सम्मानित किया गया था इत्यादि
GK
Questions in hindi को इस Online GK Test, Gk Quiz in hindi series में पूछे गए
है:
General Knowledge in hindi
1. प्रसिद्ध बंगाली उपन्यास ‘पथेर दाबी’ के लेखक कौन थे :
a. बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय
b. शरतचंद चट्टोपाध्याय
c. बिभूति भूषण बंधोपाध्याय
d. रवींद्रनाथ टैगोर
Correct Answer: b. शरतचंद चट्टोपाध्याय
• प्रसिद्ध बांग्ला उपन्यास पाथेर दाबी के लेखक शरतचंद्र चट्टोपाध्याय है । यह उपन्यास बंगाल के क्रांतिकारी आंदोलन को लेकर "पथेर दावी" लिख गया था ।
• उपन्यास पंडित मोशाय, बैकुंठेर बिल, मेज दीदी, दर्पचूर्ण, श्रीकांत, अरक्षणीया, निष्कृति, मामलार फल, गृहदाह, शेष प्रश्न, दत्ता, देवदास, चरित्रहीन, परिणीता, बाम्हन की लड़की, विप्रदास, देना पावना आदि उपन्यास शरतचंद चट्टोपाध्याय द्वारा लिखित है ।
3. एंडीज पर्वत किस प्रकार की है :
a. पिण्डक
b. मोड़वाली
c. अवशिष्ट
d. ज्वालामुखीय
Correct Answer: b. मोड़वाली
• एण्डीज एक मोड़दार पर्वत है। यह विश्व की सबसे लंबी पर्वतमाला है । यह दक्षिणी अमेरिका में पश्चिमी घाट पर स्थित है । इस पर्वतमाला की लंबाई 7000 कि.मी तथा चौड़ाई 200 कि.मी. है । इसका विस्तार दक्षिण अमेरिका के 7देशों में है । इसका सर्वाधिक विस्तार चिली में है ।
4. ताप की एस.आई. मात्रक है :
a. फैराडे
b. वाट
c. जूल
d. केल्विन
Correct Answer: d. केल्विन
• ताप का S.I इकाई मात्रक केल्विन है।
• ऊर्जा का मात्रक जुल व शक्ति का मात्रक वाट होता है ।
5. सल्फर डाइऑक्साइड एक उदहारण है :
a. अम्लीय ऑक्साइड
b. क्षारीय ऑक्साइड
c. न्युट्रॉल आक्साइड
d. उभ्यधर्मी आक्साइड
Correct Answer: a. अम्लीय ऑक्साइड
• सल्फर डाइऑक्साइड एक अम्लीय ऑक्साइड है । कार्बन डाइऑक्साइड, सिलकॉन डाइऑक्साइड, क्रोमियम ट्राइआक्साइड, फॉस्फोरस पेंटाऑक्साइड आदि अम्लीय ऑक्साइड का उदहारण है ।
6. वायुमंडल का वह परत जो रेडियो तरंगों को परावर्तित करती है :
a. बहिर्मंडल
b. आयन मंडल
c. समतापमंडल
d. क्षोभमंडल
Correct Answer: b. आयन मंडल
• वायुमंडलीय परत आयनमंडल रेडियोतरंगों को परावर्तित करता है । आयनमंडल (Ionosphere) में तीन परतें होती हैं,D परत,E परत एवं F परत । इन परतों के कारण ही पृथ्वी पर रेडियो प्रसारण सुनना संभव हुआ है, अगर ये परते नहीं होती तो रेडियों तरंगे अंतरिक्ष में जाकर विलीन हो जाती ।
11. भारत के उपराष्ट्रपति पद की शपथ कौन दिलाता है :
a. भारत के राष्ट्रपति
b. भारत के उपराष्ट्रपति
c. लोकसभा के अध्यक्ष
d. भारत के मुख्य न्यायाधीश
Correct Answer: a. भारत के राष्ट्रपति
• भारत के उपराष्ट्रपति को उसके पद और गोपनीयता की शपथ भारत के राष्ट्रपति दिलाते हैं । भारत के उपराष्ट्रपति राज्यसभा के पदेन सभापति होते हैं ।
12. वर्ष 2017 का दादा साहब फाल्के पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया था :
a. विनोद खन्ना
b. कसिनाथुनी विश्वनाथ
c. शशि कपूर
d. मनोज कुमार
Correct Answer: a. विनोद खन्ना
• वर्ष 2017 का दादा साहब फाल्के पुरस्कार विनोद खन्ना को दिया गया था ।
• दादा साहेब फाल्के पुरस्कार सिनेमा के क्षेत्र में दिए जाने वाला भारत का सर्वोच्च पुरस्कार है । इस पुरस्कार की शुरूआत 1969 ई. में भारत सरकार द्वारा किया गया था । दादा साहब फाल्के पुरस्कार जीतने वाली पहली विजेता है ।
0 Comments