Online General Knowledge quiz test in hindi -78 के इस भाग में 12 most important G.K Questions with answer को इस online GK test in hindi, G.K Questions की सीरीज में शामिल किया गया है, जिसमे कुछ GK Questions है, श्वेत लिली किस देश का राष्ट्रीय चिह्न है, भारत के वर्तमान मुख्य न्यायामूर्ति कौन हैं, आई.एल.ओ. का मुख्यालय कहां स्थित है इत्यादि hindi में G.K. Question को इस Online GK Test, Gk Quiz में पूछे गए है:
1. एलोरा (कैलाश मंदिर) किस शैली में निर्मित है:
a. द्रविड़ शैली
b. उत्तर भारतीय शैली
c. मिस्री शैली
d. मैक्सिको शैली
Correct Answer: a. द्रविड़ शैली
• एलोरा स्थित कैलाश मंदिर द्रविड़ शैली में निर्मित हैं ।
• इसका निर्माण राष्ट्रकूट वंश के शासक नरेश कृष्ण प्रथम ने कराया था ।
2. संयुक्त राष्ट्र के छ: अधिकारिक भाषाएं में से निम्न में कौन सी नहीं है :
a. रशियन
b. चीनी
c. स्पेनिश
d. जापानी
Correct Answer: d. जापानी
• संयुक्त राष्ट्र के अधिकारिक भाषाओं की संख्या 6 है जोकि रूसी, चीनी, अंग्रेजी, फ्रेंच, स्पेनिश तथा अरबी है । इसके स्थापना के समय मात्र चार अधिकारिक भाषाएं चीनी, अंग्रेज़ी, फ़्रांसीसी, रूसी थी जबकि अरबी और स्पेनी 1973 में अधिकारिक भाषा का दर्जा दिया गया था ।
• संयुक्त राष्ट्र की स्थापना 24 अक्टूबर 1945 को हुआ था । वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र संघ की सदस्यों की संख्या 193 है । संयुक्त राष्ट्र का मुख्यालय मैनहट्टन, न्यूयॉर्क शहर में स्थित है ।
3. श्वेत लिली किस देश का राष्ट्रीय चिह्न है:
a. न्यूजीलैंड
b. जापान
c. कनाडा
d. युनाइटेड किंगडम
Correct Answer: d. युनाइटेड किंगडम
• श्वेत लिली युनाइटेड किंगडम व इटली का राष्ट्रीय चिह्न है ।
• वाटर लिली बांग्लादेश का राष्ट्रीय चिह्न है ।
• न्यूजीलैंड का राष्ट्रीय चिह्न किवी, सदर्न क्रास व फर्न है ।
• जापान का राष्ट्रीय चिह्न गुलदाऊदी है ।
• कनाडा का राष्ट्रीय चिह्न मैपल लीफ है ।
4. कनफेशंस आफ ए सेक्युलर फंडामेंटलिस्ट पुस्तक किसने लिखी है :
a. माइकेल मूरे
b. आशीष नंदी
c. मणिशंकर अय्यर
d. अमित चौधरी
Correct Answer: c. मणिशंकर अय्यर
• कनफेशंस आफ ए सेक्युलर फंडामेंटलिस्ट, वन ईयर इन पार्लियामेंट, ए टाइम ऑफ़ ट्रांज़िशन: राजीव गांधी टू 21st सेंचुरी आदि पुस्तक के लेखक मणिशंकर अय्यर हैं ।
• मणिशंकर अय्यर ने 1963 ई. में भारतीय विदेश सेवा में शामिल हुए थे तथा 1978 से 1982 तक कराची में भारत के पहले कंसुल जनरल के रूप में सेवा करने वाले पहले राजनयिक थे । उन्होंने 1 9 8 9 में राजनीति और मीडिया में करियर लेने के लिए सेवा से इस्तीफा दे दिया । 1991 में मयलादुथुरई से जीतक कांग्रेस सांसद के रूप में संसद में प्रवेश किया ।
5. तोराह किस संप्रदाय का पवित्र ग्रंथ है :
a. रस्तफेरियनों
b. बौद्धों
c. यहूदियों
d. जेसुइट
Correct Answer: c. यहूदियों
• तोराह यहुदी (Hebrew) सम्प्रदाय का पवित्र ग्रंथ है ।
• तोराह बाइबिल के प्रथम पांच ग्रंथों का सामूहिक नाम है ।
• भारत के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश रंजन गगोई है । वे भारत के 46वें मुख्य न्यायाधीश हैं । मुख्य न्यायाधीश के रूप में उनका कार्यकाल 17 नवंबर 2019 तक रहेगा । वे भारत के मुख्य न्यायाधीश बनने वाले पूर्वोत्तर भारत के पहले एवं पहले असमिया व्यक्ति हैं ।
7. संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष को कितने वर्षों के लिए चुना जाता है:
a. एक वर्ष
b. पांच वर्ष
c. चार वर्ष
d. छ: वर्ष
Correct Answer: a. एक वर्ष
• संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष की नियुक्ति एक वर्ष के लिए होता है ।
• संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly), संयुक्त राष्ट्र के छः अंगों में से एक हैं । इसमें सभी सदस्य देशों के प्रतिनिधि भाग लेते हैं इसलिए इसे विश्व की लघु संसद भी कहा जाता है ।
• महासभा का नियमित सत्र प्रत्येक वर्ष सितंबर माह के तीसरे मंगलवार से दिसम्बर के मध्य तक चलता है । इस नियमित सत्र की शुरूआत महासभा के एक नए अध्यक्ष , 21 उपाध्यक्ष और महासभा के सात मुख्य समितियों के अध्यक्षों की चुनाव करती है ।
8. गाय का गोबर है :
a. जैव विघटनीय पदार्थ
b. जैव अविघटनीय पदार्थ
c. पर्यावरणप्रदूषित न करनेवला पदार्थ
d. इनमें से सभी
Correct Answer: a. जैव विघटनीय पदार्थ
• गाय का गोबर एक जैव विघटनीय (Bio-degradable) पदार्थ है।
9. ज्वार-भाटा की घटना कब होती है :
a. दिन में
b. ग्रीष्मकाल में
c. बसंत ऋतु में
d. पूर्ण चंद्र या नव चंद्र के दिन
Correct Answer: d. पूर्ण चंद्र या नव चंद्र के दिन
• ज्वारभाटा की घटना पूर्ण चंद्रमा के दिन या नव चंद्र के दिन होता है । अमावस्या या पूर्णिमा को दिन सूर्य और चंद्रमा सम्मिलित रूप से पृथ्वी को आकर्षित करते हैं ।
• चंद्रमा तथा सूर्य की आकर्षण शक्तियों के कारण सागरीय जल के ऊपर उठने तथा नीचे गिरने को ज्वार-भाटा कहते हैं ।
• अमावस्या और पूर्णिमा के दिन चंद्रमा, सूर्य एवं पृथ्वी एक सीध में होते हैं इसलिए इस उच्च ज्वार उत्पन्न होता है ।
• दोनों पक्षों की सप्तमी या अष्टमी को सूर्य और चंद्रमा पृथ्वी के केंद्र पर समकोण बनाते हैं, इस स्थिति में निम्न ज्वार होता है ।
12. आई.एल.ओ. का मुख्यालय कहां स्थित है :
a. जिनेवा
b. दी हेग
c. न्यूयार्क
d. रोम
Correct Answer: a. जिनेवा
• अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन का मुख्यालय जेनेवा (स्विजटजरलैंड) में स्थित है । इसकी स्थापना 29 October 1919 ई. को हुआ था । इसके सदस्य देशों की संख्या 187 है ।
• अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन को 1969 ई. में विश्व शांति के नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया था ।
• Guy Ryder अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) के दसवें और वर्तमान महानिदेशक हैं ।
0 Comments