Online General Knowlede test in hindi -77 के इस भाग में 12 most important G.K Questions in hindi को इस online GK test in hindi, G.K Questions with answer की सीरीज में शामिल किया गया है, जिसमे कुछ GK Questions है, जैसे भारत के राष्ट्रीय चिंह्न में अंकित शब्द ‘सत्यमेव जयते’ कहां से लिया गया है, चंद्रकांता संतति के लेखक कौन है, खजुराहों मंदिरों का निर्माण किसने कराया था इत्यादि G.K. Question in hindi को इस Online GK Test, Gk Quiz में पूछे गए है:
3. अल्ट्रा माइक्रोस्कोप किसने विकसित किया था :
a. जे. टिंडल ने
b. रोबार्ट ब्राउन ने
c. एम. फैराडे ने
d. हेनरी सिडेन्टोफ तथा रिचर्ड एडोल्फ सिगमोंडी ने
Correct Answer: d. हेनरी सिडेन्टोफ तथा रिचर्ड एडोल्फ सिगमोंडी ने
• 1902 ई. में हेनरी सिडेन्टोफ तथा रिचर्ड एडोल्फ सिगमोंडी द्वारा संयुक्त रूप से अल्ट्रा माइक्रोस्कोप को विकसित किया था ।
• अतिसूक्ष्मदर्शी (अल्ट्रा-माइक्रॉस्कोप) एक ऐसा उपकरण है जिसकी मदद से से बहुत छोटे-छोटे कण देख सकते हैं, जिसे साधारण सूक्ष्मदर्शी द्वारा नहीं देखा जा सकता है ।
4. चंद्रकांता संतति के लेखक कौन है :
a. देवकी नंदन खत्री
b. फणीश्वर नाथ रेणु
c. बाणभट्ट
d. प्रेमचंद
Correct Answer: a. देवकी नंदन खत्री
• चंद्रकांता संतति के लेखक देवकी नंदन खत्री हैं ।
• हिंदी के प्रथम तिलिस्मी लेखक बाबू देवकीनन्दन खत्री थे ।
• चंद्रकांता, चंद्रकांता संतति, वीरेंद्र वीर, गुप्त गोदना, काजर की कोठरी, कुसुम कुमारी, कटोरा भर, नरेंद्र-मोहिनी, भूतनाथ आदि उपन्यास के रचनाकार देवकीनन्दन खत्री है ।
• देवकीनंदन खत्री के असामायिक मृत्यु के कारण ने उपन्यास 'भूतनाथ' के केवल छ: भागों को लिख पाए थे, शेष पन्द्रह भागों को उनके पुत्र दुर्गाप्रसाद खत्री ने लिख कर पूर्ण किए थे ।
5. सिंधु घाटी सभ्यता की खोज किसने की थी :
a. सर लियोनार्ड बुले ने
b. वी.एस. अग्रवाल ने
c. दयाराम साहनी ने
d. ए.एल. बशम ने
Correct Answer: c. दयाराम साहनी ने
• सिंधु घाटी सभ्यता की खोज दयाराम साहनी ने 1921 ई. में किया था ।
• भारतीय पुरातत्व विभाग (Archaeological Survey of India) की स्थापना 1861 ई. में एलेक्जेंडर कनिंघम ने की थी । जोकि भारतीय पुरात्त्व विभाग का प्रथम महानिदेशक बने थे ।
• एलेक्जेंडर कनिंघम को भारतीय पुरात्त्व का पिता कहा जाता है ।
• भारतीय पुरातत्व विभाग के महानिदेशक जॉन मार्शल के कार्यकाल में ही 1921 ई. में हड़प्पा और मोहनजोडरो में सिंधु घाटी सभ्यता की खोज हुई थी ।
6. भारत के राष्ट्रीय चिंह्न में अंकित शब्द ‘सत्यमेव जयते’ कहां से लिया गया है :
a. मुंडक उपनिषद से
b. ब्रहमा उपनिषद्र से
c. मुदगली उपनिषद से
d. मैत्रेयी उपनिषद से
Correct Answer: a. मुंडक उपनिषद से
• भारत के राष्ट्रीय चिह्न में अंकित शब्द ‘सत्यमेव जयते’ को मुंडक उपनिषद से लिया गया है ।
• मुंडककोपनिष्द में ऋषि अंगिरा के शिष्य शौनक एवं ऋषि के संवाद के रूप में वर्णित है। इस उपनिषद में 64 मंत्र 21, 21 तथा 22 के तीन मुंडकों में है । मुंडक उपनिषद के लेखक वेद व्यास हैं ।
7. गौतम बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहां दिया था :
a. सांची
b. सारनाथ
c. श्रावस्ती
d. बोधगया
Correct Answer: b. सारनाथ
• गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश पांच ब्रहमण संन्यासियों को सारनाथ ( ऋषिपतनम या मृंगदाव) में दिया था ।
• प्रथम उपदेश की घटना को बौद्ध धर्म में धर्मचक्र प्रवर्तन के नाम से जाना जाता है ।
8. निम्न में कौन सा राजवंश प्राचीनतम था :
a. मौर्य
b. गुप्त
c. कुषाण
d. राष्ट्रकूट
Correct Answer: a. मौर्य
• मौर्य वंश की स्थापना चंद्रगुप्त मौर्य ने 322 ई. पू. में किया था ।
• कुषाण वंश के संस्थापक कुजुल कडफिसेस था ।
• गुप्तवंश की स्थापना श्रीगुप्त ने 240-280 ई. में किया था ।
• राष्ट्रकूट वंश की स्थापना दंतिदुर्ग ने 752 ई. में किया था ।
9. खजुराहों मंदिरों का निर्माण किसने कराया था :
a. होलकर
b. सिंधिया
c. बंदेला
d. चंदेल
Correct Answer: d. चंदेल
• खजुराहों मंदिरों का निर्माण चंदेल शासकों द्वारा कराया गया था ।
• एलोरा एवं ऐलिफेंटा गुहामंदिरों का निर्माण राष्ट्रकुट शासकों द्वारा कराया गया था ।
10. लोदी वंश की स्थापना करने वाला बहलोल लोदी था :
a. तुर्की
b. अफगान
c. मंगोल
d. हुण
Correct Answer: b. अफगान
• लोदी वंश की स्थापना करने वाला शासक बहलोल लोदी था जो एक अफगानी था ।
• दिल्ली पर प्रथम अफगान राज्य की स्थापना करने का श्रेय बहलोल लोदी को दिया जाता है ।
11. भारत और पाकिस्तान के दो स्वतंत्र राज्य बनाए गए :
a. शिमला सममेलन द्वारा
b. क्रिप्स प्रस्ताव द्वारा
c. कैबिनेट मिशन प्लान द्वारा
d. भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम द्वारा
Correct Answer: d. भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम द्वारा
• भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 द्वारा भारत और पाकिस्तान दो स्वतंत्र राज्य बने थे ।
• माउन्टबेटन योजना को लर्ड माउन्ट बेटन ने 3 जून, 1947 ई. को प्रस्तुत की थी ।
• माउंट बेटन योजना के आधार पर ब्रिटिश संसद में 4 जुलाई 1947 को स्वतंत्रता विधेयक प्रस्तुत किया गया तथा 18 जुलाई 1947 को इसकी स्वीकृति मिली ।
• स्वतंत्रता विधेयक के आधार पर भारत को दो अधिराज्यों में भारत एवं पाकिस्तान में विजाजित किया गया तथा दोनों अधिराज्यों ने संविधान निर्माण हेतु अपनी-अपनी संविधान सभा गठित किया
12. निम्न में किसे नवंबर 1919 में अखिल भारतीय खिलाफत सम्मेलन के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था :
a. मोतीलाल नेहरू
b. महात्मा गांधी
c. मोहम्मद अली जिन्ना
d. शौकत अली
Correct Answer: b. महात्मा गांधी
• 23 नवंबर 1919 ई. को दिल्ली में अखिल भारतीय खिलाफत कमेटी का अधिवेशन हुआ जिसकी अध्यक्षता महात्मा गांधी ने की ।
1 Comments
Thanks
ReplyDelete