Online GK Test -80 के इस भाग में
12
G.K Questions answer को इस online GK test in
hindi, GK in Hindi, 2019 की सीरीज में
शामिल किया गया है,जिसमे कुछ G.K Questions and answer है, खादर क्या है, नेपाल की संसद
को क्या कहा जाता है, डी.एन.ए. में कौन-सी
शर्करा उपस्थित होता है इत्यादि G.K. Question in hindi
को
इस Online
GK Test, Gk in hindi series में पूछे गए है:
1. खादर क्या है :
a. नदियों द्वारा मुहाने पर किए गए जमाव
b. हिमालय के दक्षिण भाग में नीची पहाडि़या
c. हिमालय के पूर्वी भाग में नीची पहाडि़या
d. उत्तरी मैदान में नदियों के जल प्लावित मैदान
Correct Answer: a. नदियों द्वारा मुहाने पर किए गए जमाव
• भारत में जलोड़ मिट्टी 22 प्रतिशत क्षेत्रफल पर पायी जाती है । यह मिट्टी नदियों द्वारा मुहाने पर किया गया जमाव है ।
• जलोड़ मिट्टी दो प्रकार की होती है: 1. बांगर एवं 2. खादर
• पुरानी जलोड़ मिट्टी को बांगर तथा नई जलोड़ मिट्टी को खादर कहा जाता है ।
2. थाल घाट, पाल घाट एवं भोर घाट किस घाट के दर्रे हैं :
a. पूर्वी घाट
b. पश्चिमी घाट
c. हिमालय
d. विंध्य
Correct Answer: b. पश्चिमी घाट
• थाल घाट, पाल घाट एवं भोर घाट पश्चिमी घाट पर्वत के दर्रे हैं । पाल घाट केरल को तमिलनाड़ तथा कर्नाटक से जोड़ता है ।
• थाल घाट से होकर मुंबई-कोलकता मार्ग से गुजरता है । भोर घाट से होकर मुंबई-पुर्ण तथा दक्षिण को मार्ग जाता है ।
6. इनमें से कौन सा मुगल शासक 12 एवं 13 वर्ष की उम्र में राजा बना था :
a. अकबर एवं बाबर
b. बाबर और हुमायु
c. अकबर और हुमायुं
d. अकबर और औरंगजेब
Correct Answer: a. अकबर एवं बाबर
• बाबर का जन्म फरवरी 1483 ई. में हुआ था तथा 8 जुन 1494 को लगभग 12 वर्ष की उम्र में फरगना की गद्दी पर बैठा था ।
• अकबर 14 फरवरी 1556 को दिल्ली की राजगद्दी पर बैठा था ।
• नेपाल की संसद को राष्ट्रीय पंचायत के नाम से जाना जाता है ।
• पाकिस्तान की संसद को नेशनल असेम्बली के नाम से जाना जाता है ।
• बांग्लादेश की संसद को जातीय संसद तथा चीन की संसद को नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के नाम से जाना जाता है ।
8. रक्षा मंत्रालय के लिए बजट कौन पेश करता है :
a. रक्षामंत्री
b. रेलमंत्री
c. प्रधान मंत्री
d. केंद्रीय वित्तमंत्री
Correct Answer: d. केंद्रीय वित्तमंत्री
• रक्षा मंत्रालय के लिए बजट केंद्रीय वित्त मंत्री पेश करते हैं ।
• जापान को उगते सूर्य का देश कहा जाता है ।
• मध्यरात्रि के सूर्य का देश नार्वे को कहा जाता है ।
• डूबते सूर्य का देश ब्रिटेन को कहा जाता है ।
10. डी.एन.ए. में कौन-सी शर्करा उपस्थित होता है :
a. ग्लूकोज
b. राइबोज
c. डीऑक्सीराइबोज
d. डीऑक्सीग्लूकोज
Correct Answer: c. डीऑक्सीराइबोज
• डी.एन.ए. में डीऑक्सीराइबोज शर्करा होती है । यह मुख्यत: केंद्रक में पाया जाता है ।
• सन् 1953 ई. में जे.डी. वाटसन एवं क्रिक ने डीएनए की द्विकुंडलित संरचना मॉडल को (Double Helix Model) प्रतिपादित किया था । इस काम के लिए उन्हें 1962 ई. में नोबेल पुरस्कार दिया गया था ।
11. मौखिक पोलियो टीका सर्वप्रथम तैयार किसने किया था :
a. जेनर ने
b. साल्क ने
c. पाख्यर ने
d. साबिन ने
Correct Answer: d. साबिन ने
• पहली सफल पोलियो टीका निष्क्रिय पोलियो टीका थी, जोकि जोनास साल्क द्वारा विकसित किया गया था और वर्ष 1955 में उपयोग में आया था ।
• मौखिक पोलियो टीका (Oral Polio Vaccine) अल्बर्ट सबिन द्वारा विकसित की गई थी तथा वर्ष 1961ई. में उपयोग में आई थी ।
12. अंतराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट मैंचों में लगातार तीन शतक लगाने वाला पहला भारतीय क्रिकेटर कौन है :
a. रोहित शर्मा
b. विराट कोहली
c. शिखर धवन
d. सचिन तेंदूलकर
Correct Answer: b. विराट कोहली
• भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट मैंचों में लगातार तीन शतक लगाना वाला दुनिया के 10वें बल्लेबाज एवं पहला भारतीय खिलाड़ी बन गये हैं । उन्होंने वेस्ट इंडीज के विरुद्ध एकदिवसीय क्रिकेट में लगातार तीन शतक लगाए हैं ।
0 Comments