Online GK Test in HIndi -81 के इस भाग में
12
Most ImportantG.K Questions answer को इस online GK
test, GK in Hindi, 2019 की सीरीज में शामिल किया गया है,जिसमे कुछ G.K
Questions in hindi है, भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार 2017 किसे
दिया गया था, ओलंपिक खेलों में
वैयक्तिक स्वर्ण पदक जीतने वाला प्रथम भारतीय खिलाड़ी कौन है, सुप्रीम कोर्ट के प्रथम महिला न्यायाधीश कौन थी इत्यादि GK in hindi को इस Online GK
Test, Gk in hindi series में पूछे गए है:
1. सार्वजनिक क्षेत्र की कमजोर बैंको के पुनर्जीवन तथा पुनर्गठन के लिए किस समिति का गठन किया गया था :
a. वर्मा कमिटी
b. गोइपोरिया कमेटी
c. रेखी कमेटी
d. नरसिम्हम कमेटी
Correct Answer: d. नरसिम्हम कमेटी
• भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के कमजोर बैंको के पुनर्जीवन एवं पुर्नगठन करने लिए वर्ष 1990 में पूर्व भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर एम नारसिम्हाम की अध्यक्षता में ऐसी दो विशेषज्ञ समितियां स्थापित की गईं। नारसिम्हाम कमेटी -1 जो 1991 में रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा नरसिम्हाम कमेटी -2 1998 ई. में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की थी ।
3. रसाईघर में इस्तेमाल होने वाले नमक का रासायनिक नाम क्या है :
a. कैल्सियम कार्बोनेट
b. कैल्सियम क्लोराइड
c. सोडियम कार्बोनेट
d. सोडियम क्लोराइड
Correct Answer: d. सोडियम क्लोराइड
• साधारण नमक का रासायनिक नाम सोडियम क्लोराइड होता है ।
• खाने वाला सोडा का रासायनिक नाम सोडियम बाइकार्बोनेट है ।
• धोवन सोडा (Washing Soda) का रासायनिक नाम सोडियम कार्बोनेट है ।
• कास्टिक सोडा का रासायनिक सोडियम हाइड्रॉक्साइड है ।
4. अर्जुन आवार्ड किसलिए दिया जाता है :
a. आपातकाल में विशेष सेवा के लिए
b. युद्धभूमि में वीरता के लिए
c. खेलों में अद्वितीय प्रदर्शन के लिए
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. खेलों में अद्वितीय प्रदर्शन के लिए
• अर्जुन पुरस्कार भारत के युवा मामलों और खेल मंत्रालय द्वारा खेल में उत्कृष्ट उपलब्धि के दिए जाते हैं । अर्जुन पुरस्कार की शुरूआत 1961 में हुई थी । इस पुरस्कार के तहत ₹ 500,000 का नकद पुरस्कार, अर्जुन की कांस्य प्रतिमा और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाता है ।
5. मार्सेलाइज किस देश का राष्ट्रीय गीत है :
a. इंग्लैंड
b. फ्रांस
c. जर्मनी
d. अमेरिका
Correct Answer: b. फ्रांस
• ला मार्सेलाइज "फ्रांस का राष्ट्रीय गान है। यह गीत ऑस्ट्रिया के खिलाफ फ्रांस द्वारा युद्ध की घोषणा के बाद स्ट्रैसबर्ग में क्लाउड जोसेफ रूजेट डी लिस्ले द्वारा 1792 में लिखा गया था ।
6. भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार 2017 किसे दिया गया था :
a. केदारनाथ सिंह
b. गिरीश कर्नाड
c. विंदा करंदीकर
d. कृष्णा सोवती
Correct Answer: d. कृष्णा सोवती
• वर्ष 2017 का ज्ञानपीठ पुरस्कार हिंदी के वरिष्ठ साहित्यकार कृष्णा सोबती को साहित्य के क्षेत्र में उनके उत्कृट योगदान के लिए दिया गया था ।
• साहित्य के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ ज्ञानपीठ पुरस्कार पहली बार 1965 में मलयालम लेखक जी. शंकर कुरूप को दिया गया था । जबकि हिंदी साहित्य में ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाली सुमित्रानंदन पंत को प्रदान किया गया था ।
7. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है :
a. 22 मार्च
b. 24 फरवरी
c. 8 मार्च
d. 22 फरवरी
Correct Answer: c. 8 मार्च
• अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस प्रति वर्ष 8 मार्च को मनाया जाता है । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को आधिकारिक मान्यता संयुक्त राष्ट्र ने 1975 में दी थी तथा प्रत्येक वर्ष इसे एक थीम के साथ मनाना शुरू किया गया था । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पहली थीम 'सेलीब्रेटिंग द पास्ट, प्लानिंग फ़ॉर द फ्यूचर.' थी ।
8. ओलंपिक खेलों में वैयक्तिक स्वर्ण पदक जीतने वाला प्रथम भारतीय खिलाड़ी कौन है :
a. लियोंडर पेस
b. विजेंद्र कुमार
c. अभिनव विंद्रा
d. विक्रम राठौड़
Correct Answer: c. अभिनव विंद्रा
• ओलंपिक खेलों में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाला प्रथम भारतीय खिलाड़ी अभिनव विंद्रा है । उन्होंने बीजिंग ओलंपिक 2008 में निशानेवाली में स्वर्ण पदक जीता था ।
9. Unaccustomed Earth पुस्तक के लेखक कौन है :
a. एम.जे. अकबर
b. झुंपा लाहिड़ी
c. सुषमा स्वराज
d. एस.एस.सोधी
Correct Answer: b. झुंपा लाहिड़ी
• Unaccustomed Earth पुस्तक के लेखक झुंपा लाहिड़ी है । वर्ष 2000 में इस किताब के लिए पुलित्जर पुरस्कार दिया गया था ।
10. निम्न में से किस देश की भू-सीमा भारत के साथ नहीं जुड़ी है :
a. भूटान
b. ताजिकिस्तान
c. बंगलादेश
d. नेपाल
Correct Answer: b. ताजिकिस्तान
• भारत की भू-सीमा पाकिस्तान, अफगानिस्तान, चीन, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश तथा म्यांनमार के साथ जुड़ी है ।
11. सुप्रीम कोर्ट के प्रथम महिला न्यायाधीश कौन थी :
a. एम. फातिमा बीवी
b. लीला सेठ
c. अन्ना चांडी
d. नीरजा भनोट
Correct Answer: a. एम. फातिमा बीवी
• सुप्रीम कोर्ट के प्रथम महिला न्यायाधीश मीरा साहिब फातिमा बीवी थीं ।
• उच्च न्यायालय के प्रथम महिला न्यायाधीश लीला सेठ थी ।
• अशोक चक्र पाने वाली प्रथम महिला नीरजा भनोट थीं ।
12. विश्व में डाकघरों का सबसे बड़ा जाल किस देश में पाया जाता है :
a. चीन
b. संयुक्त राज्य अमेरिका
c. भारत
d. चीन
Correct Answer: c. भारत
• भारत की स्वतंत्रता के बाद 1947 में डाकघरों की संख्या 23,344 थी तथा मुख्य रूप से शहरी इलाकों में थे । लेकिन वर्तमान 2016 के अनुसार भारत में डाकघरों की कुल संख्या 155,015 हो गई और इनमें से 9 0% ग्रामीण इलाकों में है
0 Comments