Online GK test in hindi -76 के इस भाग में 12 most
important G.K Questions and answer in hindi को इस online GK
test in hindi, G.K Questions with answer की सीरीज में शामिल
किया गया है, जिसमे कुछ GK
Questions है, जैसे राजगृह के
प्रथम बौद्ध परिषद का प्रायोजक था ,कौन सा गवर्नर जनरल सती प्रथा के निषेध
से संबंधित, 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन शुरू करते समय महात्मा गांधी ने निम्न में से कौन सा नारा दिया थाइत्यादि G.K.
Question को इस Online GK Test, Gk Quiz में पूछे गए है:
1. राइडर कप किस खेल से संबंध है :
a. बेसबॉल
b. बास्केटबॉल
c. फुटबॉल
d. गोल्फ
Correct Answer: d. गोल्फ
• रायडर कप यूरोप और संयुक्त राज्य अमेरिका की टीमों के बीच एक द्विवार्षिक पुरुषों की गोल्फ प्रतियोगिता है।
• राइडर कप का नाम अंग्रेजी व्यवसायी सैमुअल राइडर के नाम पर रखा गया है जिन्होंने ट्रॉफी दान की थी।
2. निम्न में कौन खरीफ फसल नहीं है :
a. चावल
b. चना
c. मक्का
d. बाजरा
Correct Answer: b. चना
• रबी फसल: यह फसल अक्टुबर-नवम्बर में बोयी जाती है और मार्च-अप्रैल में काट ली जाती है । मुख्य रबी फसलें : गेहूँ, चना, जौं, सरसों, मटर, बरसीम, रिजका, मसूर, तम्बाकू, आलू, लाही, जंई इत्यादि ।
• खरीफ फसल: वह फसल जो जुन-जुलाई में बोयी जाती है और नवंबर-दिसम्बर में काट ली जाती है । मुख्य खरीफ फसल धान, बाजरा, मक्का, कपास, मूँगफली, शकरकन्द, उर्द, मोठ लोबिया(चँवला), मूँग, ज्वार, तिल, ग्वार, जूट, सनई, अरहर, ढैंचा, भिण्डी, गन्ना, सोयाबीन इत्यादि ।
3. निम्न राजाओं में कौन राजगृह के प्रथम बौद्ध परिषद का प्रायोजक था :
a. बिम्बिसार
b. अशोक
c. अजातशत्रु
d. कनिष्क
Correct Answer: c. अजातशत्रु
• प्रथम बौद्ध संगीति 483 ईसा पूर्व में राजगृह में अजातशत्रु के शासनकाल में हुआ था । प्रथम बौद्ध संगीती का अध्यक्ष महाकश्यप थे ।
• द्वितीय बौद्ध संगीति 383 ईसा पूर्व में वैशाली में कालाशोक के शासनकाल में हुआ था । द्वितीय बौद्ध संगीती का अध्यक्ष सबाकामी थे ।
• तृतीय बौद्ध संगीति 255 ईसा पूर्व में पाटलिपुत्र में अशोक के शासनकाल में हुआ था । तृतीय बौद्ध संगीती का अध्यक्ष मोग्गलिपुत्त तिस्स थे ।
• चतुर्थ बौद्ध संगीति ईसा की प्रथम शताब्दी में कुण्डलवन में कनिष्क् के शासनकाल में हुआ था । चतुर्थ बौद्ध संगीती का अध्यक्ष वसुमित्र/अश्वघोष थे ।
4. हमारे संविधान के अनुच्छेद 25 से 28 तक किससे संबंधित है :
a. शिक्षा के अधिकार
b. समानता का अधिकार
c. स्वतंत्रता का अधिकार
d. धर्म की स्वतंत्रता
Correct Answer: d. धर्म की स्वतंत्रता
• 1931 ई. के कराची अधिवेशन में सरदार पटेल की अध्यक्षता में कांग्रेस ने घोषणा पत्र में मूल अधिकारों की मांग की गई थी । मुल अधिकारों का प्रारूप जवाहरलाल नेहरू ने बनाया था ।
• मूल संविधान में मूल अधिकार का उल्लेख है लेकिन 44 वां संविधान संशोधन 1978 के तहत संपति का अधिकार (अनुच्छेद 19(f)) को हटा दिया गया है । वर्तमान में मूल अधिकारों की संख्या 6 है जो निम्न है ।
• समता या समानता का अधिकार: अनुच्छेद 14 से 18
• स्वतंत्रता का अधिकार: अनुच्छेद 19 से 22
• शोषण के विरूद्ध अधिकार: अनुच्छेद 23 से 24
• धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार: अनुच्छेद 25 से 28
• संस्कृति और शिक्षा संबंधी अधिकार: अनुच्छेद 29 से 30
• संवैधानिक उपचारों का अधिकार: अनुच्छेद 32
5. भारत का प्रधानमंत्री बनने के बाद श्री नरेंद्र मोदी ने निम्न देशों में किसका दौरा सबसे पहले किया:
a. नेपाल
b. जापान
c. भूटान
d. पाकिस्तान
Correct Answer: c. भूटान
• प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली विदेश यात्रा पर भूटान गए थे । प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने पारो हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की और उन्हें औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया ।
• प्रधानमंत्री के साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री अजीत डोभाल तथा विदेश सचिव सुजाता सिंह भी थे ।
6. अंगुत्तरा निकाय और महावास्तु किसके उदाहरण है :
a. वैदिक साहित्य
b. बौद्ध साहित्य
c. जैन साहित्य
d. तुर्की साहित्य
Correct Answer: b. बौद्ध साहित्य
• अंगुत्तरा निकाय और महावास्तु का संबंध बौद्ध धर्म से है ।
• बौद्धधर्म के त्रिरतन हैं बुद्ध,धम्म एवं संघ
• अष्टांगिक मार्ग, त्रिपिटक का संबंध बौद्ध धर्म से है ।
7. मोहम्मद खिलजी पर विजय के उपलक्ष्य में विजय स्तंभ का निर्माण किसने कराया था :
a. राणा प्रताप
b. राणा कुंभा
c. राणा संग्राम सिंह
d. चंद्रगुप्त मौर्य
Correct Answer: b. राणा कुंभा
• 1448 ई. में राणा कुंभा ने चितौड़ में विजय-स्तंभ की स्थापना किसने की थी ।
8. निम्न में से कौन सा गवर्नर जनरल सती प्रथा के निषेध से संबंधित है :
a. लार्ड विलियम बैंटिक
b. लार्ड रिपन
c. लार्ड मिंटो
d. लार्ड विलिंगटन
Correct Answer: a. लार्ड विलियम बैंटिक
• राजा राममोहन राय के सहयोग से बेंटिक ने 1829 ई. में सती प्रथा को समाप्त किया था । इस प्रथा के विरूद्ध 1829 में धारा 17 के द्वाराविधवाओं के सती होने को अवैध घोषित कर दिया था ।
• 1833 ई. के चार्टर एक्ट के द्वारा बंगाल के गवर्नर जनरल को भारत का गवर्नर जनरल बनाया गया । इस प्रकार भारत का पहला गवर्नर जनरल लार्ड विलियम बेंटिक हुआ ।
9. 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन शुरू करते समय महात्मा गांधी ने निम्न में से कौन सा नारा दिया था :
a. करो या मरो
b. दिल्ली चलो
c. पूर्ण स्वराज
d. स्वतंत्र भारत
Correct Answer: a. करो या मरो
• 8 अगस्त 1942 की शाम को बम्बई में अखिल भारतीय काँगेस समिति के बम्बई सत्र में महात्मा गांधी ने अंग्रेजों को भारत छोड़ो' एवं भारतीयों के लिए करो या मरो का नारा दिया था ।
10. अगस्त 1946 में डायरेक्ट एक्शन अभियान किसने शुरू किया था :
a. महात्मा गांधी
b. डां. बी. आर. अम्बेडकर
c. मुस्लिम लिग
d. रॉयल इंडियन नेवी
Correct Answer: c. मुस्लिम लिग
• मुस्लिम लिग ने 16 अगस्त, 1946 ई. को सीधी अथवा प्रत्यक्ष कार्रवाई दिवस मनाया था ।
• सर्वप्रथम प्रत्यक्ष कार्रवाई दिवस कलकता में मनाया गया, उस समय बंगाल में मुस्लिम लीग की सरकार थी तथा बंगाल के मुख्यमंत्री शहीद सहरावर्दी थे ।
11. विटामिन B7 का रासायनिक नाम है :
a. पाइरीडॉक्सिन
b. बायोटीन
c. फॉलिक अम्ल
d. साइनोकाबालामिन
Correct Answer: b. बायोटीन
• विटामिन B6 का रासायनिक नाम-पाइरीडॉक्सिन
• विटामिन B7 का रासायनिक नाम-बायोटीन
• विटामिन B11 का रासायनिक नाम- फॉलिक अम्ल
• विटामिन B12 का रासायनिक नाम- साइनोकाबालामिन
12. प्रधानमंत्री को उसके पद की गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है:
a. सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
b. मुख्य चुनाव आयुक्त c. राष्ट्रपति
d. लोकसभा अध्यक्ष
Correct Answer: c. राष्ट्रपति
• प्रधानमंत्री व मंत्रियों को उसके पद की गोपनीयता की शपथ राष्ट्रपति दिलाता है ।
0 Comments