51 Most Important Science GK in Hindi Part #1

Science GK Hindi में आज gkforyou.com अपने पाठकों के लिए Science gk in hindi, Physics से 51 Most important Science gk questions in Hindi, science gk in hindi objective gk questions related to science, gk in hindi 2019, gk questions with answer को संकलित कर आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा है जोकि प्रतियोगी परीक्षाओं के महत्वमपूर्ण एवं उपयोगी है
science-gk-in-hindi


दोस्‍तो के इस सीरीज में पहले पांच Science GK को Science GK Quiz क्विज फार्मेट में तथा उसके बाद 51 Most important Science gk questions in Hindi with answer के रूप में रखा है । मुझे आशा है कि आपको GK questions in hindi का यह नया पैटर्न पसंद आएगा ! यदि आप कोई सलाह देना चाहते हो तो कृपया कामेंट जरूर करें ताकि मुझसे जितना संभव हो सके, अपने पाठको पूरा-पूरा सहयोग कर सकूं ।

GK Quiz on Science 


1. SI पद्धति में लेंस की शक्ति की इकाई क्या होती है:
a. वाट
b. डायोप्टर
c. ऑप्टपर
d. मीटर





2. स्वस्थ नेत्र के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी होनी चाहिए:
a. 25 से.मी
b. 30 से.मी.
c. 35 से.मी.
d. 40 से.मी.

मौर्य वंश से संबंधित 51 अति महत्‍वपूर्ण प्रश्‍नोत्‍तरी भाग-2 

3. रॉकेट की कार्य-प्रणाली किस सिद्धांत पर आधारित होती है:
a. संवेग संरक्षण
b. संहति संरक्षण
c. ऊर्जा संरक्षण
d. कोणीय वेग संरक्षण





4. अवतल लेंस प्रयुक्त होता है, सुधार हेतु:
a. मोतियाविंद
b. दीर्घदृष्टि
c. निकट दृष्टि
d. दूर दृष्टि

भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन  से 51 महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग-2

5. न्यूनतम संभव तापमान होता है :
a. -273 डिग्री सेल्सियस
b. 0 डिग्री सेल्सियस
c. -300डिग्री सेल्सियस
d. -1डिग्री सेल्सियस


उम्‍मीद है कि आपने उपरोक्‍त सभी पांच प्रश्‍नों का उत्‍तर सही दिए होंगे, तो अब चलिए पढ़ते हैं Science gk in Hindi के 51 महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न उत्‍तर विवरण सहित :

51 Most Important Science GK Questions in Hindi


1. मूल मात्रकों की संख्‍या कितनी होती है :
उत्‍तर- सात
· SI पद्धति में मूल मात्रकों की संख्‍या 7 है जो लंबाई, द्रव्‍यमान, समय, ताप, विद्युत धारा, ज्‍योति तिव्रता और पदार्थ का परिमाण
· मात्रकों की अंतर्राष्ट्रीय पद्धति 1971 ई. में लागू की गई थी

Click here for read all important gk questions and answer



2. ज्‍योति तिव्रता का SI मात्रक होता है : 
उत्‍तर- कैण्‍डेला

· अन्‍य SI पद्धति में मात्रक:
· विद्युत धारा का SI मात्रक: ऐमपियर

· पदार्थ का परिमाण का SI मात्रक : मोल

· दाव का मात्रक : पास्‍कल

· ऊर्जा की SI मात्रक: जूल है, जबकि 1 जुल = 107अर्ग होता है ।

· SI पद्धति में लेंस की मात्रक :डायोप्‍टर

· ज्‍योति फ्लक्‍स मात्रक : लयूकेन




3. दूरी मापने की सबसे बड़ी इकाई होती है :
उत्‍तर- पारसेक

· 1 पारसेक = 3.26 प्रकाशवर्ष

· 1 प्रकाशवर्ष = 9.46 X 1015 मीटर



4. सीसा विद्युत का होता है :
उत्‍तर- सुचालक
भारत में यूरोपीय कंपनियों का आगमन से 51 Most Important GK Questions



5. कपूर के छोटे-छोटे टुकड़े जल की सतह पर क्‍यों तैरते हैं :
उत्‍तर- पृष्ठ तनाव के कारण

· द्रव के स्‍वतंत्र पृष्‍ठ में कम से कम क्षेत्रफल प्राप्‍त करने की प्रवृति होती है, जिसके कारण उसका पृष्‍ठ सैदव तनाव की स्थिति में रहती है । इसे ही पृष्‍ठ तनाव (Surface Tension) कहते हैं ।

· पृष्‍ठ तनाव का SI मात्रक न्‍यूटन/मीटर होता है ।

· द्रव का ताप बढ़ने पर पृष्‍ठ तनाव कम हो जाता है और क्रांतिक ताप पर यह शून्‍य हो जाता है ।

· गरम भोजन स्‍वादिष्‍ट लगना, पतली सुई का पानी पर तैरना, साबुन के घोल के बुलेबुले बनना, पानी पर मच्‍छरों का लार्वा तैरना आदि पृष्‍ठ तनाव के कारण ही होता है ।



6. किसके कारण एक बस्‍तु दूसरे से चिपक जाते हैं :
उत्‍तर- आसंजक बल के कारण

· दो भिन्‍न पदार्थों के अणुओं के बीच लगने वाले बल को आसंजक बल कहते हैं । आसंजक बल (Adhesive Force) के कारण ही एक वस्‍तू दूसरे से चिपक जाते हैं ।
मुग़ल वंश से सम्बंधित 71 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी  भाग-३ 



7. पानी का अधिकतम घनत्व किस तापमान पर होता है :
उत्‍तर- 4°C पर

· प्राय: सभी द्रव गरम करने पर आयतन में बढ़ते हैं, परंतु जल 0 डिग्री सेल्सियम से 4डिग्रीसेल्सियम तक गरम करने पर आयतन में घटता है तथा 4डिग्री सेल्सियम के बाद गरम करने पर आयतन में बढ़ना शुरू कर देता है । इसका अर्थ यह है कि 4 डिग्री सेल्सियस पर जल का घनत्‍व अधिकतम होता है ।


8. हाइड्रोजन गैस से भरा गुब्बारा, पृथ्वी से चन्द्रमा पर ले जाया जाता है तो गुब्बारा चन्द्रमा पर क्‍या होगा:
उत्‍तर--फट जायेगा



9. एक लिफ़्ट एक समान वेग से ऊपर जा रही हो तो, उसमें स्थित व्यक्ति का भार होगा:
उत्‍तर- अपरिवर्तित रहेगा



10. बैरोमीटर में पारे का तल एकाएक गिरना क्‍या प्रदर्शित करता है :
उत्‍तर-तूफ़ान



11. एक कमरे में पंखा चल रहा है, तो कमरे की वायु का ताप क्‍या होगा:
उत्‍तर-बढ़ता है



12. गर्म जल 90°C से 80°C तक ठण्डा होने में 10 मिनट लेता है, तो 80°C से 70°C तक ठण्डा होने में कितना समय समय लेगा :
उत्‍तर-10 मिनट से अधिक



13. बाँध के नीचे की दीवारें मोटी क्‍यों बनाई जाती हैं :
उत्‍तर-गहराई बढ़ने के साथ द्रव का दाब बढ़ता है
51 Most Important GKQuestions and answer related to all PM of India



14. द्रवों का वह गुण, जिसके कारण यह अपनी विभिन्न परतों में होने वाली गति का विरोध करता है, कहलाता है :
उत्‍तर--श्यानता


15. गैसों की श्यानता ताप के बढ़ने पर क्‍या होगा:
उत्‍तर-बढ़ती है



16. ठण्डे देशों में झीलों के जम जाने के पश्चात भी जलीय जन्तु जिन्दा रहते हैं, क्योंकि :
उत्‍तर-बर्फ़ के नीचे जल 4° C पर होता है



17. शून्य में स्वतंत्र रूप से गिरने वाली वस्तुओं का :
उत्‍तर- समान त्वरण होता है



18. डेसीबल किसका एस.आई मात्रक है :
उत्‍तर-ध्वनि


19. विद्युत चुम्बकीय तरंगें हैं :
उत्‍तर-रेडियों तरंगें


20. सबसे अधिक भेदन क्षमता किन किरणों की होती है :
उत्‍तर-ग़ामा किरणों की


21. धूप के चश्मे के लिए किस काँच का प्रयोग किया जाता है :
उत्‍तर-क्रुक्स


22. परमाणु घड़ी किस सिद्धांत पर कार्य करती है:
उत्‍तर-पीजोइलेक्ट्रिक प्रभाव


23. क्वार्टज घड़िया किस सिद्धान्त के अनुसार कार्य करती हैं:
उत्‍तर-दाब विद्युत प्रभाव


24. यंग प्रत्यास्थता गुणांक का SI मात्रक होती है :
उत्‍तर- न्यूटन/मी.2

· प्रत्‍यास्‍थता पदार्थ का वह गुण है जिसके कारण वस्‍तु उस पर लगाये गये बाह्य बल के उत्‍पन्‍न किसी भी प्रकार के परिवर्तन का विरोध करती है तथा जैसे ही बल हटा दिया जाता है, वह अपनी पूर्व अवस्‍था में वापस आ जाती है ।



25. चमगादड़ अंधेरे में क्‍यों उड़ते हैं :
उत्‍तर- चमगादड़ पराश्रव्य तरंगें उत्पन्न करते हैं

· 20,000 हर्ट्ज से ऊपर की आवृति वाली तरंग को पराश्रव्‍य तरंग (Ultrasonic Wave) कहा जाता है । इस तरंग को मनुष्‍य के कान नहीं सुन सकते हैं, परंतु कुछ जानवर कुत्‍ता, बिल्‍ली, चमगादड़ आदि सुन सकते हैं ।



26. निकट दृष्टिदोष को दूर करने के लिए चश्मे में किस लेंस का प्रयोग किया जाता है :
उत्‍तर- अवतल लेंस

· निकट दृष्टिदोष (Myopia) रोग से ग्रसित व्‍यक्ति नजदीक की वस्‍तु को देख लेता है, लेकिन दूर की वसतु को देख नहीं पाता है । इस दोष से ग्रसित व्‍यक्ति को वस्‍तु का प्रतिबिंब रेटिना पर न बनकर रेटिना के आगे बनता है ।

· निकटदृष्टि दोष के निवारण के लिए अवतल लेंस का प्रयोग किया जाता है ।



27. दूर दृष्टिदोष को दूर करने के लिए चश्मे में किस लेंस का प्रयोग किया जाता है :
उत्‍तर- उत्तल लेंस

· दूर दृष्टिदोष (Hypermetropia) रोग से ग्रसित व्‍यक्ति दूर की वस्‍तु को देख लेता है, लेकिन नजदीक की वसतु को देख नहीं पाता है । इस दोष से ग्रसित व्‍यक्ति को वस्‍तु का प्रतिबिंब रेटिना पर न बनकर रेटिना के पीछे बनता है ।

· दूरदृष्टि दोष के निवारण के लिए उत्‍तल लेंस का प्रयोग किया जाता है

· मनुष्‍य के आंख को स्‍पष्‍ट दृष्टि के लिए न्‍यूनतम दूरी 25 से.मी. होती है । Play GK Quiz for Railway Exams



28. वाशिंग मशीन का कार्य किस सिद्धांत पर आधारित होता है :
उत्‍तर- अपकेंद्रण

· अपकेंद्रीय बल एक ऐसा जड़त्‍वीय बल या छद्म बल है जिसकी बल की दिशा अभिकेंद्रीय बल के विपरित दिशा में होती है। जैसे कपड़ा सुखाने की मशीन, दूध से मक्‍कखन निकालने की मशीन आदि अपकेंद्रीय बल के सिद्धांत पर कार्य करती है।

· अभिकेंद्रीय बल :जब कोई वस्‍तु किसी वृताकार मार्ग पर चलती है, तो उस पर एक बल वृत के केंद्र की ओर कार्य करता है । इस बल को ही अभिंकेंद्रीय बल कहते हैं । इस बल के अभाव में वस्‍तु वृताकार मार्ग पर नहीं चल सकती हैं ।



29. संवेग कौन सी राशि होती है :
उत्‍तर- सदिश राशि

· वैसी भौतिक राशि जिनमें परिणाम के साथ-साथ दिशा भी रहती है और योग के निश्चित नियमों के अनुसार जोड़ी जाती है, उन्‍हें सदिश राशि कहते हैं । जैसे वेग, विस्‍थापन, बल, त्‍वरण, संवेग आदि Play GK Quiz for All Level Exams



30. चाल कौन सी राशि है :
उत्‍तर- अदिश राशि

· अदिश राशि वैसी भौतिक राशि है जिनमें केवल परिमाण होता है, दिशा नहीं होती हैं, जैसे चाल, द्रव्‍यमान, आयतन, कार्य, समय, ऊर्जा, विद्युत धारा, ताप, दाब आदि सभी अदिश राशि होती है ।



31. न्यून तापमानों (क्रायोजेनिक्स) का प्रयोग कहां होता है :
उत्‍तर-अंतरिक्ष यात्रा, चुम्बकीय प्रोत्थापन में



32. द्रव बूँद की संकुचित होकर न्यूनतम क्षेत्र घेरने की प्रवृत्ति के कारण क्‍या है :
उत्‍तर- पृष्‍ठ तनाव

· द्रव के स्‍वतंत्र पृष्‍ठ में कम से कम क्षेत्रफल प्राप्‍त करने की प्रवृति होती है, जिसके कारण उसका पृष्‍ठ सैदव तनाव की स्थिति में रहती है । इसे ही पृष्‍ठ तनाव (Surface Tension) कहते हैं ।



33. जब किसी झील की तली से उठकर वायु का बुलबुला ऊपरी सतह तक आएगा तो उसका आकार क्‍या होगा: 
उत्‍तर-बढ़ जाएगा



34. जल में तैरना न्यूटन की गति के किस नियम का उदहारण है :
उत्‍तर-तृतीय नियम

· न्‍यूटन की तृतीय गति नियम : प्रत्‍येक क्रिया के बराबर किंतु विपरित दिशा में प्रतिक्रिया होती है । बंदूक से गोली चलने पर, चलाने वाले को पीछे की ओर धक्‍का लगना, नाव से किनारे पर कूदने पर नाव को पीछे की ओर हट जाना, रॉकेट का उड़ना आदि न्‍यूटन की गति का तृतीय नियम का उदहारण है । पढ़े भारत के पडोसी देश एवं भारत के विस्तार पार्ट-१ 



35. गैलीलियों का नियम या जड़त्‍व का नियम न्‍यूटन के किस गति नियम को कहा जाता है :
उत्‍तर- न्‍यूटन के प्रथम गति नियम

· न्‍यूटन के प्रथम गति नियम: यदि कोई वस्‍तु विराम अवस्‍था में है तो वह विराम अवस्‍था में ही रहेगा या यदि वह एक समान चाल से सीधी रेखा में चल रही है, तो वैसे ही चलती रहेगी, जब तक कि उस पर कोई बाह्य बल लगाकर उसकी वर्तमान अवस्‍था में परिवर्तन न किया जाए ।

· न्‍यूटन के प्रथम गति नियम से बल की परिभाषा मिलती है ।



36. मानव शरीर का सामान्य तापमान केल्विन मात्रक में होता है:
उत्‍तर- 310 केल्विन

· मानव शरीर का सामान्‍य तापमान सेल्सियमन पैमाने में 37 Degree होता है, जबकि फारेनहाइट पैमाने 98.6 Degree होता है ।

· चारो पैमाने के संबंध : C-0/100 = F-32/180 = R-0/80 = K-273/100 



37. वेग कौन सी राशि होती है :
उत्‍तर- सदिश राशि



38. रॉकेट प्रौद्योगिकी मेंकिस इंजनों का अनुप्रयोग होता है :
उत्‍तर- निमनतापी इंजनों का Read MugalVansh Related 101 GK Questions and answer Part-1



39. निर्वात में प्रकाश की चाल क्‍या होती है :
उत्‍तर-3 X 108 मीटर / सेकण्ड

· वायु व निर्वात में प्रकाश की चाल 3 X 108 मीटर / सेकण्ड होती है ।

· प्रकाश की गणना सबसे पहले रोमर ने की थी ।

· प्रकाश को सूर्य से पृथ्‍वी तक आने में औसतन 8 मिनट 16.6 सेकेंड का समय लगता है ।

· चंद्रमा से परावर्तित प्रकाश को पृथ्‍वी तक आने में 1.28 सेकेंड का समय लगता है ।



40. न्यूटन से पूर्व ही किसनेबता दिया था, कि सभी वस्तुएँ पृथ्वी की ओर गुरुत्वाकर्षित होती हैं :
उत्‍तर-आर्यभट्ट

· आर्यभट भारत के एक महान ज्योतिषविद् एवंगणितज्ञ थे। इन्होंने ही आर्यभटीय ग्रंथ की रचना की थीजिसमें ज्योतिषशास्त्र के अनेक सिद्धांतों का प्रतिपादन किया है ।



41. जेट इंजन किस सिद्धांत पर कार्य करता है :
उत्‍तर-रैखिक संवेग संरक्षण

· रैखिक संवेग संरक्षण सिद्धांत : यदि कणो के किसी समूह या निकाय पर कोई बाह्य बल नहीं लग रहा हो तो उस निकाय का कुल संवेग नियत रहता है । अर्थात टक्‍कर के पहले और बाद का संवेग बराबर होता है।



42. नेत्रदान में आँख का कौन-सा भाग उपयोग में लाया जाता है :
उत्‍तर- रेटिना



43. एम्पियर किसका मात्रक है :
उत्‍तर-विद्युत धारा का



44. भू-स्‍थायी उपग्रह का आवर्त काल होता है :
उत्‍तर-24 घण्टे

· ऐसा उपग्रह जो पृथ्‍वी के अक्ष के लम्‍बत तल में पश्चिम से पूरब की ओर पृथ्‍वी की परिक्रमा करता है तथा जिसका परिक्रमण काल पृथ्‍वी के परिक्रमण काल 24 घंटे के बराबर होता है, भू-स्‍थायी उपग्रह कहलाता है ।

· भूस्‍थायी उपग्रह की पृथ्‍वी तल से ऊंचाई 3600 कि.मी. होती है ।



45. विद्युत परिपथ में फ़्यूज का क्या कार्य होता है :
उत्‍तर-विद्युत परिपथ की रक्षा करता है



46. पराश्रव्य तरंगों की आवृत्ति कितनी होती है :
उत्‍तर-20,000 हर्ट्ज से अधिक

· पराश्रव्‍य तरंग (Ultrasonic Wave) की आवृति 20,000 हर्ट्ज से अधिक होती है । इस तरंग मनुष्‍य के कान नहीं सुन सकते हैं, परंतु कुछ जानवर कुत्‍ता, बिल्‍ली, चमगादड़ आदि सुन सकते हैं ।



47. आवृत्ति की S.I मात्रक होता है :
उत्‍तर- हर्ट्ज

· कंपन करने वाली वस्‍तु एक सेकेंड में जितना कंपन करती है, उसे उसकी आवृति (Frequency) कहते हैं ।आवृति की S.I मात्रक हर्ट्ज होता है ।



48. भारी जल एक प्रकार का है :
उत्‍तर-मंदक

· ड्यूटीरियम आक्साइड को भारी जल कहा जाता है, इसका प्रयोग मुख्‍यत: नाभिकीय संयन्त्रों में मंदक के रूप में किया जाता है ।
मध्‍यकालीन भारत के इतिहास से 65 Most Important GK Questions part-2



49. चिकित्सा शास्त्र का जनक किसे कहा जाता है :
उत्‍तर- हिप्पोक्रेटस
Read in Details 65 GK Questions related to Census 2011 of India



50. ज्योति फ्लक्स का मात्रक है :
उत्‍तर-ल्यूमेन
Click here read All Current Affairs Questions 2018


51. किस करण लालटेन की बत्ती में मिट्टी का तेल बराबर ऊपर चढ़ता रहता है :
उत्‍तर- केशिकत्वन के कारण
· लालटेन या लैंप की बत्ती में केशिकत्वन के कारण ही तेल ऊपर चढ़ता रहता है
Click here for read all important gk questions and answer


यदि 51 most important science GK Question in hindi  की यह सीरिज पसंद आया हो तो like करें तथा अपने दोस्‍तों के बीच share करें तथा Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडियाा Twitter, Facebook, You tube को Follow करें ।
Subscribe Our You tube यहाँ  क्लिक करें 

Post a Comment

0 Comments