Current Affairs Questions 2019 में gkforyou.com आज अपने पाठकों के लिए Current affairs Quiz, daily Current Affairs quiz के इस सीरीज में 19-21 जनवरी के मध्य घटित Important Current Affairs Questions 2019 को संकलित कर आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा है, जिसमें लॉरियस विश्व खेल पुरस्कार के लिए नामित होने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी, भारत का दूसरा रक्षा औद्योगिक गलियारे की शुरूआत , प्रवासी भारतीय दिवस 2019 का आयोजन इत्यादि current affairs questions को इस Daily Current Affairs Quiz में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है :
1. हाल ही में, लॉरियस विश्व खेल पुरस्कार के लिए नामित होने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी कौन बन गई हैं :
a. साक्षी मलिक
b. विनेश फोगाट
c. बबीता फोगाट
d. सुशील कुमार
Correct Answer: b. विनेश फोगाट
• विवरण: भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट प्रतिष्ठित लॉरियस विश्व खेल पुरस्कार में नामांकित होने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गईं हैं । विनेश को 'लॉरियस वर्ल्ड कमबैक ऑफ द इयर' श्रेणी के लिए नामित की गई है ।
• लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स को खेलों के ऑस्कर कहा जाता है । इसकी स्थापना 1999 में लॉरियस स्पोर्ट फॉर गुड फाउंडेशन डेमलर और रिकेमोंट के संस्थापक ने की थी ।
• विनेश फोगाट महिला कुश्ती में वर्ष 2014 व 2018 राष्ट्रमण्डल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था तथा 2014 के एशियाई खेलों में कांस्य पदक व 2018 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक हासिल की थी ।
2. हाल ही में, प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 40 वर्ष की अधिक उम्र में एक से अधिक दोहरे लगाने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं :
a. अनिल कुंबले
b. युवराज सिंह
c. महेंद्र सिंह धोनी
d. वसीम जाफर
Correct Answer: d. वसीम जाफर
• विवरण: वसीम जाफर प्रथम भारतीय व एशियाई खिलाड़ी है जिन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 40 वर्ष के बाद एक से अधिक दोहरे शतक लगाए हैं ।
• प्रथम श्रेणी क्रिकेट श्रेणी में दोहरा शतक लगाने वाले वसीम जाफर पांचवे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी हैं, इससे पूर्व पहली वार भारतीय क्रिकेट की नींव रहे कर्नल सीके नायडू ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सन 1945/46 में 50 वर्ष 142 दिन की उम्र में दोहरा शतक लगाया था ।
3. जनवरी 2019 में, भारत का दूसरा रक्षा औद्योगिक गलियारे की शुरूआत कहां की गई है :
a. कोलकाता
b. गुजरात
c. महाराष्ट्र
d. तमिलनाडु
Correct Answer: d. तमिलनाडु
• विवरण: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा देश में रक्षा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए तमिलनाडु में देश के दूसरे रक्षा औद्योगिक गलियारे (Defence Industrial Corridor) का उद्घाटन किया गया । इसका नाम तमिलनाडु रक्षा औद्योगिक गलियारा रखा गया है । पिछले वर्ष 11 अगस्त 2018 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रक्षा औद्योगिक गलियारे की शुरुआत हुई थी ।
4. हाल ही में विश्व के सबसे उम्रदराज पुरूष मसाजो नोनाका का कितने वर्ष की उम्र में मृत्यु हो गया है :
a. 133 वर्ष
b. 113 वर्ष
c. 115 वर्ष
d. 123 वर्ष
Correct Answer: b. 113
विवरण: विगत वर्ष ही गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा जापान के मसाज़ो नोनाका को विश्व का सबसे उम्रदराज़ पुरुष घोषित किया गया था , जिसका निधन 20 जनवरी 2019 को 113 वर्ष की उम्र में जापान के अशोरो हो गया ।
5. जनवरी 2019 में ‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना’ का औपचारिक शुभारंभ किस राज्य सरकार द्वारा किया गया है :
a. राजस्थान
b. मध्य प्रदेश
c. छत्तीसगढ़
d. पंजाब
Correct Answer: b. मध्य प्रदेश
• विवरण: मध्य प्रदेश सरकार ने 50,000 करोड़ रूपये की महत्वाकांक्षी कर्ज माफी योजना ‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना’’ का औपचारिक शुरूआत किया है ।
6. जनवरी 2019 में, प्रवासी भारतीय दिवस 2019 का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है :
a. प्रयागराज
b. वाराणसी
c. दिल्ली
d. लखनऊ
Correct Answer: b. वाराणसी
• विवरण: वर्ष 2019 का प्रवासी भारतीय दिवस सम्मलेन 21 से 23 जनवरी तक वाराणसी में आयोजित किया जा रहा है । इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ हैं । यह प्रवासी भारतीय दिवस का 15वां सम्मेलन है, इससे पूर्व इसका आयोजन 9 जनवरी को या आस पास होता था ।
• पहला प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आयोजन 9 से 11 जनवरी 2003 के बीच दिल्ली में हुआ था । दिवंगत भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल विहारी वाजपेयी ने पहला 'प्रवासी भारतीय दिवस' आयोजन का शुरूआत की थी ।
• महात्मा गांधी 9 जनवरी 1915 को दक्षिण अफ्रीका से स्वदेश वापस लौटे थे, महात्मा गांधी को सबसे बड़ा प्रवासी माना जाता है । जिसके कारण 9 जनवरी को प्रतिवर्ष प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाता है ।
7. जनवरी 2019 में, कितने सांसदों को 'सांसद रत्न पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है :
a. 10
b. 11
c. 12
d. 13
Correct Answer: c. 12
• तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने कुल 12 सांसदों को सांसद रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, जिसमें हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर को ज्यूरी कमिटी स्पेशल अवॉर्ड 'सांसद रत्न पुरस्कार' से सम्मानित किया है ।
• भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम द्वारा दिए गए सुझावों के आधार पर भारतीय लोकसभा के "शीर्ष प्रदर्शन" सदस्यों को सम्मानित करने के लिए 2010 में प्राइम पॉइंट फाउंडेशन और ई-मैगजीन प्रीइकॉन द्वारा स्थापित किया गया था । सांसद रत्न पुरस्कार एक निजी पुरस्कार है ।
8. जनवरी 2019 में, भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय का उद्घाटन कहां किया गया है :
a. दिल्ली
b. चेन्नई
c. मुंबई
d. पूणे
Correct Answer: c. मुंबई
• विवरण: 19 जनवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय ‘नेशनल का उद्घाटन मुंबई में किया ।
9. जनवरी 2019 में, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बीटेक शुरूआत करने वाला भारत का पहला शिक्षा संस्थान कौन बना है :
a. आई.आई.टी, हैदराबाद
b. आई.आई.टी, कानपुर
c. आई.आई.टी, चेन्नई
d. आई.आई.टी, खड़गपुर
Correct Answer: a. आई.आई.टी, हैदराबाद
• विवरण: आई.आई.टी, हैदराबाद ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्रोग्राम को बी-टेक में शुरू करने वाला देश का पहला एवं विश्व का तीसरा संस्थान बन गया है ।
• कृत्रिम बुद्धि (आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस) , कंप्यूटर विज्ञान का एक शाखा होती है जो मशीनों एवं सॉफ्टवेयर द्वारा प्रदर्शित बुद्धि है । कंप्यूटर विज्ञान कृत्रिम बुद्धि के शोध को "बुद्धिमान एजेंट" का अध्ययन माना जाता है, जो अपने पर्यावरण को देखकर, अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की कोशिश करता है ।
• जॉन मकार्ति ने वर्ष 1955 में इसको कृत्रिम बुद्धि का नाम दिया तथा इसके बारे में "यह विज्ञान और इंजीनियरिंग के बुद्धिमान मशीनों बनाने के" के रूप परिभाषित किया है ।
10. जनवरी 2019 में, केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मिलिट्री पुलिस में कितने प्रतिशत महिलाओं को भर्ती करने की घोषणा की गई :
a. 20 फीसदी
b. 10 फीसदी
c. 30 फीसदी
d. 40 फीसदी
Correct Answer: a. 20 फीसदी
• विवरण: केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिलिट्री पुलिस में 20 प्रतिशत महिलाओं को भर्ती करने की घोषणा की हैं ।
11. जनवरी 2019 में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का महानिदेशक (जांच) किसे नियुक्त किया गया हैं :
a. प्रभात रंजन
b. प्रभात सिंह
c. शिवदीप वामन लांडे
d. राहुल सचदेवा
Correct Answer: b. प्रभात सिंह
• विवरण: वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी प्रभात सिंह को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission) का महानिदेशक (जांच) नियुक्त किया गया है । वे वर्तमान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में विशेष निदेशक के पद पर कार्यरत हैं । इस पद पर वे अपनी सेवानिवृत्ति 30 अप्रैल 2020 तक रहेंगे ।
• राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्थापना 12 अक्टूबर 1993 में मानवाधिकार सरक्षण अधिनियम 1993 के तहत हुई थी ।
• मानवाधिकार आयोग का प्रथम अध्यक्ष न्यायमूर्ति रंगनाथ मिश्र थे । वर्तमान में इसके अध्यक्ष न्यायमूर्ति एच एल दत्तू हैं ।
12. जनवरी 2019 में, यूनेस्को द्वारा किस शहर को वर्ष 2020 के लिए विश्व की पहली आर्किटेक्चर राजधानी घोषित की गई है :
a. दिल्ली
b. रियो डी जेनेरियो
c. न्यूयॉर्क
d. सिंगापुर
Correct Answer: b. रियो डी जेनेरियो
• विवरण: यूनेस्को ने ब्राज़ील के शहर रियो डी जेनेरियो को वर्ष 2020 के लिए विश्व की पहली वास्तुकला की वैश्विक राजधानी घोषित की है । इसका उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में वास्तुकला स्मारकों को संरक्षित करना है जिसके तहत उन शहरों का चयनित किया जायेगा जिसने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है ।
• रियो डी जेनेरियो दो शताब्दी 1763 से 1960 तक ब्राजील की राजधानी बना रहा, किंतु 1960 में ब्राजील की राजधानी बदलकर ब्रासीलिया कर दिया गया । रियो डी जेनेरियो सबसे बड़े शहरी वन क्षेत्र के लिए भी विश्व के प्रसिद्ध है ।
यदिCurrent Affairs Quiz की यह सीरिजपसंद आया हो
तो like करें तथा अपने दोस्तों के बीच share करें तथा Website से जुड़े रहने के लिए
हमारे सोशल मीडियाा Followकरें ।
किसी प्रकार की त्रुटि हो या कोई सलाह देना हो तो प्लीज कमेंट जरूर करें
0 Comments