Current Affairs Questions 2019 में gkforyou.com आज अपने पाठकों के लिए Current affairs Quiz, current affairs quiz hindi, के इससीरीज में 22-23 जनवरी के मध्य घटित Important Current Affairs Questions को संकलित कर आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा है, तीन मेजर आईसीसी पुरस्कार जीतने वाले पहला खिलाड़ी कौन बन गया है, सुभाष चंद्र बोस संग्रहालय का स्थापना, प्रथम शेख सौद अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार इत्यादि current affairs questions को इस Daily Current Affairs Quiz में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है :
Current Affairs Questions 2019 in hindi
1. हाल ही में किस भारतीय वैज्ञानिक को प्रथम शेख सौद अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है :
a. सीएनआर राव
b. टीएन चंद्रशेखरन
c. आरके स्वामी
d. विश्वास राव
Correct Answer: a. सीएनआर राव
• विवरण: भारत रत्न से सम्मानित प्रसिद्ध वैज्ञानिक सीएनआर राव को प्रथम शेख सौद अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है । संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की संस्था सेंटर फॉर एडवांस मैटेरियल द्वारा मैटेरियल रिसर्च के लिए उन्हें यह पुरस्कार दिया जाएगा । इस पुरस्कार के तहत एक प्रशस्ति पत्र, मेडल और एक लाख अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे ।
• सीएनआर राव को भारत सरकार द्वारा वर्ष 1974 में पद्म श्री, वर्ष 1985 में पद्म विभूषण, वर्ष तथा वर्ष 2014 में भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है ।
2. जनवरी 2019 में किस देश के राष्ट्रीय बैंक ने भारतीय 100 रुपये से अधिक मूल्य के नोटों के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है :
a. नेपाल
b. चीन
c. रूस
d. जापान
Correct Answer: a. नेपाल
• विवरण: नेपाल राष्ट्र बैंक ने देश में 100 रुपये से अधिक मूल्य के भारतीय नोटों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है. नेपाली नागरिकों को भारत के अतिरिक्त किसी अन्य देश में 2,000 रुपये, 500 रुपये और 200 रुपये के नोट ले जाने और लाने की अनुमति नहीं होगी
3. जनवरी 2019 में, नई मैत्री संधि 'आहेन' पर किन दो देशों ने हस्ताक्षर कर दिए हैं :
a. नेपाल व भारत
b. पाकिस्तान व चीन
c. श्रीलंका व चीन
d. फ्रांस व जर्मनी
Correct Answer: d. फ्रांस व जर्मनी
• विवरण: फ्रांस एवं जर्मनी ने एक नई मैत्री संधि 'आहेन' पर 22 जनवरी 2019 को हस्ताक्षर कर दिए हैं, जिसका उद्देश्य एक-दूसरे का बचाव, दोनों देशों में मित्रता बढ़ाना एवं दोनों देशों के नागरिकों के जीवनस्तर में सुधार लाना है । इससे पूर्व भी 22 जनवरी 1963 को दोनों देशों के द्वारा एरीजे संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे ।
4. जनवरी 2019 में, ऑक्सफैम द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत के कितने प्रतिशत लोगों के पास 50% आबादी के बराबर संपत्ति है:
a. 0.5%
b. 1.0%
c. 10 %
d. 0.1 %
Correct Answer: b. 1.0%
• विवरण: जनवरी 2019 में, ऑक्सफैम द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 2018 में भारत के मात्र 1% लोगों के पास 50% आबादी के बराबर संपत्ति है ।
• इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वर्ष 2018 में भारतीय अरबपतियों की संपत्ति प्रतिदिन 2,200 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी हुई । इस अवधि में देश के शीर्ष एक प्रतिशत अमीरों की संपत्ति में 39 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि 50 प्रतिशत गरीब आबादी की संपत्ति में महज तीन प्रतिशत की वृद्धि हुई है ।
5. हाल ही में फ्रांस की डेटा निगरानी संस्था द्वारा गुगल पर कितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है :
a. 104 करोड़
b. 204 करोड़
c. 304 करोड़
d. 404 करोड़
Correct Answer: d. 404 करोड़
• विवरण: फ्रांस की डेटा निगरानी संस्था सीएनआईएल ने गूगल पर 404 करोड़ रुपये (57 मिलियन डॉलर) का जुर्माना लगाया गया है । गूगल पर यूरोप के नए डेटा प्राइवेसी कानून का उल्लंघन करने का आरोप है तथा 'जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेग्युलेशन' (जीडीपीआर) के तहत पहली बार गूगल पर जुर्मान लगाया गया है ।
6. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा वर्ष 2019-20 का कितने करोड़ रुपये का बजट प्रस्तुत किया गया है :
a. 85,429 करोड़
b. 95,429 करोड़
c. 84,929 करोड़
d. 81,429 करोड़
Correct Answer: a. 85,429 करोड़
• विवरण: 22 जनवरी 2019 को झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा 85,429 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तुत किया गया है । विगत वर्ष 80200 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तुत किया गया था ।
7. जनवरी 2019 में, किस राष्ट्रीय स्मारक स्थल में सुभाष चंद्र बोस संग्रहालय का स्थापना किया गया है :
a. आगरा के लाल किला
b. क़ुतुब मीनार
c. ताजमहल
d. दिल्ली के लाल किला
Correct Answer: d. दिल्ली के लाल किला
• विवरण: 23 जनवरी 2019 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 122वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित लालकिला में सुभाष चंद्र बोस संग्रहालय का उद्घाटन किया । इस संग्रहालय में सुभाष चंद्र बोस एवं आजाद हिंद फौज से संबंधित चीजों को प्रदर्शित किया है ।
8. रेटिंग्स एजेंसी क्रिसिल के अनुसार वित्तीय वर्ष 2017-18 का किस राज्य का विकास दर सबसे अधिक रहा :
a. बिहार
b. आंध्रप्रदंश
c. गुजरात
d. मध्य प्रदेश
Correct Answer: a. बिहार
• विवरण: रेटिंग्स एजेंसी क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2017-18 के दौरान बिहार का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (ग्रॉस स्टेट डोमेस्टिक प्रॉडक्ट, GSDP) 11.3% के साथ सबसे टॉप पर रहा एवं आंध्र प्रदेश व गुजरात क्रमश: दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे । जबकि क्रिसिल की रिपोर्ट में झारखंड, केरल और पंजाब का सबसे खराब प्रदर्शन रहे ।
9. जनवरी 2019 में, सार्वजनिक क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किस कंपनी ने की है :
a. टाटा ग्रुप
b. एमवे
c. एलआईसी
d. रिलायंस
Correct Answer: c. एलआईसी
• विवरण: भारतीय जीवन बीमा निगम ने सार्वजनिक क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर ली है ।
10. जनवरी 2019 में, जर्मनी द्वारा किस देश की एयरलाइन कंपनी 'महान एयर' पर प्रतिबंध लगाया है :
a. पाकिस्तान
b. जापान
c. बांग्लादेश
d. ईरान
Correct Answer: d. ईरान
• विवरण: जर्मनी ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ईरानी एयरलाइन कंपनी 'महान एयर' पर प्रतिबंध लगा दिया है ।
11. हाल ही में, एक साथ तीन मेजर आईसीसी पुरस्कार जीतने वाले पहला खिलाड़ी कौन बन गया है :
a. हेनरी निकोलस
b. विराट कोहली
c. ए.बी. डिविलियर्स
d. महेंद्र सिंह धानेी
Correct Answer: b. विराट कोहली
• विवरण: विश्व प्रसिद्ध क्रिकेटर विराट कोहली को वर्ष 2018 का तीन बड़े आईसीसी पुरस्कार क्रिकेटर ऑफ द ईयर (सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी), वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए चयनित किया गया । इस प्रकार विराट कोहली पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने एक ही वर्ष में तीन मेजर आईसीसी आवार्ड जीते हैं Read More…….
12. वर्ष 2018 का आईसीसी टेस्ट टीम का विकेटकीपर किसे चयनित किया गया है :
a. विराट कोहली
b. महेंद्र सिंह धोनी
c. ऋषभ पंत
d. जोस बटलर
Correct Answer: c. ऋषभ पंत
• विवरण: ऋषभ पंत को आईसीसी टेस्ट टीम 2018 का विकेटकीपर बनाया गया है । जबकि आईसीसी एकदिवसीय टीम 2018 का विकेटकीपर इंग्लैंड के खिलाड़ी जोस बटलर को बनाया गया ।
• ऋषभ पंत को आईसीसी द्वारा वर्ष 2018 के के पुरुष इमर्जिंग प्लेयर ऑफ इयर के भी चुना गया है । Read More…….
13. कच्चे तेल के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा उपभोक्त देश कौन सा है :
a. अमेरिका
b. चीन
c. भारत
d. रूस
Correct Answer: c. a. अमेरिका
• वर्तमान में कच्चे तेल की मांग के मामले में सबसे बड़ा उपभोक्ता देश अमेरिका है तथा चीन दूसरे स्थान पर है ।
• रिसर्च व कंसल्टेंसी फर्म वुड मैकेंज़ी की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2019 में चीन को पीछे छोड़कर दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता देश बन सकता है ।
यदिLatest Current Affairs Quiz की यह सीरिजपसंद आया हो
तो like करें तथा अपने दोस्तों के बीच share करें तथा Website से जुड़े रहने के लिए
हमारे सोशल मीडियाा Followकरें ।
किसी प्रकार की त्रुटि हो या कोई सलाह देना हो तो प्लीज कमेंट जरूर करें
0 Comments