Current Affairs Quiz 24-28-January-2019 I Current Affairs 2019

Current Affairs Questions 2019, current affairs quiz questions in hindi, current affairs quiz with answers इस सीरीज में में gkforyou.com अपने पाठकों के लिए 24-28 जनवरी 2019 के मध्‍य घटित Important Current Affairs Questions को संकलित कर आपके समक्ष प्रस्‍तुत कर रहा है । इस करेंट अफेयर्स क्विज में वर्ष 2017 का सरस्‍वती सम्‍मान से किसे सम्‍मानित किया गया, वर्ष 2019 का भारत रत्न पुरस्‍कार, ऑस्ट्रेलियन ओपन 2019, ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी द्वारा किस शब्द को वर्ष 2018 का सर्वश्रेष्ठ हिन्दी शब्द चुना गया है इत्‍यादि current affairs questions को इस Daily Current Affairs Quiz में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिगत संभावी Current Affairs Questions है:

current-affairs-quiz

Current Affairs Quiz 2019


1. वर्ष 2019 का सुभाष चन्द्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार किसे दिया गया:
a. सीआईएसएफ की रिजर्व बटालियन, गाजियाबाद
b. एनडीआरएफ की 8वीं बटालियन, गाजियाबाद
c. एनएसजी, मानेसर
d. एनडीआरएफ, पटना





2. वर्ष 2017 का ज्ञानपीठ पुरस्‍कार किसे दिया गया था, जिनका हाल ही निधन हो गया है :
a. शंख घोष
b. अमृता घोष
c. देविका खत्री
d. कृष्णा सोबती





3. जनवरी 2019 में, वर्ष 2017 का सरस्‍वती सम्‍मान से किसे सम्‍मानित किया गया है :
a. सितांशु यशश्चंद्र
b. विजय तेंदुलकर
c. अर्चना देवपुरी
d. आशुतोष कोवलिकर



Read in Details Regarding Sarswati Samman facts


4. गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीद लांस नायक नज़ीर वानी को मरणोपरांत किस वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया :
a. परमवीर चक्र
b. शौर्य चक्र
c. कीर्ति चक्र
d. अशोक चक्र



5. वर्ष 2019 का भारत रत्न पुरस्‍कार इनमें से किए नहीं दिए जाने की घोषणा की गई है :
a. प्रणब मुखर्जी
b. पी. चिदम्‍बरम
c. भूपेन हज़ारिका
d. नानाजी देशमुख



6. ऑस्ट्रेलियन ओपन 2019 में पुरुष एकल खिताब किसने जीता है:
a. नोवाक जोकोविच
b. राफेल नडाल
c. रेजर फेडरर
d. इनमें से कोई नहीं



7. हाल ही में, इंडोनेशिया मास्‍टर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी कौन बन गई हैं :
a. पी.वी. सिंधु
b. रितुपर्णा दास
c. साइना नेहवाल
d. सुनीला आपटे


8. राष्‍ट्रीय बालिका दिवस कब मनाया जाता है :
a. 14 जनवरी
b. 18 जनवरी
c. 22 जनवरी
d. 24 जनवरी

Read Winner of ICC Award 2018

9. राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है :
a. 24 जनवरी
b. 25 जनवरी
c. 26 जनवरी
d. 29 जनवरी




10. स्वदेशी तकनीक से बनी एवं भारत की सबसे तेज गति वाली रेलगाड़ी का नाम रखा गया है:
a. वंदे मातरम एक्‍सप्रेस
b. वंदे भारत एक्सप्रेस
c. भारत माता एक्सप्रेस
d. स्वदेश एक्सप्रेस



11. भारत के छात्रों द्वारा निर्मित विश्व के सबसे छोटे एवं हल्के सैटेलाईट का क्‍या नाम रखा गया है, जिसे इसरो द्वारा हाल ही प्रक्षेपित किया गया है :
a. स्टूडेंटसैट
b. कलामसैट
c. अब्‍दुलसैट
d. टेकसैट



12. राष्ट्रीय न्यायिक डेटा ग्रिड के आंकड़ों के मुताबिक, उच्‍च न्‍यायालय के प्रति न्‍यायाधीश के पास कितने केस लंबित है :
a. 4319
b. 4419
c. 4519
d. 4619



13. ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी द्वारा किस शब्द को वर्ष 2018 का सर्वश्रेष्ठ हिन्दी शब्द चुना गया है:
a. पर्यावरण संरक्षण
b. नारी सशक्तिकरण
c. नारी शक्ति
d. वंदे मातरम





14. केंद्र सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर अपीलीय अधिकरण की राष्ट्रीय पीठ (जीएसटीएटी ) के गठन की मंजूरी प्रदान की है, यह पीठ कहां स्थित है :
a. लखनऊ
b. नई दिल्‍ली
c. चेन्‍नई
d. मुंबई



15. अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2019 में कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है:
a. 7.5 प्रतिशत
b. 7.7 प्रतिशत
c. 7.9 प्रतिशत
d. 5.7 प्रतिशत




Daily GK Quiz, Dailey Current Affairs Quiz, Reasoning & Math test,  Most Important GK Questions with answer इत्‍यादि के लिए अपडेट व Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडियाा Facebook Page, Facebook Group या  Youtube  को जरूर  Follow करें ।
एक विशेष निवेदन: यदि इस Website में किसी किसी प्रकार की त्रुटि हो या कोई सलाह देना चाहते हो तो प्लीज,  कमेंट जरूर करें 
Facebook Page:  Please Click here
Facebook Group: Click here

Post a Comment

1 Comments