Current Affairs 2019 में gkforyou.com आज अपने पाठकों के लिए Current Affairs quiz, Weekly Current Affairs quiz, in hindi के इस सीरीज में 9-11 January, 2019 के मध्य घटित Current Affairs Questions 2019 को संकलित कर आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा है, जिसमें निम्न Current Affairs 2019 को जैसे विश्व बैंक के अनुसार वित्तीय वर्ष 2019-20 में भारत की आर्थिक विकास दर क्या रहेगी, भारत के सबसे लंबे सिंगल लेन स्टील केबल सस्पेंशन पुल का उद्घाटन कहां किया गया, वर्ष 2018 की सबसे बड़ी विमान निर्माता कंपनी कौन है इत्यादि current affairs questions को इस Current Affairs Quiz 2019 में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है :
Current Affairs Quiz Daily in hindi
1. जनवरी 2019 में , जस्टिस उदय उमेश ललित निम्न में किस मामले की सुनवाई के लिए बनी सांविधानिक पीठ से अलग होने का निर्णय लिया है:
a. SC/ST आरक्षण मामला
b. आयोध्या मामला
c. सबरीमाला मंदिर मामला
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. आयोध्या मामला
• विवरण: अयोध्या मामले की सुनवाई के लिए बनी संविधान पीठ से जस्टिस उदय उमेश ललित ने अलग होने का निर्णय लिया है । दरअसल, दूसरे पक्ष के वकील ने जस्टिस उदय उमेश ललित पर संविधान पीठ में शामिल होने पर यह कहकर आपत्ति जताई थी कि वह बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सुनवाई के दौरान बतौर वकील एक पक्ष की तरफ से पेश हुए थे
3. विश्व हिंदी दिवस कब मनाया जाता है:
a. 8 जनवरी
b. 9 जनवरी
c. 10 जनवरी
d. 11 जनवरी
Correct Answer: c. 10 जनवरी
• विवरण: विश्व हिंदी दिवस प्रतिवर्ष 10 जनवरी को मनाया जाता है । इस दिवस का मुख्य उद्देश्य विश्व भर में हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता पैदा करना एवं हिन्दी को अंतर्राष्ट्रीय भाषा के रूप में पेश करना है ।
• प्रथम विश्व हिन्दी सम्मेलन 10 जनवरी 1975 को नागपुर में हुआ था, इसलिए 10 जनवरी को वर्ष 2006 से प्रतिवर्ष भारतीय विेदश मंत्रालय द्वारा विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है । इसकी घोषणा 10 जनवरी 2006 को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने की थी ।
4. हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2019 के अनुसार सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट किस देश का है :
a. भारत
b. अमेरिका
c. जापान
d. सिंगापुर
Correct Answer: c. जापान
• विवरण: हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2019 के अनुसार लगातार दूसरी बार जापानी पासपोर्ट दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट बन गया है । जबकि भारत का विगत वर्ष के तुलना में 2 पायदान ऊपर चढ़कर 79वें स्थाना पर पहुंच गया है ।
5. वर्ष 2018 की सबसे बड़ी विमान निर्माता कंपनी कौन है :
a. बोइंग
b. डसॉल्ट
c. लॉकहीड मार्टिन
d. ज़ॅपलिन
Correct Answer: a. बोइंग
• विवरण: अमेरिका की विमान निर्माता कंपनी बोइंग लगातार सातवें वर्ष विश्व की सबसे बड़ी विमान निर्माणा कंपनी बन गई है । बोइंग ने वर्ष 2018 में 806 कमर्शियल विमानों की डिलीवरी किया था ।
6. विश्व आर्थिक मंच 2019 की रिपोर्ट के अनुसार कौन सा देश वर्ष 2030 तक उपभोक्ता बाजार में तीसरा सबसे बड़ा देश होगा :
a. रूस
b. पाकिस्तान
c. भारत
d. चीन
Correct Answer: c. भारत
• विवरण: विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2030 तक अमेरिका और चीन के बाद भारत तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार होगा ।
7. जनवरी 2019 में, भारत के सबसे लंबे सिंगल लेन स्टील केबल सस्पेंशन पुल का उद्घाटन कहां किया गया :
a. मेघालय
b. अरुणाचल प्रदेश
c. कर्नाटक
d. सिक्किम
Correct Answer: b. अरुणाचल प्रदेश
• विवरण: 9 जनवरी 2019 को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने भारत के सबसे लंबे सिंगल लेन स्टील केबल सस्पेंशन पुल का उद्धाटन किया । इस पुल की कुल लंबाई 300 मीटर है । यह पुल अरुणाचल प्रदेश के अपर सियांग जिले में सियांग नदी पर बनाया गया है । इस पुल की वजह से यिंगकियोंग से तुतिंग शहर के बीच की दूरी करीब 40 किलोमीटर कम हो गई है ।
8. जनवरी 2019 में किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘जल चर्चा’ नाम से मासिक पत्रिका की शुरूआत की है :
a. गृहमंत्रालय
b. जल संसाधन मंत्रालय
c. रक्षा मंत्रालय
d. मानव संसाधन विकास मंत्रालय
Correct Answer: b. जल संसाधन मंत्रालय
• विवरण: जल संसाधन मंत्रालय ने मासिक पत्रिका ‘जल चर्चा’ की शुरूआत की है । इस विमोचन हाल ही में केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने नई दिल्ली में की है ।
9. येलो वेस्ट आंदोलन की शुरूआत किस देश में हुआ था, जोकि आजकल यूरोप में चर्चा का विषय बना हुआ है :
a. जापान
b. ब्रिटेन
c. जर्मनी
d. फ्रांस
Correct Answer: d. फ्रांस
• विवरण: फ्रांस से आरंभ हुआ येलो वेस्ट आंदोलन (yellow vest protest) की शुरूआत फ्रांस में हुआ था जो धीरे-धीरे लगभग पूरे यूरोप में बेल्जियम और नीदरलैंड तक पहुंच चुका है ।
• फ्रांस में येलो वेस्ट या येलो जैकेट मूवमेंट की शुरुआत 17 नवंबर 2018 को हुई थी, इसमें हिस्सा लेने वालों ने पीले रंग के वो जैकेट पहने हुए थे, जिन्हें सुरक्षा के लिहाज़ से पहना जाता है क्योंकि इनका चटख रंग ध्यान खींचता है । यह आंदोलन फ्रांस में नए टैक्सों के कारण जो जनता को परेशानी हुई उसके ख़िलाफ़ आंदोलन था।
10. जनवरी 2019 में , महिला कांग्रेस की पहली ट्रांसजेंडर राष्ट्रीय महासचिव कौन बन गई है :
a. मीना सोलंकी
b. मोहनी सचदेवा
c. अप्सरा रेड्डी
d. प्रतिमा रेड्डी
Correct Answer: c. अप्सरा रेड्डी
• विवरण: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 8 जनवरी 2019 को ट्रांसजेंड महिला अप्सरा रेड्डी को महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है । अप्सरा रेड्डी कांग्रेस महिला विंग की पहली ट्रांसजेंडर राष्ट्रीय महासचिव बन गईं है । अप्सरा पेशे से पत्रकार हैं और अन्नाद्रमुक छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुईं थी ।
11. वर्तमान में फेसबुक इंडिया के उपाध्यक्ष और एमडी कौन है, जिसने हाल ही में कार्यभार संभाला है :
a. मोहन सचदेवा
b. अजीत मोहन
c. कुमार सोलंकी
d. मोहन प्रभाकर
Correct Answer: b. अजीत मोहन
• विवरण: हॉटस्टार के पूर्व सीईओ अजीत मोहन ने फेसबुक इंडिया के उपाध्यक्ष एवं एमडी का कार्यभार संभाल लिया है । इसकी घोषणा सितंबर 2019 में ही कर दी गई थी ।
12. विश्व बैंक के अनुसार वित्तीय वर्ष 2019-20 में भारत की आर्थिक विकास दर क्या रहेगी :
a. 8.5%
b. 6 .5%
c. 7.5%
d. 7.3%
Correct Answer: c. 7.5%
• विश्व बैंक के ग्लोबल इकोनॉमिक प्रॉस्पेक्ट्स रिपोर्ट के अनुसार भारत की आर्थिक विकास दर वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान 7.5% रहेगी जो कि विश्व में सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनी रहेगी ।
यदिCurrent Affairs Quiz 2019 की यह सीरिजपसंद आया हो
तो like करें तथा अपने दोस्तों के बीच share करें तथा Website से जुड़े रहने के लिए
हमारे सोशल मीडियाा Followकरें ।
किसी प्रकार की त्रुटि हो या कोई सलाह देना हो तो प्लीज कमेंट जरूर करें
0 Comments