Current Affairs 2019 I Current Affairs Quiz 9-11 January

Current Affairs 2019 में gkforyou.com आज अपने पाठकों के लिए Current Affairs quiz, Weekly Current Affairs quiz, in hindi के इस सीरीज में 9-11 January, 2019 के मध्‍य घटित Current Affairs Questions 2019 को संकलित कर आपके समक्ष प्रस्‍तुत कर रहा है, जिसमें निम्‍न Current Affairs 2019 को जैसे विश्व बैंक के अनुसार वित्‍तीय वर्ष 2019-20 में भारत की आर्थिक विकास दर क्‍या रहेगी, भारत के सबसे लंबे सिंगल लेन स्‍टील केबल सस्‍पेंशन पुल का उद्घाटन कहां किया गया, वर्ष 2018 की सबसे बड़ी विमान निर्माता कंपनी कौन है इत्‍यादि current affairs questions को इस Current Affairs Quiz 2019 में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्‍वपूर्ण एवं उपयोगी है :
current-affairs-quiz

Current Affairs Quiz Daily in hindi


1. जनवरी 2019 में , जस्टिस उदय उमेश ललित निम्‍न में किस मामले की सुनवाई के लिए बनी सांविधानिक पीठ से अलग होने का निर्णय लिया है:
a. SC/ST आरक्षण मामला
b. आयोध्‍या मामला
c. सबरीमाला मंदिर मामला
d. इनमें से कोई नहीं



35 Most Important GK Question on Asian Games 2018

 2. जनवरी 2019 में पहली भारत-मध्‍य एशिया वार्ता का आयोजन कहां किया जाएगा:
a. ईरान
b. अफगानिस्‍तान
c. उज्‍वेकिस्‍तान
d. ईराक



Weekly Current Affairs Quiz 24-31 October, 2018

3. विश्‍व हिंदी दिवस कब मनाया जाता है:
a. 8 जनवरी
b. 9 जनवरी
c. 10 जनवरी
d. 11 जनवरी

Current affairs quiz 28-30 November, 2018


4. हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2019 के अनुसार सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट किस देश का है :
a. भारत
b. अमेरिका
c. जापान
d. सिंगापुर



Current affairs quiz 29-31 December,  2018


5. वर्ष 2018 की सबसे बड़ी विमान निर्माता कंपनी कौन है :
a. बोइंग
b. डसॉल्‍ट
c. लॉकहीड मार्टिन
d. ज़ॅपलिन

Latest Current Affairs Quiz 1-5 January, 2019 


 6. विश्व आर्थिक मंच 2019 की रिपोर्ट के अनुसार कौन सा देश वर्ष 2030 तक उपभोक्‍ता बाजार में तीसरा सबसे बड़ा देश होगा :
a. रूस
b. पाकिस्‍तान
c. भारत
d. चीन



 7. जनवरी 2019 में, भारत के सबसे लंबे सिंगल लेन स्‍टील केबल सस्‍पेंशन पुल का उद्घाटन कहां किया गया :
a. मेघालय
b. अरुणाचल प्रदेश
c. कर्नाटक
d. सिक्किम



8. जनवरी 2019 में किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘जल चर्चा’ नाम से मासिक पत्रिका की शुरूआत की है :
a. गृहमंत्रालय
b. जल संसाधन मंत्रालय
c. रक्षा मंत्रालय
d. मानव संसाधन विकास मंत्रालय



9. येलो वेस्ट आंदोलन की शुरूआत किस देश में हुआ था, जोकि आजकल यूरोप में चर्चा का विषय बना हुआ है :
a. जापान
b. ब्रिटेन
c. जर्मनी
d. फ्रांस



10. जनवरी 2019 में , महिला कांग्रेस की पहली ट्रांसजेंडर राष्ट्रीय महासचिव कौन बन गई है :
a. मीना सोलंकी
b. मोहनी सचदेवा
c. अप्सरा रेड्डी
d. प्रतिमा रेड्डी



11. वर्तमान में फेसबुक इंडिया के उपाध्यक्ष और एमडी कौन है, जिसने हाल ही में कार्यभार संभाला है :
a. मोहन सचदेवा
b. अजीत मोहन
c. कुमार सोलंकी
d. मोहन प्रभाकर

Latest Current Affairs Quiz 6-8 January, 2019 


12. विश्व बैंक के अनुसार वित्‍तीय वर्ष 2019-20 में भारत की आर्थिक विकास दर क्‍या रहेगी :
a. 8.5%
b. 6 .5%
c. 7.5%
d. 7.3%




यदि Current Affairs Quiz 2019 की यह सीरिज पसंद आया हो तो like करें तथा अपने दोस्‍तों के बीच share करें तथा Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडियाा  Follow करें । किसी प्रकार की त्रुटि हो या कोई सलाह देना हो तो प्लीज कमेंट जरूर करें 

Post a Comment

0 Comments