Current Affairs Quiz daily 1-5- January 2019

gkforyou.com ने अपने पाठकों के लिए Current Affairs 2019, Current Affairs daily quiz, Weekly Current Affairs quiz के इस सीरीज में 1-5 January, 2019 के मध्‍य घटित महत्‍वपूर्ण समसमायिक घटनाओं Important Current Affairs को संकलित कर प्रस्‍तुत कर रहा है, जिसमें Important Current Affairs 2019हाल ही पहला अंतर्राष्‍ट्रीय ब्रेल दिवस कब मनाया गया, प्राचीन हिंदू धार्मिक स्थल पंज तीरथ किस देश में स्थित है, भारत का 25वां उच्च न्यायालय निम्‍न में कौन-सा है, 106वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस 2019 का आयोजन कहां किया गया इत्‍यादि important current affairs questions को इस Current Affairs Quiz 2019 में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्‍वपूर्ण एवं उपयोगी है :
current-affairs-2019

Current Affairs Quiz Daily I Current Affairs 2019


1. हाल ही पहला अंतर्राष्‍ट्रीय ब्रेल दिवस कब मनाया गया :
a. 01 जनवरी
b. 02जनवरी
c. 03 जनवरी
d. 04 जनवरी



Current affairs quiz 28-30 November, 2018

2. हाल ही में, भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने किस पदार्थ से खाद्य वस्तुओं की पैकेजिंग पर प्रतिबंध लगाई है :
a. कांच
b. अख़बार
c. फाइबर
d. एल्युमिनियम फॉयल



Current Affairs Quiz in 4th week of November, 2018


3. हाल ही में किस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई सरज़मी पर, टेस्ट शतक जड़ने वाले पहले एशियाई विकेटकीपर बन गए हैं :
a. रिद्धिमान साहा
b. ऋषभ पंत
c. महेंद्र सिंह धोनी
d. दिनेश कार्तिक


4. प्राचीन हिंदू धार्मिक स्थल पंज तीरथ किस देश में स्थित है, जिसे हाल ही में उस देश के द्वारा राष्ट्रीय विरासत घोषित किया गया है :
a. श्रीलंका
b. बांग्‍लादेश
c. नेपाल
d. पाकिस्‍तान

Current affairs quiz 25-28 December,  2018

5. हाल ही में किस राज्य की सरकार ने राज्य के युवाओं को स्मार्टफोन दिए जाने की घोषणा की है :
a. हरिणाण
b. मध्‍य प्रदेश
c. पंजाब
d. तमिलनाडु



6. 02 जनवरी 2019 को केंद्र सरकार ने देना बैंक व विजया बैंक को किस बैंक में विलय करने की मंजूरी प्रदान की है :
a. बैंक ऑफ बड़ौदा
b. बैंक ऑफ़ इंडिया
c. ओवरसीज़ बैंक
d. स्‍टेट बैंक आफ इंडिया



Current affairs quiz 21-24 December, 2018

7. हाल ही में किस राज्य ने सरस्वती नदी के पुनरोत्थान तथा इसमें ताजे पानी के नियमित प्रवाह को बनाये रखने के लिए परियोजना को मंजूरी दी है :
a. बिहार
b. उत्तर प्रदेश
c. मध्य प्रदेश
d. हरियाणा




8. हाल ही में, 106वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस 2019 का आयोजन कहां किया गया :
a. बिहार
b. हरियाण
c. कर्नाटक
d. पंजाब

 Current affairs quiz daily 18-20 December 2018


9. जनवरी 2019 में, भारतीय राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (नालसा) का कार्यकारी अध्‍यक्ष किसे नियुक्त किया गया :
a. जस्टिस एस.एस. गणपति
b. जस्टिस एम.एल. भार्गव
c. जस्टिस वेणुगोपाल
d. जस्टिस ए.के.सिकरी




10. हाल ही में, रेलवे बोर्ड का नया चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है :
a. राजेश अग्रवाल
b. विनोद कुमार यादव
c. आशुतोष मिश्रा
d. के.के.मित्तल




11. हाल ही में नवस्‍थापित भारत का 25वां उच्च न्यायालय निम्‍न में कौन-सा है :
a. तेलंगाना
b. आंध्र प्रदेश
c. कोलकाता
d. हिमाचल प्रदेश

Read 51 important Science GK in hindi
Latest Current affairs quiz 29-31 December,  2018

12. हाल ही में स्थापित तेलंगाना उच्च न्यायालय का प्रथम मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्‍त किया गया है :
a. थोट्टाथिल बी. राधाकृष्णन
b. जी.वी. कृष्णमूर्ति
c. आर.के. श्रीनिवासन
d. अमृत राज पाठक

Read in Details 65 GK Questions related to Census 2011 of India

 13. आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय का प्रथम मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्‍त किया गया :
a. जी.वी. कृष्ण
b. विवेक कौशिक
c. सी. प्रवीण कुमार
d. थोट्टाथिल बी. राधाकृष्‍णन

51 Most Important GK Questions and answer related to all PM of India


14. हाल ही में किस देश ने अधिकारिक रूप से यूनेस्को से अलग हो गया है :
a. रूस
b. अमेरिका
c. इज़राइल
d. b एवं c दोनों


15. हाल ही में किस राज्य ने गौ-कल्याण सेस लगाने की घोषणा की है :
a. हरियाणा
b. मध्‍यप्रदेश
c. राजस्थान
d. उत्तर प्रदेश




यदि Current Affairs Quiz 2019 की यह सीरिज पसंद आया हो तो like करें तथा अपने दोस्‍तों के बीच share करें तथा Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडियाा Twitter, Facebook, You tube को Follow करें ।

Post a Comment

0 Comments