gkforyou.com ने अपने पाठकों के लिए Current Affairs 2019, Current Affairs daily quiz, Weekly Current Affairs quiz के इस सीरीज में 1-5 January, 2019 के मध्य घटित महत्वपूर्ण समसमायिक घटनाओंImportant Current Affairs को संकलित कर प्रस्तुत कर रहा है, जिसमें Important Current Affairs 2019: हाल ही पहला अंतर्राष्ट्रीय ब्रेल दिवस कब मनाया गया, प्राचीन हिंदू धार्मिक स्थल पंज तीरथ किस देश में स्थित है, भारत का25वां उच्च न्यायालय निम्न में कौन-सा है, 106वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस 2019 का आयोजन कहां किया गया इत्यादि important current affairs questions को इस Current Affairs Quiz 2019 में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है :
Current Affairs Quiz Daily I Current Affairs 2019
1. हाल ही पहला अंतर्राष्ट्रीय ब्रेल दिवस कब मनाया गया :
a. 01 जनवरी
b. 02जनवरी
c. 03 जनवरी
d. 04 जनवरी
Correct Answer: d. 04 जनवरी
• विवरण: 04 जनवरी 2019 को विश्व भर में पहला विश्व ब्रेल दिवस (World Braille Day) मनाया गया । 06 नवम्बर 2018 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अंतर्राष्ट्रीय ब्रेल दिवस मानाने के लिए प्रस्ताव पारित किया था ।
• लुई ब्रेल का जन्म 4 जनवरी, 1809 को फ्रांस की राजधानी पेरिस से 40 किमी दूर कूपर गांव में हुआ था । इनके जन्मदिवस के स्मृति में ही वर्ष 2018 से हर साल 4 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय ब्रेल दिवस मनाया जाएगा ।
• लुई ब्रेल ने मात्र 15 वर्ष की उम्र ही 1821 ई. में नेत्रहीनों के लिए ब्रेल लिपि का आविष्कार किया था ।
Current affairs quiz 28-30 November, 2018 2. हाल ही में, भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने किस पदार्थ से खाद्य वस्तुओं की पैकेजिंग पर प्रतिबंध लगाई है :
a. कांच
b. अख़बार
c. फाइबर
d. एल्युमिनियम फॉयल
Correct Answer b. अख़बार
• विवरण: भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने नया नियम जारी किया है, जिसके अंतर्गत खाद्य पदार्थों को लाने व ले जाने, भंडारण करने वाले एवं वितरण करने वाले थैलों में भी अखबार या पुनर्चक्रित प्लास्टिक का उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है । स्याही और डाई के कैंसरजनक प्रभावों पर संज्ञान लेते हुए इन नियमों के तहत अखबार में खाने-पीने वाली चीजों को बांधने पर प्रतिबंध लगा दी है ।
3. हाल ही में किस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई सरज़मी पर, टेस्ट शतक जड़ने वाले पहले एशियाई विकेटकीपर बन गए हैं :
a. रिद्धिमान साहा
b. ऋषभ पंत
c. महेंद्र सिंह धोनी
d. दिनेश कार्तिक
Correct Answer: b. ऋषभ पंत
• विवरण: 04 जनवरी 2019 को ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में शतक लगाकर ऑस्ट्रेलियाई सरज़मी पर टेस्ट शतक जड़ने वाले पहले एशियाई विकेटकीपर बन गए हैं
4. प्राचीन हिंदू धार्मिक स्थल पंज तीरथ किस देश में स्थित है, जिसे हाल ही में उस देश के द्वारा राष्ट्रीय विरासत घोषित किया गया है :
a. श्रीलंका
b. बांग्लादेश
c. नेपाल
d. पाकिस्तान
Correct Answer: d. पाकिस्तान
विवरण: प्राचीन हिंदू धार्मिक स्थल पंज तीरथ पाकिस्तान के पेशावर में स्थित है । जिस हाल में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की सरकार ने में राष्ट्रीय विरासत घोषित किया है । इस स्थल का नाम यहां पर स्थित पांच सरोवर के कारण ही इसका नाम पंज तीरथ पड़ा है ।
5. हाल ही में किस राज्य की सरकार ने राज्य के युवाओं को स्मार्टफोन दिए जाने की घोषणा की है :
a. हरिणाण
b. मध्य प्रदेश
c. पंजाब
d. तमिलनाडु
Correct Answer: c. पंजाब
• विवरण: पंजाब सरकार ने स्मार्टफोन बांटने की रूपरेखा की मंजूरी प्रदान की है । इस योजना के पहले चरण में सरकारी स्कूलों में उच्चतर कक्षाओं के छात्रों, कॉलेजों और तकनीकी संस्थाओं के ग्रेजुएट विद्यार्थियों को स्मार्टफोन बांटे जाएंगे ।
6. 02 जनवरी 2019 को केंद्र सरकार ने देना बैंक व विजया बैंक को किस बैंक में विलय करने की मंजूरी प्रदान की है :
a. बैंक ऑफ बड़ौदा
b. बैंक ऑफ़ इंडिया
c. ओवरसीज़ बैंक
d. स्टेट बैंक आफ इंडिया
Correct Answer: a. बैंक ऑफ बड़ौदा
• विवरण: 02 जनवरी 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बैंक ऑफ बड़ौदा में विजया बैंक तथा देना बैंक को विलय करने की मंजूरी प्रदान की है ।
• इस विलय के बाद स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के बाद नया बैंक (बैंक ऑफ बड़ौदा) देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक हो जाएगा ।
7. हाल ही में किस राज्य ने सरस्वती नदी के पुनरोत्थान तथा इसमें ताजे पानी के नियमित प्रवाह को बनाये रखने के लिए परियोजना को मंजूरी दी है :
a. बिहार
b. उत्तर प्रदेश
c. मध्य प्रदेश
d. हरियाणा
Correct Answer: d. हरियाणा
• विवरण: हरियाणा सरकार ने प्राचीन सरस्वती नदी के पुनरुत्थान करने तथा इसमें ताजे पानी के नियमित प्रवाह को बनाए रखने हेतु सरस्वती नदी के प्रवाह मार्ग पर विभिन्न विरासत स्थलों के जीर्णोद्धार सहित 11 अहम परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की है ।
8. हाल ही में, 106वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस 2019 का आयोजन कहां किया गया :
a. बिहार
b. हरियाण
c. कर्नाटक
d. पंजाब
Correct Answer: d. पंजाब
• विवरण: 3 – 7 जनवरी, 2019 के बीच 106वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन पंजाब स्थित जालंधर में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी किया गया । इसका मुख्य विषय: भविष्य का भारत : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी है ।
• इससे पूर्व 2018 में 105वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन 16 से 20 मार्च के मध्य में मणिपुर में किया गया था ।
9. जनवरी 2019 में, भारतीय राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (नालसा) का कार्यकारी अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया :
a. जस्टिस एस.एस. गणपति
b. जस्टिस एम.एल. भार्गव
c. जस्टिस वेणुगोपाल
d. जस्टिस ए.के.सिकरी
Correct Answer: d. जस्टिस ए.के.सिकरी
• विवरण: जस्टिस ए.के. सिकरी को भारतीय राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (नालसा) का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है ।
• अर्जन कुमार सिकरी इससे पूर्व भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश तथा हैं। पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य कर चुके हैं ।
10. हाल ही में, रेलवे बोर्ड का नया चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है :
a. राजेश अग्रवाल
b. विनोद कुमार यादव
c. आशुतोष मिश्रा
d. के.के.मित्तल
Correct Answer: b. विनोद कुमार यादव
• विवरण: दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री विनोद कुमार यादव को रेलवे बोर्ड का नया अध्यक्ष बनाया गया है ।
11. हाल ही में नवस्थापित भारत का 25वां उच्च न्यायालय निम्न में कौन-सा है :
a. तेलंगाना
b. आंध्र प्रदेश
c. कोलकाता
d. हिमाचल प्रदेश
Correct Answer: b. आंध्र प्रदेश
• विवरण: 2 जून 2014 को आंध्र प्रदेश के बंटवारे के बाद आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का एक ही उच्च न्यायालय था, जो हैदराबाद से संचालित हो रहा था । इसे पृथक कर 1 जनवरी 2019 से भारत का 25 वां उच्च न्यायालय आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय स्थापित की गई, जबकि हैदराबाद उच्च न्यायालय को अब तेलंगाना उच्च न्यायालय के नाम से जाना जाएगा ।
• शुरूआात में आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय का कार्य एक अस्थायी इमारत से संचालित होगा तथा उसके बाद आंध्र प्रदेश की प्रस्तावित राजधानी अमरावती के जस्टिस सिटी कॉम्प्लेक्स में स्थापित की जाएगी ।
12. हाल ही में स्थापित तेलंगाना उच्च न्यायालय का प्रथम मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया है :
a. थोट्टाथिल बी. राधाकृष्णन
b. जी.वी. कृष्णमूर्ति
c. आर.के. श्रीनिवासन
d. अमृत राज पाठक
Correct Answer: a. थोट्टाथिल बी. राधाकृष्णन
• विवरण: न्यायमूर्ति थोट्टाथिल बी. राधाकृष्णन ने 1 जनवरी 2019 को तेलंगाना हाई कोर्ट के पहले मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है ।
13. आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय का प्रथम मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया :
a. जी.वी. कृष्ण
b. विवेक कौशिक
c. सी. प्रवीण कुमार
d. थोट्टाथिल बी. राधाकृष्णन
Correct Answer: c. सी. प्रवीण कुमार
• विवरण: न्यायमूर्ति चगारी प्रवीण कुमार को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय का प्रथम मुख्य न्यायधीश नियुक्त (कार्यवाहक) किया गया ।
14. हाल ही में किस देश ने अधिकारिक रूप से यूनेस्को से अलग हो गया है :
a. रूस
b. अमेरिका
c. इज़राइल
d. b एवं c दोनों
Correct Answer: d. b एवं c दोनों
• विवरण: 01 जनवरी 2019 से संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) से अमेरिका एवं इज़राइल ने आधिकारिक रूप से अलग हो गए है ।
• अमेरिका 4 नवंबर 1946 को एक संस्थापक सदस्य के रूप में यूनेस्को में शामिल हुआ था, लेकिन 31 दिसंबर 1984 को वापस ले लिया । इसके बाद 1 अक्टूबर 2003 को फिर से जुड़ गया । जबकि इज़राइल 16 सितंबर 1949 को यूनेस्को में शामिल हुआ
• इन दो देशों को यूनेस्को से अलग होने के उपरांत जनवरी 2019 तक, यूनेस्को के सदस्य देश 193 हैं जबकि 10 सहयोगी सदस्य शामिल हैं ।
15. हाल ही में किस राज्य ने गौ-कल्याण सेस लगाने की घोषणा की है :
a. हरियाणा
b. मध्यप्रदेश
c. राजस्थान
d. उत्तर प्रदेश
Correct Answer: d. उत्तर प्रदेश
• विवरण: उत्तर प्रदेश सरकार ने आवारा पशुओ व गौ आश्रय स्थल को बनाने और उसकी देखभाल करने के लिए एक नया सेस लगाया है जिसे ‘गौ कल्याण सेस’ नाम दिया है । अब यूपी सरकार ने उन उत्पादों पर 0.5 प्रतिशत अतिरिक्त लेवी लगाने का फैसला लिया है जिन पर एक्साइज ड्यूटी लगती है ।
यदिCurrent Affairs Quiz 2019 की यह
सीरिजपसंद आया हो तो like करें तथा अपने दोस्तों के बीच share करें
तथा Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल
मीडियााTwitter, Facebook, You tube को Followकरें ।
0 Comments