gkforyou.com
ने अपने पाठकों के लिए Current Affairs quiz daily,
Weekly Current Affairs quiz in hindi के इससीरीज में 29-31
December, 2018 के मध्य घटित महत्वपूर्ण समसमायिक घटनाओं Important
Current Affairs को संकलित कर प्रस्तुत कर रहा है,
जिसमें Important Current Affairs 2018: वर्ष 2018 कलेंडर इयर में सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज
कौन है,दिसंबर 2018 में, प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह में स्थित किस द्वीप को नया नाम स्वाधीनाता
द्वीप रखा है, वर्ष 2018 का सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर किसे चयनित किया गया हैइत्यादि important
current affairs questions को इस करेंट अफेयर्स क्विज2019में शामिल किया गया है,
जोकि आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है
1. दिसंबर 2018 में, फीफा द्वारा जारी रैंकिंग में किस देश की फुटबॉल टीम प्रथम स्थान हासिल की है :
a. फ्रांस
b. इंग्लैंड
c. स्पेन
d. बेल्जियम
Correct Answer: d. बेल्जियम
• विवरण: 20 दिसंबर 2018 को जारी फीफा रैंकिंग में 1727 अंको के साथ विश्व चैंपियन फ्रांस को पछाड़कर बेल्जियम ने पहला स्थान हासिल की है । भारत 97वें स्थान पर काबिज है ।
• विश्वके फीफा की गणना के अनुसार दस टॉप देश निम्न है :
1. बेल्जियम, 2. फ्रांस, 3. ब्राजील, 4. क्रोएशिया, 5 .इंग्लैंड, 6. पुर्तगाल, 7. उरुग्वे,
8. स्विट्जरलैंड, 9. स्पेन, 10. डेनमार्क
2. वर्ष 2018 कलेंडर इयर में सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन है :
a. विराट कोहली
b. एबी डिविलियर्स
c. मोमिनुल हक
d. रोहित शर्मा
Correct Answer a. विराट कोहली
• विवरण: विराट कोहली ने वर्ष 2018 कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक 2653 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाए हैं । इन्होंने लगातार तीसरे वर्ष एक कैलेंडर इयर में सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले के रूप में उपलब्धि हासिल की है ।
3. हाल ही में शेख हसीना किस देश के लगातर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनीं हैं :
a. पाकिस्तान
b. श्रीलंका
c. अफगानिस्तान
d. बांग्लादेश
Correct Answer: d. बांग्लादेश
• हसीना की अवामी लीग व इसके सहयोगी दलों ने आम चुनाव में 299 सीटों में से 288 सीट पर जीत हासिल की है ।
• शेख हसीना बांग्लादेश के प्रथम राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान की पूत्री है । वे पहली बार बांग्लादेश 1996-2001 में बनीं थीं । वर्तमान में शेख हसीना बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के रूप में 2009 से बनीं हुई है ।
• बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री 1991 में खालिदा जिया बनीं थीं । खालिद जिया बांगलदेश के भूतपूर्व राष्ट्रपति जिआउर रहमान की पत्नी हैं ।
4. दिसंबर 2018 में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह में स्थित किस द्वीप को नया नाम स्वराज द्वीप द्वीप रखा है :
a. रॉस द्वीप
b. नील द्वीप
c. हवेलॉक द्वीप
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: हवेलॉक द्वीप
• विवरण: 30 दिसंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंडमान के तीन द्वीपों रॉस, नील और हवेलॉक के नाम बदलने की घोषणा की है, जो निम्नवत है :
रॉस द्वीप का नया नाम : नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप
नील द्वीप नया नाम : शहीद द्वीप
हैवलॉक द्वीप नया नाम : स्वराज द्वीप
• नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा 30 दिसंबर 1943 को भारतीय भूमि पर तिरंगा फहराने की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री एक विशाल सभा को संबोधित कर रहे थे ।
5. वर्ष 2018 का सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर किसे चयनित किया गया है :
a. स्मृति मंधाना
b. झूलन गोस्वामी
c. पूनम यादव
d. हरमिनप्रित कौर
Correct Answer: a. स्मृति मंधाना
• विवरण: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा वर्ष 2018 की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर (आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर) भारत की महिला खिलाड़ी स्मृति मंधाना को चयनित किया गया है । इसके साथ ही स्मृति मंधाना को आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे टीम व वर्ष 2018 की सर्वश्रेष्ठ महिला टी-20 टीम में भी शामिल किया गया ।
• सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर (आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर) पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी हैं ।
6. 30 दिसंबर, 2018 को मेलबर्न टेस्ट में भारत ने आस्ट्रेलिया को हराकर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कौन-सी जीत हासिल की है :
a. 150वीं
b. 200वीं
c. 100वीं
d. 250वीं
Correct Answer: a. 150वीं
• विवरण: 30 दिसंबर 2018 को भारत ने मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हराकर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 150 टेस्ट मैच जीतने वाला दुनिया का पांचवां देश बन गया है । भारत ने वर्ष 1932 से 30 दिसंबर 2018 तक 532 टेस्ट खेले जिसमें से 150 जीते और 165 हारे हैं ।
7. महिला पुलिस स्वयंसेवक योजना किस राज्य ने सबसे पहले लागू की थी, जिसे केंद्र सरकार ने हाल में मंजूरी प्रदान की है :
a. तेलंगाना
b. हरियाणा
c. उत्तर प्रदेश
d. बिहार
Correct Answer: b. हरियाणा
• विवरण: विवरण: हाल ही में केंद्र सरकार ने महिला पुलिस स्वयंसेवक योजना के क्रियान्वयन के लिए मंजूरी प्रदान की है । इस योजना के लिए आंध्र प्रदेश, गुजरात, मिज़ोरम, छत्तीसगढ़, कर्नाटक तथा मध्य प्रदेश आदि द्वारा केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजे गये थे ।
• महिला पुलिस स्वयंसेवक योजना की शुरूआत वित्तीय वर्ष 2016-17 के दौरान निर्भया फंत के तहत करनाल, हरियाणा में की गई थी ।
• महिला पुलिस स्वयंसेवक का प्रमुख कार्य महिलाओं के विरूद्ध होने वाली घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा, बाल विवाह एवं सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा की रिपोर्ट करना है ।
8. बाल्कन एथलीट ऑफ़ द ईयर 2018 का पुरस्कार किस खिलाड़ी को दिया गया है :
a. लुका मोड्रिक
b. विराट कोहली
c. नोवाक जोकोविच
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. लुका मोड्रिक
• विवरण:क्रोएशिया के फुटबॉल् खिलाड़ी लुका मोड्रिक को बाल्कन एथलीट ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए चयनित किया गया । 1994 में बुल्गारिया के पूर्व फुटबॉलर हिस्टो स्तोयीचकोव के बाद बाल्कन पुरस्कार जीतने वाले दूसरे फुटबालर हैं ।
• महिलावर्ग में बाल्कन एथलीट ऑफ द ईयर के लिए सिमोना हालेप को चयनित किया गया है । ।
9. मिसेज इंडिया 2018 का ताज जीतने वाली दिव्या पाटीदार का संबंध किस राज्य से है :
a. हरियाणा
b. मध्य प्रदेश
c. छत्तीसगढ़
d. उत्तर प्रदेश
Correct Answer: b. मध्य प्रदेश
विवरण: दिसंबर 2018 में, दिल्ली में हुई मिसेज इंडिया माई आईडेंटिटी ब्यूटी पेजेंट 2018 में रतलाम, मध्यप्रदेश की दिव्या पाटीदार जोशी ने मिसेज इंडिया का ताज हासिल की
10. भारत का नया मुख्य सूचना आयुक्त किसे नियुक्त किया गया है :
a. यशवर्द्धन कुमार सिन्हा
b. सुरेश चंद्र
c. नीरज कुमार गुप्ता
d. सुधीर भार्गव
Correct Answer: d. सुधीर भार्गव
• विवरण: केंद्र सरकार ने सुधीर भार्गव को नया मुख्य सूचना आयुक्त (Central Information Commission, CIC) नियुक्त किया है ।
• इसके साथ ही चार अन्य नए सूचना आयुक्तों पूर्व IFS अधिकारी यशवर्द्धन कुमार सिन्हा, पूर्व IRS अधिकारी वनजा एन सरना, पूर्व IAS अधिकारी नीरज कुमार गुप्ता और पूर्व विधि सचिव सुरेश चंद्र की नियुक्ति की गई है ।
• भारत के पहले मुख्य सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्लाह थे !
यदिCurrent Affairs Quiz की यह
सीरिजपसंद आया हो तो like करें तथा अपने दोस्तों के बीच share करें
तथा Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल
मीडियााTwitter, Facebook, You tube को Followकरें ।
0 Comments