Current Affairs Quiz Daily I Current Affairs 6-8 January 2019

Current Affairs 2019 में gkforyou.com आज अपने पाठकों के लिए Current Affairs daily quiz, Weekly Current Affairs quiz के इस सीरीज में 6-8 January, 2019 के मध्‍य घटित Important Current Affairs को संकलित कर आपके समक्ष प्रस्‍तुत कर रहा है, जिसमें निम्‍न Current Affairs questions को जैसे विश्‍व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्‍टेडियम भारत के किस राज्‍य में निर्माणाधीन है, हाल ही केंद्र सरकार ने सामान्य वर्ग को कितने प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है, अंतर्राष्ट्रीय मौद्रिक कोष की पहली महिला मुख्य अर्थशास्त्री कौन है इत्‍यादि current affairs questions को इस Current Affairs Quiz 2019 में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्‍वपूर्ण एवं उपयोगी है :
current-affairs-daily-quiz

Latest Current Affairs 2019  in hindi


1. विश्‍व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्‍टेडियम भारत के किस राज्‍य में निर्माणाधीन है :
a. बिहार
b. तमिलनाडु
c. गुजरात
d. पंजाब



Latest Current Affairs Quiz 1-5 January, 2019 


2. हाल ही में, मलेशिया के किस राजा ने कार्यकाल पूरा होने से पूर्व राजगद्दी त्यागने वाले पहले राजा बन गया है :
a. राजा मुहम्‍मद पंचम
b. महाथिर मोहम्‍मद
c. राजा मुहम्‍मद तृतीय
d. टंगकू मोहम्‍मद




3. जनवरी 2019 में, किस देश के वैज्ञानिकों ने तंबाकू के पौधों में प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया को 'हैक' कर लिया है :
a. चीन
b. अमेरिका
c. भारत
d. ब्रिटेन



भारत में यूरोपीय कंपनियों का आगमन से 51 Most Important GK Questions


4. जनवरी 2019 में, सशस्त्र सीमा बल का नया महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया :
a. अर्चना रामसुंदरम
b. विवेक मजूमदार
c. रजनीकांत मिश्र
d. कुमार राजेश चंद्रा

Read ALL Nobel Prize Winner 2018 in details


5. एर्ना सोलबर्ग किस देश के प्रधानमंत्री हैं, जो जनवरी 2019 में भारत में तीन दिन की यात्रा पर आए थे :
a. स्‍वीडन
b. नार्वे
c. घाना
d. इनमें से कोई नहीं



6. हाल ही केंद्र सरकार ने सामान्य वर्ग को कितने प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है:
a. 8%
b. 9%
c. 10%
d. 11%


7. चाबहार बंदरगाह किस देश में स्थित है, जहां भारत पहली बार अपने क्षेत्र से बाहर किसी बंदरगाह का परिचालन संभाला है :
a. ईराक
b. सऊदी अरब
c. ईरान
d. रूस

Weekly Current Affairs Quiz 24-31 October, 2018


8. अंतर्राष्ट्रीय मौद्रिक कोष की पहली महिला मुख्य अर्थशास्त्री कौन है, जिसने हाल ही पद संभाला है :
a. गीता सचदेवा
b. नीता गोपीनाथ
c. गीता गोपीनाथ
d. मोना भारद्वाज

Current affairs quiz 28-30 November, 2018


9. हाल ही में, तीन बार होपमैन कप जीतने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी कौन बन गया है :
a. रोजर फेडरर
b. बेलिंडा बेनसिच
c. एलेक्जैंडर ज्वेरेव
d. इनमें से कोई नहीं

Current affairs quiz 29-31 December,  2018


10. हाल ही में, भारतीय वैज्ञानिकों ने भारत की किस नदी में ऑक्टोपस देखा है :
a. गंगा नदी
b. यमुना नदी
c. नर्मदा नदी
d. झेलम नदी



11. एशिया साउथ ईस्ट इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट शॉर्ट डाक्यूमेंट्री फिल्म का अवार्ड किस भारतीय फिल्‍म को मिला है :
a. लेट्स सेलिब्रेट चाइल्डहुड
b. ड्रीम्स ऑफ़ नोवन
c. बेस्ट ऑफ़ स्ट्रीट
d. फाइंडिंग ब्यूटी इन गार्बेज



12. जनवरी 2019 में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां दोलाईथाबी बैराज परियोजना की शुरूआत की है :
a. असम
b. मेघालय
c. अरूणाचल प्रदेश
d. मणिपुर






यदि Current Affairs Quiz daily की यह सीरिज पसंद आया हो तो like करें तथा अपने दोस्‍तों के बीच share करें तथा Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडियाा  Follow करें । किसी प्रकार की त्रुटि हो या कोई सलाह देना हो तो प्लीज कमेंट जरूर करें 

Post a Comment

0 Comments