Current Affairs 2019 में gkforyou.com आज अपने पाठकों के लिए Current Affairs daily quiz, Weekly Current Affairs quiz के इस सीरीज में 6-8 January, 2019 के मध्य घटित Important Current Affairs को संकलित कर आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा है, जिसमें निम्न Current Affairsquestions को जैसे विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भारत के किस राज्य में निर्माणाधीन है, हाल ही केंद्र सरकार ने सामान्य वर्ग को कितने प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है, अंतर्राष्ट्रीय मौद्रिक कोष की पहली महिला मुख्य अर्थशास्त्री कौन है इत्यादि current affairs questions को इस Current Affairs Quiz 2019 में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है :
Latest Current Affairs 2019 in hindi
1. विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भारत के किस राज्य में निर्माणाधीन है :
a. बिहार
b. तमिलनाडु
c. गुजरात
d. पंजाब
Correct Answer: c. गुजरात
• विवरण: विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण भारत के गुजरात (अहमदाबाद) में की जा रही है । इस स्टेडियम में 1,10,000 दर्शक बैठने की क्षमता होगी ।
• वर्तमान में सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड है जिसमें दर्शन बैठने की क्षमता 1,00,024 है ।
2. हाल ही में, मलेशिया के किस राजा ने कार्यकाल पूरा होने से पूर्व राजगद्दी त्यागने वाले पहले राजा बन गया है :
a. राजा मुहम्मद पंचम
b. महाथिर मोहम्मद
c. राजा मुहम्मद तृतीय
d. टंगकू मोहम्मद
Correct Answer a. राजा मुहम्मद पंचम
• 6 जनवरी 2019 को मलेशिया के राजा मुहम्मद पंचम ने कार्यकाल पूरा होने से पूर्व ही राजगद्दी छोड़ दिया है, ऐसा करने वाले वे मलेशिया के पहले राजा बन गए है । सुल्तान मोहम्मद पंचम वर्ष 2016 में ही पद संभाला था ।
• मलेशिया में वैसे तो सरकार की वास्तविक ताकत प्रधानमंत्री में निहित होती है पर वहां सुल्तान का पद काफी सम्मानजनक माना जाता है ।
3. जनवरी 2019 में, किस देश के वैज्ञानिकों ने तंबाकू के पौधों में प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया को 'हैक' कर लिया है :
a. चीन
b. अमेरिका
c. भारत
d. ब्रिटेन
Correct Answer: b. अमेरिका
• विवरण: अमेरिकी शोधकर्ताओं ने तंबाकू के पौधों में प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया को 'हैक' कर उसकी उत्पादकता एवं वृद्धि में 40% तक बढ़ाया है । इन वैज्ञानिकों ने तंबाकू के पौधे की 'फोटो-रेस्पिरेशन' प्रक्रिया में सुधार किया है ।
4. जनवरी 2019 में, सशस्त्र सीमा बल का नया महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया :
a. अर्चना रामसुंदरम
b. विवेक मजूमदार
c. रजनीकांत मिश्र
d. कुमार राजेश चंद्रा
Correct Answer: d. कुमार राजेश चंद्रा
• विवरण: कुमार राजेश चंद्रा को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है । वे एसएस देसवाल की स्थान लेंगे । कुमार राजेश चंद्रा 31 दिसंबर 2021 तक इस पद पर बने रहेंगे । कुमार चंद्रा इससे पूर्व नगर विमानन सुरक्षा ब्यूरों के महानिदेशक थे ।
• सशस्त्र सीमा बल की प्रथम महिला महानिदेशक अर्चना रामसुंदरम है ।
5. एर्ना सोलबर्ग किस देश के प्रधानमंत्री हैं, जो जनवरी 2019 में भारत में तीन दिन की यात्रा पर आए थे :
a. स्वीडन
b. नार्वे
c. घाना
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. नार्वे
• विवरण: एर्ना सोलबर्ग नॉर्वे के प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने 6-9 जनवरी 2019 के मध्य भारत में तीन दिन की यात्रा पर आए थे ।
• भारत में नॉर्वे के राजदूत निल्स रैगनर काम्सवाग हैं ।
• नार्वे की राजधानी ओस्लो एवं उसकी मुद्रा क्रोन है ।
6. हाल ही केंद्र सरकार ने सामान्य वर्ग को कितने प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है:
a. 8%
b. 9%
c. 10%
d. 11%
Correct Answer: c. 10%
• विवरण: केंद्र सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लोगों को सरकारी नौकरियों एवं शिक्षण संस्थानों में 10% आरक्षण देने की घोषण की है ।
• मोदी सरकार ने सिन्नो कमीशन की सिफ़ारिश के आधार पर संविधान संशोधन बिल तैयार किया है और संविधान के आर्टिकल 15 व 16 में एक बिंदू जोड़ा गया है जिसके अंतर्गत राज्य और भारत सरकार को इस संबंध में कानून बनाने से नहीं रोका जा सकता है तथा 10 प्रतिशत आरक्षण दे सकते हैं । सिन्नो कमीशन (कमीशन टू एग्ज़ामिन सब-कैटेगोराइजेशन ऑफ ओबीसी) ने 2004 से 2010 तक इस संबंध में काम किया था तथा 2010 में तत्कालीन सरकार को प्रतिवेदन दिया था ।
• प्रस्तावित आरक्षण का कोटा वर्तमान कोटे से अलग होगा, वर्तमान में कुल 49.5 फ़ीसदी आरक्षण है, जिसमें अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 %, अनुसूचित जातियों को 15 % और अनुसूचित जनजाति को 7.5 % आरक्षण की व्यवस्था है ।
7. चाबहार बंदरगाह किस देश में स्थित है, जहां भारत पहली बार अपने क्षेत्र से बाहर किसी बंदरगाह का परिचालन संभाला है :
a. ईराक
b. सऊदी अरब
c. ईरान
d. रूस
Correct Answer: c. ईरान
• विवरण: चाबहार बंदरगाह ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में स्थित है । यह राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बंदरगाह है जहां भारत ने बंदरगाह के परिचालन का दायित्व संभाला है । ऐसा पहली बार जब भारत अपने क्षेत्र के बाहर किसी बंदरगाह का परिचालन कर रहा है ।
8. अंतर्राष्ट्रीय मौद्रिक कोष की पहली महिला मुख्य अर्थशास्त्री कौन है, जिसने हाल ही पद संभाला है :
a. गीता सचदेवा
b. नीता गोपीनाथ
c. गीता गोपीनाथ
d. मोना भारद्वाज
Correct Answer: c. गीता गोपीनाथ
• विवरण: गीता गोपीनाथ International Monetary Fund Chief Economist बन गई हैं । गीता इस पद से जुड़ने वाली पहली महिला हैं । अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) के डायरेक्टर पद पर रहे मौरीस ऑब्स्टफेल्ड ने रिटायरमेंट से पहले ही 1 अक्टूबर 2018 को गीता गोपीनाथ के इस पद की घोषणा कर दी थी । मौरीस वर्ष 31 दिसंबर 2018 को रिटायर हुए थे।
• हार्वर्ड विश्विद्यालय में प्रोफेसर रहे गीता गोपीनाथ IMF की 11वीं चीफ इकोनॉमिस्ट बनीं हैं
9. हाल ही में, तीन बार होपमैन कप जीतने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी कौन बन गया है :
a. रोजर फेडरर
b. बेलिंडा बेनसिच
c. एलेक्जैंडर ज्वेरेव
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. रोजर फेडरर
• विवरण:05 जनवरी 2019को स्विट्ज़रलैंड के रोजर फेडरर ने बेलिंडा बेनसिच के साथ मिलकर जर्मनी के एलेक्जैंडर ज्वेरेव और एंजलिक कर्बर की जोड़ी को हराकर होपमेन मिश्रित युगल मुकाबला जीता लिया । इसी जीत के साथ वे तीन बार होपमैन कप जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए ।
11. एशिया साउथ ईस्ट इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट शॉर्ट डाक्यूमेंट्री फिल्म का अवार्ड किस भारतीय फिल्म को मिला है :
a. लेट्स सेलिब्रेट चाइल्डहुड
b. ड्रीम्स ऑफ़ नोवन
c. बेस्ट ऑफ़ स्ट्रीट
d. फाइंडिंग ब्यूटी इन गार्बेज
Correct Answer: d. फाइंडिंग ब्यूटी इन गार्बेज
• विवरण: भारत के डाक्यूमेंट्री फिल्म “फाइंडिंग ब्यूटी इन गार्बेज” को एशिया साउथ ईस्ट इंटरनेशनल शोर्ट फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट शोर्ट डाक्यूमेंट्री फिल्म का पुरस्कार मिला है ।
• भारतीय राजस्व अधिकारी सत्यम दत्ता के निर्देशन में बनी 7 मिनट की इस फिल्म फाइंडिंग ब्यूटी इन गार्बेज में व्यंग्यात्मक तरीके से कचरा प्रबंधन पर तंज कसा गया है ।
12. जनवरी 2019 में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां दोलाईथाबी बैराज परियोजना की शुरूआत की है :
a. असम
b. मेघालय
c. अरूणाचल प्रदेश
d. मणिपुर
Correct Answer: d. मणिपुर
• 04 जनवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर में आठ प्रमुख विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें मोरेह में एकीकृत जांच चौकी, दोलाईथाबी बैराज, खाद्य भंडारण गोदाम और बफर जलाशय इतयादि शामिल हैं।
यदिCurrent Affairs Quiz daily की यह सीरिजपसंद आया हो
तो like करें तथा अपने दोस्तों के बीच share करें तथा Website से जुड़े रहने के लिए
हमारे सोशल मीडियाा Followकरें ।
किसी प्रकार की त्रुटि हो या कोई सलाह देना हो तो प्लीज कमेंट जरूर करें
0 Comments