Daily Current Affairs Quiz: 12-15 January I Current Affairs 2019

Current Affairs 2019 में gkforyou.com आज अपने पाठकों के लिए Current affairs Quiz, daily Current Affairs quiz, Weekly Current Affairs quiz के इस सीरीज में 12-15 जनवरी के मध्‍य घटित Important Current Affairs Questions को संकलित कर आपके समक्ष प्रस्‍तुत कर रहा है, जिसमें निम्‍न Current Affairs जैसे: आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्‍य वर्गो को 10% आरक्षण देने वाला भारत का पहला राज्‍य कौन बना, किस राज्‍य ने 'एक परिवार, एक नौकरी' योजना की शुरूआत की है, सेना दिवस कब मनाया जाता है इत्‍यादि current affairs questions को इस Daily Current Affairs Quiz में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्‍वपूर्ण एवं उपयोगी है :
daily-current-affairs-quiz

Current Affairs Quiz in Hindi 2019


1. आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्‍य वर्गो को 10% आरक्षण देने वाला भारत का पहला राज्‍य कौन बना :
a. हरियाणा
b. उत्‍तर प्रदेश
c. गुजरात
d. बिहार



मौर्य वंश से संबंधित 51 अति महत्‍वपूर्ण प्रश्‍नोत्‍तरी भाग-2

2. जनवरी 2019 में, निकोलस मादुरो ने किस देश के लगातार दूसरी बार राष्ट्रपति बने हैं :
a. घाना
b. नार्वे
c. वेनेज़ुएला
d. कोलंबिया




3. निम्‍न में से किसकी जयंति को भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है :
a. भगत सिंह
b. दयानंद सरस्‍वती
c. स्‍वामी विवेकानंद
d. राजा राममोहन राय




4. जनवरी 2019 में, किस राज्‍य ने 'एक परिवार, एक नौकरी' योजना की शुरूआत की है:
a. हरियाण
b. अरूणाचल प्रदेश
c. मेघालय
d. सिक्किम




5. जनवरी 2019 में, आलोक वर्मा को सीबीआई निदेशक पद से हटाकर किसे सीबीआई का अंतरिम निदेशक नियुक्‍त किया गया है :
a. एम. नागेश्वर राव
b. वी पी पंत
c. विवेक बंसल
d. अनिरुद्ध शर्मा


6. पूर्ण चंद्र थापा किस देश के सेना प्रमुख हैं, जिसे भारत के राष्ट्रपति द्वारा हाल ही में भारतीय सेना के जनरल’ की मानद पदवी से सम्मानित किया गया है:
a. श्रीलंका
b. भूटान
c. नेपाल
d. जापान



7. सेना दिवस कब मनाया जाता है :
a. 11 जनवरी
b. 12 जनवरी
c. 14 जनवरी
d. 15 जनवरी



8. सेना दिवस परेड में सैन्य टुकड़ी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला ऑफिसर कौन बन गई है :
a. अमृता जैन
b. भावना कश्‍यप
c. भावना कस्तूरी
d. शिखा तिवारी



9. अफ्रीका कप ऑफ नेशंस-2019 किस देश में आयोजित की जाएगी :
a. दक्षिण अफ्रीका
b. मिस्र
c. मोरक्को
d. कांगो


10. हाल ही में कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी एलिजा किट का प्रयोग किस पशु रोग के लिए किया जाएगा :
a. पोलियो
b. संक्रामक अनीमिया
c. बुखार
d. डायरिया

Current Affairs Quiz 9-11 January, 2019 

11. हाल ही में, मेसेडोनिया का नया नाम क्या रखा गया है :
a. उत्तरी मेसेडोनिया
b. दक्षिणी मेसेडोनिया
c. ग्रेट वेस्ट नेशन
d. एलडोराडो


12. GST कम्पोजीशन योजना के अनुसार अप्रैल 2019 से कारोबारियों को कितनी राशि तक की छूट देने की घोषणा की गई है :
a. 1.5 करोड़ रुपये
b. 2.0 करोड़ रुपये
c. 2.5 करोड़ रुपये
d. 3.5 रोड़ रुपये




यदि Current Affairs Quiz, Current Affairs 2019 की यह सीरिज पसंद आया हो तो like करें तथा अपने दोस्‍तों के बीच share करें तथा Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडियाा  Follow करें । किसी प्रकार की त्रुटि हो या कोई सलाह देना हो तो प्लीज कमेंट जरूर करें 

Post a Comment

0 Comments