Current Affairs 2019 में gkforyou.com आज अपने पाठकों के लिए Current affairs Quiz, daily Current Affairs quiz, Weekly Current Affairs quiz के इस सीरीज में 12-15 जनवरी के मध्य घटित Important Current Affairs Questions को संकलित कर आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा है, जिसमें निम्न Current Affairs जैसे: आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्गो को 10% आरक्षण देने वाला भारत का पहला राज्य कौन बना, किस राज्य ने 'एक परिवार, एक नौकरी' योजना की शुरूआत की है, सेना दिवस कब मनाया जाता है इत्यादि current affairs questions को इस Daily Current Affairs Quiz में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है :
Current Affairs Quiz in Hindi 2019
1. आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्गो को 10% आरक्षण देने वाला भारत का पहला राज्य कौन बना :
a. हरियाणा
b. उत्तर प्रदेश
c. गुजरात
d. बिहार
Correct Answer: c. गुजरात
• विवरण: आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को 10% आरक्षण दिए जाने संबंधी विधेयक लागू करने वाला गुजरात देश का पहला राज्य बन गया है ।
3. निम्न में से किसकी जयंति को भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है :
a. भगत सिंह
b. दयानंद सरस्वती
c. स्वामी विवेकानंद
d. राजा राममोहन राय
Correct Answer: c. स्वामी विवेकानंद
• स्वामी विवेकानंद की जयंति को भारत में प्रतिवर्ष 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है । इसकी घोषणा भारत सरकार ने 1988 में किया था कि 12 जनवरी को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाए ।
• स्वामी विवेकानन्द का जन्म 12 जनवरी 1863 को कोलकाता में हुआ था । इनका मूल नाम नरेंद्र नाथ दत्त था । इन्होंने 1893 में शिकागो, अमेरिका में आयोजित विश्व धर्म महासभा में भारत की ओर से सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व किए थे ।
4. जनवरी 2019 में, किस राज्य ने 'एक परिवार, एक नौकरी' योजना की शुरूआत की है:
a. हरियाण
b. अरूणाचल प्रदेश
c. मेघालय
d. सिक्किम
Correct Answer: d. सिक्किम
• विवरण: 12 जनवरी 2019 को सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने 'एक परिवार, एक नौकरी' योजना की शुरूआत की है । इस योजना के तहत राज्य के प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी, जिस परिवार का एक भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं है ।
• पवन कुमार चामलिंग वर्ष 1994 से लगातार सिक्किम के मुख्यमंत्री बने हुए हैं । वे भारत के सबसे लंबे कार्यकाल (25 वर्षों) तक मुख्यमंत्री बनने वाले व्यक्त्िा हैं ।
5. जनवरी 2019 में, आलोक वर्मा को सीबीआई निदेशक पद से हटाकर किसे सीबीआई का अंतरिम निदेशक नियुक्त किया गया है :
a. एम. नागेश्वर राव
b. वी पी पंत
c. विवेक बंसल
d. अनिरुद्ध शर्मा
Correct Answer: a. एम. नागेश्वर राव
• विवरण: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय चयन समिति द्वारा भ्रष्टाचार और कार्य के प्रति लापरवाही के आरोपों में आलोक वर्मा को सीबीआई निदेशक पद से हटाने के बाद नये निदेशक की नियुक्ति होने तक एम नागेश्वर राव को अंतरिम निदेशक नियुक्त किया है । सरकार ने इससे पहले भी आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना को अवकाश पर भेजते समय उन्हें पिछले साल 23 अक्तूबर को अंतरिम निदेशक बनाया था।
• आलोक वर्मा को अब होम गार्ड में डायरेक्टर जनरल (डीजी) बनाया गया है ।
6. पूर्ण चंद्र थापा किस देश के सेना प्रमुख हैं, जिसे भारत के राष्ट्रपति द्वारा हाल ही में भारतीय सेना के जनरल’ की मानद पदवी से सम्मानित किया गया है:
a. श्रीलंका
b. भूटान
c. नेपाल
d. जापान
Correct Answer: c. नेपाल
• विवरण: पूर्ण चंद्र थापा नेपाल के सेना प्रमुख हैं, जिन्हें भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा 12 जनवरी 2019 को ‘भारतीय सेना के जनरल’ की मानद पदवी से सम्मानित किया गया है । भारत और नेपाल के मध्य एक-दूसरे के सेना प्रमुखों को जनरल की मानद पदवी से सम्मानित किए जाने की परंपरा शुरूआत से ही चली आ रही है ।
• नेपाल के द्वारा सेना के जनरल की मानद पदवी से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय सेना प्रमुख वर्ष 1950 ई. में कमांडर इन चीफ जनरल केएम करियप्पा को सम्मानित किया गया था ।
7. सेना दिवस कब मनाया जाता है :
a. 11 जनवरी
b. 12 जनवरी
c. 14 जनवरी
d. 15 जनवरी
Correct Answer: d. 15 जनवरी
• 15 जनवरी 1949 को फील्ड मार्शल (तब लेफ्टिनेंट जनरल) कोदंडेरा एम. करियप्पा ने जनरल सर फ्रांसिस बुकर से भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ के रूप में पदभार संभालाने याद में प्रतिवर्ष 15 जनवरी भारत में सेना दिवस मनाया जाता है ।
• 1942 में, के एम करियप्पा पहले भारतीय सेना अधिकारी थे जिन्होंने एक यूनिट की कमान सौंपी गई थी ।
8. सेना दिवस परेड में सैन्य टुकड़ी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला ऑफिसर कौन बन गई है :
a. अमृता जैन
b. भावना कश्यप
c. भावना कस्तूरी
d. शिखा तिवारी
Correct Answer: c. भावना कस्तूरी
• विवरण: 15 जनवरी 2019 को 71 वीं सेना दिवस परेड में महिला ऑफिसर लेफ्टिनेंट भावना कस्तूरी ने सेना की टुकड़ी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला ऑफिसर बन गई हैं । लेफ्टिनेंट भावना कस्तूरी आर्मी सर्विस कोर’ के 144 जवानों का नेतृत्व की, जो (आर्मी सर्विस कोर) 23 वर्षों के बाद फिर से सेना दिवस परेड में शामिल हुआ है ।
9. अफ्रीका कप ऑफ नेशंस-2019 किस देश में आयोजित की जाएगी :
a. दक्षिण अफ्रीका
b. मिस्र
c. मोरक्को
d. कांगो
Correct Answer: b. मिस्र
• विवरण: अफ्रीकी कप ऑफ नेशंस-2019 की मेजबानी मिस्र को सौंपी गई है । यह अफ्रीकी फुटबॉल संघ (सीएएफ) द्वारा पहली बार 1957 में आयोजित किया गया था । 1968 के बाद से, यह हर दो साल में आयोजित किया जाता है ।
10. हाल ही में कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी एलिजा किट का प्रयोग किस पशु रोग के लिए किया जाएगा :
a. पोलियो
b. संक्रामक अनीमिया
c. बुखार
d. डायरिया
Correct Answer: b. संक्रामक अनीमिया
• विवरण: कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी एलिजा किट (एंजाइम लिंग्डी इम्यून सौरबेन्ट) का घोड़ों के संक्रामक खून की कमी रोग के लिए बनाया गया है ।
11. हाल ही में, मेसेडोनिया का नया नाम क्या रखा गया है :
a. उत्तरी मेसेडोनिया
b. दक्षिणी मेसेडोनिया
c. ग्रेट वेस्ट नेशन
d. एलडोराडो
Correct Answer: a. उत्तरी मेसेडोनिया
• विवरण: मेसेडोनिया ने अपने देश का नाम बदलकर उत्तरी मेसेडोनिया गणराज्य कर लिया है । इस निर्णय से ग्रीस और मेसेडोनिया के मध्य 27 साल से जारी विवाद समाप्त हो गया है । विवाद का कारण यह था कि रिपब्लिक आफ मेसेडोनिया के दक्षिण में स्थित देश ग्रीस के कुछ हिस्सों को मेसेडोनिया के नाम से भी जाना जाता है ।
• 1991 ई. में यूगोस्लाविया से अलग होकर नया देश रिपब्लिक ऑफ मेसेडोनिया की स्थापना की गई थी ।
12. GST कम्पोजीशन योजना के अनुसार अप्रैल 2019 से कारोबारियों को कितनी राशि तक की छूट देने की घोषणा की गई है :
a. 1.5 करोड़ रुपये
b. 2.0 करोड़ रुपये
c. 2.5 करोड़ रुपये
d. 3.5 रोड़ रुपये
Correct Answer: a. 1.5 करोड़ रुपये
• विवरण: 10 जनवरी 2019 के जीएसटी काउंसिल की हुई कंपोजिशन स्कीम की सीमा को 1.5 करोड़ रुपए कर दिया गया है । अभी तक ये सीमा 1 करोड़ रुपए थी । ये नई सीमा 1 अप्रैल 2019 से लागू होगी।
यदिCurrent Affairs Quiz, Current Affairs 2019 की यह सीरिजपसंद आया हो
तो like करें तथा अपने दोस्तों के बीच share करें तथा Website से जुड़े रहने के लिए
हमारे सोशल मीडियाा Followकरें ।
किसी प्रकार की त्रुटि हो या कोई सलाह देना हो तो प्लीज कमेंट जरूर करें
0 Comments