Current Affairs 2019 में gkforyou.com आज अपने पाठकों के लिए Current affairs Quiz, Current Affairs quiz in hindi, daily Current Affairs quiz के इस सीरीज में 16-18 जनवरी के मध्य घटित Important Current Affairs Questions को संकलित कर आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा है, जिसमें निम्न Current Affairs Questions जैसे: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी किसे नियुक्त करने की घोषणा की है, जनवरी 2019 में, भारत के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर कौन बन गया है, हाल ही में वर्ष 2018 का गांधी शांति पुरस्कार किसे दिए जाने की घोषणा की गई है, इत्यादि current affairs questions को इस Daily Current Affairs Quiz में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है :
1. हाल ही में किस देश ने चंद्रमा पर कपास का बीज अंकुरित करने में सफलता प्राप्त की है :
a. चीन
b. भारत
c. अमेरिका
d. रूस
Correct Answer: a. चीन
• विवरण: चीन द्वारा चांद पर भेजे गये रोवर चांग ई-4 द्वारा कपास के बीज अंकुरित करने में सफलता प्राप्त की है । ऐसा पहली बार हुआ है कि हमारी दुनिया से बाहर चांद पर कोई पौधा पनप रहा है ।
2. जनवरी 2019 में, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी किसे नियुक्त करने की घोषणा की है :
a. मनु साहनी
b. मनु प्रभाकर
c. ज़हीर अब्बास
d. राहुल द्रविड़
Correct Answer: a. मनु साहनी
• विवरण: मनु साहनी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है ।वे आईसीसी क्रिकेट विश्वकप के बाद जुलाई में औपचारिक रूप से वर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन की जगह लेंगे ।
• मनु साहनी इससे पूर्व सिंगापुर स्पोर्ट्स हब के सीईओ और ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स के प्रबंधन निदेशक पद रह चुके है । इनकी नियुक्ति प्रक्रिया की अगुवाई आईसीसी अध्यक्ष शशांक मनोहर और नामांकन समिति द्वारा की गई ।
3. जनवरी 2019 में, भारत के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर कौन बन गया है :
a. आर प्रागनंदा
b. डी. गुकेश
c. डीके शर्मा
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. डी. गुकेश
• विवरण: तमिलनाडु के डी. गुकेश मंगलवार को दुनिया के दूसरे सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बन गए। उन्होंने 12 साल सात महीने और 17 दिन में यह उपलब्धि हासिल की और इस तरह से भारत के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बन गए। उन्होंने अपने ही राज्य के आर. प्रागनंदा का रिकार्ड को तोड़ा जिसने पिछले वर्ष जून में भारत के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बने थे ।डी. गुकेश भारत के 59वें ग्रैंडमास्टर हैं।
• विश्व के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर का रेकॉर्ड उक्रेन के सर्गेई कार्जाकिन के नाम है, जिसने 2002 में 12 साल सात महीने में यह उपलब्धि हासिल की थी।
4. जनवरी 2019 में, ताईवान की प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है :
a. सु त्सेंग-चांग
b. आई यिंग वांग
c. हो रे मिन
d. वेंग उन मिन
Correct Answer: a. सु त्सेंग-चांग
• विवरण: ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन ने सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (डीपीपी) की पूर्व प्रमुख सु त्सेंग-चांग को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है ,जो लाई चिंग-ते की जगह लेंगे ।
5. टाइम्स हायर एजुकेशन की प्रतिष्ठित 'इमर्जिंग इकोनॉमीज यूनिवर्सिटी रैंकिंग' 2019 में भारत के कितने संस्थानों को जगह मिली है :
a. 49
b. 50
c. 51
d. 52
Correct Answer: a. 49
• विवरण: टाइम्स हायर एजुकेशन की प्रतिष्ठित 'इमर्जिंग इकोनॉमीज यूनिवर्सिटी रैंकिंग' 2019 में भारत के 49 संस्थानों को जगह मिली है । इन 49 संस्थानों में से 25 संस्थान टॉप 200 में जगह मिली है ।
• 'टाइम्स हायर एजुकेशन' के 2019 की इस सूची में पहले पायदान पर चीन की शिंगुआ यूनिवर्सिटी को मिला है , इसके ही सबसे अधिक जगह पाने वाला देश चीन रहा ही है जिसकी टॉप 5 में चार संस्थानों को जगह मिली है । टाइम्स हायर एजुकेशन इमर्जिंग इकोनॉमीज यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 43 देशों के 442 विश्वविद्यालयों का अध्ययन किया गया ।
6. एक्सेंचर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व चेयरमैन का क्या नाम है, जिन्होंने जनवरी 2019 में पद से इस्तीफा दिया है ।
a. जीन पॉल
b. पियरे नान्तमी
c. डेविड रॉलैंड
d. मेकवर्थ औलेंड
Correct Answer: b. पियरे नान्तमी
• विवरण: पियरे नान्तमी ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते एक्सेंचर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया है । एक्सेंचर के सीएफओ पद पर कार्यरत डेविड रॉलैंड को अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया ।
• एक्सेंचर एक वैश्विक प्रबंधन परामर्श और पेशेवर सेवा कंपनी है जो रणनीति, परामर्श, डिजिटल, प्रौद्योगिकी और संचालन सेवाएं प्रदान करती है। एक्सेंचर के दुनियाभर में करीब 4.4 लाख कर्मचारी हैं जिनमें से 1.5 लाख यानी तिहाई संख्या भारतीयों की है।
7. जनवरी 2019 में, चुनाव आयोग ने निम्न में से किस पार्टी को चुनाव चिह्न चाबी दिया है :
a. समाजवादी पार्टी
b. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी
c. बसपा
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी
• विवरण: चुनाव आयोग ने शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) को चुनाव चिह्न चाबी दिया है । शिवपाल की नई पार्टी का पंजीकरण अक्टूबर 2018 को हुआ था । गतिशील समाजवादी पार्टी की स्थापना समाजवादी पार्टी के पूर्व राजनेता शिवपाल सिंह यादव ने 21 अगस्त 2018 को किया था ।
8. IMBEX युद्ध अभ्यास भारत और किस देश के बीच संयुक्त युद्ध अभ्यास है :
a. जापान
b. चीन
c. श्रीलंका
d. म्यांनमार
Correct Answer: d. म्यांनमार
• विवरण: IMBEX युद्ध अभ्यास 2018-19 की शुरूआत चंडीमंदिर मिलिट्री स्टेशन में शुरू हुआ । यह भारत और म्यांनमान के बीच संयुक्त युद्ध है ।
9. जनवरी 2019 में, नस्लभेदी टिप्पणी के कारण किस नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक की उनकी पुरानी प्रयोगशाला ने उनसे तीन मानद पुरस्कार वापस ले लिए हैं :
a. सैम बटलर
b. बेन एडवर्ड
c. जेम्स वॉटसन
d. रोबर्ट ह्यूम
Correct Answer: c. जेम्स वॉटसन
• नोबेल पुरस्कार विजेता जेम्स वाटसन ने वर्ष 2007 में जाति और नस्ल आधारित टिप्पणियां की थी, उन्होंने दावा किया था कि श्वेत व अश्वेत लोगों की बौद्धिक क्षमता अलग-अलग होती है । हाल ही विवाद तब शुरू हुआ जब उनसे जाति के बारे में उनके विचारों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह अपनी पूर्व में की गई टिप्पणी पर कायम हैं। उन्होंने फिर कहा कि आईक्यू की अगर बात करें तो अश्वेत लोगों में इसकी कमी दिखाई पड़ती है । जिसके बाद उनकी पुरानी प्रयोगशाला उनकी पुरानी प्रयोगशाला न्यूयॉर्क स्थित द कोल्ड प्रिरंग हार्बर लेबोरेटरी (सीएसएचएल) ने उनसे 3 मानद सम्मान वापस ले लिए हैं ।
• 1953 में फ्रांसिस क्रिक एवं रोसालिंड फ्रैंकलिन के साथ मिलकर वाटसन ने डीएनए की डबल हेलिक्स संरचना खोज की थी। जिसके लिए 1962 में चिकित्सा के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया । जेम्स वाटसन को ह्यूमन जीनोम के पितामह भी कहा जाता हैं।
10. हाल ही में वर्ष 2018 का गांधी शांति पुरस्कार किसे दिए जाने की घोषणा की गई है :
a. विवेकानंद केंद्र, कन्याकुमारी
b. एकल अभियान ट्रस्ट
c. योहेई ससाकावा
d. सुलभ इंटरनेशनल
Correct Answer: c. योहेई ससाकावा
• विवरण: केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2018 का गांधी शांति पुरस्कार जापान के योहेई ससाकावा को दिए जाने की घोषणा की गई है । योहेई ससाकावा वर्तमान में विश्व स्वास्थ्य संगठन के कुष्ठ उन्मूलन के सद्भावना दूत हैं, जिन्होंने भारत और विश्व भर में कुष्ठ मिटाने के क्षेत्र में उनका सराहनीय योगदान रहा है । केंद्र सरकार ने वर्ष 2015 से 2018 तक के गांधी शांति पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है, पूरा विवरण पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
11. जनवरी 2019 में, 7 पर्वत शिखरों और 7 ज्वालामुखी पहाड़ों की चोटी पर सफलतापूर्वक चढ़ने वाला विश्व का सबसे युवा पर्वतारोही कौन बन गया है :
a. डैनियल बुल
b. सत्यरूप सिद्धांत
c. जेम्स स्टोन
d. मल्लि मस्तान बाबू
Correct Answer: b. सत्यरूप सिद्धांत
• विवरण: भारत के पश्चिम बंगाल के रहने वाले इंजीनियर सत्यरूप सिद्धांत 16 जनवरी 2019 को माउंट सिडले फतह कर नया रेकॉर्ड बनाया है । उन्होंने 7 पर्वत शिखरों और 7 ज्वालामुखी पहाड़ों को फतह करने वाले विश्व के सबसे युवा पर्वतारोही बन गए हैं । इन्होंने 35 वर्ष और 262 दिन में यह रिकार्ड हासिल की है । इससे पूर्व यह रिकार्ड ऑस्ट्रेलिया के डैनियल बुल के नाम था जिसने 36 वर्ष 6 माह की उम्र में फतह हासिल की थी ।
Correct Answer: c. लंदन
• विवरण: 15 जनवरी 2019 को मानवाधिकार को समर्पित विश्व का पहला टीवी चैनल लन्दन में इंटरनेशनल ऑब्जर्वेटरी ऑफ़ ह्यूमन राइट्स (IOHR) द्वारा शुरू किया गया । मानव अधिकार चैनल का प्रसारण यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, लैटिन अमेरिका और मध्य पूर्व के चार महाद्वीपों सहित बीस देशों तक प्रसारित किया जाएगा ।
• इंटरनेशनल ऑब्जर्वेटरी ऑफ़ ह्यूमन राइट्स, IOHR एक लंदन स्थित गैर-सरकारी संगठन है, जो मानव अधिकारों के उल्लंघन को उजागर करने पर केंद्रित है । इसकी स्थापना नवंबर 2017 को हुआ था ।
यदिDaily Current Affairs quiz in hindi की यह सीरिजपसंद आया हो
तो like करें तथा अपने दोस्तों के बीच share करें तथा Website से जुड़े रहने के लिए
हमारे सोशल मीडियाा Followकरें ।
किसी प्रकार की त्रुटि हो या कोई सलाह हो तो प्लीज कमेंट जरूर करें
0 Comments