Online GK Quiz in HIndi-92 के इस भाग में 12 Most Important GK Questions in hindi को इस GK in Hindi, gk questions in hindi, online Gk test, की सीरीज में शामिल किया गया है,जिसमे कुछ महत्वपूर्ण gk questions in hindi, gk in hindi with answer है: दि एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पुस्तक किसने लिखी है , “विश्व का सबसे बड़ा बौद्ध मंदिर कहां स्थित है, रक्त में खनिज संबंधी अशुद्धता हटाई जाती है इत्यादि G.K Questions in hindi को इस Online GK Test, Gk Quiz in hindi में शामिल किए गए है:
GK in HIndi 2019
1. राष्ट्रीय ध्वज की चौड़ाई का उसकी लंबाई के साथ क्या अनुपात है :
a. 1 : 2
b. 2 : 1
c. 2 : 3
d. 3 : 2
Correct Answer: c. 2:3
• भारत के राष्ट्रीय ध्वज की चौड़ाई का लंबाई के साथ अनुपात 2:3 है । ध्वज की लम्बाई एवं चौड़ाई का अनुपात 3 : 2 है
• तिरंगा ध्वज को 22 जुलाई 1947 को संविधान सभा की बैठक के दौरान इसे अपने वर्तमान स्वरूप में अपनाया गया और यह 15 अगस्त 1947 को भारत का आधिकारिक ध्वज बन गया
3. निम्न में कौन-सा जोड़ा सही सुमेलित है :
I. अर्थशास्त्र– कौटिल्य
II. मेन कैम्फ – अबुल फजल
III. ऐनिमल फार्म- बाबर
IV. डिवाइन कॉमेडी –कार्ल मार्क्स
4. ‘दि एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पुस्तक किसने लिखी है :
a. के. नटवर सिंह
b. विनोद राय
c. संजय बारू
d. तबलीन सिंह
Correct Answer: c. संजय बारू
• ‘दि एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पुस्तक के लेखक संजय बारू है । यह पुस्तक भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर लिखी गई है । हाल ही में इस पुस्तक पर आधारित दि एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म भी बनी है ।
5. विश्व व्यापार संगठन कहां स्थित है :
a. सिंगापुर
b. वियना
c. पेरिस
d. जेनेवा
Correct Answer: d. जेनेवा
• विश्व व्यापार संग्ठन की स्थापना1995 ई. में हुआ था । इसका मुख्यालय जेनेवा (स्विटजरलैंड) में स्थित है ।
6. मुगल चित्रकारी किसके शासनकाल में प्रगति के उच्च शिखर पर पहुंच चुकी थी :
a. अकबर
b. औरंगजेब
c. जहांगीर
d. शाहजहां
Correct Answer: c. जहांगीर
• जहांगीर शासनकाल में मुगल चित्रकारी प्रगति के उच्च शिखर पर पहुंच चुकी थी । जहांगीर के शासनकाल को मुगल चित्रकला का स्वर्णयुग कहा जाता है । जहांगीर ने ही कहा था ‘जो चित्रकला के शत्रु है, मैं उनका शत्रु हूं’ ।
7. भारतीय रिजर्व बैंक का प्रधान कार्यालय कहां स्थित है :
a. मुंबई
b. नई दिल्ली
c. कोलकाता
d. देहरादून
Correct Answer: a. मुंबई
• भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय मुंबई में स्थित है । इसकी स्थापना 1 अप्रैल 1935 को रिजर्व बैंक आफ इंडिया अधिनियम, 1934 के तहत की गई थी । इसका राष्ट्रीयकरण 1अप्रैल 1949 को हुआ था ।
8. विश्व का सबसे बड़ा बौद्ध मंदिर कहां स्थित है :
a. भारत
b. इंडोनेशिया
c. जापान
d. चीन
Correct Answer: b. इंडोनेशिया
• विश्व का सबसे बड़ा बौद्ध मंदिर इंडोनेशिया के बोरोबुदुर में स्थित है । इस मंदिर का निर्माण सैलेंद्र राजवंश के शासनकाल के दौरान 9 वीं शताब्दी में हुआ था । यह मंदिर जावानीस बौद्ध वास्तुकला के अनुरूप बना हुआ है ।
9. बौद्ध साहित्य किस भाषा में लिखी गई है :
a. संस्कृत
b. प्राकृत
c. हिंदी
d. पाली
Correct Answer: d. पाली
• बौद्ध साहित्य पाली भाषा में लिखी गई है , बुद्ध धर्म का मुख्य ग्रन्थ त्रिपिटक है।
10. रक्त में खनिज संबंधी अशुद्धता हटाई जाती है :
a. फेफड़े
b. किडनी
c. प्लीहा
d. यकृत
Correct Answer: b. किडनी
• रक्त में खनिज संबंधी अशुद्धता वृक्क(किडनी) द्वारा हटायी जाती है । किडनी का प्रमुख कार्य रकत के प्लाज्मा को छानकर शुद्ध करना अर्थात इसमें से अनावश्यक और अनुपयोगी पदार्थों को जल की कुछ मात्रा के साथ मूत्र के द्वारा शरीर से बाहर निकालना है ।
11. निम्न में मौसम की कौन-सी दशा बैरोमीटर पढ़ने में अकस्मात गिरावट से सूचित होती है:
a. तूफानी मौसम
b. शांत मौसम
c. शीत एवं शुष्क मौसम
d. गर्म एवं धूपवाला मौसम
Correct Answer: a. तूफानी मौसम
• बैरोमीटर पाठयांक का अकस्मात नीचे गिरता है तो, तूफानी मौसम को सूचित करता है ।
• बैरोमीटर का पाठ्यांक जब धीरे-धीरे नीचे गिरता है, तो वर्षा होने की संभावना व्यक्त करती है ।
• बैरोमीटर का पाठ्यांक जब धीरे-धीरे नीचे-ऊपर चढ़ता है, तो दिन साफ होने की संभावना रहती है ।
12. निम्न में कौन-सा रोग जीवाणु द्वारा नहीं हाता है :
a. तपेदिक
b. आत्र ज्वार
c. खसरा
d. कुष्ठ
Correct Answer: खसरा
• खसरा मोर्बिली वायरस से होने वाला रोग है । तपेदिक, आत्र जवार व कुष्ठ रोग जीवाणु द्वारा होना वाला रोग है ।
0 Comments