Online GK test in HIndi-89 के इस भाग में 12 Most Important GK Questions in hindi को इस GK Quiz in hindi, GK in Hindi, gk questions in hindi, online Gk test, की सीरीज में शामिल किया गया है,जिसमे कुछ gk questions in hindi, gk questions with answers है: भारत में सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग है, “Journalism of Courage” निम्न में किसका विज्ञापन लाइन है, भारतीय संवधिान के किस संशोधन के द्वारा समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और राष्ट्र की अखंडता शब्दों को प्रस्तावना में जोड़ा गया था, इत्यादि G.K Questions in hindi को इस Online GK Test, Gk Quiz in hindi में शामिल किए गए है:
1. “Journalism of Courage” निम्न में किसका विज्ञापन लाइन है :
a. हिंदू
b. दी इंडियन एक्सप्रेस
c. डेकन हेराल्उ
d. मिन्ट
Correct Answer: b. दी इंडियन एक्सीप्रेस
• “Journalism of Courage” द इंडियन एक्सप्रेस की टैग लाइन है ।
• इंडियन एक्सप्रेस की शुरुआत 1931 ई. में चेन्नई के एक आयुर्वेदिक डॉक्टर पी. वरदराजूलू नायडू ने अपने "तमिलनाडु" प्रेस से की थी लेकिन कुछ दिनों के बाद ही वित्तीय कठिनाइयों के कारण द न्यूज प्रेस जर्नल के संस्थापक स्वामीनाथन सदानंद को बेच दिया था ।
3. संविधान की किस सूची में मानयता प्राप्त भारतीय भाषाओं की सूची है :
a. पांचवी
b. छठी
c. सातवी
d. आठवीं
Correct Answer: d. आठवीं
• भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में मान्यता प्राप्त भारतीय भाषाओं की कुल संख्या 22 है । जो निम्न है : असमिया, उडि़या, उर्दू, कन्नूड़, कश्मीनरी, गुजराती, तमिल, तेलुगू, पंजाबी, बंगाली ,मराठी,मलयालम, संस्कृत, हिंदी, सिंधी, कोंकणी, मणिपुरी, नेपाली, मैथिली, डोगरी, बोडो और संथाली
4. विख्यात पुस्तक इंडिका किसने लिखी है :
a. मेगास्थनीज
b. मार्को पोलो
c. अल मसुदी
d. निकितिन
Correct Answer: a. मेगास्थनीज
• इंडिका पुस्तक के लेखक मेगास्थनीज है । मेगस्थनीज यूनान का एक राजदूत था जिसे सेल्युकस ने मौर्य वंश के शासक चन्द्रगुप्त के दरबार में भेजा था । मेगास्थनीज के पुस्तक इंडिका में भारत का वर्णन किया गया है ।
• पुस्तक इंडिका जो अब खो गया है, लेकिन बाद के लेखकों के लेखन से आंशिक रूप से पुनर्निर्माण किया गया है ।
5. तमिलनाडु के तंजौर में स्थित ‘बृहदेश्वर मंदिर’ को किसने बनवाया था :
a. मार्तेंड बर्मा
b. टीपू सुल्तान
c. विक्रमादित्य
d. राजाराम प्रथम
Correct Answer: d. राजाराम प्रथम
• तंजौर के प्रसिद्ध बृहदेश्वर मंदिर का निर्माण 1003-1010 ई. के बीच चोल शासक राजाराम प्रथम ने करवाया था । इनके नाम पर बृहदेश्वर मंदिर को राजराजेश्वर मन्दिर का नाम से पुकारा जाता है ।
7. टाइटन एक उपग्रह है :
a. शनि का
b. बृहस्पति का
c. मंगल का
d. शुक्र का
Correct Answer: a. शनि का
• टाइटन शनि ग्रह का सबसे बड़ा उपग्रह है । इसकी खोज 25 मार्च 1655 ई. में क्रिस्टियान हायगन्स ने किया था ।
• टाइटन एक मात्र उपग्रह है, जिसके घने वायुमंडल है तथा सतह तरल के स्थिर स्थानों, जैसे नहरों, सागरों आदि के स्पष्ट प्रमाण पाए गए हैं।
8. उत्तरी ध्रुव किसके बीच स्थित है :
a. प्रशांत महासागर
b. अटलांटिक महासागर
c. हिंद महासागर
d. आर्कटिक महासागर
Correct Answer: d. आर्कटिक महासागर
• उत्तरी ध्रुव हमारे पृथ्वी के सबसे सबसे सुदूर उत्तरी बिंदू है जहां पृथ्वी की धूरी घूमती है । यह आर्कटिक महासागर के मध्य में स्थित है ।
• उत्तरी ध्रूव की खोज 1909 ई. में रॉबर्ट पियरी ने किया था ।
9. भारत में सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग है :
a. एन.एच.2
b. एन.एच.3
c. एन.एच.6
d. एन.एच.7
Correct Answer: d. एन.एच.7
• भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग एन.एच. 7 है जिसकी लंबाई 2369 कि.मी. है । यह राजमार्ग भारत के सात राज्यों उ.प्र., म.प्र., महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक एवं तमिलनाडु से होकर गुजरता है ।
• राष्ट्रीय राजमार्ग एन.एच. 7 वाराणसी को कन्याकुमारी को जोड़ता है ।
10. निम्नलिखित में कौन सा बंदरगाह एक ज्वार बंदरगाह है :
a. कोलकता बंदरगाह
b. कांडला बंदरगाह
c. मुंबई बंदरगाह
d. विशाखापट्टनम बंदरगाह
Correct Answer: b. कांडला बंदरगाह
• गुजरात के कच्छ प्रांत में स्थित कांडला बंदरगाह भारत का ज्वारीय बंदरगाह है । इसका निर्माण 1950 ई. में करांची बंदरगाह की भरपाई हेतु किया गया था । यह भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह है ।
• अक्टुवर 2017 में, 1908 के भारत बंदरगाह अधिनियम के तहत कांडला बंदरगाह का नाम बदलकर दीनदयाल पोर्ट कर दिया गया।
11. भारत की संविधान सभा ने कब से कार्य प्रारंभ किया :
a. 9 दिसंबर 1946 ई.
b. 1 जनवरी 1947 ई.
c. 26 जनवरी 1947 ई.
d. 1 जनवरी 1947 ई.
Correct Answer: a. 9 दिसंबर 1946 ई.
• कैबिनेट मिशन की संस्तुतियों के आधार पर भारतीय संविधान की निर्माण करने के लिए संविधान सभा का गठन जुलाई 1946 में हुआ था ।
• भारत की संविधान सभा ने 9 दिसंबर 1946 से कार्य करना शुरू किया । इसी दिन डां सच्चिदानंद सिन्हा को संविधान का अस्थायी अध्यक्ष बनाया गया था । तथा 11 दिसंबर 1946 को डां राजेंद्र प्रसाद को संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष निर्वाचित हुए ।
12. भारतीय संवधिान के किस संशोधन के द्वारा समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और राष्ट्र की अखंडता शब्दों को प्रस्तावना में जोड़ा गया था :
a. 28वें
b. 40वे.
c. 42वे.
d. 78वें.
Correct Answer: c. 42वे
• भारतीय संविधान के 42वें संविधान संशोधन 1976 द्वारा समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, और राष्ट्र की अखंडता अखंडता शब्दों को प्रस्तावना में जोड़ा गया था ।
• 42वे. संविधान संशोधन अधिनियम के अंतर्गत ही संवधिान में दस मौलिक कर्त्तवयों को संविधान के भाग-iv (क) , अनुच्छेद 51(क) में जोड़ा गया था ।
• 42वें संविधान संशोधन के तहत ही लोक सभा एवं विधान सभाओं की अवधि को पांच से छ: वर्ष कर दिया गया तथा 44वें संविधान संशोधन के तहत लोक सभा एवं विधान सभाओं की अवधि को छ वर्ष से घटाकर पुन: 5 वर्ष कर दिया गया ।
• भारतीय संविधान के 42वें संविधान संशोधन अधिनियम को लघु संविधान की संज्ञा दी जाती है ।
यदिOnline GK Test in hindi की यह
सीरिजपसंद आया हो तो like करें तथा अपने दोस्तों के बीच share करें
तथा Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल
मीडियाा Followकरें । किसी प्रकार की त्रुटि हो या कोई सलाह देना हो तो प्लीज कमेंट जरूर करें
0 Comments