GK Quiz in HIndi-91 के इस भाग में 12 Most Important GK in hindi को इस GK test in hindi, GK Questions in Hindi, G.K in hindi, gk questions in hindi, online Gk test, की सीरीज में शामिल किया गया है, जिसमे कुछ g.k questions in hindi निम्न है, जो ट्रिपसिन एंजाइम कहां निर्मित होता है, सुभाष चंद्र वोस से पहले आई.एन.ए. का कमांडर इन चीफ कौन था, वर्ष 2018 का सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर किसे चयनित किया गया है इत्यादि G.K Questions in hindi को इस Online GK Test, Gk Quiz in hindi में शामिल किया गया है:
GK in HIndi 2019
1. सुपर कंडकटर की चालकता होती है :
a. अनंत
b. बहुत ज्यादा
c. बहुत कम
d. शून्य
Correct Answer: a. अनंत
• सुपर कंडकटर की प्रतिरोश शून्य होता है, अत: उसकी चालकता अनंत होती है ।
• सुपर कंडकटर खोज 8 अप्रैल, 1911 को डच भौतिक विज्ञानी हाइक कामेरलिंग ओन्स ने लीडन में की थी !
2. दिल्ली के खगोलीय वेधशाला, जंतर-मंतर को किसने बनवायी थी :
a. अकबर ने
b. शाहजहां ने
c. सूरजमल ने
d. जयसिंह ।। ने
Correct Answer: d. जयसिंह ।। ने
• महाराजा जय सिंह द्वितीय ने 1727 और 1734 के बीच पश्चिम-मध्य भारत में पांच समान वेधशालाएं बनवाईं थीं, जो जंतर मंतर के नाम से जानते हैं। वे दिल्ली, जयपुर, उज्जैन, मथुरा, और वाराणसी में स्थित हैं
5. निम्न में किसे संस्कृत व्याकरण का जनक कहा जाता है :
a. कालीदास
b. चरक
c. पाणिनी
d. आर्यभट्ट
Correct Answer: c. पाणिनी
• संस्कृत भाषा व्याकरण की प्रथम पुस्तक अष्टाध्यायी के लेखक पाणिनी हैं । इन्हें संस्कृत व्याकरण का जनक माना जाता है । इस पुस्तक में आठ अध्याय एवं लगभग चार सहस्र सूत्र हैं ।
8. सुभाष चंद्र वोस से पहले आई.एन.ए. का कमांडर इन चीफ कौन था :
a. ज्ञानीप्रीतम सिंह
b. कैप्टन मोहन सिंह
c. मेजर फुजीआर
d. कैप्टन सूरजमल
Correct Answer: b. कैप्टन मोहन सिंह
• आजाद हिंद फौज की प्रथम डिवीजन का गठन 1 सितंबर 1942 को कैप्टन मोहन सिंह द्वारा किया गया था, जो असफल रहा था । इसमें कुल 16,300 सैनिक थे ।
• मार्च 1942 को टोकियो में रह रहे भारतीय रास बिहारी बोस ने इंडियन नेशनल आर्मी के गठन पर विचार करने के लिए एक सम्मलेन बुलाया था । कैप्टन मोहन सिंह, रास बिहारी बोस एवं एन.एस. गिल के सहयोग से इंडियन नेशनल आर्मी का गठन किया गया । आजाद हिंद फौज की स्थापना का विचार सर्वप्रथम मोहन सिंह के मन में आया था ।
11. वर्ष 2018 का सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर किसे चयनित किया गया है :
a. स्मृति मंधाना
b. झूलन गोस्वामी
c. पूनम यादव
d. हरमिनप्रित कौर
Correct Answer: a. स्मृति मंधाना
• अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा वर्ष 2018 की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर (आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर) भारत की महिला खिलाड़ी स्मृति मंधाना को चयनित किया गया है ।
12. अनुशीलन समिति थी :
a. महिलाओं के लिए
b. विधवा पुनर्विवाह के लिए
c. क्रांतिकारी संगठन को समर्पित को बढ़ावा देने के लिए
d. सती प्रथा निषेध के लिए
Correct Answer: c. क्रांतिकारी संगठन को समर्पित को बढ़ावा देने के लिए
• अनुशीलन समिति की स्थापना सतीश चन्द्र बसु ने 24 मार्च, 1902 में की थी । इस समिति का उद्देश्य 'वन्दे मातरम्' के प्रणेता एवं उपन्यासकार बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय के बताये गये मार्ग का 'अनुशीलन' करना था ।
0 Comments