GK Quiz in HIndi-95 के इस भाग में gk in hindi, gk in hindi 2019, gk questions in hindi, gk questions with answer, gk quiz in hindi से 12 Most Important GK Questions in hindi जैसे किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल ने पहली बार डाक टिकट जारी किया था, इंद्रधनुष कैसे बनता है, लिंगराज मंदिर की नींव किसने रखी थी इत्यादि gk in hindi को इस gk quiz in hindi शामिल किया गया है:
GK in hindi 2019
1. किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल ने पहली बार डाक टिकट जारी किया था :
a. लार्ड डलहौजी
b. लार्ड आकलैंड
c. लार्ड कैनिंग
d. लार्ड बिलियम बेटिंग
Correct Answer: a. लार्ड डलहौजी
• भारत में पहली बार डाक टिकट ब्रिटिश गवर्नर जनरल लार्ड डलहौजी ने जारी किया था ।
• डलहौजी ने डाक विभाग में सुधार करने के लिए 1854 ई. में नया पोस्ट आफिस एक्ट पास किया था ।
3. शरीर का वजन :
a. पृथ्वी की सतह पर सभी जगह एक समान होता है
b. ध्रवो पर अधिकतम होता है
c. मैदानों की तुलना में पहाडि़यों पर अधिकतम होता है
d. विषुवत रेखा पर अधिकतम होता है
Correct Answer: b. ध्रवो पर अधिकतम होता है
• शरीर का वजन ध्रुवों पर अधिकतम तथा विषुवत रेखा पर न्यूनतम होता है, इसका कारण का g मान ध्रुवो पर अधिकतम तथा विषुवत रेखा पर न्यूनतम होता है ।
8. भारत में करेंसी नोटों का मुद्रण और आपूर्ति की जाती है :
a. सिक्युरिटी प्रेस, नासिक
b. सिक्युरिटिी प्रेस, मुंबई
c. करेंसी नोट प्रेस, नासिक
d. भारतीय रिजर्व बैंक, नई दिल्ली
Correct Answer: c. करेंसी नोट प्रेस, नासिक
• करेंसी नोट प्रेस, नासिक द्वारा 10, 50, 100, 500, 2000 के बैंक नोट छपती है एवं उसकी आपूर्ति की जाती है ।
• सिक्युरिटी प्रेस ( Indian Security Press), नासिक में डाक संबंधी लेखन सामग्री, डाक टिकटों, अदालती एवं गैर अदालती स्टाम्पों, बैंको(RBI & SBI) के चेको, बांडो, राष्ट्रीय बचत पत्रों, पोस्टल आर्डर,पासपोर्ट आदि के अलावा राज्य सरकारें, सरकारी क्षेत्र के उपक्रमो, वित्तीय निगमों आदि के प्रतिभूति पत्रों की छपाई की जाती है ।
9. 1757 ई. में सिराजुदौला को किसने हराया :
a. कैनिंग ने
b. हेस्टिंग ने
c. क्लाइव ने
d. कार्नवालिस ने
Correct Answer: c. क्लाइव ने
• प्लासी की युद्ध 1757 ई. में लार्ड क्लाइव ने सिराजुदौला को हराया था । भारत में प्लासी युद्ध के बाद दासता के उस काल की शुरूआत हुई थी ।
12. हिंदुस्तानी गायन रूप में सबसे पुराना रूप है :
a. गजल
b. ध्रुपद
c. ठुमरी
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. ध्रुपद
• हिंदुस्तानी गायन रूपों में सबसे पुराना रूप ध्रुपद है ।नाट्यशास्त्र के अनुसार वर्ण,अलंकार,गान क्रिया,यति, वाणी, लय आदि जहांध्रव रूप में परस्पर संबंद्धरहें, उन गीतों को धु्रवा कहा गया है तथा जिन पदों में उक्त नियम का निर्वाह हो रहा हो, उन्हें ध्रवपद या ध्रपद कहा जाता है ।
0 Comments