Online GK Quiz in HIndi-92 के इस भाग में GK in Hindi, online Gk test, hindi gk questions for Railway, SSC, etc की सीरीज में 12 Most Important GK Questions in hindi को शामिल किया गया है, जिसमे कुछ महत्वपूर्ण hindi gk question, gk question in hindi, hindi gk
question answer, hindi gk question with answer है: कौन-सा रेलवे स्टेशन पहले विक्टोरिया टर्मिनल के नाम से जाना जाता था, भारत के अटॉर्नी जनरल (महान्यायवादी) की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती , कार की बैटरी में निम्न में से कौन-सा अम्ल इस्तेमाल किया जाता है इत्यादि G.K Questions in hindi को इस hindi gk quiz, Online GK Test, Gk Quiz in hindi में शामिल किए गए है:
GK in Hindi 2019
1. ओरल रिहाडड्रेशन थेरेपी का किसके लिए सलाह दी जाती है:
a. तपेदिक
b. आत्र जवार
c. टिटनेस
d. कॉलरा
Correct Answer: d. कॉलरा
• हैजा या कॉलरा रोगी को ओरल रिहाडड्रेशन थेरेपी की सलाह दी जाती है।
2. मनी प्लांट’ किस भारतीय बैंक का ए.टी.एम. नेटवर्क है :
a. बैंक आफ बड़ौदा
b. कर्नाटक बैंक
c. भारतीय स्टेट बैंक
d. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
Correct Answer: b. कर्नाटक बैंक
• मनीप्लांट कर्नाटक बैंक का एटीएम नेटवर्क है । कर्नाटक बैंक की स्थापना 18 फरवरी 1924 को कर्नाटक के मैंगलोर में हुआ था ।
3. निम्न में कौन-सा रेलवे स्टेशन पहले विक्टोरिया टर्मिनल के नाम से जाना जाता था :
a. चर्चगेट रेलवे स्टेशन
b. मुंबई सेंट्रल
c. लोकमान्य तिलक टर्मिनल
d. छत्रपति शिवाजी टर्मिनस
Correct Answer: d. छत्रपति शिवाजी टर्मिनस
• छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन का पहले विक्टोरिया टर्मिनल के नाम से जाना जाता था । यह स्टेशन मध्य रेलवे में पड़ता है । यह रेलवे स्टेशन विश्व धरोहर में शामिल किया गया है
• इस स्टेशन का डिजाइन वास्तु सलाहकार फ्रेडरिक विलियम स्टीवंस ने किया था । यह स्टेशन 1887 में मुंबई के बोरीबंदर इलाके में महारानी विक्टोरिया की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में बनाया गया था।
• यह स्टेशन ताजमहल के बाद देश में सबसे अधिक फोटो खिंचवाने वाली इमारत है
4. भारत के किस राज्य में पुरूषों की तुलना में महिलाओं की संख्या सबसे कम है :
a. बिहार
b. राजस्थान
c. पंजाब
d. हरियाणा
Correct Answer: d. हरियाणा
• 2011 के जनगणना के अनुसार न्यूनतम लिंगानुपात वाला राज्य हरियाणा 879 है ।
• न्यूनतम लिंगानुपात वाले पांच राज्य बढ़ते क्रम में निम्न है :
1. हरियाणा - 879
2. जम्मू-कश्मीर- 889
3. सिक्किम – 890
4. पंजाब- 895
5. उत्तर प्रदेश – 912
5. भारत के अटॉर्नी जनरल (महान्यायवादी) की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है :
a. संसद
b. कानून मंत्री
c. राष्ट्रपति
d. सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
Correct Answer: c. राष्ट्रपति
• भारतीय संविधान के अनुच्छेद-76 के तहत भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है । राष्ट्रपति ऐसे व्यक्ति जो उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश बनने की योग्यता रखता है, महान्यायवादी के पद कर सकते हैं । भारत का Attorney General भारत सरकार का मुख्य कानूनी सलाहकार होता है ।
6. पंजाबी भाषा लिखने के लिए किस सिख गुरू ने गुरूमुखी लिपि को विकसित किया था :
a. गुरू आंगद
b. गुरू अमर दास
c. गुरू रामदास
d. गुरू अर्जुन
Correct Answer: a. गुरू आंगद
• गुरूमुखी लिपि का आरंभ गुरू अंगद ने किया था । गुरू अंगद सिक्खों के दूसरे गुरू थे । इनका प्रारंभिक नाम लहना था ।
7. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत उम्मीदवार की संप्पतियों और देयत्ताओं के बारे में जानने का अधिकार नागरिक को है :
a. अनुच्छेद-21
b. अनुच्छेद-19(a)
c. अनुच्छेद-30(a)
d. अनुच्छेद-14
Correct Answer: b. अनुच्छेद-19(a)
• भारतीय सविधान के अनुच्छेद-19(a ) के तहत उममीदवार की संपत्तियों और देयताओं के बारे में जानने का अधिकार नागरिक को है । इसी अनुच्छेद में बोलने की स्वतंत्रता व प्रेस की स्वतंत्रता का वर्णन है।
• भारतीय संविधान के अनुच्छेद-19 के तहत मूल संविधान में 7 तरह की स्वतंत्रता का उल्लेख था, अब सिर्फ 6 हैं: अनुच्छेद- 19 (f) में संपत्ति का अधिकार को 44वां संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा हटा दिया गया है ।
8. परमाणु के केंद्र को क्या कहा जाता है :
a. प्रोट्रॉन
b. न्यक्लियस
c. न्यूट्रॉन
d. इलेक्ट्रॉन
Correct Answer: b. न्यक्लियस
• परमाणु के केंद्रक को न्यूक्लियस या नाभिक कहा जाता है। परमाणु के नाभिक में प्रोट्रॉन तथा न्यूट्रॉन रहते हैं ।
9. कार की बैटरी में निम्न में से कौन-सा अम्ल इस्तेमाल किया जाता है :
a. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
b. सल्फयूरिक अम्ल
c. नाइट्रिक अम्ल
d. कार्बोनिक अम्ल
Correct Answer: b. सल्फयूरिक अम्ल
• कार की बैटरी में प्रयुक्त अम्ल सल्फ्यूरिक अम्ल होता है । सल्फयूरिक अम्ल का प्रयोग उर्वरक उद्योग में, जैसे अमोनियम सल्फेट सुपरफास्फेट, आदि के निर्माण में भी किया जाता है ।
10. भारत में निमन में से इटली से कौन यात्री आया था :
a. निकोलो कोंटी
b. बारबोसा
c. डोमिंग पायस
d. उक्त में सभी
Correct Answer: a. निकोलो कोंटी
• निकोलो कोंटी इटली का यात्री था जो देवराय प्रथम के शासनकाल में विजयनगर की यात्रा पर भारतआया था ।
• मार्कोपोलो इटली का यात्री था जो 13वीं सदी में पाण्डय देश की यात्रा पर भारत आया था । मार्कोपोलो को मध्यकालीन यात्रियों का राजकुमार' कहा जाता है।
11. निम्न में किस फरमान को व्यक्तिगत आजादी का द्योतक माना जाता है :
a. मण्डामस
b. क्यो वारंटो
c. हैबीयस कॉरपस
d. सर्टिओरी
Correct Answer: c. हैबीयस कॉरपस
• भारत का सर्वोच्च न्यायालय मौलिक अधिकारों का रक्षक है, मौलिक अधिकारों को लागू कराने के लिए सर्वोच्च न्यायालय पांच तरह के रिट बंदी प्रत्यक्षीकरण , परमादेश, प्रतिषेधलेख, उत्प्रेषण, अधिकार पृच्छा लेख जारी कर सकता है।
• बंदी प्रत्यक्षीकरण (हैबीयस कॉरपस): यह उस व्यति की प्रार्थना पर जारी किया जाता है जो यह समझता है कि उसे अवैध रूप से बंदी बनाया गया है. इसके द्वारा न्यायालय बंदीकरण करने वाले अधिकारी को आदेश देता है कि वह बंदी बनाए गए व्यक्ति को निश्चित स्थान और निश्चित समय के अंदर उपस्थित करे जिससे न्यायालय बंदी बनाए जाने के कारणों पर विचार कर सके ।
12. मुगल शासक अकबर द्वारा निम्न में से कौन सा स्मारक बनवाया गया था :
a. कुतुब मीनार
b. लाल किला
c. चारमीनार
d. फतेहपुर सिकरी
Correct Answer: d. फतेहपुर सिकरी
• मुगल सम्राट अकबर ने 1571 ई. में फतेहपुर सिकरी की स्थापना की थी ।
• कुतुबमीनार की नींब कुतुबुद्दीन ऐवक ने डाली थी तथा इल्तुतमिश ने कुतुबमीनार के निर्माण को पूरा करवाया था तथा फिरोजशाह तुगलक ने क्षतिग्रस्त मंजिला का पुर्ननिर्माण करवाया था ।
• दिल्ली के लाल किले का निर्माण मुगल शासक शाहजहां ने करवाया था ।
• चारमीनार हैदराबार में स्थित है। इसका निर्माण कुतुब शाही वंश के पांचवे शासक सुल्तान मुहम्मद क़ुली क़ुतुब शाह ने 1591 ई. में करवाया था ।
0 Comments