Online GK Quiz in HIndi-94 के इस भाग में Hindi gk question, gk question in hindi, hindi gk question answer, hindi gk question with answer, hind igk questions with answers, gk question in hindi with answer 2019 की सीरीज में 12 Most Important GK Questions in hindi को शामिल किया गया है ,जिसमे कुछ महत्वपूर्ण gk questions है: असहयोग आंदोलन के समय गांधीजी ने कौन सा पुरस्कार लौटा दिया था, भारत के संविधान में नीति निर्देशक सिद्धांत किस देश के संविधान से लिया गया है, विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में दो पदक जीतने वाले पहले भारतीय कौन है इत्यादि G.K Questions in hindi को इस hindi gk quiz, Online GK Test, Gk Quiz in hindi में शामिल किए गए है:
GK in Hindi 2019
1. असहयोग आंदोलन के समय गांधीजी ने कौन सा पुरस्कार लौटा दिया था :
a. नाइटहुड
b. राय बहादूर
c. कैसर ए हिंद
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. कैसर ए हिंद
• गांधीजी ने असहयोग आंदोलन 1 अगस्त, 1920 को आरम्भ किया । असहयोग आंदोलन शुरू करने से पहले गांधी ने कैसर-ए-हिंद की उपाधी लौटा दी थी । गांधी जी इस राह पर चलते हुए कई लोगों ने भी उपाधियों को त्याग दिया था ।
2. वर्ष 1913 में अमेरिका में गदर पार्टी की स्थापना किसने की थी :
a. मैडम कामा
b. लाला हरदयाल
c. रास बिहारी बोस
d. चंद्रशेखर आजाद
Correct Answer: b. लाला हरदयाल
• सन 1913 ई. में अमेरिका के सैनफ्रांसिस्को में गदर पार्टी की स्थापना लाला हरदयाल ने की थी ।
• इसके प्रथम अध्यक्ष सोहनसिंह भाक्खना थे । लाला हरदयाल इसके प्रथम मंत्री एवं काशीराम को कोषाध्यक्ष थे ।
• अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस प्रतिवर्ष 1 मई को मनाया जाता है । अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस मनाने की शुरूआत 1 मई 1886 को हुई थी जब अमेरिका की मज़दूर ने काम का समय 8 घंटे से ज़्यादा न रखे जाने के विरूद्ध हड़ताल की थी। जिसके दौरान शिकागो की हेमार्केट में बम धमाका हुआ था तथा पुलिस ने मजदूरों पर गोली चला दी थी । इसी के स्मृति में प्रतिवर्ष 1 मई को अंतर्रार्ष्टीय मजदूर दिवस मनाया जाता है
5. लोक चित्रकारी की एक शैली मधुबनी भारत के किस राज्य में मशहूर है :
a. बिहार
b. मध्य प्रदेश
c. पश्चिम बंगाल
d. राजस्थान
Correct Answer: a. बिहार
• मधुबनी चित्रकला बिहार के दरभंगा, पूर्णिया, सहरसा, मुजफ्फरपुर, मधुबनी तथा नेपाल के कुछ क्षेत्रों की प्रमुख चित्रकला है।
6. भारत के संविधान में नीति निर्देशक सिद्धांत किस देश के संविधान से लिया गया है :
a. अमेरिका
b. ब्रिटेन
c. आयरलैंड
d. फ्रांस
Correct Answer: c. आयरलैंड
• भारत के संविधान में नीति निर्देशक सिद्धांत, राष्ट्रपति के निर्वाचक-मंडल की व्यवस्था, राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा में साहित्य, कला, विज्ञान तथा समाज-सेवा इत्यादि के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त व्यक्तियों का मनोनयन, आपातकालीन उपबंध आदि आयरलैंड के संविधान से लिया गया है ।
7. विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में दो पदक जीतने वाले पहले भारतीय कौन है :
a. योगेश्वर दत्त
b. बजरंग पूनिया
c. आशीष वत्सल
d. सौरभ चौधरी
Correct Answer: b. बजरंग पूनिया
• 22 अक्टूबर 2018 को भारत के पहलवान बजरंग पूनिया ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक हसिल किया । इससे पहले वर्ष 2013 में फ्रीस्टाइल 61 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता था था । इस प्रकार बजरंग पूनिया विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में दो पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए ।
Read More...... 8. सर्वाधिक साक्षारता दर वाला केंद्र शासित प्रदेश कौन है :
a. लक्षद्वीप
b. पांडिचेरी
c. दिल्ली
d. चंडीगढ़
Correct Answer: a. लक्षद्वीप
• सर्वाधिक साक्षारता दर वाला केंद्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप है जोकि 91.8 प्रतिशत है । जबकि सबसे कम साक्षारता दर वाला केंद्रशासित प्रदेश दादर एवं नागर हवेली है जोकि 76.2 प्रतिशत है ।
9. सिंधु घाटी सभ्यता के शहरों की गलियां थी :
a. चौड़ी और सीधी
b. तंग और मैली
c. फिसलन वाली
d. तंग और टेड़ी
Correct Answer: a. चौड़ी और सीधी
• सिंधु घाटी सभ्यता एक नगरीय सभ्यता थी । सिंधु घाटी सभ्यता की सड़के की चौड़ाई 9.15 मीटर चौड़ी एवं गलियां 3 मीटर चौड़ी होती थी । सड़को का निर्माण मिट्टी से किया गया था । सड़को के दोनों ओर नालियों का निर्माण पक्की ईटों द्वारा किया गया था ।
10. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अधिवेशन में कितने प्रतिनिधियों ने भाग लिया था :
a. 75
b. 76
c. 71
d. 72
Correct Answer: d. 72
• भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की स्थापना 28 दिसम्बर 1885 को बॉम्बे के गोकुलदास तेजपाल संस्कृत महाविद्यालय में 72 प्रतिनिधियों की उपस्थिति के साथ हुई थी।
12. राज्यों के किस समूह के साथ नागालैंड की साझी सीमाएं हैं :
a. अरूणाचल प्रदेश, असम और मेघालय
b. अरूणाचल प्रदेश, असम और मणिपुर
c. अरूणाचल प्रदेश, मेघालय और मणिपुर
d. अरूणाचल प्रदेश, असम और मिजोरम
Correct Answer: b. अरूणाचल प्रदेश, असम और मणिपुर
• नागालैंड की सीमा अरूणाचल प्रदेश, असम और मणिपुर से लगी हुई हैं ।
• 1 दिसंबर 1963 को नागालैंड भारत का 16 वां राज्य बन था ।
यदिOnline GK Test in
hindi की यह सीरिजपसंद आया हो
तो like करें तथा अपने दोस्तों के बीच share करें तथा Website से जुड़े रहने के लिए
हमारे सोशल मीडियाा Followकरें ।
किसी प्रकार की त्रुटि हो या कोई सलाह देना हो तो प्लीज कमेंट जरूर करें
0 Comments