Online GK Quiz in HIndi-88 के इस भाग में 12 Most Important general knowledge in hindi 2019 को इस GK Quiz in hindi, GK in Hindi, importnat gk questions in hindi, onine Gk test, की सीरीज में शामिल किया गया है,जिसमे कुछ gk questions in hindi, gk questions and answers है: 18वे एशियाई खेलों में भारत का कौन सा स्थान पर रहा, संसद की सदस्यों का निर्वाचन क्षेत्र में विकास योजना के लिए एम.पी.एल.ए.डी योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष कितनी राशि वितरित की जाती है, भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार समग्र साक्षारता दर क्या है इत्यादि G.K Questions in hindi को इस Online GK Test, Gk Quiz में शामिल किए गए है:
GK in Hindi 2019
1. निम्न में से कौन सा अनुच्छेद हिंदी को भारत की अधिकारिक भाषा घोषित करता है :
a. अनुच्छेद- 343
b. अनुच्छेद- 1
c. अनुच्छेद- 334
d. अनुच्छेद- 2
Correct Answer: a. अनुच्छेद- 343
• अनुच्छेद 343 के अंतर्गतसंघ की राजभाषा हिंदी और लिपि देवनागरी होगी, संघ के शासकीय उद्देश्यों के लिए प्रयोग होने वाले अंकों का रूप भारतीय अंकों का अंतर्राष्ट्रीय रूप होगा।
• भारतीय संविधान के भाग 17 राजभाषा से संबंधित है, संविधान के भाग -17 के आठवी अनुसूची में वर्तमान में कुल 22 भारतीय भाषाओं को की शामिल की गई है ।
2. 18वे एशियाई खेलों में भारत का कौन सा स्थान पर रहा :
a. पांचवा
b. छठा
c. सातवां
d. आठवां
Correct Answer: d. आठवां
• 18वें एशियाई खेलों 2018 में भारत नेकुल 69 मेडल जिसमें15 गोल्ड, 24 सिल्वर तथा29 ब्रॉन्ज मेडल के साथ पदक तालिका में आठवें स्थान पर रहा ।
• चीन ने कुल 289 मेडल जिसमें 132 गोल्ड, 92 रजत तथा65 ब्रांज मेडल के साथ पहले स्थान पर रहा तथा दूसरे स्थान पर जापान रहा ।
3. उस नदी का नाम बताएं जो पश्चिमी घाट से शुरू नहीं होती है :
a. कावेरी
b. बैगाई
c. बराक
d. गोदावरी
Correct Answer: c. बराक
• बराक नदी उत्तर पूर्वी भारत के मणिपुर पहाडि़यों से निकलती है ।
• भारत के पश्चिमी तट पर स्थित पर्वत श्रृंखला को पश्चिमी घाट या सह्याद्रि कहते हैं, पश्चिमी घाट में उत्पन्न होने वाली प्रमुख नदी प्रणालियाँ गोदावरी, कावेरी, कृष्णा, थामिरापर्णी और तुंगभद्रा हैं।
4. संसद की सदस्यों का निर्वाचन क्षेत्र में विकास योजना के लिए एम.पी.एल.ए.डी योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष कितनी राशि वितरित की जाती है :
a. 3 करोड़
b. 4 करोड़
c. 5 करोड़
d. 6 करोड़
Correct Answer: c. 5 करोड़
• संसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (Members of Parliament Local Area Development Scheme , MPLADS) भारत सरकार द्वारा 23 दिसंबर 1993 को बनाई गई एक योजना है जो संसदीय सदस्यों (MP) के सदस्यों को अपने निर्वाचन क्षेत्रों में विकसित करने के उद्देश्य से बनया गया है । प्रारंभ में, इस योजना को ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा प्रशासित किया गया था। अक्टूबर 1994 में, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MOSPI) द्वारा इसके कामकाज को देख रहा है।
• इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक सांसद को अपने संसदीय क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए 2.5 करोड़ की दो किश्त में कुल पांच करोड़ की राशि दी जाती है ।
5. निम्न में से कौन सा रोग ‘एडीस एजिप्टी‘ द्वारा संचारित नहीं होता है :
a. चिकुनगुनिया
b. डेंगु
c. चिकन-फाक्स
d. पीत ज्वर
Correct Answer: c. चिकन-फाक्स
• डेंगु ज्वर मादा एडिस एडजिप्टी मच्छर के काटने से फैलता है । भारत में डेंगू ज्वर का पहला मामला 1963 ई. में कोलकता के सामने आया था ।
• चिकनगुनिया यह दुर्बल बनाने वाली गैरघातक वायरस बीमारी है । यह चिकनगुनिया वायरस से होता है । यह एडिस एजिप्टी‘ मच्छर के काटने से फैलता है ।
• येलो फ़ीवर/पीला बुख़ार गंभीर वायरल संक्रमण है, जो कि मच्छर से फैलता है, जिसे एडीज इजिप्ती मच्छर के नाम से जाना जाता है। इसका वाहक कारक फ्लैविवायरस जीनस वायरस है। पीला बुख़ार मुख्यत: उप सहारा अफ्रीका (सहारा रेगिस्तान के दक्षिण में देशों), दक्षिणी अमेरिका और कैरिबियन के कुछ भागों में पाया जाता है।
• चिकन फाक्स वायरस मच्छरों से संचारित नहीं होकर वायु द्वारा संचारित होते हैं तथा यह एक संसर्ग रोग भी है ।
6. ब्लड कैंसर को ..........भी कहा जाता है :
a. एनिमिया
b. पॉलिसाइथेमिया
c. ल्यूकोपेमिया
d. ल्यूकेमिया
Correct Answer: d. ल्यूकेमिया
• ल्यूकेमिया एक प्रकार का ब्लड कैंसर है जिसके कारण शरीर में सफेद रक्त कोशिकाओं की संख्या असामान्य रूप से बढ़ जाती है और उनका विकास रूकता नहीं है और सामान्य कोशिकाओं के लिए हानिकारक होता है
7. किस पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री के जन्म दिवस को सदभावना दिवस के रूप में मनाया जाता है :
a. अटल बिहारी वाजपेयी
b. राजीव गांधी
c. लाल बहादूर शास्त्री
d. इंदिरा गांधी
Correct Answer: b. राजीव गांधी
• प्रतिवर्ष '20 अगस्त' को भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की स्मृति में सद्भावना दिवस मनाया जाता है । इस दिवस को 'समरसता दिवस' या 'राजीव गाँधी अक्षय ऊर्जा दिवस' के नाम से भी जाना जाता है ।
8. यू.एन. जनरल असेंबली का अध्यक्ष बन चुके पहला भारतीय कौन है :
a. नटवर सिंह
b. वी.के. कृष्ण मेनन
c. श्रीमती विजया लक्षमी पंडित
d. रमेश भंडारी
Correct Answer: c. श्रीमती विजया लक्षमी पंडित
• श्रीमती विजया लक्ष्मी पंडित भारत में कैबिनेट पद संभालने वाली पहली भारतीय महिला थीं । वे 1937 में, वह संयुक्त प्रांत के प्रांतीय विधायिका के लिए चुनी गईं और उन्हें स्थानीय स्वशासन और सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्री के रूप में नामित किया गया था ।
• 1953 में, वह संयुक्त राष्ट्र महासभा की पहली महिला अध्यक्ष बनीं । उन्हें इस उपलब्धि के लिए 1978 में अल्फा कप्पा अल्फा सोरोरिटी के मानद सदस्य के रूप में शामिल किया गया था ।
9. निम्न में से कौन सा मौलिक अधिकार संविधान के 93वें संशोधन के अनुसार शामिल किया गया था :
a. संवैधानिक उपचारों का अधिकार
b. 6 से 14 वर्ष की उस समुह वाले बच्चों के लिए नि:शुल्क एवं अत्यावश्यक शिक्षा का अधिकार
c. समानता का अधिकार
d. धर्म में स्वतंत्रता का अधिकार
Correct Answer: c. समानता का अधिकार
• शिक्षा संस्थानों में अनुसूचित जाति/ जनजाति और अन्य पिछड़े वर्गों के नागरिकों के दाखिले के लिए सीटों के आरक्षण की व्यवस्था संविधान के अनुच्छेद 15 की धरा 4 के प्रावधानों के तहत की गई है ! संविधान के अनुच्छेद-14 से 18 का संबंध समता या समानता का अधिकार से संबंधित है ।
10. शेरशाह का मकबरा कहां स्थित है :
a. दिल्ली
b. सासाराम
c. चंदेरी
d. कालिंजर
Correct Answer: b. सासाराम
• शेरशाह सूरी का मकबरा सासाराम में स्थित है । यह मकबरा झीलों के बीच बना हुआ है । यह मकबरा इंडो-इस्लामिक वास्तुकला का एक उदाहरण है, इसे वास्तुकार मीर मुहम्मद अलीवाल खान ने डिजाइन किया था । यह लाल बलुआ पत्थर का मकबरा (122 फीट ऊंचा), जो एक कृत्रिम झील के बीच में स्थित है , जो लगभग चौकोर है, भारत के दूसरे ताजमहल के रूप में जाना जाता है ।
• यह मकबरा शेरशाह के जीवनकाल के दौरान उनके बेटे इस्लाम शाह के शासनकाल के दौरान बनाया गया था । शेरशाह की मृत्यु के तीन महीने बाद 16 अगस्त 1545 को पूरा हुआ था ।
11. निम्न में किस स्थान पर महात्मा गांधी ने भारत में पहली बार सत्याग्रह किया था :
a. अहमदाबाद
b. बरदोली
c. चम्पारण
d. खेड़ा
Correct Answer: c. चम्पारण
• गांधीजी ने भारत में सर्वप्रथम सत्याग्रह का प्रयोग 1917 ई. में चम्पारण(बिहार) में किया था ।
• चंपारण विद्रोह के कारण अंग्रेजों को तीनकठिया प्रथा को समाप्त करना पड़ा था ।
• बिहार के एक किसान नेता राजकुमार ने गांधीजी को चम्पारण आने को प्रेरित किया था
12. भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार समग्र साक्षारता दर क्या है :
a. 74 %
b. 82 %
c. 73%
d. 75%
Correct Answer: c. 73%
• 2011 के जनगणना के औपबंधिक आंकड़ों के अनुसार भारत में समग्र साक्षारता दर 74.04 प्रतिशत बतायी गई थी, लेकिन अंतिम ऑकड़ों के अनुसार भारत में समग्र साक्षारता दर 73 प्रतिशत है ।
0 Comments