Ancient History of India Guptvansh Part-2

History of India in Hindi में आज gkforyou.com अपने पाठकों के लिए ancient history of india guptvansh, Guptvansh in hindi को संकलित कर आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा है । गुप्‍तवंश भाग-2 के इस सीरिज में गुप्‍तकाल के राजाओं, प्रशासनिक, स्‍थापत्‍य, साहित्‍य, उन सभी सामान्‍य ज्ञान प्रश्‍नोंत्‍तरी को एकत्रित किया गया है जो प्रतियोगिता परीक्षाओं में बार-बार पूछे एवं दोहराए जाते हैं । मुझे उम्‍मीद है कि आपको प्रतियोगिताओं परीक्षाओं में सहायक होगा तथा यह भी आग्रह करूंगा कि इसके साथ गुप्‍त वंश से संबंधित GK Questions in hindi Part-1 अवश्‍य पढ़ लें :
ancient-history-of-india


1. मुद्राराक्षस के लेखक कौन है :

उत्‍तर- विशाखादत्‍त
• विशाखादत्‍त द्वारा रचित मुद्राराक्षस में चंद्रगुप्‍त मौर्य के मगध सिंहासन पर बैठने की कथा का वर्णन है ।


2. विश्‍व प्रसिद्ध काव्‍य पंचतंत्र किसके द्वारा रचना की गई है :
उत्‍तर- विष्‍णुशर्मा
• गुप्‍तकाल में विष्‍णुशर्मा द्वारा रचित संस्‍कृत भाषा में पंचतंत्र को संसार का सर्वाधिक प्रचलित ग्रंथ बाइबिल के बाद दूसरे स्‍थान पर माना जाता है ।
• पंचतंत्र की विश्‍व की लगभग 50 भाषाओं में 250 भिन्‍न-भिन्‍न संस्‍करण निकल चुके हैं । 16वीं सदी के अंत तक इस ग्रंथ का अनुवाद यूनान,लैटिन, स्‍पेनिश,जर्मन एवं अंग्रेजी भाषाओं में किया जा चुका है।
3. विष्‍णुशर्मा के प्रसिद्ध काव्‍य पंचतंत्र को कितने भागों में बांटा गया है :

उत्‍तर- 5
• पंचतंत्र को पांच भागों में बांटा गया है, मित्रभेद, मित्रलाभ,संधि-विग्रह, लब्‍ध-प्रणाश और पांचवा अपरीक्षाकारित्‍व


4. गुप्‍तकाल में महान गणितज्ञ कौन थे :
उत्‍तर- आर्यभट्ट
• आर्यभट्ट गुप्‍तकाल में सबसे बड़े गणितज्ञ थे । इन्‍होंने ही सर्वप्रथम दशमलव प्रणाली का विकास किया था ।


5. सर्वप्रथम किसने बताया था कि पृथ्‍वी अपनी धूरी पर घूमती हुई सूर्य के चारो ओर चक्‍कर लगाती है:
उत्‍तर- आर्यभट्ट
• आर्यभट्ट ऐसे प्रथम नक्षत्र वैज्ञानिक थे जिन्‍होंने यह बताया कि पृथ्‍वी अपनी धूरी पर घूमती हुई सूर्य के चारो ओर चक्‍कर लगाती है ।


6. आर्यभट्टीय व सूर्य सिद्धांत नामक ग्रंथ की रचना किसने की थी ।
उत्‍तर- आर्यभट्ट
• आर्यभट्ट ने आर्यभट्टीय व सूर्य सिद्धांत नामक ग्रंथ की रचना की ।


7. ब्रह्म-सिद्धांत की रचना किसने की थी :
उत्‍तर- ब्रहमगुप्‍त ने
• ब्रहमसिद्धांत की रचना ब्रहमगुप्‍त ने की थी । इस ग्रंथ में ब्रहमगुप्‍त ने बताया है कि प्रकृति के नियमानुसार समस्‍त वस्‍तुएं पृथ्‍वी पर गिरती है, क्‍योंकि पृथ्‍वी अपने स्‍वभाव से ही सभी वस्‍तुओं को अपनी ओर आकर्षित करती है। यह न्‍यूटन के सिद्धांत की पूर्व की कई कल्‍पना है ।


8. गुप्‍तकाल में प्रसिद्ध गणितज्ञ व नक्षत्र वैज्ञानिक कौन-कौन थे :
उत्‍तर- आर्यभट्ट, वराहमिहिर एवं ब्रहमगुप्‍त
• आर्यभट्ट, वराहमिहिर एवं ब्रहमगुप्‍त को संसार के सर्वप्रथम नक्षत्र वैज्ञानिक और गणितज्ञ कहा गया है । भारत में यूरोपीय कंपनियों का आगमन से 51 Most Important GK Questions

9. वराहमिहिर कौन थे :
उत्‍तर- प्रसिद्ध खगोलशास्‍त्री
• गुप्‍तकाल के वराहमिहिर प्रसिद्ध खगोलशास्‍त्री थे । इन्‍होंने वृहत्‍संहिता तथा पंचासिधान्तिका आदि प्रसिद्ध ग्रंथों की रचना की है ।


10. नारद, याज्ञवल्‍क्‍य,कात्यायन और वृहस्पति नामक स्मृतियों की रचना किस काल की देन है :
उत्‍तर- गुप्‍तकाल की
• याज्ञवल्‍क्‍य स्‍मृति सबसे महत्‍वपूर्ण स्‍मृति मानी जाती है।


11. आयुर्वेद के प्रसिद्ध ग्रंथ अष्‍टांग हृदय की रचना किसने की थी :
उत्‍तर- वाग्‍भट्ट
• चिकित्‍सा के क्षेत्र में वाग्‍भट्ट ने आयुर्वेद के प्रसिद्ध ग्रंथ अष्‍टांग हृदय की रचना की थी ।


12. धनवंतरि किस गुप्‍त शासक के प्रसिद्ध चिकित्‍सक थे :
उत्‍तर- चंद्रगुप्‍त द्वितीय
• चंद्रगुप्‍त विक्रमादित्‍य के दरबार का प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य एवं चिकित्‍सक धन्‍वंतरि थे ।
• चंद्रगुप्‍त द्वितीय के दरवार में रहने वाला प्रमुख विद्वान वराहमिहिर, धनवंतरि, ब्रहमगुप्‍त, वीरसेन (शाव), कालीदास आदि थे ।मौर्य वंश से संबंधित 51 अति महत्‍वपूर्ण प्रश्‍नोत्‍तरी भाग-2 


13. कुमारसंभव एवं रघुवंशम महाकाव्‍य किनकी रचनाएं हैं :
उत्‍तर- कालिदास
ऋतुसंहार, मेघदूत, कुमारसंभव एवं रघुवंशम महाकाव्‍य आदि कालिदास के कृति है, इसके अतिरिक्‍त मालाविकाग्निमित्रम, विक्रमोर्वशीयम, अभिज्ञान शाकुंतलम आदि कालिदास द्वारा रचित प्रसिद्ध नाटक है।
• कालिदास द्वारा सर्वोत्‍कृष्‍ट कृति उनका नाटक अभिज्ञान शाकुंतलम है, जो दुष्‍यंत तथा शकुंतला की प्रणय कथा पर आधारित है ।
• अभिज्ञान शाकुंतलम प्रथम भारतीय रचना है जिसका अनुवाद यूरोपीय भाषाओं में हुआ है ।ऐसी दूसरी रचना भगवद्गीता है ।


14. हरिषेण किस गुप्‍त शासक के दरबारी कवि था:

उत्‍तर- समुद्रगुप्‍त
• हरिषेण समुद्रगुप्‍त का दरवारी कवि था । हरिषेण ने इलाहाबाद प्रशस्ति लेख की रचना की थी ।

15. किस काल में अणु सिद्धांत का प्रतिपादन हुआ था :
उत्‍तर- गुप्‍तकाल में


16. सर्वप्रथम मंदिर बनाने की कला का विकास किस काल में हुआ था :
उत्‍तर- गुप्‍तकाल में


17. किस काल को स्‍वर्ण युग कहा कहा गया है :
उत्तर-गुप्‍तकाल को
• सांस्‍कृतिक उपलब्धियो के कारण गुप्‍तकाल को स्‍वर्ण युग,क्‍लासिकल युग एवं पैरीक्‍लीन युग कहा जाता है ।
मध्‍यकालीन भारत के इतिहास से 111 Most Important GK Questions part-1 

18. अजंता व एलोरा कलाकृतियाँ किस कल से संबधित है:
उत्‍तर- गुप्‍त काल से


19. अंजता की गुफाएं किस धर्म से सम्बंधित है :
उत्‍तर-बौद्ध धर्म से
• अजंता की गुफाएं बौद्ध धर्म की महायान शाखा से संबंधित है।


20. अजंता की कौन सी गुफाएं गुप्‍तकालीन है :
उत्‍तर- गुफा संख्‍या 16 एवं 17


21. बाघ की गुफा किस काल में निर्मित हुई है :
उत्‍तर-गुप्‍तकाल में
• बाघ की गुफा गुप्‍तकाल में निर्मित है, यह मध्‍य प्रदेश की धार जिला में बाघ नामक स्‍थान पर स्थित है । इस गुफा को विंध्‍यपर्वत को काटकर बनाया गया है ।

22. गुप्‍त वंश किसके सामंत थे :
उत्‍तर- कुषाणों के


23. गुप्‍त राजवंश किस लिए प्रसिद्ध था :
उत्‍तर- कला एवं स्‍थापत्‍य


24. सेतुबंध’ की रचना किसने किया था :
उत्‍तर-प्रवरसेन-।।
• सेतुबंध की रचनाकार प्रवरसेन-।। वाकटक वंश के शासक थे ।


25. स्‍कंदगुप्‍त को किस स्‍तंभ लेख में शक्रोपम कहा गया है :
उत्‍तर- कहौम स्‍तंभ लेख

26. श्रीलंका के राजा मेघवर्मन ने गौतम बुद्ध का मंदिर बोध गया में बनवाने के लिए किससे अनुमति मांगी थी :
उत्‍तर- समुद्रगुप्‍त से


27. मेहरौली (दिल्ली) में स्थित ‘लौह स्तंभ’ का निर्माण कब हुआ था :
उत्‍तर-चौथी सदी मे


28. गुप्‍तकालीन शासन प्रणाली किस प्रकार की थी :
उत्‍तर- राजतंत्रात्‍मक


29. फाह्यान द्वारा रचित ग्रन्थ ‘फ़ो-को-की’ में किसका उल्‍लेख किया गया है :
उत्‍तर-गौतम बुद्ध के उपदेशों का
• फाह्यान द्वारा रचित ग्रन्थ ‘फ़ो-को-की’ में बौद्ध राज्‍यों,गौतम बुद्ध के उपदेशों, बौद्ध मंदिरों, स्‍तूपों एवं विहारो का उल्‍लेख किया गया है ।


30. ‘अमरकोष’ नामक ग्रन्थ की रचना किसने की थी :
उत्‍तर-अमर सिंह ने
• अमरकोष नामक ग्रंथ के रचयिता अमरसिंह चंद्रगुप्‍त द्वितीय के दरबार में विराजमान थे ।

31. सारनाथ के धमेख स्‍तूप का निर्माण किस काल में हुई है :
उत्‍तर- गुप्‍तकाल में
• सारनाथ का धमेख स्‍तूप ईटों द्वारा निर्मित है । इसकी ऊंचाई लगभग 128 फीट है ।


32. नगरो का क्रमिक पतन किस काल की महत्‍वपूर्ण विशेषताएं थी :
उत्‍तर- गुप्‍तकाल की


33. किस वंश के शासको ने मंदिरो एवं ब्राहमणों को सबसे अधिक ग्राम अनुदान में दिया है :
उत्‍तर- गुप्‍त वंश के शासको ने

34. कालिदास द्वारा रचित ‘मालविकाग्निमित्र’ नाटक का नायक कौन थे :
उत्‍तर- अग्निमित्र
• मालाविकाग्निमित्र अग्निमित्र एवं मालविका की प्रणय क‍था पर आधारित ग्रंथ है।


35. समुद्रगुप्त की सैनिक उपलब्धियों का वर्णन किस अभिलेख में मिलता है :
उत्‍तर- प्रयाग अभिलेख में


36. गुप्‍तवंश का शासन किस अवधि में रहा है :
उत्‍तर- 319-500 ई. में.


37. बाल विवाह की प्रथा का आरंभ किस काल में हुई :
उत्‍तर- गुप्‍तकाल में


38. गुप्‍तकालीन सिक्‍को का सबसे बड़ा ढेर कहाँ मिला है :
उत्‍तर-बयाना (भरतपुर) में


39. गुप्‍तकाल में उत्‍तर भारतीय व्‍यापार किस एक पतन से संचालित होता था :
उत्‍तर- ताम्रलिप्ति से
• गुप्‍तकाल में पूर्वी तट पर स्थित बंदरगाह ताम्रलिप्ति, घंटाशाला एवं कदूरा से गुप्‍त शासक दक्षिण-पूर्व एशिया से व्‍यापार करते थे ।
• पश्चिमी तट पर स्थित भड़ौच,कैम्‍बे, सोपारा, कल्‍याण आदि बंदरगाहों से भूमध्‍य सागर एवं पश्चिम एशिया के साथ व्‍यापार संपन्‍न होता था ।


40. चंद्रगुप्‍त -।। के शासनकाल में विद्या, कला व साहित्‍य का महान केंद्र कौन सा था :
उत्‍तर- उज्‍जैन


41. गुप्‍तकालीन पुस्‍तक नवनीतकम का संबंध है :
उत्‍तर- चिकित्‍सा से
• आयुर्वेद से संबंधित ग्रंथ नवनीतकम की रचना गुप्‍तकाल में धन्‍वन्‍तरि ने की थी ।


42. तांबा का सिक्‍का जारी करने वाला पहला गुप्‍त शासक कौन था :
उत्‍तर-रामगुप्‍त


43. किस गुप्‍त शासनक ने शको का अंतिम रूप से उन्‍मूलन किया था :
उत्‍तर- चंद्रगुप्‍त द्वितीय ने
• चंद्रगुप्‍त द्वितीय ने अंतिम शक शासक रूद्रसिंह-।।। को पराजित एवं उसकी हत्‍या कर शकों का अंतिम रूप से उन्‍मूलन किया था ।
Latest Current Affairs Quiz 22 -23 January, 2019 

44. सुदर्शन झील का मरम्‍मत किस गुप्‍त शासक ने करवाया था :
उत्‍तर- स्‍कंदगुप्‍त ने
• सुदर्शन झील का निर्माण चंद्रगुप्‍त मौर्य के सौराष्‍ट प्रांत के गर्वनर पुष्‍पगुप्‍त ने करवाया था तथा जिसकी मरम्‍मत पहली वार शक शासक रूद्रदमन ने करवाई थी, दूसरी बार मरम्‍मत स्‍कंदगुप्‍त ने करवाया था ।


45. मिहिरकूल का संबंध किससे था :
उत्‍तर-हूण से

46. कन्‍नौज को सर्वप्रथम महत्‍ता प्रदान करने वाला राजवंश कौन था :
उत्‍तर- गुप्‍त राजवंश


47. गुप्‍त संवत् एवं शक संवत् में कितने वर्ष का अंतर है :
उत्‍तर-241 वर्ष
• शक संवत् की शुरूआत 78 ई. में कनिष्‍क ने राजगद्दी पर बैठने के उपलक्ष्‍य में चलाया था ।
• गुप्‍त संवत् की शुरूआत चंद्रगुप्‍त प्रथम ने 319 ई. में किया था ।



Daily GK Quiz, Daily Current Affairs Quiz, Reasoning & Math test, Most Important GK Questions with answer इत्‍यादि के लिए अपडेट व Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडिया Facebook Page, Facebook Group या You tube को जरूर Follow करें । 
Facebook Page:  Please Click here
Facebook GroupClick here

Post a Comment

0 Comments