Current Affairs Questions 2019, current affairs quiz, current affairs quiz with answer, Current Affairs Quiz in hindi, daily Current Affairs Quiz, latest current affairs quiz के इस सीरीज में में gkforyou.com अपने पाठकों के लिए 12-15 फरवरी के मध्य घटित Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा है । इस करेंट अफेयर्स क्विज में डेन डेविड पुरस्कार 2019 के लिए किस भारतीय इतिहासहार को चयनित किया गया है, विश्व सतत् विकास शिखर सम्मेलन-2019, अफ़्रीकी संघ का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है इत्यादि current affairs questions को इस Current Affairs Quiz in hindi में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण Current Affairs Questions है :
1. डेन डेविड पुरस्कार 2019 के लिए किस भारतीय इतिहासहार को चयनित किया गया है:
a. मनीष गोस्वामी
b. अरविन्द गायकवाड़
c. संजय सुब्रमण्यम
d. विपिन नारायण दास
Correct Answer: c. संजय सुब्रमण्यम विवरण:
• भारतीय इतिहासकार संजय सुब्रमण्यम एवं शिकागो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर केनेथ पोमेरांज को इज़राइल के प्रतिष्ठित डेन डेविड पुरस्कार-2019 के लिए चयनित किए गए हैं । डेन डेविड पुरस्कार के अंतर्गत 10 लाख अमेरिकी डॉलर दिए जाते हैं । यह पुरस्कार विश्व के उन लोगों को किया जाता है जिन्होंने विज्ञान, टेक्नोलॉजी और मानवतावाद के क्षेत्र में काफी अहम उपलब्धियां हासिल की हैं ।
• डैन डेविड फाउंडेशन की ओर से दिए जाने वाले इस पुरस्कार में 10 लाख डॉलर दिए जाते हैं. इस संस्था का मुख्यालय तेल अवीव विश्वविद्यालय में है.
2. फरवरी 2019 में, मैथिली भाषा के संरक्षण एवं विकास के लिए निम्न में से किस स्थान पर पांडुलिपि केंद्र की स्थापना करने की घोषणा की गई है:
a. पटना
b. छपरा
c. दरभंगा
d. मुजफ्फरपुर
Correct Answer: c. दरभंगा
• विवरण:
मिथिलाक्षर के संरक्षण, संवर्धन एवं विकास के लिए दरभंगा में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बिहार के दरभंगा में पांडुलिपि केंद्र की स्थापना करने की घोषणा की है ।
3. निम्नलिखित में किस संस्थान द्वारा विश्व सतत् विकास शिखर सम्मेलन-2019 का आयोजन नई दिल्ली में किया जा रहा है:
a. TERI
b. NIIT
c. IIT
d. MDU
Correct Answer: a. TERI
• विवरण:
विश्व सतत् विकास सम्मेलन का आयोजन भारत के अग्रणी विचार मंच ऊर्जा और संसाधन संस्थान (The Energy and Resources Institute-TERI) द्वारा किया जा रहा है। इस वर्ष शिखर सम्मेलन की थीम है- “Attaining the 2030 Agenda: delivering on our promise
4. फरवरी 2019 में, अफ़्रीकी संघ का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है :
a. सिरिल रेम्फोजा
b. अब्देल फतह अल-सीसी
c. डेविड बेवोन
d. अल-बदर हमीज़ रज़ा
Correct Answer: b. अब्देल फतह अल-सीसी
• विवरण:
अफ्रीकी संघ (African Union) का अध्यक्ष मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी नियुक्त किया गया है.
• अफ्रीकी संघ की पहली महिला अध्यक्ष कोसाजना डलामिनी-जुमा (Nkosazana Dlamini-Zuma) थी ।
5. अनिवासी भारतीय विवाह पंजीकरण विधेयक 2019 के मुताबिक किसी अनिवासी भारतीय (एनआरआई) को कितने दिनों के अंदर शादी का पंजीकरण कराना अनिवार्य है :
a. 10 दिन
b. 20 दिन
c. 30 दिन
d. 40 दिन
Correct Answer: c. 30 दिन
• विवरण:
अनिवासी भारतीय विवाह पंजीकरण विधेयक, 2019 के अनुसार किसी अनिवासी भारतीय ने अपने विवाह का पंजीकरण शादी की तारीख से 30 दिनों के भीतर नहीं करवाया है तो उसका पासपोर्ट अथवा यात्रा दस्तावेज जब्त या रद्द किया जा सकता है ।
6. हाल ही में दक्षिण-पूर्व एशिया का पहला प्रोटोन कैंसर ट्रीटमेंट सेंटर की शुरूआत कहां की गई है :
a. सिंगापुर
b. नई दिल्ली
c. चेन्नई
d. कोलंबो
Correct Answer: c. चेन्नई
• विवरण:
दक्षिण-पूर्व एशिया का पहला प्रोटोन कैंसर ट्रीटमेंट सेंटर की शुरूआत चेन्नई में किया गया । प्रोटोन कैंसर सेंटर (एपीसीसी) की शुरूआत भारत में मल्टी-स्पेशलिटी अस्पतालों की श्रृंखला चलाने वाली अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड द्वारा किया गया।
7. मंगल ग्रह पर सबसे लंबी अवधि तक रहने वाले यान कौन है, जिसे फरवरी 2019 में नासा द्वारा निष्क्रिय घोषित किया गया है :
a. गोवर
b. रोवर
c. मार्स -1
d. मार्स-11
Correct Answer: b. रोवर
• विवरण:
अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगल पर अपने अपॉच्र्युनिटी रोवर मिशन की समाप्ति की घोषणा कर दी है । रोवर यान वर्ष 2004 में मंगल ग्रह पर उतरा था, यह यान 15 वर्ष तक मंगल पर रहा है । नासा के एडमिनिस्ट्रेटर जिम ब्रिडेंस्टाइन के अनुसार ‘अपॉच्र्युनिटी रोवर से संपर्क साधने के लिए 10 जून 2018 के बाद 800 से अधिक प्रयासों के बाद इसकी समाप्ति की घोषणा की गई है ।
8. 12 फरवरी 2019 को संसद के केंद्रीय हॉल में भारत के किस दिवंगत प्रधानमंत्री के चित्र का अनावरण किया गया है :
a. इंदिरा गांधी
b. राजीव गांधी
c. अटल बिहारी वाजपेयी
d. लाल बहादूर शास्त्री
Correct Answer: c. अटल बिहारी वाजपेयी
• विवरण:
12 फरवरी 2019 को संसद के केंद्रीय हॉल में भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा भारत के दिवंगत प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र का अनावरण किया गया ।
9. नासा के ताजा अध्ययन के अनुसार पेड़ लगाने के मामले में विश्व में सबसे अग्रणि देश निम्न में कौन है :
a. भारत
b. अमेरिका
c. चीनी
d. a एवं c दोनों
Correct Answer: d. a एवं c दोनों
• विवरण:
नासा के ताजा अध्ययन के अनुसार पेड़ लगाने के मामले में विश्व में सबसे अग्रणी देश भारत और चीन है । इस अध्ययन में बताया गया कि 20 वर्ष पहले की तुलना में पृथ्वी अधिक हरी भरी हो गई है ।
Click here for play All GK Quiz in hindi
10. हाल ही में किसे एअर इंडिया का चेयरमैन एवं एमडी बनाया गया है :
a. राजेश अग्रवाल
b. अर्जुन त्रिपाठी
c. अश्वनी लोहानी
d. महेश गुप्ता
Correct Answer: c. अश्वनी लोहानी
• विवरण:
भूतपूर्व रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी को देश के सार्वजनिक विमानन कंपनी एअर इंडिया का चेयरमैन व एमडी बनाया गया है । अश्विनी लोहानी दिसंबर 2018 में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन पद से सेवानिवृत्त हुए थे ।
0 Comments