करेंट अफेयर्स क्विज 29-31 January 2019

Current Affairs Questions 2019, current affairs quiz questions in hindi, current affairs quiz with answers इस सीरीज में में gkforyou.com अपने पाठकों के लिए 29-31 जनवरी 2019 के मध्‍य घटित Important Current Affairs Questions को संकलित कर आपके समक्ष प्रस्‍तुतकर रहा है । इस करेंट अफेयर्स क्विज में भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक 2018 में भारत को कौन सा रैंक प्राप्‍त हुआ है, लंदन की कंसल्टेंसी फर्म ब्रांड फाइनेंस द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत की सबसे मूल्यवान कम्पनी कौन है, वर्ष 2018 का श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको साहित्य सम्मान किसे दिया गया है इत्‍यादि current affairs questions को इस Daily Current Affairs Quiz में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिगत संभावी Current Affairs Questions है :


current-affairs-quiz

Current Affairs Quiz for all competitive Exams


1. कारगिल युद्ध 1999 के समय भारत के रक्षामंत्री कौन थे , जिनका हाल ही में निधन हो गया है :
a. जसवंत सिंह
b. जॉर्ज फर्नांडिस
c. लालकृष्‍ण अडवाणी
d. अटल बिहारी वाजपेयी



Play GK Quiz in hindi for all level exams

2. भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक 2018 में भारत को कौन सा रैंक प्राप्‍त हुआ है :
a. 75वां
b. 76वां
c. 77वां
d. 78वां





3. हाल ही में जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2018 में सबसे कम भ्रष्‍टाचार वाला देश कौन सा है :
a. सिंगापुर
b. डेनमार्क
c. इंग्‍लैंड
d. चीन





4. जनवरी 2019 में, लंदन की कंसल्टेंसी फर्म ब्रांड फाइनेंस द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत की सबसे मूल्यवान कम्पनी कौन है:
a. इनफ़ोसिस
b. रिलायंस
c. टाटा ग्रुप
d. इंडिया टूडे ग्रुप



5. हाल ही में, भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा आयोजित स्वस्थ भारत यात्रा के तहत किस राज्य को सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार प्रदान किया गया:
a. हरियाणा
b. बिहार
c. तमिलनाडु
d. उत्तर प्रदेश



6. हाल ही में, भारत ने किस वर्ष अंतरराष्ट्रीय छात्र मूल्यांकन कार्यक्रम (PISA) में भाग लेने का निर्णय लिया है :
a. 2019
b. 2020
c. 2021
d. 2022



7. पी.सी. मोहनन किस आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष थे जिन्‍होंने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है:
a. योजना आयोग
b. नीति आयोग
c. राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग
d. चुनाव आयोग




8. वर्ष 2018 का श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको साहित्य सम्मान किसे दिया गया है:
a. अमृतनंदन सिंह
b. रामधारी सिंह दिवाकर
c. विश्वतेज प्रताप
d. अश्मित सिंह ग्रेवाल




9. 'राष्‍ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक' किस राज्‍य में स्थित है, जिसका उद्घाटन हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया:
a. गुजरात
b. दिल्ली
c. हरियाणा
d. महाराष्ट्र



10. जनवरी 2019 में केंद्र सरकार द्वारा किस राज्‍य में पहली स्वदेश दर्शन परियोजना की शुरूआत की गई है :
a. सिक्किम
b. बिहार
c. पंजाब
d. झारखंड



11. हाल ही में वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन (WSA) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार विश्‍व के दूसरा सबसे बड़ा स्‍टील उत्‍पादक देश कौन है :
a. भारत
b. पाकिस्‍तान
c. जापान
d. अमेरिका



12. अबेर किन दो देशों की साझा डिजिटल करेंसी है, जिसे हाल ही लांच किया गया है :
a. ईरान एवं इराक
b. संयुक्‍त अरब अमीरात एवं सऊदी अरब
c. संयुक्‍त अरब अमीरात एवं इराक
d. सऊदी अरब एवं ईरान



Click here for read all important gk questions and answer

Daily GK Quiz, Daily Current Affairs Quiz, Reasoning & Math test, Most Important GK Questions with answer इत्‍यादि के लिए अपडेट व Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडिया Facebook Page, Facebook Group या You tube को जरूर Follow करें । 
Facebook Page:  Please Click here
Facebook GroupClick here

Post a Comment

0 Comments