Current Affairs Questions 2019, current affairs quiz, current affairs quiz with answer, Current Affairs Quiz in hindi, daily Current Affairs Quiz, latest current affairs quiz के इस सीरीज मेंgkforyou. com अपने पाठकों के लिए 9 से 11 फरवरी के मध्य घटित Important Current Affairs Questions हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा है । इस करेंट अफेयर्स क्विज में जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने किसे नए मंडल बनाए जाने की घोषणा कीहै, सी-ला सुरंग का शिलान्यास भारत के किस राज्य में प्रधानमंत्री द्वारा किया गया, ई-कोकून के नाम से मोबाइल एप्लिकेशन जारी किया है, किस देश के न्यायालय ने हिंदी को न्यायालय में इस्तेमाल के लिए आधिकारिक भाषा के रूप में शामिल किया, टी-20 फार्मेट में 300 मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन बन गए है,
इत्यादि current affairs questions को इस Current Affairs Quiz में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण Current Affairs Questions है :
Current Affairs Quiz in hindi 9-11 February 2019
1. फरवरी 2019 में, जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने किसे नए मंडल बनाए जाने की घोषणा की है:
a. श्रीनगर
b. जम्मू
c. कश्मीर
d. लद्दाख
Correct Answer: d. लद्दाख विवरण:
• 8 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर प्रशासन ने कश्मीर से अलग कर लद्दाख को मंडल बनाए जाने की मंजूरी प्रदान की है । लद्दाख मंडल में दो जिले लेह और कारगिल रहेंगे तथा मुख्यालय लेह में होगा । लद्दाख को मंडल की दर्जा प्रदान करने के बाद जम्मू कश्मीर में कुल तीन प्रशासनिक इकाइयां/मंडल जम्मू, कशमीर और लद्दाख हो जाएगी ।
Click here for play All GK Quiz in hindi 2. फरवरी 2019 में, सी-ला सुरंग का शिलान्यास भारत के किस राज्य में प्रधानमंत्री द्वारा किया गया :
a. मेघालय
b. अरुणाचल प्रदेश
c. असम
d. नागालैंड
Correct Answer: b. अरुणाचल प्रदेश
• विवरण:
09 फरवरी 2019 को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में सी-ला सुरंग का शिलान्यास किया । यह टनल तवांग और अरूणाचल प्रदेश के अन्य भाग को आपस में जोड़ेगी । इस सुरंग का पूरा काम होने में लगभग तीन वर्ष का समय लगेंगे । सी-ला सुरंग के बनने के बाद चीन के सीमा तक पहुंचने में भारतीय सेना को बहुत आसान हो जाएगा । इस प्रोजेक्ट का इंतजार 20 सालों से थी ।
3. फरवरी 2019 में, किस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने चीनी स्पोर्ट्स ब्रैंड ली निंग के साथ 4 वर्षों के लिए 50 करोड़ रुपये की इक्विपमेंट और स्पॉन्सरशिप डील की है :
a. पी.वी. सिंधु
b. साइना नेहवाल
c. किदांबी श्रीकांत
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. पी.वी. सिंधु
• विवरण:
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने चीन की खेल साम्रगी बनाने वाली कंपनी ली निंग के साथ 4 साल के लिए 50 करोड़ रुपए की इक्विपमेंट और स्पॉन्सरशिप डील पर साइन की है ।
• चीन की इस कंपनी ने भारतीय ओलिंपिक संघ के साथ भी दो वर्ष का करार किया है । इस करार के तहत कंपनी 2020 टोक्यों ओलिंपिक के लिए भारतीय खिलाड़ियों एवं अधिकारियों को प्रतियोगिता तथा प्रशिक्षण के लिए पोशाक तथा जूते उपलब्ध कराएगी ।
4. फरवरी 2019 में, किस केंद्रीय मंत्रालय ने गुणवत्ता प्रमाणन के उद्देश्य से ई-कोकून के नाम से मोबाइल एप्लिकेशन जारी किया है :
a. कपड़ा मंत्रालय
b. कोयला मंत्रालय
c. रेल मंत्रालय
d. खाद्य मंत्रालय
Correct Answer: a. कपड़ा मंत्रालय
• विवरण:
10 फरवरी 2019 को कपड़ा मंत्रालय ने रेशम कीट के बीज के क्षेत्र में गुणवत्ता प्रमाणन के लिए ई-कोकून नाम से मोबाइल एप्लिकेशन को जारी किया है । मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग रीयल टाइम रिपोर्टिंग के माध्यम से सिस्टम और उत्पाद प्रमाणन के लिए केंद्रीय बीज अधिनियम के तहत नामित बीज विश्लेषकों और बीज अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। बड़ी संख्या में हितधारकों - पंजीकृत बीज उत्पादकों (आरएसपी) और पंजीकृत चॉकीयरर्स (आरसीआर) को कवर करने के अलावा, आरएसपी, आरसीआर और रेशम के कीड़ों के अंडे के साथ अनिवार्य रूप से आवश्यक सिस्टम रेशम कीटपालन कीड़े पर प्रभावी निगरानी रखी जाएगी।
• चीन के बाद भारत दूसरा सबसे बड़ा रेशम उत्पादक एवं सबसे बड़ा उपभोक्ता देश है।
5. फरवरी 2019 में, बरौनी-गुवाहाटी गैस पाइप लाइन की प्रधानमंत्री द्वारा शिलान्यास किया गया है, इस गैस पाइप लाइन की लम्बाई कितनी होगी :
a. 729 कि.मी.
b. 829 कि.मी.
c. 620 कि.मी.
d. 929 कि.मी.
Correct Answer: a. 729 कि.मी.
• विवरण:
9 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री ने नुमालीगढ़ में एनआरएल बायो-रिफाइनरी तथा 729 किलोमीटर लंबी बरौनी-गुवाहाटी गैस पाइप लाइन का शिलान्यास किया । यह पाइप लाइन बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और असम से होकर गुजरेगी । प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि पूरे देश में 12 बायो-रिफाइनरी बनाए जाएंगे। इनमें नुमालीगढ़ सबसे बड़ी बायो-रिफाइनरी होगी ।
• बरौनी-गुवाहाटी गैस पाइप लाइन परियोजना प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा पाइपलाइन परियोजना से ‘ब्रांच लाइन’ के रूप में काम करेगी । जगदीशपुर-हल्दिया-बोकारो-धामरा परियोजना के तहत 3400 किलोमीटर लंबी देश की सबसे लंबी पाइपलाइन परियोजना कार्यरत है, इस परियोजना को प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा पाइपलाइन परियोजना के नाम से भी जाना जाता है ।
6. फरवरी 2019 में किस देश के न्यायालय ने हिंदी को न्यायालय में इस्तेमाल के लिए आधिकारिक भाषा के रूप में शामिल किया है :
a. इंडोनेशिया
b. पाकिस्तान
c. ईरान
d. संयुक्त अरब अमीरात
Correct Answer: d. संयुक्त अरब अमीरात
• विवरण:
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी के कोर्ट ने अरबी और अंग्रेजी के बाद हिंदी को तीसरी आधिकारिक भाषा के रूप में शामिल किया है ।
• संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय लोगों की कुल जनसंख्या 26 लाख है जो संयुक्त अरब अमीरात की कुल आबादी का 30 प्रतिशत है जो यूएई का सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय है ।
7. फरवरी 2019 में, टी-20 फार्मेट में 300 मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन बन गए है:
a. विराट कोहली
b. रोहित शर्मा
c. महेंद्र सिंह धोनी
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. महेंद्र सिंह धोनी
• विवरण:
महेंद्र सिंह धोनी ने 10 फरवरी 2019 को हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के विरूद्ध तीसरे टी-20 मैच खेलने के साथ ही वे टी-20 फार्मेट में 300 मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। धोनी ऐसा करने वाले विश्व के 12वें ऐसे खिलाड़ी हैं तथा रोहित शर्मा 289 मैंचो के साथ भारतीय खिलाडि़यों में दूसरे स्थान पर हैं ।
• सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी वेस्टइंडीज के कायरन पोलार्ड हैं जिन्होंने कुल 446 मैंच खेले हैं ।
8. .भारतीय रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने छोटे व सीमातं किसानों को बिना गारंटी के कृषि ऋण की सीमा कितनी कर दी है:
a. 1 लाख रुपये
b. 2 लाख रुपये
c. 1.6 लाख रुपये
d. 2.6 लाख रुपये
Correct Answer: c. 1.6 लाख रुपये विवरण:
भारतीय रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने छोटे एवं सीमांत किसानों को बिना गारंटी के कृषि ऋण की सीमा 1 लाख से बढ़ाकर 1.6 लाख रूपए कर दी है ।
9. फरवरी 2019 में, अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी बोईंग ने भारत वायुसेना के लिए कौन से सैन्य हेलिकोप्टर आपूर्ति की है :
a. डेलोयट
b. राफ्टर
c. चिनूक
d. अपाचे
Correct Answer: c. चिनूक
• विवरण:
10 फरवरी 2019 को अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी बोईंग ने भारतीय वायुसेना के लिए चार चिनूक सैन्य हेलिकॉप्टरों की आपूर्ति गुजरात में मुंद्रा बंदरगाह पर की है । भारत को 15 और चिनूक सैन्य हेलिकॉप्टर प्राप्त होंगे ।
• चिनूक बहुद्देशीय, वर्टिकल लिफ्ट प्लेटफॉर्म हेलिकॉप्टर है, इसका इस्तेमाल सैनिकों, हथियारों, उपकरण एवं ईंधन को ढोने में किया जाता है । इसके साथ ही मानवीय और आपदा राहत अभियानों में जैसे राहत सामग्री पहुंचाने और बड़ी संख्या में लोगों को बचाने में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है ।
10. फरवरी 2019 में, केंद्र सरकार ने पोंजी स्कीमों पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए कौन से विधेयक को मंजूरी प्रदान की है :
a. चिट फंड नियंत्रक विधेयक-2019
b. गैर जरुरी पूँजी जमाकर्ता नियंत्रण विधेयक-2018
c. अनियंत्रित जमा योजना निरोधक विधेयक-2018
d. पूँजीवाद निरोधक विधेयक-2019
Correct Answer: c. अनियंत्रित जमा योजना निरोधक विधेयक-2018
• विवरण:
गैर-कानूनी जमा योजनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार 'अनियमित जमा योजना प्रतिबंध विधेयक-2018' में कुछ संशोधनों को मंजूरी प्रदान कर दी है । यह विधेयक गरीबों को ठगने वाली गैर-कानूनी जमा योजनाओं के विरूद्ध कारगर कार्रवाई के उद्देश्य से लाया गया है ।
• पोंजी स्कीम क्या होता है :
• पोंजी स्कीम आर्थिक धोखाधड़ी की ऐसी योजना है, जिसमें भोले-भाले निवेशकों को ज्यादा धन कमाने का लालच देकर पहले चुंगल में फंसाता है फिर कुछ समय के बाद उनका पूरा पैसा लेकर चंपत हो जाता है, इसी योजना पोंजी स्कीम कहा जाता है ।
• पोंजी स्कीम का नाम इटली के बिजनेसमैन चार्ल्स पोंजी के नाम पर जाना जाता है कयोंकि इसी ने इटली, कनाडा व अमेरिका से अपने धोखेधड़ी के धंधे की नींव रखी थी । इसने सबसे पहले वर्ष 1919-20 में इस तरह की स्कीम शुरू की थी । इसने 90 दिनों में पैसे दोगुना करने का वादा कर तकरीबन 40 हजार लोगों से 150 लाख डॉलर एकत्र कर चंपत हो गए थे ।
Daily GK Quiz, Daily Current Affairs
Quiz, Reasoning & Math test, Most Important GK Questions with answer इत्यादि के लिएअपडेट व Website से जुड़े रहनेके लिए हमारे सोशल
मीडियाFacebook Page, Facebook Group या
You tube को
जरूर Follow करें
।
0 Comments