GK Quiz in HIndi-100 के इस भाग में 12 Most Important GK Questions in hindi को gk in hindi for SSC, gk in hindi for UPSC, GK in hindi for Railway इत्यादि परीक्षाओं पर आधारित gk questions with answer को जैसे गैमबिट शब्द किस खेल से संबंधित है, भारत के किस राज्य में सतही सड़क की लंबाई सर्वाधिक है, भारत में गोल्डन फाइबर निम्न में किसे कहा जाता है इत्यादि महत्वपूर्ण gk questions with answer in hindi को इस hindi gk quiz में शामिल किया गया है:
GK Quiz in Hindi Part-100
1. गैमबिट शब्द किस खेल से संबंधित है :
a. शतरंज
b. टेनिस
c. बास्केट बॉल
d. बेस बॉल
Correct Answer: a. शतरंज
• विशप, गैमबिट, चेकमेट, स्टेलमेट, ग्रैंडमास्टर, फिडे इत्यादि शतरंज खेल से संबंधित शब्दाबली है ।
6. तडि़त चालक किससे बनता है :
a. तांबा
b. कांच
c. एबोनाइट
d. प्लास्टिक
Correct Answer: a. तांबा
• तड़ित चालक एक धातु की छड़ होती है, जिसे ऊँचे भवनों की छत पर आकाशीय विद्युत से रक्षा हेतु लगाया जाता है। तडि़त चालक का सिद्धांत सबसे पहले 1749 में पेंसिल्वेनिया में बेंजामिन फ्रैंकलिन द्वारा विस्तृत किया गया था । तडि़त चालक तांबा का बना होता है ।
7. भारत में गोल्डन फाइबर निम्न में किसे कहा जाता है :
a. कपास
b. सन
c. जूट
d. रेशम
Correct Answer: c. जूट
• जूट को भारत में सोने का रेशा( गोल्डन फाइबर) कहा जाता है । जूट उद्योग का पहला फैक्ट्री 1859 ई. में कोलकता के समीप रिसरा नामक स्थान पर लगाया गया था ।
8. निम्नलिखित में किसे भूरा कोयला कहा जाता है :
a. बिटुमिनस
b. ऐन्थ्रासाइट
c. पीट
d. लिग्नाइट
Correct Answer: d. लिग्नाइट
• लिग्नाइट कोयला को भूरा कोयला भी कहा जाता है । लिग्नाइट कोयला में कार्बन की मात्रा 65 से 70 प्रतिशत तक होती है, इसका रंग भूरा होता है तथा जलवाष्प की मात्रा अधिक होती है ।
• सबसे निम्न कोटि का कोयला पीट कोयला होता है, इसमें कार्बन की मात्रा 50 से 60 प्रतिशत होती है ।
• सबसे उत्तम कोटि का कोयला एंथ्रासाइट कोयला होता है, इसमें कार्बन की मात्रा 85 प्रतिशत से भी अधिक होती है ।
9. नई कृषि युक्ति हरित क्रांति कब आरंभ की गई :
a. 1947 ई.
b. 1951 ई.
c. 1965 ई.
d. 1972 ई.
Correct Answer: c. 1965 ई.
• नई कृषि युक्ति हरित क्रांति की शुरूआत भारत में वर्ष 1966-67 में हुई थी । भारत में हरित क्रांति का जनक एम.एस.स्वामीनाथन को जाना जाता है जबकि विश्व में हरित क्रांति का जनक प्रोफेशर नॉरमन बोरलॉग को माना जाता है । भारत में हरित क्रांति के समय कृषि मंत्री सी. सुब्रहण्यम थे ।
10. प्रसिद्ध दिलवाड़ा मंदिर कहां स्थित है :
a. राजस्थान
b. महाराष्ट्र
c. मध्य प्रदेश
d. आंध्र प्रदेश
Correct Answer: a. राजस्थान
• दिलवाड़ा मंदिर राजस्थान के सिरोही जिले के माउंट आबु में स्थित है । यह मंदिर जैन धर्म के तीर्थकरों से संबंधित है । दिलवाड़ा मंदिर पांच मंदिरों का समूह है । दिलवाड़ा जैन मंदिर का निर्माण विमल शाह द्वारा कराया गया था ।
12. किसी व्यक्ति को समतल दर्पण में अपना संपूर्ण बिंब देखने के लिए उस दर्पण का न्यूनतम आकार कितना होना चाहिए :
a. व्यक्ति के आकार के समान
b. व्यक्ति के आकार से दुगना
c. व्यक्ति के आकार से आधा
d. व्यक्ति के आकार से चौथाई
Correct Answer: c. व्यक्ति के आकार से आधा
• समतल दर्पण में वस्तु का पूर्ण प्रतिबिंब देखने के लिए दर्पण की लंबाई बस्तु की लंबाई की कम से कम आधी होनी चाहिए ।
• समतल दर्पण में किसी बस्तु का प्रतिबिंब दर्पण के पीछे उतनी ही दूरी पर बनता है, जितनी दूरी पर वस्तु दर्पण के सामने रखी होती है ।
0 Comments