GK Quiz in HIndi-98 के इस भाग में gk questions in hindi for Railwal, gk in hindi 2019 for all competitive exams पर आधरित 12 Most Important GK Questions in hindi को जैसे ईस्ट इंडिया कंपनी की नौकरशाही में राइटर क्या था, ब्रिटिश सरकारों द्वारा स्थापित इंडिगों कमीशन ने किसे दोषी पाया, ब्रिटिश द्वारा कर संग्रह की रैयतवाड़ी प्रणाली सर्वप्रथम कहां चालू की गई थी इत्यादि gk questions in hindi with answer को इस gk quiz in hindi में शामिल किया गया है :
GK Quiz in hindi part-98
a. अंग्रेजी साहित्य का लेखक
b. इतिहास का लेखक
c. एक लिपिक
d. एक सिपाही
2. 1857 विद्रोह के समय सिपाहियों की असंतुष्टि का इनमें से कौन सा कारण नहीं था :
a. कम वेतन एवं भत्ते
b. ज्यादा कर
c. धार्मिक विश्वासों पर असंवेदनशीलता
d. पदोन्नति की सीमित संभावनाएं
Read 101 facts of 1857 का सैनिक विद्रोह
3. ब्रिटिश सरकारों द्वारा स्थापित इंडिगों कमीशन ने किसे दोषी पाया:
a. नील रोपकों को
b. नील किसानों को
c. जमींदारों को
d. गांव के मुखिया को
4. ब्रिटिश द्वारा कर संग्रह की रैयतवाड़ी प्रणाली सर्वप्रथम कहां चालू की गई थी :
a. बंगाल
b. अवध
c. दक्षिण भारत
d. उत्तर-पश्चिम भारत
5. बंगाल के किस नबाव को ब्रिटिश द्वारा नबाव बनाया गया, हटाया गया और फिर पुन: बहाल किया गया :
a. आसिफुद्दौला
b. मीर जाफर
c. मीर कासिम
d. सुजाउद्दौला
6. मुगलों के खिलाफ मराठों की सफलता का मुख्य कारण था :
a. मुगलों का कमजोर प्रशासन
b. मराठों का बेहतरीन सैन्य बल
c. युद्ध की गोरिल्ला तकनीक
d. अन्य शासकों से सहयेाग लेने में मराठों की काबिलियत
7. इनमें से कौन सी नदी हिमालय की पूर्वी सीमा पर है :
a. तीस्ता
b. पद्मा
c. सिंधु
d. ब्रहमपुत्र
8. कल्पक्कम न्यूक्लियर पावर प्लांट कहां स्थित है :
a. तमिलनाडु
b. केरल
c. आंध्र प्रदेश
d. राजस्थान
9. इनमें से किसे काला सोना कहा जाता है :
a. पेट्रोलियम
b. कोयला
c. हीरा
d. लोहा
10. पृथ्वी की भूपृष्ठ की अनुमानित मोटाई है :
a. 35 कि.मी.
b. 2 कि.मी.
c. 6300 कि.मी.
d. 100 कि.मी
11. इनमें से किस गैस का प्रतिशत पृथ्वी के वायुमंडल में सबसे अधिक है :
a. नाइट्रोजन
b. ऑक्सीजन
c. कार्बन डाइऑक्साइड
d. हाइड्रोजन
12. हमारे देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने किसे आधुनिक भारत का मंदिर कहा था :
a. बड़े बांध
b. लोहा और इस्पात उत्पन्न करने वाले कारखाने
c. आधुनिक मशीनरियों का उपयोग करने वाले कृषि फार्म
d. न्यूक्लियर पावर प्लांट
⇒Click here All Current Affairs Quiz 2019
⇒Click here to Month wise Current Affairs Quiz 2019
⇒Click here to Appointment in India/world last Six months
⇒Click here to Month wise Current Affairs Quiz 2019
⇒Click here to Appointment in India/world last Six months
अपडेट
व Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडिया को Follow
कर सकते हैं ।
0 Comments