Current Affairs Questions 2019, current affairs quiz, current affairs quiz with answer, Current Affairs Quiz in hindi, daily Current Affairs Quiz, latest current affairs quiz के इस सीरीज में में gkforyou.com अपने पाठकों के लिए 16-18 फरवरी के मध्य घटित Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा है । इस करेंट अफेयर्स क्विज में राष्ट्रीय न्यूनतम मजदूरी विशेषज्ञ समिति ने कितने रूपए न्यूनतम मजदूरी रखने का सुझाव दिया है, भारत सरकार द्वारा बनाई गई ई-टूरिस्ट (पर्यटक) वीज़ा व्यवस्था अब कितने देशों के लिए लागू कर दी गई है, फतेह किस देश का अत्याधुनिक स्वदेश निर्मित पनडुब्बी है, मौरेसियो मैक्री किस देश के राष्ट्रपति है, जिसने 17 से 19 फरवरी 2019 के मध्य भारत के दौरे पर आए थे इत्यादि current affairs questions को इस Current Affairs Quiz in hindi में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण Current Affairs Questions है :
Daily Current Affairs Quiz in hindi
1. राष्ट्रीय न्यूनतम मजदूरी विशेषज्ञ समिति ने कितने रूपए न्यूनतम मजदूरी रखने का सुझाव दिया है :
a. 9,750 रुपये
b. 10,000 रुपये
c. 9,950 रुपये
d. 11,200 रुपये
Correct Answer: a. 9,750 रुपये विवरण:
• श्रम और रोजगार मंत्रालय ने राष्ट्रीय न्यूनतम मजदूरी तय करने के संबंध में समीक्षा करने और उसकी पद्धति सुझाने के लिए वीवी गिरि राष्ट्रीय श्रम संस्थान के फैलो डॉ. अनूप सतपथी की अध्यक्षता में 17 जनवरी, 2017 को एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया था।
• माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा पोषण आवश्यकताओं को आधार बनाकर विशेषज्ञ समिति ने आवश्यकता आधारित राष्ट्रीय न्यूनतम मजदूरी 375 रुपये प्रति दिन (9,750 रुपये प्रति माह) तय करने का सुझाव दिया है, जो जुलाई, 2018 के अनुरूप है।
2. फरवरी 2019 में लागू की गई प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना के तहत कितने रूपए मासिक पेंशन देने का प्रावधान है:
a. 3,000 रुपये
b. 2,000 रुपये
c. 4,000 रुपये
d. 5,000 रुपये
Correct Answer: a. 3,000 रुपये विवरण:
भारत में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, घरेलू कामगारों, बोझा ढोने वाले मजदूरों एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के कार्यकर्ताओं को प्रति माह 3000 रुपये की पेंशन सुनिश्चित करने वाली ‘प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन’ योजना को 15 फरवरी 2019 से लागू की गई है ।
3. हाल ही में यूनिसेफ द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत के किन राज्यों में अभी भी बाल विवाह कुप्रथा मौजूद है :
a. बिहार
b. पश्चिम बंगाल
c. राजस्थान
d. इनमें से सभी
Correct Answer: d. इनमें से सभी
• विवरण:
11 फरवरी 2019 को संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय बाल आपातकालीन कोष (यूनिसेफ) द्वारा जारी रिपोर्ट 'फैक्टशीट चाइल्ड मैरिजेस 2019' के अनुसार बिहार, बंगाल एवं राजस्था0न में अभी भी यह कुप्रथा जारी है तथा इन राज्यों में करीब 40 प्रतिशत की दर से बाल विवाह मौजूद है।
• इसके अलावा तमिलनाडु और केरल में बाल विवाह का प्रचलन 20 फीसदी से कम है जोकि आदिवासी समुदायों व अनुसूचित जातियों सहित कुछ विशेष जातियों के बीच प्रचलन में है ।
4. भारत सरकार द्वारा बनाई गई ई-टूरिस्ट (पर्यटक) वीज़ा व्यवस्था अब कितने देशों के लिए लागू कर दी गई है:
a. 166
b. 156
c. 176
d. 146
Correct Answer: a. 166
• विवरण:
केंद्र सरकार द्वारा सितंबर 2014 में बनाई गई ई-टूरिस्ट (पर्यटक) वीज़ा व्यवस्था जो 46 देशों के साथ शुरू की गई थी, अब 166 देशों के लिए लागू कर दी गई है
5. हाल ही में, अमेरिका में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा किस कारण से किया गया है:
a. गिरती अर्थव्यवस्था के कारण
b. मेक्सिको बॉर्डर पर दीवार निर्माण
c. देश में आतंकवादी हमला की आशंका
d. रूस के साथ तनाव
Correct Answer: b. मेक्सिको बॉर्डर पर दीवार निर्माण
• विवरण:
अमेरिकी राष्ट्ररपति डोनाल्डल ट्रंप ने अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर दीवार के निर्माण के लिए अमेरिका में राष्ट्री य आपातकाल की घोषणा की है । अमेरिकी संविधान के अनुसार आपातकाल की घोषणा के बाद समस्तत शक्तियां एवं समस्ते वित्तीअय शक्तियां राष्ट्रअपति में निहित हो जाती हैं। इस आपातकाल की घोषणा से से 5.6 बिलियन अमरीकी डालर अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर दीवार के निर्माण के लिए प्राप्त करने में आसानी होगी ।
6. हाल ही में किस देश ने संविधान में संशोधन कर स्कूलों को अपने फॉर्म में 'मां' और 'पिता' के स्थान पर 'पेरेंट 1' और 'पेरेंट 2' लिखने के लिए अनिवार्य कर दिया है :
a. फ्रांस
b. नेपाल
c. चीन
d. अमेरिका
Correct Answer: a. फ्रांस
• विवरण:
फ्रांस ने संविधान में संशोधन के तहत यहां के स्कूलों को अपने फॉर्म में 'मां' और 'पिता' के स्थान पर 'पेरेंट 1' और 'पेरेंट 2' लिखना होगा ।
7. मौरेसियो मैक्री किस देश के राष्ट्रपति है, जिसने 17 से 19 फरवरी 2019 के मध्य भारत के दौरे पर आए थे :
a. इटली
b. अर्जेंटीना
c. आयरलैंड
d. रूस
Correct Answer: b. अर्जेंटीना
• विवरण:
मौरेसियो मैक्री अर्जेंटीना के राष्ट्रंपित है जो तीन दिवसीय 17 से 19 फरवरी 2019 के मध्य भारत के दौरे पर आए थे । भारत और अर्जेंटीना के बीच 10 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए ।
8. फतेह किस देश का अत्याधुनिक स्वदेश निर्मित पनडुब्बी है:
a. ईराक
b. ईरान
c. सऊदी अरब
d. अफगानिस्तासन
Correct Answer: b. ईरान
• विवरण:
फतेह ईरान का अत्याशधुनिक स्वनदेश निर्मित पनडुब्बी् है जिसे हाल ही में ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने जलावतरण किया है ।
9. हाल ही भारतीय रिज़र्व बैंक के द्वारा केंद्र सरकार को कितने हजार करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की गई है :
a. 18,000 करोड़ रुपये
b. 28,000 करोड़ रुपये
c. 38,000 करोड़ रुपये
d. 48,000 करोड़ रुपये
Correct Answer: b. 28,000 करोड़ रुपये
• विवरण:
भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा केंद्र सरकार को 28,000 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की गई है । इससे पूर्व भी भारतीय रिजर्व बैंक ने मार्च 2018 में केंद्र सरकार को 10,000 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश दिया था ।
10. हाल ही में कौन सा देश अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) के लिए रूपरेखा समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला 72वां देश बना है :
a. श्रीलंका
b. भूटान
c. फ्रांस
d. अर्जेंटीना
Correct Answer: d. अर्जेंटीना
• विवरण:
18 फरवरी 2019 को अर्जेंटीना अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) के लिए रूपरेखा समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला 72वां देश बना है ।
• भारत ने भविष्य की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की पहल की थी ! इस संगठन का उद्देश्य 2030 तक करीब 1,000 गीगावॉट की सौर ऊर्जा मुहैया कराना है । इसकी शुरुआत संयुक्त रूप से पेरिस में 30 नवम्बर, 2015 को संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन के दौरान कोप-21 से अलग भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्राँस के तत्कालीन राष्ट्रपति ने की थी । अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) पहला अंतरराष्ट्रीय संगठन है जिसका सचिवालय भारत में है
Click here for Online GK Quiz in hindi for all competitive Exam
0 Comments