Hindi GK Quiz-99,gk in hindi, gk questions in hindi, hindi gk, hindi gk quiz के इस भाग में 12 Most Important GK Questions in hindi को जैसे जल के उपचार में फिटकरी का प्रयोग किस प्रक्रिया में मदद के लिए किया जाता है, वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार पुरूष और महिला के बीच साक्षरता का अंतर कितना प्रतिशत है, किसके बहुलकीकरण द्वारा पी.वी.सी. प्राप्त किया जाता है इत्यादि महत्वपूर्ण gk in hindi, gk questions in hindi with answer को इस hindi gk quiz में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिताओं परीक्षाओं जैसे रेलवे, कर्मचारी चयन आयोग, बैंकिंग, राज्य कर्मचारी चयन आयोग इत्यादि पर आधारित है ।
2. किसी वस्तु का आवर्धित और आभासी प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए प्रयोग किया जाता है :
a. समतल दर्पण
b. उत्तल दर्पण
c. अवतल दर्पण
d. उत्तल लेंस
Correct Answer: c. अवतल दर्पण
• अवतल दर्पण (Concave Mirror), वह दर्पण होता है, जिसका परावर्तक तल अन्दर की तरफ दबा हुआ होता है ।
• अवतल दर्पण में वस्तु की प्रतिबिंब छोटा, उल्टा, वास्तविक, सीधा व आभासी वस्तु की स्थिति पर निर्भर पर बनता है । यदि अवतल दर्पण में वस्तु की स्थिति फोकस तथा ध्रुव के बीच हो तो प्रतिबिंब बड़ा, सीधा व आभासी बनता है ।
• उत्तल दर्पण में प्रत्येक दशा में प्रतिबिंब दर्पण के पीछे, उसके ध्रुव और फोकस के बीच वस्तु से छोटा, सीधा एवं आभासी बनता है ।
3. जल के उपचार में फिटकरी का प्रयोग किस प्रक्रिया में मदद के लिए किया जाता है :
a. निस्यंदन
b. स्कंदन
c. मृदुकरण
d. विसंक्रमण
Correct Answer: b. स्कंदन
• साधारण फिटकरी का रासायनिक नाम 'पोटेशियम एल्युमिनियम सल्फेट होता है । इसे पोटाम एलम भी क्हा जाता है । इसका उपयोग व्यापक रूप से पानी के उपचार में, चिकित्सा में, सौंदर्य प्रसाधन के लिए (दुर्गन्ध में), भोजन बनाने में (बेकिंग पाउडर और अचार में आदि में किया जाता है
4. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार पुरूष और महिला के बीच साक्षरता का अंतर कितना प्रतिशत है :
a. 10.8 प्रतिशत
b. 16.3 प्रतिशत
c. 18.4 प्रतिशत
d. 11.8 प्रतिशत
Correct Answer: b. 16.3 प्रतिशत
• वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार पुरूष और महिला के बीच साक्षरता का अंतर 16.3 प्रतिशत है ।
• 2011 के जनगणना के अनुसार भारत की कुल महिला साक्षारता दर 64.6 प्रतिशत है जबकि पुरूष साक्षारता दर 80.9 प्रतिशत है ।
• सिंधु घाटी के लोग पशुपति की उपासना करते थे ।
• मोहनजोदड़ो से प्राप्त एक एक शील पर तीन मुख वाले देवता (पशुपति नाथ) की मूर्ति मिली है, उनके चारो ओर हाथी, गैंडा, चीता एवं भैसा विराजमान है । ।
6. रक्त का हीमोग्लोबिन किसके साथ मिलने पर कार्बोनिल हीमोग्लोबिन बन जाता है :
a. कार्बन डाइआक्साइड
b. कार्बन मोनोक्साइड
c. सल्फर डाइआक्साइड
d. नाइट्रोजन डाइआक्साइड
Correct Answer: b. कार्बन मोनोक्साइड
• रक्त का हीमोग्लोबिन कार्बन मोनोक्साइड के साथ मिलने पर चेरी सा लाल रंग का कार्बोक्सीहीमोग्लोबिन बन जाता है । जबकि कार्बन डाइऑक्साइड के साथ मिलने पर नीला रंग का कार्बनमिनोहेमोग्लोबिन बन जाता है ।
• मौलिक अधिकार भारतीय नागरिकों को प्रदान किए गए वे अधिकार हैं जो सामान्यत: सरकार द्वारा सीमित नहीं किए जा सकते हैं और जिसकी सुरक्षा का प्रहरी भारत के सर्वोच्च न्यायालय है ।
• मौलिक अधिकार में संशोधन हो सकता है तथा राष्ट्रीय आपात अनुच्छेद-352 की स्थित में जीवन एवं व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार को छोड़कर अन्य मौलिक अधिकारों को स्थगित किया जा सकता है ।
• इंसुलीन की खोज 1921 ई. में Frederick Grant Banting ने किया था । इंसुलिन की अल्प स्रवण से मधुमेह रोग हो जाता है जबकि इंसुलिन की अतिस्रवण से हाइपोग्लाइसीमिया नामक रोग हो जाता है ।
9. किसके बहुलकीकरण द्वारा पी.वी.सी. प्राप्त किया जाता है :
a. प्रोपीन
b. विनाइल क्लोराइड
c. सटाइरीन
d. एसिटिलीन
Correct Answer: b. विनाइल क्लोराइड
• विनाइल क्लोराइड के बहुलकीकरण द्वारा पी.वी.सी ( पॉलीविनाइल क्लोराइड) प्राप्त किया जाता है । विनाइल क्लोराइड को मोनोमर (VCM) या क्लोरोएथीन भी कहा जाता है।
• बी॰सी॰जी॰ का पूर्ण रूप बैसिलस कैल्मेटे गैरेन (Bacillus Calmette–Guérin) होता है । बी॰सी॰जी एक टीका (Vaccine) है जो मुख्यतः यक्ष्मा (टीबी) की रोकथाम के लिये लगाया जाता है । 1921 ई. में बीसीजी वैक्सीन का उपयोग पहली बार मनुष्यों में लगाया गया था ।
• परमाणु ऊर्जा आयोग की स्थापना 10 अगस्त 1948 ई. को हुई थी । इसके प्रथम अध्यक्ष होमी जहांगीर भाभा थे ।
• परमाणु ऊर्जा आयोग की वर्तमान अध्यक्ष कमलेश नीलकंठ व्यास हैं जो 3 मई, 2021 तक परमाणु ऊर्जा विभाग के अध्यक्ष रहेंगे ।
Daily GK Quiz, Daily Current Affairs Quiz, Reasoning & Math test, Most Important GK Questions with answer इत्यादि के अपडेट व Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडिया Facebook Page, Facebook Group या You tube को जरूर Follow करें ।
0 Comments