भारत पर अरबो एवं तुर्को का आक्रमण

Ancient History of India in Hindi के सीरीज में आज gkforyou.com अपने पाठकों के लिए भारत पर प्रथम मुस्लिम आक्रमण, भारत पर प्रथम तुर्क एवं अरब आक्रमण के शासको मोहम्‍मद बिन कासिम, महमूद गजनवी एवं महमूद गौरी से संबंधित 31 Most Important General Knowledge Questions and answer को संकलित कर आपके समक्ष प्रस्‍तुत कर रहा है । मुझे पूरा विश्‍वास है कि भारत पर अरबो एवं तुर्को का आक्रमण संबंधित GK Questions and answer आपको पसंद आएगा एवं आगामी परीक्षाओं में सहायक सिद्ध होगा:


1. सिंध पर मोहम्मद बिन कासिम के आक्रमण के समय वहां का शासक कौन था :
उत्‍तर –दाहिर
• मोहम्‍मद बिन कासिम ने 712 ई. में सिंध पर आक्रमण किया था, उस समय वहां का शासक दाहिर था ।



2. भारत पर आक्रमण करने वाला प्रथम अरब शासक कौन था :

उत्‍तर –मुहम्मद बिन कासिम
• भारत पर आक्रमण करने वाला प्रथम मुस्लिम एवं अरब शासक मुहम्‍मद बिन कासिम था ।


3. भारत पर आक्रमण करने वाला प्रथम तुर्क शासक कौन था :


उत्‍तर- सुबुक्‍तगीन
• भारत पर आक्रमण करने वाला प्रथम तुर्क शासक सुबुक्‍तगीन था ।



4. सुल्‍मान की उपाधी धारण करने वाला प्रथम शासक कौन था :
उत्‍तर- महमूद गजनवी
• महमूद गजनवी ने सीस्‍तान के राजा खलफ बिन अहमद को पराजित कर सुल्‍मान की उपाधी धारण की थी ।



5. किस शासक ने अपना नाम बुत शिकन रखा था :
उत्‍तर-महमूद गजनवी


6. सर्वप्रथम जजिया कर लगाने वाला मुस्लिम शासक कौन था :
उत्‍तर –मोहम्मद बिन कासिम



7. महमूद गजनी किस वंश का शासक था :
उत्‍तर- गजनी वंश की
• 932 ई. में अलप्‍तगीन नामक एक तुर्क सरदार ने गजनी साम्राज्‍य की स्‍थापना की थी, जिसकी राजधानी गजनी थी ।


8. महमूद गजनवी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया था :
उत्‍तर –17 बार


9. महमूद गजनी का भारत पर पहला आक्रमण किसके विरूद्ध था :
उत्‍तर- जयपाल के विरद्ध
• महमूद गजनवी ने भारत पर पहला आक्रमण 1001 ई. में जयपाल के विरूद्ध किया था ।


10. जयपाल किस वंश का शासक था :
उत्‍तर- हिंदुशाही वंश
• महमूद गजनवी के समय पंजाब एवं काबूल में हिंदुशाही वंश का शासक था । महमूद गजनवी के आक्रमण के समय यहां का शासक जयपाल था ।


11. महमूद गजनी का अंतिम भारतीय आक्रमण किसके विरूद्ध था :
उत्‍तर- जाटो के विरूद्ध
• महमूद गजनवी का अंतिम आक्रमण 1027 ई. में जाटों के विरूद्ध था ।


12. सोमनाथ की मंदिर को किसने लूटा था :

उत्‍तर- महमूद गजनी
• महमूद गजनी ने 1025 ई. में सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण किया । इस मंदिर की लूट में 20 लाख दीनार की संपत्ति हाथ लगी । महमूद गजनवी का सबसे प्रसिद्ध आक्रमण है ।


13. महमूद गजनी के सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण के समय गुजरात का शासक कौन था :
उत्‍तर- भीमदेव
• सोमनाथ मंदिर पर गजनी के आक्रमण के समय गुजरात पर चालुक्‍यों का शासक था । इसके आक्रमण के समय यहां का शासक भीमदेव था ।
• महमूद गजनवी के आक्रमण के समय बुंदेलखंड में चंदेलो का शासन था । इस बुंदेलों की राजधानी खजुराहो थी ।


14. महमूद गजनवी के आक्रमण के फलस्वरूप कौन-सा शहर फारसी संस्कृति का केंद्र बना था :
उत्‍तर –लाहौर


15. अलबरूनी किसके दरबारी कवि था :
उत्‍तर- महमूद गजनी के
• अलबरूनी, फिरदौसी,उत्‍बी तथा फारूखी महमूद गजनी के दरबारी कवि थे ।


16. किताबुल हिंद के लेखक कौन है:
उत्‍तर- अलबरूनी
• किताबुल हिंद के लेखक अलबरूनी है, वे महमूद गजनी के भारत आक्रमण के समय उसके साथ आया था । किताब उल हिंद को 11 वीं सदी के भारत का दर्पण’ कहा जाता है ।


17. अलबरुनी का पूरा नाम क्‍या है :
उत्‍तर – अबूरैहान मुहम्मद



18. अलबरूनी ने किस पुस्‍तक में भारत का विवरण लिखा है :
उत्‍तर- तहकीक-ए-हिंद
• अलबरूनी ने तहकीक-ए-हिंद पुस्‍तक में भारत का विवरण लिखा है ।


19. दिल्‍ली नगर का संस्‍थापक कौन था : 
उत्‍तर- अनंगपाल
• तोमर वंश के शासक राजा अनंगपाल ने 11वीं सदी के मध्‍य में दिल्‍ली नगर की स्‍थापना किया था ।


20. ‘दिल्लिका’ भारत के किस शहर का पुराना नाम है :
उत्‍तर – दिल्ली का


21. वाहिंद का युद्ध किसके मध्‍य हुआ था :
उत्‍तर –महमूद गजनवी व आनंदपाल


22. भारत में मुस्लिम शासन की नींव किस शासक ने डाली थी :
उत्‍तर –मोहम्मद गौरी


23. मोहम्‍मद गौरी किस वंश का शासक था :
उत्‍तर- शंसवनी वंश का
• मोहम्‍मद गौरी शंसवनी वंश का शासक था ।


24. मोहम्‍मद गौरी कहां का शासक था :
उत्‍तर- गौर का
• गौर महमूद गजनी के अधीन एक छोटा सा राज्‍य था । 1173 ई. में शहाबुद्दीन मुहम्‍मद गौरी ने गौर का शासक बना था ।


25. मोहम्मद गौरी ने भारत पर पहला आक्रमण किसके विरुद्ध किया था :
उत्‍तर –मुल्तान के विरूद्ध


26. मोहम्मद गौरी का भारत पर अंतिम आक्रमण किसके विरुद्ध था :
उत्‍तर- पंजाब के खोखर
• मोहम्‍मद गौरी ने भारत पर पहला आक्रमण 1175 ई. में मुल्‍तान के विरूद्ध किया था ।
Current Affairs quiz in hindi 23-26 February, 2019


27. मोहम्‍मद गौरी को भारत के किस शासक ने पहली बार हराया था :
उत्‍तर- भीम द्वितीय
• मोहम्‍मद गौरी ने भारत पर दूसरा आक्रमण 1178 ई. में पाटन (गुजरात) के विरूद्ध किया था । उस समय के यहां के शासक भीम-।। ने बुरी तरह से मोहम्‍मद गौरी को परास्‍त किया था ।


28. तराइन का प्रथम युद्ध कब हुआ था :
उत्‍तर –1191 ई.
• तराइन का प्रथम युद्ध पृथ्वीराज चौहान व मोहम्मद गौरी के बीच हुआ था जिसमें पृथ्‍वीराज चौहान की जीत हुई थी ।

29. 1192 ई. के तराइन का युद्ध में किसकी पराजय हुई थी :
उत्‍तर- पृथ्‍वीराज चौहान
• 1192 ई. में पृथ्वीराज चौहान व मोहम्मद गौरी के बीच तराइन का द्वितीय युद्ध हुआ था जिसमें पृथ्‍वीराज चौहान की पराजय हुई थी तथा इसके उपरांत पृथ्‍वी राज चौहान की हत्‍या कर दी गई थी ।


30. चंदावर का युद्ध कब हुआ था :
उत्‍तर- 1194 ई. में
• चंदावर का युद्ध 1194 ई. में मोहम्‍मद गौरी एवं राजपूत नरेश जयचंद के बीच हुआ था । इस युद्ध में जयचंद की पराजय हुई थी ।


31. मोहम्‍मद गौरी की हत्‍या कब हुई थी :
उत्‍तर -12 मार्च 1206 ई. को

Click here for read all important gk questions and answer





अपडेट व Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडियाको जरूर Follow कर सकते हैं । 
Facebook Page:  Please Click here
Facebook GroupClick here

Post a Comment

0 Comments