Current Affairs Questions 2019, current affairs quiz, current affairs quiz with
answer, Current Affairs Quiz in
hindi, daily Current Affairs Quiz, latest current affairs quizके इस सीरीज में में gkforyou.com अपने पाठकों के
लिए 23-26 फरवरी के मध्य घटित Important
Current Affairs Questionsको हिंदी में संकलित
कर आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा है । इस करेंट अफेयर्स क्विज में फरवरी 2019 में,हुरून ग्लोबल की अमीरों की
सूची में शामिल होने वाले पहले भारतीय कौन
है, विश्व की सबसे
बड़ी भगवद गीता का वजन कितना है, सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर पुरस्कार 2019किस फिल्म को दिया गया इत्यादि current affairs questions in hindi को इस Current Affairs Quiz in hindi में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण Current Affairs है :
Current Affairs Quiz: 23-26 February, 2019
1. फरवरी 2019 में, निजीकरण के लिए रखे छ: हवाईअड्डों का 50 वर्षों तक परिचालन के लिए निम्न में किस कंपनी को ठेका मिली है :
a. रिलायंस समूह
b. अडानी समूह
c. बिड़ला समूह
d. एयरटेल
Correct Answer: b. अडानी समूह विवरण:
• अडाणी समूह ने निजीकरण के लिए रखे 6 हवाईअड्डों का 50 साल तक परिचालन करने का ठेका जीत ली है । अडानी समूह ने अहमदाबाद, तिरुवनंतपुरम, लखनऊ, मेंगलुरु, गुवाहाटी और जयपुर हवाईअड्डों के परिचालन के लिए सबसे ऊंची बोली लगायी ।
2. फरवरी 2019 में, डी.आर.डी.ओ ने निम्न में से किस क्विक रिएक्शन मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है :
a. LQSRM
b. QRSAM
c. NAAG-2
d. PLGS-2
Correct Answer: b. QRSAM
• विवरण:
डी.आर.डी.ओ ने 26 फरवरी 2019 को क्विक रिएक्शन मिसाइल QRSAM (Quick Reaction Surface-to-Air Missile) का ओडिशा के तट से पांचवी बार सफलतापूर्वक परीक्षण किया है । इस मिसाइल का पहला परीक्षण 4 जून 2017 को हुई थी । इस मिसाइल की रेंज 25-30 किमी है ।
3. फरवरी 2019 में, हुरून ग्लोबल की अमीरों की सूची में शामिल होने वाले पहले भारतीय कौन है :
a. मुकेश अंबानी
b. अडानी
c. रतन टाटा
d. आनंद महिंद्रा
Correct Answer: a. मुकेश अंबानी
• विवरण:
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी हुरून ग्लोबल की टॉप-10 अमीरों की सूची में शामिल होने वाले पहले भारतीय हो गए हैं । मुकेश अंबानी के पास 54 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 10वें स्थान पर रहे , जबकि पहले स्थान पर लगातार दूसरे वर्ष अमेजन के प्रमुख जेफ बेजोस रहे ।
4. विश्व की सबसे बड़ी भगवद गीता का वजन कितना है :
a. 200 कि.ग्रा
b. 400 कि.ग्रा
c. 600 कि.ग्रा
d. 800 कि.ग्रा
<Correct Answer: d. 800 कि.ग्रा
• विवरण:
हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के ईस्ट ऑफ़ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर में विश्व की सबसे बड़ी भगवद गीता का उद्घाटन किया गया है, इसका वजन 800 कि.ग्रा तथा पृष्ठों की संख्या 670 है ।
5. फरवरी 2019 में केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा तितानवाला म्यूजियम का उद्घाटन कहां किया गया है :
a. जयपुर
b. अजमेर
c. सुरत
d. नई दिल्ली
Correct Answer: a. जयपुर
• विवरण:
26 फरवरी 2019 में केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा जयपुर में स्थित बगरू में हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग के ‘तितानवाला म्यूजियम‘ का उद्घाटन किया गया ।
6. हाल ही में, अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैचों में 4 गेंद पर 4 विकेट लेने वाला पहला खिलाड़ी कौन बन गया है :
a. राशिद खान
b. आर अश्विन
c. जसप्रीत बुमराह
d. कुलदीप यादव
Correct Answer: a. राशिद खान
• विवरण:
अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने आयरलैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल मैंच में दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर तथा तीसरे ओवर की पहली तीन गेंदों पर विकेट लेने के साथ ही टी-20 में लगातार चार गेंद पर चार विकेट लेने वाले विश्व के पहले गेंदबाज बन गया है । राशिद खान टी-20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले पहले अफगानी एवं विश्व के सातवें गेंदबाज हैं ।
• अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरी बार किसी खिलाड़ी ने चार गेंद में चार विकेट लिए हैं। इससे पूर्व 2007 में वनडे वर्ल्ड कप में श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार गेंद पर चार विकेट लिए थे ।
7. फरवरी 2019 में, महिला सशक्तिकरण के लिए फिक्की सी.एस.आर अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है:
a. जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड
b. रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड
c. हिंदुस्तान यूनिलिवर
d. डाबर लिमिटेड
Correct Answer: a. जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड
• विवरण:
देश के अग्रणी औद्योगिक संघ ‘फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री’ (फिक्की) ने महिला सशक्तिकरण योजनाओंके लिए जिन्दल स्टील एवं पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) को फिक्की सीएसआर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया । यह सम्मान जे.एस.पी.एल फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती शालू जिन्दल को दिया गया ।
8. फरवरी 2019 में, किस राज्य ने सुजलाम सुफलाम जल संचय अभियान के दूसरे संस्करण की शुरूआत की है :
a. गुजरात
b. राजस्थान
c. बिहार
d. उत्तर प्रदेश
Correct Answer: a. गुजरात
• विवरण:
गुजरात ने सुजलाम सुफलाम जल संचय अभियान के दूसरे संस्करण की शुरूआत की है । इस योजना का मुख्य उद्देश्य जल संचय को बढ़ावा देना है । इस योजना के अंतर्गत मानसून से पहले जल भण्डारण स्थलों को गहरा किया जायेगा, ताकि अधिक मात्र में जल को भंडारित किया जा सकें ।
10. भारत की पृष्ठभूमि पर बनी किस फिल्म को बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट कैटेगरी में ऑस्कर पुरस्कार -2019 दिया गया है :
a. पीरियड. एंड ऑफ सेंटेस
b. फर्स्ट मैन
c. स्किन
d. ब्लैकलेंसमैन
Correct Answer: a. पीरियड. एंड ऑफ सेंटेस विवरण:
डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट के लिए Period: End of Sentence को आस्कर पुरस्कार 2019 को दिया गया है । इस फिल्म के निर्देशक जहताबची और मैलिसा बर्टन है । इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म का भारत से काफी जुड़ाव है । इसकी कहानी हापुड़ में रहने वाली लड़कियों पर बुनी गई है ।
आस्कर पुरस्कार 2019 की कुछ महत्वपूर्ण विजेताओं की सूची:
• सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर पुरस्कार 2019 'ग्रीन बुक' को दिया गया ।
• बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग केटेगरी का ऑस्कर पुरस्कार : लेडी गागा को ए स्टार इज़ बॉर्न’ के गाने ‘शैलो’ के लिए
• बेस्ट डायरेक्टर: अलफॉन्सो क्यूरॉन (रोमा)
• बेस्ट एक्ट्रेस: रामी मालेक
• बेस्ट एक्टर: ओलिविया कोलमन
• बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म: स्पाइडर मैन (Spider-Man: Into The Spider-Verse)
• बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर: फ्री सोलो
• बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट: पीरियड एंड ऑफ सेन्टेंस (Period. End Of Sentence)
• बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग: शैलो
•
Daily GK Quiz, Daily Current Affairs
Quiz, Reasoning & Math test, Most Important GK Questions with answer इत्यादि के लिएअपडेट व Website से जुड़े रहनेके लिए हमारे सोशल
मीडियाFacebook Page, Facebook Group या You tube को
जरूर Follow करें
।
0 Comments