current affairs quiz, Current Affairs in hindi 2019, current affairs quiz with answer, Current Affairs Quiz in hindi, daily Current Affairs Quiz, latest current affairs quiz के इस सीरीज में में gkforyou.com अपने पाठकों के लिए 16-18 मार्च 2019 के मध्य घटित Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर प्रस्तुतकर रहा है । इस करेंट अफेयर्स क्विज में किस बैंक को आरबीआई ने निजी बैंक घोषित किया है, भारत के किसी राज्य के मुख्यमंत्री बनने वाले पहले आईआईटी ग्रैजुएट कौन थे, जिनका हाल ही निधन हो गया है , ओलंपिक खेल 2020 के लिए क्वॉलिफाई करने वाले पहले भारतीय एथलीट कौन बन गया है, मार्च 2019 में, संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा-2019 कहां आयोजित की गई इत्यादि current affairs questions को इस daily Current Affairs Quiz in hindi में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण Current Affairs है
1. मार्च 2019 में, संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा जारी रिपोर्ट GEO-6 के अनुसार वर्ष 2018 में भारत में कितने लोगों की मृत्यु वायु प्रदूषण से हुई है :
a. 1.24 मिलियन
b. 1.34 मिलियन
c. 2.24 मिलियन
d. 3.36 मिलियन
Correct Answer: a. 1.24 मिलियन
<विवरण:
• मार्च 2019 में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा जारी GEO-6 रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2018 में वायु प्रदूषण से भारत में 1.24 मिलियन लोगों की मृत्यु हुई है जोकि भारत में कुल मौतों का लगभग 12.5 प्रतिशत है ।
2. मार्च 2019 में, निम्न में से किस बैंक को आरबीआई ने निजी बैंक घोषित किया है :
a. देना बैंक
b. विजया बैंक
c. सेंट्रल बैंक
d. आईडीबीआई
<Correct Answer: d. आईडीबीआई
• विवरण:
भारतीय रिजर्व बैंक ने आईडीबीआई बैंक को 21 जनवरी 2019 से निजी क्षेत्र के बैंक की श्रेणी में रख दिया है । भारतीय जीवन बीमा निगम ने आईडीबीआई बैंक में बहुलांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण के बाद यह कदम उठाया है। एलआईसी ने संकट में फंसे आईडीबीआई बैंक में नियंत्रणकारी 51 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण जनवरी में पूरा किया ।
3. मार्च 2019 में, भारतीय जीवन बीमा निगम का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है :
a. विपीन आनंद
b. के. शर्मा
c. एम.आर. कुमार
d. हेमंत भार्गव
Correct Answer: c. एम.आर. कुमार
• विवरण:
• भारतीय जीवन बीमा निगम भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है । यह पूरी तरह से भारत सरकार के स्वामित्व में है । भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना 1 सितंबर 1956 को हुआ था । इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है ।
• लाइफ इंश्योरेंस कवरेज देने वाली भारत की पहली कंपनी ओरिएंटल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, कोलकाता में 1818 में "अनिता भावसार" और अन्य द्वारा स्थापित की गई थी। सुरेंद्रनाथ टैगोर ने हिंदुस्तान इंश्योरेंस सोसायटी की स्थापना की थी, जो बाद में लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन बन गई
4. वर्ष 2017-18 में, राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के अनुसार भारत में कुपोषण दर क्या थी :
a. 34.7 %
b. 36.7 %
c. 38.7%
d. 40.7 %
<Correct Answer: a. 34.7
• विवरण:
वर्ष 2017-18 में राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के अनुसार भारत में कुपोषण दर 34.7 % थी । इससे पूर्व वर्ष 2015-16 में 38.40 प्रतिशत था ।
• मार्च 2018 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पोषण अभियान की शुरूआत की गई थी जिसका लक्ष्य कुपोषण को वर्ष 2022 तक 25 प्रतिशत लाना है ।
5. मार्च 2019 में में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी वनडे रैंकिंग में सबसे टॉप गेंदबाज कौन है :
a. राशिद खान
b. जसप्रीत बुमराह
c. कुलदीप यादव
d. ट्रेंट बोल्ट
Correct Answer: b. जसप्रीत बुमराह
• विवरण:
मार्च 2019 में आईसीसी द्वारा जारी की गई वनडे रैंकिंग में सबसे टॉप गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एवं दूसरे पायदान पर न्यूजीलैंड के पेसर ट्रेंट बोल्ट है ।
• वनडे बल्लेबाजों की सूची में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पहले स्थान पर तथा रोहित शर्मा दूसरे पायदान पर हैं ।
6. भारत के किसी राज्य के मुख्यमंत्री बनने वाले पहले आईआईटी ग्रैजुएट कौन थे, जिनका हाल ही निधन हो गया है :
a. मनोहर पर्रिकर
b. जार्ज फर्नांडिश
c. नीतिश कुमार
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. मनोहर पर्रिकर
• विवरण:
श्री मनोहर पर्रिकर गोवा के मुख्यमंत्री थे जिनका 17 मार्च 2019 को निधन हो गया है । वे भारत के किसी राज्य के मुख्यमंत्री बनने वाले पहले आईआईटी ग्रैजुएट थे ।
• मनोहर पर्रिकर 9 नवंबर 2014 से 13 मार्च 2017 तक देश के रक्षा मंत्री भी रहे थे । इन्हीं के कार्यकाल में ही पाकिस्तान पर पहला सर्जिकल स्ट्राइक किया गया था ।
7. स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड गेम्स 2019 कहां आयोजित की गई :
a. बीजिंग, चीन
b. मास्को, रूस
c. अबूधाबी, संयुक्त अरब अमीरात
d. नई दिल्ली, भारत
Correct Answer: c. अबूधाबी, संयुक्त अरब अमीरात
• विवरण:
स्पेशल ओलंपिक्स- 2019 का आयोजन अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात में 14 से 21 मार्च, 2019 तक आयोजित की जा रही है ।
• स्पेशल ओलंपिक 2019 के लिए 378 सदस्यीय भारतीय दल हिस्सा ले रहा है जिसमें 289 एथलीट और 73 कोच शामिल हैं । स्पेशल ओलंपिक खेलों का आयोजन हर 2 वर्ष में एक बार किया जाता है । स्पेशल ओलंपिक भारत की स्थापना वर्ष 1968 में हुई थी तथा इस वर्ष अपनी स्थापना के 50वां वर्ष है ।
8. हाल ही में, ओलंपिक खेल 2020 के लिए क्वॉलिफाई करने वाले पहले भारतीय एथलीट कौन बन गया है :
a. के.टी. इरफान
b. के.टी. शाह
c. हीमा दास
d. सुधा सिंह
Correct Answer: a. के.टी. इरफान
• विवरण:
17 मार्च 2019 को रेस वॉकर के.टी. इरफान जापान में आयोजित एशियन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में चौथा स्थान हासिल करने के साथ ही 2020 में टोक्यों में आयोजित होने वाले आलंपिक्स खेल के लिए क्वॉलिफाई करने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं ।
9. अंडर-17 महिला फीफा विश्व कप 2020 किस देश में पहली बार आयोजित की जाएगी :
a. पाकिस्तान
b. अफगानिस्तान
c. भारत
d. चीन
Correct Answer: c. भारत
• विवरण:
अंडर-17 महिला फीफा विश्व कप 2020 का 7वो संस्करण भारत में पहली बार आयोजित की जाएगी । इससे पहले वर्ष 2017 में भारत ने पहली बार अंडर-17 पुरूष फीफा विश्व कप आयोजित की थी ।
10. मार्च 2019 में, संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा-2019 कहां आयोजित की गई :
a. नैरोबी
b. बीजिंग
c. सिंगापुर
d. नई दिल्ली
Correct Answer: a. नैरोबी
• विवरण:
11 मार्च से 15 मार्च 2019 में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा (UN Environment Assembly) का आयोजन केन्या के नैरोबी में संपन्न हुआ । संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा चौथ संस्स्करण का विषय पर्यावरणीय चुनौतियों और सतत् उपभोग तथा उत्पादन हेतु अभिनव समाधान रहा ।
11. मार्च 2019 में, वर्ष 2018 का व्यास सम्मान के लिए किसे चयनित किया गया है :
a. लीलाधर जगूड़ी
b. ममता कालिया
c. श्री लाल शुक्ल
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. लीलाधर जगूड़ी
• विवरण:
वर्ष 2018 का व्यास सम्मान हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार लीलाधर जगूड़ी को चयनित किया गया है । यह पुरस्कार उनके वर्ष 2013 में प्रकाशित काव्य संग्रह जितने लोग उतने प्रेम के लिए दिया गया है । इस पुरस्कार के तहत 4 लाख रूपए और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा । उनके द्वारा रचित रात अब भी मौजूद है, भय भी शक्ति है, शंखमुखी शिखरों पर आदि कृत्तियां हैं ।
• वर्ष 2017 का व्यास सम्मान ममला कालिया को उनके उपन्यास दुक्खम-सुक्खम के लिए दिया गया था ।
• व्यास पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1991 ई. में के. के. बिरला फाउंडेशन ने किया था ।
12. चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को चुनाव से कितना समय पूर्व तक अपना घोषणापत्र जारी करने का आदेश दिया है :
a. 24 घंटे
b. 36 घंटे
c. 48 घंटे
d. 72 घंटे
Correct Answer: c. 48 घंटे
• विवरण:
चुनाव आयोग ने ओदश पारित किया है कि मतदान तिथि से 48 घंटे के दौरान राजनीतिक दल अपना घोषणा पत्र जारी नहीं कर सकते हैं ।
Daily GK Quiz, Daily Current Affairs
Quiz, Reasoning & Math test, Most Important GK Questions with answer इत्यादि के लिएअपडेट व Website से जुड़े रहनेके लिए हमारे सोशल
मीडियाको जरूर Follow कर
सकते हैं ।
0 Comments