current affairs quiz, Current Affairs in hindi 2019, current affairs quiz with answer, Current Affairs Quiz in hindi, daily Current Affairs Quiz, latest current affairs quiz के इस सीरीज में में gkforyou.com अपने पाठकों के लिए 23-24 मार्च 2019 के मध्य घटित Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर प्रस्तुत कर रहा है । इस करेंट अफेयर्स क्विज में विश्व जल दिवस, ए एशियाई ओलंपिक परिषद समिति का सदस्य किस भारतीय हांकी खिलाड़ी को चयनित किया, विश्व काव्य दिवस, स्पेशल ओलपिंक खेल-2019 में भारत ने कुल कितने पदक जीते, राजधानी का नाम बदलकर नूरसुल्तान, भारतीय नौसेना के 24वें प्रमुख कौन होंगे इत्यादि current affairs questions को इस daily Current Affairs Quiz in hindi में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण Current Affairs है
1. विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है:
a. 20 मार्च
b. 21 मार्च
c. 22 मार्च
d. 23 मार्च
Correct Answer: c. 22 मार्च
<विवरण:
• विश्व जल दिवस विभिन्न आयोजनों के साथ प्रतिवर्ष 22 मार्च को मनाया जाता है । इसका उद्देश्य विश्व के सभी देशों में स्वच्छ पानी उपलब्ध कराना है । 1992 में रियो डि जेनेरियो में आयोजित पर्यावरण तथा विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (UNCED) में विश्व जल दिवस की पहल के परिणामस्वरूप 22 मार्च 1993 में को पहली बार “विश्व जल दिवस” मनाया गया था । संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिवर्ष विश्व जल दिवस के अवसर पर विश्व जल विकास रिपोर्ट जारी की जाती है ।
2. मार्च 2019 में, एशियाई ओलंपिक परिषद समिति का सदस्य किस भारतीय हांकी खिलाड़ी को चयनित किया है :
a. मनप्रित सिंह
b. संदीप सिंह
c. सरदार सिंह
d. इनमें से कोई नहीं
<Correct Answer: c. सरदार सिंह
• विवरण:
मार्च 2019 में भारतीय हांकी टीम के पूर्व कप्तान सरदार सिंह को एशियाई ओलंपिक परिषद समिति का सदस्य चुना गया है । सरदार भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने जब उन्होंने 2008 के सुल्तान अजलान शाह कप में टीम का नेतृत्व किया था ।
Correct Answer: a. 21 मार्च
• विवरण:
विश्व काव्य दिवस प्रतिवर्ष 21 मार्च को मनाया जाता है । इस दिवस का मनाने का मुख्य उद्देश्य कविताओं के लेखन, पठन, प्रकाशन एवं शिक्षण के लिए लेखकों को प्रोत्साहित एवं सम्मानित करना है ।
• विश्व काव्य दिवस पहली बार 21 मार्च 1999 को यूनेस्को ने मनाने की घोषणा की थी ।
4. स्पेशल ओलपिंक खेल-2019 में भारत ने कुल कितने पदक जीते हैं :
a. 368
b. 369
c. 269
d. 169
<Correct Answer: a. 368
• विवरण:
संयुक्त अरब अमीरात के आबू धाबी में 14 से 21 मार्च तक हुए स्पेशल ओलंपिक विश्व ग्रीष्मकालीन खेलों में भारत ने 85 स्वर्ण, 154 रजत और 129 सहित कुल 368 पदक जीते ।
• भारत की ओर कुल 284 खिलाड़ी भाग लिए थे भारतीय पावरलिफ्टरों ने 20 स्वर्ण, 33 रजत और 43 कांस्य जीते । रोलर स्केटिंग में 13 स्वर्ण, 20 रजत और 16 कांस्य समेत 49 पदक एवं साइकिलिंग में 11 स्वर्ण समेत 45 पदक जीते । इसके अलावा ट्रैक और फील्ड में भारत ने 5 स्वर्ण, 24 रजत , 10 कांस्य पदक जीते ।
5. मार्च 2019 में, किस देश ने अपनी राजधानी का नाम बदलकर नूरसुल्तान रखा है :
a. सऊदी अरब
b. ईरान
c. कजाखस्तान
d. अफगानिस्तान
Correct Answer: c. कजाखस्तान
• विवरण:
कजाखस्तान के नए राष्ट्रपति कैसिम जोमार्त तोकायेव ने भूतपूर्व राष्ट्रपति कज़ाख़िस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नज़रबायेव के नाम पर कजाखस्तान की राजधानी अस्ताना का नाम बदलकर नूरसुल्तान कर दिया है । नूरसुल्तान नज़रबायेव ने 19 मार्च 2019 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था । वे विगत 30 वर्षों से कजाखिस्तान के राष्ट्रपति थे ।
6. मार्च 2019 में, विमानन कंपनियों की वैश्विक समूह IATA में शामिल होने वाली पहली बजट एयरलाइंस कंपनी कौन बन गई है :
a. एयर इंडिया
b. स्पाइस जेट
c. जेट एयरवेज
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. स्पाइस जेट
• विवरण:
मार्च 2019 में, विमानन कंपनियों के वैश्विक समूह ' International Air Transport Association, IATA में शामिल हो गई है । इसके साथ ही स्पाइस जेट IATA में शामिल होने वाली देश की पहली सस्ती उड़ान सेवा देने वाली (बजट एयरलाइंस) कंपनी बन गई है। IATA में कुल 290 से ज्यादा विमानन सेवा कंपनियां शामिल हैं।
• इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन विश्व की एयरलाइनों का एक ट्रेड एसोसिएशन है। इसकी स्थापना अप्रैल 1945 में क्यूवा के हवाना में हुआ था, यह अंतर्राष्ट्रीय वायु यातायात संघ का उत्तरावर्ती है, जिसका गठन 1919 में हेग में किया गया था ।
7. सैफ महिला चैम्पियनशीप -2019 किस देश ने लगातार पांचवी बार जीता है:
a. भारत
b. नेपाल
c. श्रीलंका
d. बांग्लादेश
Correct Answer: a. भारत
• विवरण:
भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने 22 मार्च 2019 को मेजबान नेपाल को 3-1 से पराजित कर लगातार पांचवीं बार सैफ महिला फुटबॉल चैंपियनशिप-2019 का खिताब जीत लिया ।
8. मई 2019 में, भारतीय नौसेना के 24वें प्रमुख कौन होंगे :
a. धरमबीर सिंह
b. करमबीर सिंह
c. राजबीर सिंह
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b. करमबीर सिंह
• विवरण:
विशाखापट्टनम में पूर्वी नौसैन्य कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ के तौर पर कार्यरत वाइस एडमिरल करमबीर सिंह भारतीय नौसेना के अगले प्रमुख बनेगें । वाइस एडमिरल करमबीर सिंह एडमिरल सुनील लांबा की जगह लेंगे जो 31 मई को रिटायर हो रहे हैं । वाइस एडमिरल करमबीर सिंह भारतीय नौसेना के 24वें प्रमुख बनेगें ।
9. मार्च 2019 में, महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग ने भारत का प्रथम ट्रांसजेंडर चुनाव एम्बेसड किसे नियुक्त किया है :
a. गौरी सावंत
b. अंजलि आमिर
c. जोइता मंडल
d. पृथिका यशिनी
Correct Answer: a. गौरी सावंत
• विवरण:
वोटर्स के बीच मतदान को लेकर जागरूकता लाने के लिए महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग ने सोशल एक्टिविस्ट गौरी सावंत उर्फ गणेश को भारत में पहली बार किसी ट्रांसजेंडर को चुनाव एम्बेसड चुना है ।
10. मार्च 2019 में, लेडीज यूरोपियन टूर (LET) को जीतने वाली भारत की सबसे युवा एवं दूसरी महिला कौन बन गई हैं :
a. दीक्षा डागर
b. अदिति अशोक
c. अंकीता टीवाना
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. दीक्षा डागर
• विवरण:
18 वर्षीय दीक्षा डागर ने दक्षिण अफ्रीकी ओपन खिताब लेडीज यूरोपीय टूर (LET) खिताब को जीतने वाली दूसरी एवं सबसे युवा भारतीय महिला गोल्फर बन गई । दीक्षा डागर ने पेशेवर गोल्फर एवं तीर बार की पूर्व विश्व चैंपियन ली एने पेस को हरकार यह खितााब अपने नाम की । दीक्षा बचपन से ही सुनने में असमर्थ हैं और मशीन के सहारे ही करीब की बातों को सुन पाती हैं ।
• लेडीज यूरोपीय टूर जीतने वाली पहली भारतीय महिला गोल्फर अदिति अशोक बनीं थी, जिनहोंने वर्ष 2016 यह खिताब जीती थीं ।
Daily GK Quiz, Daily Current Affairs
Quiz, Reasoning & Math test, Most Important GK Questions with answer इत्यादि के लिएअपडेट व Website से जुड़े रहनेके लिए हमारे सोशल
मीडियाको जरूर Follow कर
सकते हैं ।
0 Comments