Current Affairs Quiz: 27-28 February 2019

Current Affairs Questions 2019, current affairs quiz, current affairs quiz with answer, Current Affairs Quiz in hindi, daily Current Affairs Quiz, latest current affairs quiz के इस सीरीज में में gkforyou.com अपने पाठकों के लिए 27-28 फरवरी के मध्‍य घटित Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर आपके समक्ष प्रस्‍तुत कर रहा है । इस करेंट अफेयर्स क्विज में 27 फरवरी 2019 को विदेश मंत्रियों की 16वें RIC Meeting कहां आयोजित की गई, राष्‍ट्रीय विज्ञान दिवस 2019 के थीम ............ है, फरवरी 2019 में, मुहम्‍मद बुहारी किस देश के लगातर दूसरी बार राष्‍ट्रपति बने हैं इत्‍यादि current affairs questions को इस daily Current Affairs Quiz in hindi में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्‍वपूर्ण Current Affairs है :
hindi-current-affairs-quiz

1. वर्ष 2019-20 के बजट में दिल्‍ली सरकार ने कितने फीसदी शिक्षा के लिए राशि आवंटित की है :
a. 26%
b. 28%
c. 30%
d. 32%

Current Affairs quiz: 23-26 February, 2019

2. 27 फरवरी 2019 को विदेश मंत्रियों की 16वें RIC Meeting कहां आयोजित की गई :
a. नई दिल्‍ली
b. मास्‍को
c. झेजियांग
d. बीजिंग



 Read 101 facts of  1857 का सैनिक विद्रोह


3. राष्‍ट्रीय विज्ञान दिवस 2019 के थीम ............ है :
a. Science for the People, and the People for Science
b. Science for Nation Building
c. Science and Technology for a sustainable future
d. Science and Technology for Specially Abled Persons






4. फरवरी 2019 में, मुहम्‍मद बुहारी किस देश के लगातर दूसरी बार राष्‍ट्रपति बने हैं :
a. नार्वे
b. आयरलैंड
c. इरान
d. नाइजीरिया



5. फरवरी 2019 में, किस राज्‍य सरकार ने स्‍थायी आवास प्रमाण पत्र योजना को बंद करने की घोषणा की है :
a. असम
b. मेघालय
c. अरूणाचल प्रदेश
d. त्रिपुरा


6. वर्ष 2018 का गांधी शांति पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है:
a. योहेई ससाकावा
b. विवेकानंद केंद्र
c. सुलभ इंटरनेशनल
d. अक्षय पात्र



7. फरवरी 2019 में, निम्‍न में से किन दो राज्‍यों में राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (एनआईडी) का उद्घाटन किया गया :
a. बिहार व मध्‍य प्रदेश
b. मध्‍य प्रदेश व असम
c. असम व बिहार
d. मध्‍य प्रदेश व राजस्‍थान

Click here for play All GK Quiz in hindi


8. हाल ही में, नेशनल बुक ट्रस्‍ट का निदेशक किसे नियुक्त किया गया है:
a. आशीष प्रकाश
b. वेदान्त कुमार झा
c. गोविन्द प्रसाद शर्मा
d. अरविन्द अवस्थी

Click here for read all important gk questions and answer

9. फरवरी 2019 में, परिवार समृद्धि योजना किस राज्‍य ने शुरू करने की घोषणा की है :
a. मध्य प्रदेश
b. हरियाणा
c. महाराष्ट्र
d. उत्तर प्रदेश

Click here read All Current Affairs Questions 2018

10. हाल ही में, अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट में 500 छक्‍के लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी कौन बन गया है :
a. क्रिस गेल
b. रोहित शर्मा
c. महेंद्र सिंह धोनी
d. विराट कोहली


11. शूटिंग विश्‍व कप 2019 में 10 मीटर एयर पिस्‍टर मिक्‍स टीम इवेंट में भारत के किस निशानेवाज ने स्‍वर्ण पदक जीता है :
a. सौरभ चौधरी व मनु भाकर
b. सौरभ चौधरी व हीना सिद्धू
c. मनु भाकर व हीना सिद्धू
d. इनमें से कोई नहीं



→ All Current Affairs quiz in hindi 2019

Website से जुड़े रहने के लिए Follow करें । 
Facebook Page:  Please Like here
Facebook GroupClick here

Post a Comment

0 Comments