current affairs quiz with answer, current affairs quiz, Current Affairs in hindi 2019, latest current affairs quiz, Current Affairs Quiz in hindi, daily Current Affairs Quiz, latest current affairs quiz के इससीरीज में में gkforyou.com अपने पाठकों के लिए 27-29 मार्च 2019 के मध्य घटित Most Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर प्रस्तुत कर रहा है । इस करेंट अफेयर्स क्विज मार्च 2019 में , बीसीसीआई का नैतिकता अधिकारी (Ethics Officer) किसे नियुक्त किया गया है, विश्व का सबसे ऊंचा पोलिंग स्टेशन भारत के किस राज्य में स्थित है, IPL में 5000 रन बनाने वाला पहला बल्लेबाज कौन बना, मार्च 2019 में, किस देश में विश्व की सबसे लंबी नमक की गुफा खोजी गई है इत्यादि current affairs questions को इस daily Current Affairs Quiz in hindi में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण Current Affairs 2019 है :
1. मार्च 2019 में, बीसीसीआई का नैतिकता अधिकारी (Ethics Officer) किसे नियुक्त किया गया है:
a. आर. के. जैन
b. अनुराग मिश्रा
c. डी.के. जैन
d. एस.पी. त्यागी
Correct Answer: c. डी.के. जैन
• जस्टिस डी.के. जैन को मार्च 2019 में BCCI का नैतिकता अधिकारी नियुक्त किया गया है । वे बीसीसीआई के लोकपाल भी है । नैतिकता अधिकारी का कार्य खिलाड़ी, कोच एवं अधिकारियों के टकराव के मामलों की छानबीन करना है । इनका कार्यकाल एक वर्ष के लिए होता है ।
2. ‘विश्व का सबसे ऊंचा पोलिंग स्टेशन भारत के किस राज्य में स्थित है:
a. हिमाचल प्रदेश
b. जम्मू काशमीर
c. मेघालय
d. उत्तराखंड
Correct Answer: a. हिमाचल प्रदेश
• विश्व का सबसे ऊंचा पोलिंग स्टेशन हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीती जिले के एक गाँव “ताशीगंग” में स्थित है, जो लोकसभा चुनाव-2019 का पोलिंग स्टेशन होगा । इस पोलिंग स्टेशन की ऊंचाई समुद्र तल से 15,256 फीट है । ताशीगंग पोलिंग स्टेशन मंडी लोकसभा के क्षेत्र में आता है ।
3. वर्ष 2018 में विदेशों में 10 लाख से अधिक गाडि़या बेचने वाला भारत की पहली कंपनी कौन बन गई है:
a. अशोक लीलैंड
b. हिंदुस्तान मोटर्स
c. महिंद्रा एंड महिंद्रा
d. टाटा मोटर्स
Correct Answer: d. टाटा मोटर्स
• टाटा मोटर्स ग्रुप ने वर्ष 2018 में दुनिया में 10.49 लाख गाड़ियां बेचकर भारत की ऐसी पहली कंपनी बन गई है । ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी भारतीय ऑटो कंपनी ने विदेश में 10 लाख से अधिक गाड़ियां बेची हैं ।
• टाटा मोटर्स ने चीन की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी चांगन और SAIC को भी पीछे छोड़ दिया है । इससे टाटा मोटर्स कंपनी की ग्लोबल रैंकिंग भी सुधरी है और अब वह दुनिया की 16वीं सबसे बड़ी लाइट वीइकल मेकर (छोटी गाड़ियां बनाने वाली) कंपनी है
4. मार्च 2019 में, किस अंतर्राष्ट्रीय संस्था द्वारा अपने सभी सदस्य राष्ट्रों में एक बार में इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा की गई है:
a. यूरोपियन यूनियन
b. सार्क
c. ओपेक
d. आसियान
Correct Answer: a. यूरोपियन यूनियन
• यूरोपीय संघ के सदस्य देशों एवं यूरोपीय संसद ने समुद्र तटों पर प्रदूषण को कम करने के लिये एक बार इस्तेमाल की जाने वाली प्लास्टिक की चीजों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है । यह नियम यूरोपीय संघ में 2021 से लागू होंगे ।
5. मार्च 2019 में, किस देश में विश्व की सबसे लंबी नमक की गुफा खोजी गई है :
a. चीन
b. नेपाल
c. भारत
d. इजराइल
Correct Answer: d. इजराइल
• इजरायल में येरूशलम की हिब्रू यूनिवर्सिटी के खोजकर्ताओं ने माउंट सोडोम पहाड़ में विश्व की सबसे लंबी नमक की गुफा खोज की है। इस गुफा का नाम मलहम गुफा है । ये 10 कि.मी. लंबी गुफा है जो मृत सागर के दक्षिण-पश्चिम कोने तक फैली हुई है । इससे पहले ईरान ईरान की 3N गुफा विश्व की सबसे लंबी नमक की गुफा होने का रिकॉर्ड था ।
6. मार्च 2019 में, लोनावला स्थित आईएनएस शिवाजी में किस नाम से भारतीय नौसेना की परमाणु, जैविक और रासायनिक प्रशिक्षण सुविधा (NBCTF) केंद्र का शुभारंभ किया गया है :
a. अनंत
b. शक्ति
c. सार्थक
d. अभेद्य
Correct Answer: d. अभेद्य
• नौसेना प्रमुख सुनील लांबा ने लोनावला स्थित आईएनएस शिवाजी में भारतीय नौसेना की परमाणु, जैविक और रासायनिक प्रशिक्षण सुविधा (NBCTF) केंद्र का शुभारंभ किया है। इस केंद्र का नाम "अभेद्य" रखा गया है और यह परमाणु, जैविक और रासायनिक पहचान और संरक्षण प्रणालियों से युक्त नौसैनिक पोतों के कर्मियों के प्रशिक्षण में मदद करेगा ।
7. मार्च 2019 में, भारत किस मिशन के तहत एंटी-सैटेलाइट मिसाइल का सफल परीक्षण किया है :
a. मिशन शक्ति
b. मिशन एंटी गगन
c. मिशन गगन
d. मिशन पराक्रम
Correct Answer: a. मिशन शक्ति
• भारत ने 27 मार्च 2019 को मिशन शक्ति के तहत एंटी-सैटेलाइट मिसाइल का सफल परीक्षण किया है । यह परीक्षण में पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल कर ओडिशा के डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम आइलैंड लॉन्च कॉम्प्लेक्स से किया गया ।इसके साथ ही भारत यह क्षमता हासिल करने वाला अमेरिका, रूस और चीन के बाद दुनिया का चौथा देश बन गया।
8. विश्व रंगमंच दिवस कब मनाया जाता है :
a. 25 मार्च
b. 26 मार्च
c. 27 मार्च
d. 28 मार्च
Correct Answer: c. 27 मार्च
• विश्व रंगमंच दिवस (World Theater Day) प्रतिवर्ष 27 मार्च को मनाया जाता है । इसकी शुरूआत इंटरनेशनल थिएटर इंस्टीट्यूट (ITI) ने 1961 में की थी ।
9. हाल ही में, IPL में 5000 रन बनाने वाला पहला बल्लेबाज कौन बना :
a. विराट कोहली
b. महेंद्र सिंह धोनी
c. सुरेश रैना
d. क्रिस गेल
Correct Answer: c. सुरेश रैना
• आईपीएल में 5000 रन बनाने वाला पहला खिलाड़ी सुरेश रैना बन गए हैं । सुरेश रैना ने आईपीएल (2008-2019) में 173 पारियां खेलकर 34.27 की औसत से 5004 बना लिए हैं । जिसमें एक शतक और 35 अर्धशतक जड़े हैं ।
10. हाल ही में, IPL में किसी एक टीम के लिए 5000 रन बनाने वाला पहला बल्लेबाज कौन बना :
a. विराट कोहली
b. महेंद्र सिंह धोनी
c. सुरेश रैना
d. क्रिस गेल
Correct Answer: a. विराट कोहली
• रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कैप्टन विराट आईपीएल में किसी एक टीम के लिए एवं सबसे कम पारियों में 5000 रन बनाने वाले पहले ख्लिाड़ी बन गए हैं। विराट कोहली ने 165 मैच की 157 पारियों में 5000 रन पूरा किए जिसमें 4 शतक एवं अर्द्धशतक शामिल है । सुरेश रैना के बाद आइपीएल में 5000 रन का बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी है ।
11. 12वीं एशियन एयरगन चैंपियनशिप-2019 में भारत के किस निशानेवाज जोड़ी ने 110 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है :
a. मनु भाकर और सौरभ चौधरी
b. सौरभ चौधरी और अनीता वर्मा
c. मनु भाकर और विवेक कौशिक
d. मनु भाकर और सौरभ भारद्वाज
Correct Answer: a. मनु भाकर और सौरभ चौधरी
• 12वीं एशियन एयरगन चैंपियनशिप-2019 में भारतीय युवा जोड़ी मनु भाकर तथा सौरभ चौधरी ने10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है । मनु भाकर एवं सौरभ चौधरी ने क्वालिफिकेशन में 784 अंक बनाकर रूस की वितालिना बातसरासकिना एवं आर्तम चेर्नोसोव के यूरोपीय चैंपियनशिप में बनाये गए रिकार्ड को तोड़कर अपने नाम कर लिया । इसके अलावा इन दोनों युवाओं ने अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीते हैं ।
• 12वीं एशियन एयरगन चैंपियनशिप-2019 का आयोजन ताइपे के ताओयुआन में चल रही है ।
Daily GK Quiz, Daily Current Affairs
Quiz, Reasoning & Math test, Most Important GK Questions with answer इत्यादि के लिएअपडेट व Website से जुड़े रहनेके लिए हमारे सोशल
मीडियाको जरूर Follow कर
सकते हैं ।
0 Comments