current affairs quiz, Current Affairs in hindi 2019, current affairs quiz with answer, Current Affairs Quiz in hindi, daily Current Affairs Quiz, latest current affairs quiz के इस सीरीज में में gkforyou.com अपने पाठकों के लिए 13-15 मार्च 2019 के मध्य घटित Important Current Affairs Questions को हिंदी में संकलित कर प्रस्तुतकर रहा है । इस करेंट अफेयर्स क्विज में नकली नोट का पता लगाने वाले स्मार्टफोन ऐप का कोड किस आईआईटी छात्रों ने बनाया है, मिज़ोरम का पहला लोकायुक्त किसे नियुक्त किया गया है, अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है इत्यादि current affairs questions को इस daily Current Affairs Quiz in hindi में शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण Current Affairs है :
Current Affairs Quiz in hindi 2019
1. हाल ही में, नकली नोट का पता लगाने वाले स्मार्टफोन ऐप का कोड किस आईआईटी छात्रों ने बनाया है :
a. आईआईटी कानपुर
b. आईआईटी दिल्ली
c. आईआईटी रुड़की
d. आईआईटी खड़गपुर
Correct Answer: d. आईआईटी खड़गपुर
< विवरण:
• आईआईटी खड़गपुर के छात्रों ने नकली नोट का पता लगाने वाले स्मार्टफोन ऐप का कोड डेवलप किया है ।
• यह एक इमेज प्रोसेसिंग ऐप है, इस ऐप में नोट की तस्वीर खींचकर अपलोड करनी होगी। यह ऐप नोट के बैक और फ्रंट में मौजूट 25 फीचर्स की ऑथेंटिसिटी को वेरिफाई करेगा। अगर नोट के नकली निकलता है तो यूजर्स को सूचित भी करेगा ।
2. मार्च 2019 में, पुरातत्वविदों ने किस राज्य में करीब 5,000 वर्ष पुराने कब्रगाह की खोज की है :
a. गुजरात
b. बिहार
c. पंजाब
d. राजस्थान
<Correct Answer: a. गुजरात
• विवरण:
पुरातत्व विभाग ने गुजरात के कच्छ में लगभग 5,000 वर्ष पुराने कब्रगाह की खोज की है जिसमें 250 से ज़्यादा कब्रें । विशेषज्ञों के अनुसार यह कब्रगाह हड़प्पा सभ्यता के समय की हो सकती है क्योंकि इसका आकार आयताकार है ।
3. भारत सहित 45 देशों ने किस विमान की सेवाओं को प्रतिबंधित किया है:
a. बोइंग 737 मैक्स 8
b. हरक्युलिस
c. जेटस्ट्रीम 2
d. लुफ्थांसा बायपोलर
Correct Answer: a. बोइंग 737 मैक्स 8 विवरण:
• इथोपियन एयरलाइंस का बोइंग 737 मैक्स 8 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भारत ने 12 मार्च 2019 को बोइंग 737 मैक्स 8 विमान को प्रतिबंधित कर दिया है । विश्व के लगभग 45 देशों ने अपने-अपने हवाई क्षेत्र में 737 मैक्स 8 के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया है। बोइंग 737 मैक्स विमान को प्रतिबंध लगाने वाला नीदरलैंड पहला देश है ।
4. मार्च 2019 में, मिज़ोरम का पहला लोकायुक्त किसे नियुक्त किया गया है :
a. एम. सी. रंजन
b. के. एच. नागराजन
c. विवेक दहिया
d. सी. लालसावता
<Correct Answer: d. सी. लालसावता
• विवरण:
11 मार्च 2019 को सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक अधिकारी सी. लालसावता ने मिज़ोरम के नवगठित लोकायुक्त के पहले अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।
5. मार्च 2019 में, किस राज्य ने मुख्यमंत्री आँचल अमृत योजना शुरूआत की है :
a. उत्तराखंड
b. उत्तर प्रदेश
c. केरल
d. तमिलनाडु
Correct Answer: a. उत्तराखंड
• विवरण:
उत्तराखंड सरकार ने मुख्यमंत्री आँचल अमृत योजना शुरूआत की है। इस योजना के तहत सरकारी आँगनवाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों को सप्ताह में दो बार मुफ्त दूध प्रदान की जाएगी ।
6. ‘अल नागाह-III’ भारत और किस देश की संयुक्त सैन्य अभ्यास श्रृंखला है :
a. फ्रांस
b. रूस
c. नेपाल
d. ओमान
Correct Answer: d. ओमान
• विवरण:
अल-नागाह- III भारत और ओमान के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास श्रृंखला है । इसका आयोजन 12 से 15 मार्च 2019 के मध्य ओमान की जबल अल अखदर पहाडि़यों में किया गया ।
7. मार्च 2019 में, ब्रिटेन ने किस वैज्ञानिक के सम्मान में ब्लैक होल कॉइन’ जारी किया है :
a. स्टीफन हॉकिंग
b. सी. वी. रमन
c. फ्रैंक
d. एडवर्ड विटेन
Correct Answer: a. स्टीफन हॉकिंग
• विवरण:
विश्व के प्रसिद्ध वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग के सम्मान में ब्रिटेन की रॉयल मिंट ने 50 पेंस का एक नया सिक्का जारी किया है । इस सिक्के का नाम ‘ब्लैक होल सिक्का’ नाम रखा गया है । यह सिक्का सिक्का स्टीफन हॉकिंग की रिसर्च से प्रभावित है ।
8. वर्ष 2019 में, विश्व किडनी दिवस कब मनाया गया :
a. 12 मार्च
b. 13 मार्च
c. 14 मार्च
d. 15 मार्च
Correct Answer: c. 14 मार्च
• विवरण:
वर्ष 2019 में 14 मार्च को विश्व किडनी दिवस मनाया गया । हर वर्ष मार्च के दूसरे बृहस्पतिबार को विश्व किडनी दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य किडनी रोग बचाव एवं किडनी के महत्व के प्रति जागरूक करना है।
• वर्ष 2019 के विश्व किडनीदिवस की थीम Kidney Health for Everyone Everywhere रखी गई है।
9. मार्च 2019 में, किस राज्य सरकार ने ओबीसी के लिए 14% से बढ़ाकर 27% आरक्षण का अध्यादेश पारित किया है :
a. मध्य प्रदेश
b. उत्तर प्रदेश
c. राजस्थान
d. छत्तीसगढ़
Correct Answer: a. मध्य प्रदेश
• विवरण:
मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने ओबीसी के लिए आरक्षण 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत अध्यादेश पारित किया है । अधिकारियों के अनुसार मध्यप्रदेश OBC के लिए 27 फीसदी आरक्षण वाला संभवत: देश का एकमात्र राज्य है।
10. अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है :
a. 12 मार्च
b. 13 मार्च
c. 14 मार्च
d. 15 मार्च
Correct Answer: c. 14 मार्च
• विवरण:
15 मार्च को विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है। 1962 ई. में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी द्वारा अमेरिकी कांग्रेस में दिए गए ऐतिहासिक भाषण के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
• विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पहली बार 15 मार्च 1983 को मनाया गया था ।
• भारत में राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस हर वर्ष 24 दिसंबर को मनाया जाता है ।
Daily GK Quiz, Daily Current Affairs
Quiz, Reasoning & Math test, Most Important GK Questions with answer इत्यादि के लिएअपडेट व Website से जुड़े रहनेके लिए हमारे सोशल
मीडियाको जरूर Follow कर
सकते हैं ।
0 Comments